आखिरकार मदर्स डे के खास मौके पर बौलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की आखिरी फिल्म ‘मौम’ चीन में रिलीज हो गई है. फिल्म की रिलीज को लेकर श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल ट्वीट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अपनी भावनाएं जाहिर की हैं.
अपने इमोशनल ट्वीट में बोनी कपूर ने लिखा ये…
Mom releases in China today. An emotional moment for me. Thank you @ZeeStudios_ for spreading Sri’s last film to such wider audiences. I hope people will connect with the film there too. @SrideviBKapoor @MomTheMovie pic.twitter.com/VgAtGiuG9H
— Boney Kapoor (@BoneyKapoor) May 10, 2019
बोनी ने ट्वीट कर लिखा, ‘चीन में आज फिल्म ‘मौम’ रिलीज हुई है. मेरे लिए ये बहुत अहम और इमोशनल मूमेंट है. श्री की आखिरी फिल्म को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए मैं जी स्टूडियो का धन्यवाद करता हूं. मुझे आशा है कि वहां के दर्शकों को भी ये फिल्म पसंद आए और इस फिल्म से और लोग जुड़ें’
यह भी पढ़ें- स्टूडेंट औफ द ईयर-2 रिव्यू: दूरी ही भली
आखिरी फिल्म ‘मौम‘ में एक्ट्रेस श्रीदेवी आईं थी दमदार रोल में नजर
40 क्षेत्रों में रिलीज हुई एक्ट्रेस श्रीदेवी की आखिरी फिल्म ‘मौम’ में उन्होंने सौतेली मां का किरदार निभाया था, जिसमें वह अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए एक अलग सफर की शुरुआत करती नजर आईं थीं. फिल्म में श्रीदेवी की बेटी का किरदार पाकिस्तानी अभिनेत्री सजल अली ने निभाया था. फिल्म का निर्देशन रवि उदयवर ने किया है. वहीं यह फिल्म चाइना से पहले पोलैंड, रूस, ब्रिटेन, अमेरिका, सिंगापुर और चेक रिपब्लिक जैसे शहरों में भी रिलीज हो चुकी है.
यह भी पढ़ें- ‘स्टूडेंट औफ द ईयर 2’ फैंस रिएक्शन, लोगों ने ऐसे उड़ाया मजाक…
बता दें, श्रीदेवी का 24 फरवरी 2018 को दुबई में हार्ट अटैक से निधन हो गया था. जहां वह अपने पूरे परिवार के साथ वेडिंग फंक्शन में शामिल होने गईं थी. इस घटना से पूरा बौलीवुड जगत सकते में आ गया था.