मैं अपनी एक्स से हद से ज्यादा परेशान हो गया हूं, मै क्या करूं?

सवाल-

मैं अपनी एक्स से हद से ज्यादा परेशान हूं. उस ने कसम खा रखी है कि वह मेरी इज्जत का फालूदा कर के ही छोड़ेगी. असल में हुआ यों कि 2 हफ्ते पहले मेरा और मेरी गर्लफ्रैंड का ब्रेकअप हो गया है. उस ने तब से ही इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप पर अजीबअजीब से पोस्ट डालने शुरू कर दिए हैं. जो भी पोस्ट वह डालती है या तो वह दुख से भरा हुआ होता है या मु झे कुछ सुनाने के मोटिव से डाला गया होता है. ब्रेकअप की वजह साफ थी कि मु झे लगा हम दोनों के बीच कुछ सही नहीं चल रहा है. तब उस ने भी हामी भरी थी लेकिन इन सब के बावजूद अब उस का इस तरह का व्यवहार मेरे लिए रोजरोज का सिरदर्द बना हुआ है. मु झे सम झ नहीं आता आखिर करूं तो करूं क्या.

 जवाब-

ब्रेकअप आमतौर पर इसी तरह के होते हैं जहां एक व्यक्ति दूसरे को किसी न किसी तरह से दोष देता ही है. आप की ऐक्स गर्लफैं्रड भी कुछ ऐसा ही कर रही है. मैं इस में पूरी तरह से आप की ऐक्स गर्लफ्रैंड को गलत नहीं कहूंगी क्योंकि हो सकता है कि इस ब्रेकअप से वह सच में बहुत ज्यादा परेशान हो और इसी के चलते इस तरह के पोस्ट्स कर रही हो. आप को उस से एक बार बात कर के देखना चाहिए, यह बताना चाहिए कि ब्रेकअप जब दोनों की मरजी से हुआ है तो उस के बाद इस तरह का व्यवहार करना सही नहीं है. वह आप की बात जरूर सम झेगी.

अगर बात करने के बाद भी वह न सम झे तो ब्लौक करने से बेहतर है कि आप उसे म्यूट कर दें. इस के अलावा उस के पोस्ट देखने से जितना ज्यादा बच सकते हैं, बचें. सोशल मीडिया पर कम से कम समय बिताएं. इस से न आप को तकलीफ होगी और न ही फर्क पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- मै बौयफ्रेंड बनाना चाहती हूं. मै क्या करूं?

ये भी पढ़ें- 

दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर इलाके में 25 साल के एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड  की हत्या कर खुद को भी खत्म कर लिया.  वजह महज इतनी थी कि कुछ दिनों से गर्लफ्रेंड उस की अनदेखी कर रही थी और युवक को शक था कि वह किसी और के साथ इनवौल्व हो गई है.

घटना गत 26 नवंबर की है. अभिषेक नाम का यह 25 वर्षीय युवक नोएडा में एक कंपनी में काम करता था. उस की गर्लफ्रेंड आयुष्मा नेहरू प्लेस में ग्राफिक डिजाइनर थी.  दोनों करीब 6 साल पहले कोलकाता से दिल्ली आए थे और एक साथ ही रहते थे. अनबन होने के बाद दोनों अलगअलग रहने लगे थे.

अभिषेक को शक था कि आयुष्मा की दोस्ती किसी और लड़के के साथ हो गई है. दोनों में इस बात को ले कर झगड़े होते थे. अभिषेक वापस कोलकाता चलने की जिद कर रहा था पर आयुष्मा जाना नहीं चाहती थी. आजिज आ कर आयुष्मा ने उस के मैसेजेज  के जवाब देने बंद कर दिए और उसे इग्नोर करने लगी. इसी से क्षुब्ध हो कर प्यार में पागल बने अभिषेक ने आयुष्मान का गला काट डाला और फिर खुद भी फांसी लगा ली.  मरने से पहले उस ने शीशे और दीवार पर मार्कर से सुसाइड नोट लिखा.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- जब हो सनम बेवफा

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें