ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए इन 5 प्लेटफॉर्म पर रखें सावधानी

कोविड के इस दौर में संक्रमण से बचने के लिए नो ह्यूमन टच को प्राथमिकता दी जा रही है जिससे ऑफलाइन या व्यक्तिगत तौर पर किये जाने वाले सभी कार्यों को ऑनलाइन ही किया जा रहा है. एक चॉकलेट के छोटे से पेमेंट से लेकर बिजली, पानी, प्रॉपर्टी टैक्स, किराना, और सब्जी जैसे सभी पेमेंट आज हम ऑनलाइन ही करना पसन्द करते हैं. वर्क फ्रॉम होम के चलते  अधिकांश मीटिंग्स भी ऑनलाइन ही हो रहीं हैं. साथ ही बच्चों की क्लासेज भी ऑनलाइन ही हैं. जहां ऑनलाइन प्रयोग बढ़ा है वहीं साइबर ठगी भी उतनी ही अधिक मात्रा में होने लगी है. आज हम ऐसे ही कुछ प्लेटफार्म के बारे में बताएंगे जहां से आपको आसानी से ठगी का शिकार बनाया जा सकता है क्योंकि इन सभी प्लेटफार्म का उपयोग हम अपने दैनिक जीवन में करते हैं. तो आइए जानते हैं वे प्लेटफॉर्म और ठगी से बचने के कुछ उपाय भी-

1. फ़ूड डिलीवरी ऍप्स

आजकल महामारी के कारण लोंगों ने रेस्टोरेंट जाना कम करके घर पर ही खाना मंगवाना प्रारम्भ कर दिया. जिससे आज स्विगी, जोमैटो और फ़ूड पांडा जैसी अन्य अनेकों फ़ूड डिलीवरी एप्स मौजूद हैं ऑनलाइन ऑर्डर लेते समय ये नाम, पता और कार्ड नम्बर आदि मांगतीं है. बार बार न भरना पड़े इसलिए हम अक्सर इसे अपने मोबाइल में सेव कर देते हैं जो कई बार साइबर ठगों के हाथ लग जाती है. इससे बचने के लिए हर ट्रांजिक्शन पर पूरी जानकारी पुनः भरें इससे आपका थोड़ा समय और मेहनत तो लगेगी परन्तु आप फ़्रॉड का शिकार होने से बचे रहेंगे.

ये भी पढ़ें- 5 Tips: हैल्दी Eating पर महंगी नहीं 

2. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

कोरोना के बाद से ऑनलाइन पढ़ाई और वर्क फ्रॉम होम कल्चर का विकास हुआ और घर का एक कोना ही वर्क प्लेस और स्कूल में तब्दील हो गया. लेपटॉप, टैब, वाई फाई और मोबाइल प्रमुख टूल्स बन गए. इन सबके दौरान कैमरा हर समय ऑन रहता है जो साइबर ठगों के लिए मददगार होता है. जब भी आप कैमरा ऑन करें तो इसके दायरे में दिखने वाली प्रत्येक चीज और जगह को चेक करें कि आपकी कोई व्यक्तिगत जानकारी लीक करने वाली चीज तो नहीं कैमरे में नहीं आ रही है.

3. फिटनेस डिवाइसेज

कोरोना में लॉक डाउन के कारण घरों से निकलना ही बंद हो गया जिससे स्वयम को फिट रखने के लिए लोंगों ने ऑनलाइन फिटनेस डिवाइसेज का सहारा लिया. आज इंटरनेट पर अनेकों फिटनेस डिवासेज मौजूद हैं. इन डिवासेज को आप अपने फिटनेस रूटीन की हर बात याद रखने के लिए कहते हैं जो सायबर अटेकर के लिए बहुत मददगार होती हैं. इससे बचने के लिए आप इन डिवासेज में प्रत्येक जानकारी बहुत सोच समझकर ही भरें.

4. वीडियो गेम्स

एक सर्वे के अनुसार महामारी के दौरान ऑनलाइन गेमिंग 39 प्रतिशत तक बढ़ गयी. गेमिंग के दौरान कैमरा, माइक्रोफोन, स्क्रीन शेयरिंग की जाती है जो हैकर्स के लिए बहुत सहायक होते हैं. इसके अतिरिक्त ऑनलाइन गेमिंग के लिए बनाए गए एकाउंट में भी तमाम जानकारी भरी जाती हैं. इससे बचने के लिए अपनी गतिविधियों को वी पी एन(वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) से अवश्य जोड़ें ताकि आपके प्राइवेट नेटवर्क और वाई फाई को सुरक्षित करने का काम करता है.

ये भी पढ़ें- खूबसूरती का खजाना है अंडमान निकोबार

5. सोशल मीडिया

महामारी से पूर्व ही सोशल मीडिया पर लोग अपना काफी समय व्यतीत करते थे परन्तु कोरोना के कारण घरों के अंदर बंद लोगों का सबसे बड़ा सहारा बना सोशल मीडिया. यहां पर अपने जीवन से जुड़ी हर बात को शेयर करते हैं जो ठगों के लिए बहुत मददगार होती है. यहां पर अपनी निजी जानकारियां साझा करने से बचे. सोशल मीडिया पर अपने एकाउंट को प्राइवेट रखें साथ ही आप जो भी शेयर करें उसे अबाउट सेक्शन में जाकर कंट्रोल अवश्य करें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें