मेरे बाल बहुत औयली हैं, क्या मुझे तेल लगाना चाहिए?

सवाल-

मेरी उम्र 18 साल है. मेरे बाल बहुत औयली हैं. शैंपू करने के अगले ही दिन फिर औयली हो जाते हैं. मैं शैंपू करने से पहले बालों में नारियल तेल भी लगाती हूं. क्या मुझे तेल लगाना चाहिए?

जवाब-

आप की समस्या का कारण यह हो सकता है कि बालों में शैंपू करने से बालों का तेल अच्छी तरह न निकलता हो. बालों को पोषण देने के लिए तेल की जगह हेयर टौनिक लगाएं. इस से बाल हैल्दी रहेंगे और औयल कंट्रोल में रहेगा. औयल कंट्रोल करने के लिए अपने शैंपू में नीबू रस की कुछ बूंदें मिलाने के बाद उसे इस्तेमाल में लाएं. बाल धोने के बाद उन में स्कैल्प से 2-3 इंच छोड़ कर कंडीशनर लगाएं.

हममें से कई लड़कियों के साथ अक्सर ऐसा होता है कि हम अपने बालों में शैंपू करते हैं और 2 दिन के भीतर ही बाल औयली औयली से हो जाते हैं. आप भी सोचती होंगी कि आखिर इसके पीछे की वजह क्या है. शायद यह एक ऐसा सवाल है जिसे हर लड़की खुद से जरुर करती होगी. इससे पहले की आप बाल औयली होने का उपाय ढूढें, अच्‍छा होगा कि आप इसके पीछे छुपे हुए कारण को जान लें. ताकि उसके लिये कुछ बेहतर उपाय सोंच सकें.

 हाथों का प्रयोग

कई लड़कियों की बुरी आदत होती है कि वे अपने बालों को अपने हाथों से सुलझाती और सहलाती हैं, जिससे हेयरफौल और औयली हेयर की समस्‍या हो जाती है. आप को नहीं याद रहता है कि आपने अपने हाथों से क्‍या काम किया है, हो सकता है कि आपने कोई औयली चीज अपने हाथ से छुई हो या फिर भोजन किया हो. इस कारण से बाल औयली हो जाते हैं.

तेल ग्रंथी

यह एक आम कारण है जिसमें तेल ग्रंथी से ज्‍यादा तेल रिसने लगता है. इसे सीबम के नाम से जाना जाता है. जब यह सीबम ज्‍यादा मात्रा में निकलता है तो यह सिर और बालों को औयली बना देता है. इस समस्‍या से छुटकारा पाने के लिये आप हर दूसरे दिन शैंपू कीजिये

मेरे बाल बारिश के मौसम में बहुत चिपचिपे हो जाते हैं, मै क्या करूं?

सवाल-

मेरे बाल बारिश के मौसम में बहुत चिपचिपे हो जाते हैं, साथ ही उन में रूसी भी हो जाती है. क्या कोई ऐसा उपाय है जिस से मैं अपनी यह समस्या दूर कर सकूं?

जवाब-

आप शैंपू के बाद बालों की देखभाल के लिए सिरके का प्रयोग करें. इस से बालों में ब्लड सर्कुलेशन सुचारु होता है जो बालों को टूटने से बचा कर उन्हें मजबूती प्रदान करता है.

अगर आप के बाल औयली हैं तो शैंपू के बाद नीबू के साथ सिरका लगाएं और 15 मिनट बाद बालों को ठंडे पानी से धो लें. नैचुरल सिरका लगाने से बाल कोमल होने के साथसाथ उन में नमी भी आ जाती है जिस से वे आपस में उलझते नहीं हैं. अगर आप की सिर की त्वचा रूखी है और उस में रूसी की परेशानी है तो आप को बाल धोने के बाद सिरका और थोड़ा सा बादाम का तेल मिक्स कर के लगाना चाहिए. इस मिश्रण से स्कैल्प में नमी आती है और रूसी हमेशा के लिए दूर हो जाती.

ये भी पढ़ें-

वैसे तो बाजार में बालों के ट्रीटमैंट के लिए कई तरह के हेयर मास्क उपलब्ध हैं पर महंगे होने के साथ साथ उन में कैमिकल्स भी होते हैं, जो बालों को नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे में बालों को नुकसान से बचाने के लिए मेकअप ऐक्सपर्ट रेनू महेश्वरी कुछ होममेड हेयर मास्क बता रही हैं.

जानें बालों के प्रकार

कोई भी हेयर मास्क चुनने से पहले अपने बालों के प्रकार को जानना जरूरी होता है. बाल 3 प्रकार के होते हैं- ड्राई हेयर, औयली हेयर और नौर्मल हेयर.

ड्राई व दोमुंहे बाल होने के कारण

बालों को सुरक्षित रखने वाले प्रोटैक्टिव क्यूटिकल्स जब कम या खत्म हो जाते हैं अथवा बालों का नैचुरल औयल स्कैल्प से बालों के छोर तक नहीं पहुंच पाता तब बालों के सिरे रूखे हो फट कर दोमुंहे हो जाते हैं.

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें- होममेड हेयर मास्क से पाएं खूबसूरत बाल

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें