बच्चों की हाइट में रुकावट आना माता-पिता के लिए चिंता का कारण बन जाता है. वैसे तो लड़कों की हाइट 25 वर्ष तक और लड़कियों की हाइट 18 वर्ष तक बढ़ती है. ज़्यादातर बच्चों की हाइट उनके माता-पिता के अनुसार ही होती है जिसे हम जेनेटिक बोलते है, लेकिन कई बार बच्चों की हाइट माता -पिता जितनी भी नहीं बढ़ती इसकी वजह हार्मोन का ग्रोथ न होना हो सकता है.
कम हाइट के वजह से बच्चों के व्यवहार में भी बदलाव देखने को मिलता है. कई बार कम हाइट वाला बच्चा बाकी बच्चों के सामने खुद को कमजोर समझने लगता है, ऐसा देखा भी गया है जिन बच्चों की हाइट कम होती है उन में चिढ़चिढ़ापन ज्यादा आ जाता है. अगर आप को भी अपने बच्चों के हाइट में ग्रोथ नजर नहीं आ रही तो आप इन टिप्स को जरूर अपनाएं.
एक्सरसाइज है जरूरी
बच्चों को सुबह एक्सरसाइज करवाना बहुत जरूरी है. हालांकि बच्चे सुबह उठना पसंद नहीं करते, लेकिन बच्चों के लिए आप को भी थोड़ी सी मेहनत करनी पड़ेगी. एक्सरसाइज में आप बच्चों से स्ट्रेचिंग, जमपिंग और दौड़ लगवा सकते है. बच्चों के अच्छी ग्रोथ के लिए साइकलिंग भी जरूरी है. बच्चों से सुबह शाम साइकलिंग जरूर करवाएं.
ये भी पढ़ें- मौनसून में आंखों की बीमारी से बचना है जरूरी
खाने पर रखें खास ध्यान
अगर बच्चों का खानपान सही हो तो बच्चों की हाइट भी बढ़ती है और वह हेल्दी के साथ एक्टिव भी नजर आते है. इसलिए बचपन से ही बच्चों का खानपान का खास ध्यान रखना चाहिए. आइए जानते है बच्चों के ग्रोथ के लिए उन्हें क्या खिलाना चाहिए.
– बच्चों को पानी में भिगोएं हुए चने खिलाएं. आप इसको टेस्टी बनाने के लिए इसमें प्याज-टमाटर मिला कर बच्चों को टिफिन में भी दे सकती हैं.
– दूध और दूध सी बनी चीजे बच्चों को जरूर खाने को जैसे दही, मक्खन, पनीर, इत्यादि. दूध में केल्शियम की मात्रा अधिक होती है जो हड्डियां को मजबूत और उनके विकास में मदद करती है.
– बच्चों के ग्रोथ के लिए विटामिन डी भी बहुत जरूरी होता है. विटामिन डी के लिए सुबह की और शाम की धूप बहुत अच्छा माना जाता है. आप चाहे तो बच्चे को सुबह की धूप में थोड़ी देर बैठा सकती है. आप चाहे तो इसके लिए आप बच्चों को मशरूम, पनीर, सोया, बदाम और संतरा दे सकती हैं.
– बच्चों को को अंडे की ज़र्दी और हरी सब्जियों को सूप बना कर जरूर दें.
भरपूर नींद है जरूरी
अच्छे बौडी ग्रोथ के लिए भरपूर नींद लेना जरूरी है. सोने के बाद हमारे शरीर के ग्रोथ हॉर्मोन अच्छे से काम करते है. इसलिए बच्चों को सुलाने से पहले रखे इन बातों का ध्यान-
– अच्छी नींद के लिए बच्चों को ढीले कपड़े पहनने चाहिए.
– सोने से पहले हाथ-मुंह धुलवा कर सुलाना चाहिए.
– अच्छी नींद के लिए बेड साफ-सूथरा और आरामदायक होना चाहिए.
ये भी पढ़ें- जानें क्यों महिलाओं के लिए खतरनाक हो सकता है फाइब्रौयड