Beauty Tips: बेस्ट मैनीक्योर आप भी करें ट्राय

नेल आर्ट नाखूनों को रंगने, सजाने, बढ़ाने और संवारने का एक रचनात्मक तरीका है. यह एक प्रकार की कलाकृति है जिसे नाखूनों और पैर की उंगलियों पर किया जा सकता है, आमतौर पर मैनीक्योर या पेडीक्योर के बाद. मैनीक्योर और पेडीक्योर सौंदर्य उपचार हैं जो नाखूनों को ट्रिम, आकार और पॉलिश करते हैं. ब्यूटी क्वीन काइली जेनर मैनीक्योर की रानी हैं और उनका इंस्टाग्राम फीड भी इस बात का प्रूफ है. वे अक्सर सोशल मीडिया फीड पर अपने नेल आर्ट के लाजवाब डिजाइन पोस्ट कर के अपने फैंस को इंप्रेस करती है. वाइब्रेंट ह्यूज , मल्टीकलर , से लेकर पोल्का डॉट्स तक कुछ भी ऐसा नहीं है जिसे काइली ने आजमाया नहीं है. उनके नेल आर्ट आइडिया काफी लड़कियों के लिए प्रेरणा है. अगर आप भी उनकी तरह ही अमेजिंग नेल आर्ट चाहती है तो आप भी ट्राई करें, वैसे भी अपने हाथों को सुंदर और प्यारा देखना हर लड़की का हक है. हम आपके लिए कुछ नेल आर्ट डिजाइन लाएं हैं जिन्हे आप आजमा सकती है.

1 बंदना प्रिंट नेल आर्ट

बंदना प्रिंट सिर्फ कपड़ों में ही नहीं बल्कि मैनीक्योर में भी काफी ट्रेंड में है. आप भी ऐसे नेल आर्ट डिजाइन बना सकती है और चाहे तो ब्लैक कलर से अपने नेल्स की आउटलाइन भी कर सकती है. बंदना प्रिंट वैसे तो काफी पुराना डिजाइन है लेकिन  इसका दोबारा ट्रेंड और अमेजिंग ट्रेंड आया है. आप बंदना प्रिंट पर किसी भी तरह का डिजाइन बना सकती है जैसे स्वर्ल्स , डॉट्स , जिगजाग , जिससे आपका बंदना प्रिंट और भी क्लासिक लुक दे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kylie 🤍 (@kyliejenner)

ये भी पढ़ें- Summer Cracked स्किन को ठीक करने के लिए अपनाए ये 10 आसान टिप्स

2. पोल्का डॉट्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kylie 🤍 (@kyliejenner)

पोल्का डॉट्स एक ऐसी नेल आर्ट है जिसे बनाना तो आसान है ही साथ ही यह हर तरह की ड्रेस के साथ जंचती भी है. पोल्का डॉट्स कभी भी फैशन से बाहर नहीं जाएंगे. ये पोल्का डॉट्स नेल आर्ट के रूप में भव्य दिख सकते हैं. ये नेल आर्ट न सिर्फ आपके नाखूनों की खूबसूरती बढ़ाता है, बल्कि आपके लुक को स्टाइलिश भी बनाता है. इसे लगाना कोई मुश्किल काम नहीं है. इसके लिए सबसे पहले अपने नाखूनों पर सिंगल रंग के बेस शेड का नेलपेंट लगाएं. गुलाबी, ऑरेन्ज या काले रंग का नेलपेंट इसके लिए ठीक रहेगा. इसके बाद एक टूथपिक से उस पर डॉट्स बना दें. आप चाहे तो बिना ब्रश के भी डॉट्स बना सकती है. ड्रेस पर पोल्का डॉट्स प्रिंट खूब पसंद किया जाता है. साथ ही नेल आर्ट में भी लड़कियों और महिलाओं को यह पैटर्न पसंद आता है. आप भी पोल्का डॉट्स के ट्रेंड को फॉलो कर अपनी नेल्स को खुबसूरती को बढ़ाए.

3.टाई डाई नेल आर्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kylie 🤍 (@kyliejenner)

गर्मियों का परफेक्ट ट्रेंड है टाई डाई मैनीक्योर.  काइली जेनर ने भी इसको आजमाया है. टाई डाई के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होगा. आपको सबसे पहले सफेद नेल पॉलिश से शुरुआत करनी है. बेस के लिए आप व्हाइट या न्यूट्रल शेड का इस्तेमाल करें. एक बढ़िया और शानदार टाई डाई इफेक्ट के लिए मैचिंग पेस्टल कलर से ही डिजाइन बनाए. आप चाहे तो अलग अलग रंगों का भी इस्तेमाल कर के भी पैटर्न बना सकती है.

ये भी पढ़ें- फेस की झुर्रियां हटाने के लिए अपनाएं ये 5 होममेड टिप्स

महिलाएं अपने चेहरे के साथ ही हाथों-पैरों की खूबसूरती पर भी पूरा ध्यान देती हैं. इसके लिए वे पेडिक्योर, मेनिक्योर करवाती हैं. नेल पेंट भी अप्लाई करती हैं. लेकिन हाथों की सुंदरता के लिए डिफरेंट नेल आर्ट करवाना ज्यादा अच्छा ऑप्शन है. इससे हाथों का लुक चेंज नजर आता है और ज्यादा खूबसूरत भी लगते हैं.तो आप भी इन नेल आर्ट को ट्राई करें और काइली की तरह इस ट्रेंड को रॉक करें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें