अनुष्का-विराट के बाद अब इस टीवी कपल के घर जल्द ही दस्तक देगा नन्हा मेहमान, देखें फोटोज

बौलीवुड की खूबसूरत जोड़ी विराट-अनुष्का के बाद अब टीवी की दुनिया में एक और जोड़ी एक्टर करणवीर बोहरा और टीजे के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है. सोशलमीडिया के जरिए एक्टर करणवीर बोहरा और टीजे ने इस खुशी को फैंस के साथ बांटते हुए फोटोज शेयर की हैं. वहीं इस खबर को शेयर करने के बाद टीवी के सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं फोटोज…

सोशल मीडिया पर किया ऐलान

करणवीर बोहरा और टीजे ने खूबसूरत फोटोज के जरिए फैंस के सामने इस बात का ऐलान किया है कि वह माता पिता बनने जा रहे हैं. वहीं फोटोज शेयर करते ही इस कपल की फोटोज सोशलमीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. फोटोज की बात करें तो वायरल फोटोज में टीजे बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- विराट-अनु्ष्का बनने वाले हैं मम्मी-पापा, Photo शेयर कर दी खुशखबरी

करणवीर बोहरा ने कही ये बात

पिता बनने की अपनी खुशी का इजहार करते हुए करणवीर बोहरा ने लिखा कि, भगवान अपने हाथ से हर चीज को बनाता है. हमें बस उसके तोहफे का इंतजार करना चाहिए. मुझे इतना प्यारा आशीर्वाद देने के लिए आपका धन्यवाद…. हम खुशनसीब है कि हमें दोबारा माता पिता बनने का मौका मिल रहा है.

जुड़वा बेटियों के पिता हैं करणवीर बोहरा

 

View this post on Instagram

 

Happy #happybirthday to our team captain! 😄 (@karanvirbohra You know the long post was coming!) Today I want to wish happy birthday to your heart.. your soul.. your spirit.. your madness.. your kindness.. to all the parts and pieces that make up this beautiful human being called Karanvir Bohra.. ❤️🙏 In this group, our beloved little soul family, you matter more than you know, you are appreciated more than you think, and you are loved beyond measure! Fatherhood has made you an even better version of YOU.. I see it in how much your children adore you. May God always listen to your heart.. may you keep shining, my love.. ❤️ @anish_sonakshi.photography Thank you for these beautiful photos!! 😊🙏

A post shared by Teejay Sidhu (@bombaysunshine) on

करणवीर बोहरा और टीजे पहले ही 2 जुड़वां बेटियों के माता पिता है और अक्सर दोनों अक्सर अपनी बेटियों के साथ मस्ती करते नजर आ जाते हैं. दूसरी बार मां बनने जा रही टीजे बहुत खुश हैं. करणवीर बोहरा के बाद टीजे ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, अब हमें ऊपर वाले का एक और तोहफा मिलने वाला है. इस आशीर्वाद के लिए भगवान आपका शुक्रिया….

 

View this post on Instagram

 

Happy Birthday to hands down the best DAD, Husband, Son, Brother & all the other countless roles you play in real & reel life 💜✨ You’re truly the definition of hero!! ✨ So grateful for the opportunity to witness the love that these beautiful souls share✨💜🙏 . . . . . . . . . . . . #karanvirbohrafanpage#teejaybohra#familyphotographermumbai#babyphotographermumbai#anishsonakshiphotography#mumbaifamilyphotographer#twinbabydiaries#teejaysidhu#mumbaibabyphotographer#twinbabydiariesfc#familyphotographymumbai#navimumbaiphotographers#mumbaibabyphotography#karanveerbohra#mumbaifamilyphotography#bellavienna#mumbaikidsphotograhy#karanveervohra#babyshootmumbai#mumbaikidsphotographer#childphotographermumbai#bellavohra#mumbaimoms#boraboratwins#babyphotographymumbai#kvbarmy#childphotographymumbai#mumbaimomtribe#kvbians#kvb

A post shared by Mumbai Baby Photographer (@anish_sonakshi.photography) on

बता दें, टीवी एक्टर करणवीर बोहरा और टीजे से पहले करीना कपूर-सैफ अली खान और अनुष्का शर्मा- विराट कोहली ने भी अपने माता-पिता बनने की खुशखबरी फैंस को दी थी, जिसके बाद कई लोग उन्हें बधाई देने में लगे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘कुमकुम भाग्य’ में काम कर चुकी इस एक्ट्रेस ने पिता पर लगाए गंभीर आरोप, Video Viral

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें