हाल ही मैं सोसायटी के क्लब हाउस में एक विवाह समारोह की हल्दी पार्टी हुई. पार्टी समापन के अगले दिन क्लब हाउस की रसोई के पीछे गंदगी का अंबार था. खाना बनाने के धुले बर्तनों की जूठन, सब्जियों के छिल्के आदि जगह जगह बिखरे थे.
एक अन्य सोसाइटी में गृहप्रवेश की पार्टी का आयोजन था… होस्ट ऊपर अपना घर अतिथियों को दिखाने में ही व्यस्त थे. क्लब हाउस में अतिथियों की अगवानी या भोजन की पूछताछ करने वाला ही कोई नहीं था…. ऐसे उदाहरण हमें अक्सर देखने को मिल ही जाते हैं. फ्लैट कल्चर के इस युग में आज अधिकांश लोग छोटे मोटे समारोह सोसायटी के क्लब हाउस में ही करना पसंद करते हैं जो इकोनॉमिक भी रहता है और आरामदायक भी. कोरोना काल के 2 वर्ष लंबे अंतराल के बाद अब एक बार फिर से पार्टियां मनाई जाने लगीं हैं. यदि आप भी अपनी ही सोसाईटी के क्लब हाउस में पार्टी करने जा रहे हैं तो इन 10 बातों का ध्यान अवश्य रखें-
1-पार्टी से एक दिन पूर्व क्लब हाउस का निरीक्षण करें, रसोई व कुर्सियों की धुलाई और सफाई करवाएं ताकि पार्टी के दिन आपको अव्यवस्था का सामना न करना पड़े.
2-गृहप्रवेश के लिए यदि आपने क्लब हाउस में पार्टी रखी है तो अपने परिवार के किसी सदस्य को क्लब हाउस में अतिथियों का स्वागत करने के लिए अवश्य छोड़ें ताकि अतिथि स्वयं को उपेक्षित न अनुभव करें.
3-अपने घर की साज सज्जा करवाने के साथ साथ क्लब हाउस को भी अच्छी तरह घर के डेकोरेशन से मैच करता ही सजवाएँ ताकि वह आपकी थीम को रिफलेक्ट करे.
4-यदि सम्भव हो तो क्लब हाउस के एक कॉर्नर में डी जे और संगीत की व्यवस्था करवाएं, पर्याप्त लाइट और हवा की व्यवस्था भी करें.
5-चूंकि क्लब हाउस सोसाइटी के अंदर ही होता है इसलिए संगीत का स्वर मध्यम ही रखें ताकि सोसाइटी के निवासियों को डिस्टर्ब न हो.
6-परिवार के प्रत्येक सदस्य को अतिथियों के भोजन आदि का ध्यान रखने को कहें ताकि वे स्वयम को उपेक्षित सा अनुभव न करें.
7-चूंकि आजकल अधिकांश लोग कार से ही आवागमन करते हैं इसलिए पार्टी से एक दिन पूर्व सोसाइटी के गार्ड को गाड़ियों की अनुमानित संख्या बताकर पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने को कहें.
8-सोसाइटी के गार्ड और अन्य वर्कर्स को भी भोजन हेतु आमंत्रित करें.
9-कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सोसाइटी की किचिन और क्लब हाउस के आसपास के एरिया की सफाई अवश्य करवाएं.
10-अपनी सोसाइटी के गार्डन तथा अन्य एमिनिटीज को अतिथियों के बच्चों को खराब न करने दें.
ये भी पढ़ें- Travel Special: चलिए टॉय ट्रेन के मजेदार सफर पर