Monsoon Special: नाश्ते में बनाएं चिली चीज टोस्ट

नाश्ते में अगर आप आसान रेसिपी ट्राय करना चाहते हैं तो ये चिली चीज टोस्ट आपके लिए अच्छा औप्शन है.

सामग्री

40 ग्राम पनीर

40 ग्राम मोजरेला पनीर

10 ग्राम हरीमिर्च

5 पार्सले

1 ब्रैडस्लाइस.

विधि

ब्रैडस्लाइस को टोस्टर में एकतरफ रखें. फिर ब्रैडस्लाइस के ऊपर सारी सामग्री रखें. अब ब्रैड को ओवन में तब तक बेक करें जब तक पनीर सुनहरा भूरा न हो जाए. अब इस टोस्ट के 4 टुकड़े करें और टोमैटो कैचअप के साथ सर्व करें.

बचे हुए इडली बैटर से बनाएं यमी टोस्ट

अक्सर आपके घर में खाना या खाने का सामान बच जाता होगा. इसे नया रूप कैसे दें आप यह सोचते होंगे. वहीं अगर आपका इडली बैटर बच गया हो तो उसे वेस्ट न जानें दें. आज हम आपका बचे हुए इडली बैटर को फेंकने की बजाय उससे नई और टेस्टी चीज कैसे बनाएं ये बताएंगे.

हमें चाहिए..

2 कप बचा हुआ इडली बैटर

1/2 छोटी चम्मच से कम नमक

यह भी पढ़ें- गरमियों में बनाएं चटपटा और टेस्टी आम पन्ना

आलू-पालक सब्जी, छोले स्टफिंग के लिए

1-2 टेबल स्पून तेल

बनाने का तरीका

-बिना नानस्टिक वाला नार्मल टोस्टर लीजिए. इसे गैस पर रखें और टोस्टर को तेल लगा कर चिकना कर लीजिए. टोस्टर में थोड़ा सा इडली का बैटर डालें इसमें थोड़े से छोले की स्टफिंग डालें और इस पर थोड़ा सा बैटर डाल कर इसे ढक दीजिए. इसे 3-4 मिनट धीमी आंच पर सिकने दीजिए.

यह भी पढ़ें– गरमी में इन टिप्स से घर पर बनाएं मैंगो आइस्क्रीम

-4 मिनट बाद इसके उपर थोड़ा सा तेल डालें ओर टोस्टर को बंद करके पलट दीजिए और दूसरी ओर से भी 4-5 मिनट सिकने दीजिए. 4 मिनट बाद इसे चैक कीजिए. इडली बैटर से बना टोस्ट सिक कर तैयार है. टोस्ट को प्लेट में निकाल लीजिए.

-स्वादिष्ट गरमा गरम इडली बैटर से बना हुआ सैन्डविच टोस्ट बन कर तैयार है इसे परोसिये और खाइये.

edited by- rosy

बच्चों के लिए बनाएं टेस्टी फ्रूट टोस्ट

अगर आप बच्चों को स्नैक्स में कुछ हेल्दी और टेस्टी खिलाना चाहते हैं तो ये रेसिपी ट्राय करें. फ्रूट टोस्ट की ये रेसिपी टेस्टी की साथ-साथ आसानी से बनने वाली रेसिपी है. आप इसे कभी भी अपने बच्चों के लिए आसानी से बना सकते हैं. ये रेसिपी आपके बच्चों की भूख को कम करने में मदद करेगा.

हमें चाहिए

9-10 ब्रैडस्लाइस

3-4 अनन्नास स्लाइस

1 सेब

1 नाशपाती

1 कप चीज कसा

ये भी पढ़ें- स्नैक्स में परोसें टेस्टी मशरूम पौपकौर्न

1 बड़ा चम्मच शहद

1 बड़ा चम्मच मेयोनीज

1 छोटा चम्मच ओरिगैनो

नमक स्वादादुसार.

बनाने का तरीका

ब्रैड के किनारे काट लें. फलों को बारीक टुकड़ों में काट लें. इन में मेयोनीज, शहद व नमक मिला लें. नौनस्टिक तवे पर ब्रैड को एक तरफ से सेंक लें. अब सारी सिंकी ब्रैड के सुनहरे हिस्से पर तैयार फल फैलाएं. कसा चीज बुरकें और ब्रैड को दोबारा नौनस्टिक तवे पर धीमी आंच पर नीचे से सुनहरा होने तक सेंकें. सेंकते समय ब्रैड के पीसों को ढक दें ताकि ऊपर का चीज पिघल जाए. फिर मनचाहे आकार में काटें और ओरिगैनो बुरक कर चाय के साथ परोसें.

ये भी पढ़ें- उत्तपम मिक्स पेरी पेरी मिनी इडली

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें