टमाटर जो आपको हर घर की किचन में मिल जाएगा. क्योंकि टमाटर खाने के स्वाद को कई गुणा बढ़ाने का काम जो करता है. यहीं नहीं बल्कि लोग इसे सलाद व टमाटर की चटनी के रूप में भी बड़े चाव से खाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जो टमाटर सब्जियों की जान होता है वो स्किन में भी नई जान डालने का काम करता है. क्योंकि टमाटर में हर तरह की स्किन प्रोब्लम का सोलूशन जो छुपा है . तो जानते हैं इस संबंद में ब्यूटी एक्सपर्ट अंजलि से कि टमाटर से कैसेकैसे पैक बनाकर किन किन तरह की स्किन प्रोब्लम्स से छुटकारा पा सकते हैं.
1. टोमेटो फेस पैक फॉर टैनिंग
चेहरे की बात हो या फिर हाथ पैरों की , टैनिंग न चाहते हुए भी हो ही जाती है. क्योंकि जब भी हम सनस्क्रीन के बिना बाहर निकलते हैं तो सूर्य की अल्ट्रा वायलेट किरणों के संपर्क में आने से हमारी स्किन टेन हो ही जाती है. जो हमारे रंग पर असर डालती है. ऐसे में अगर इसका समय रहते ट्रीटमेंट नहीं किया जाता तो ये समस्या बढ़ भी सकती है. ऐसे में आपको महंगे ट्रीटमेंट नहीं बल्कि घर पर ही टमाटर से टैनिंग को रिमूव करने वाला फेसपैक बनाना होगा.
कैसे बनाएं
– आप एक टमाटर को काट कर बाउल में उसका रस निकाल लें. फिर इसमें कुछ बूंदे नींबू के रस की मिला लें. और आधा चम्मच के करीब ताजा दही मिलाकर इसका स्मूद पेस्ट तैयार करें और फिर इसे चेहरे पर अप्लाई करके 10 मिनट के लिए छोड़ दें और धो लें. ऐसा अगर आप रोजाना करेंगे तो यकीन मानिए आपकी स्किन से सारी टैनिंग गायब हो जाएगी और आपके चेहरे पर ग्लो भी आ जाएगा. क्योंकि इनमें ब्लीचिंग प्रोपर्टीज होने के साथ स्किन को नौरिश करने वाली प्रोपर्टीज होती हैं , जो टैनिंग को रिमूव करने के साथ स्किन पर चमक लाने का काम करती हैं.
2. फेस पैक फॉर डार्क स्पोट्स
चेहरे पर दाग धब्बे किसे पसंद होते हैं. लेकिन विभिन कारणों से दाग धब्बे हो ही जाते हैं. अकसर हाइपर पिगमेंटेशन की स्तिथि में ऐसा होता है. क्योंकि तब स्किन ज्यादा मेलेनिन उत्पन करने लगती है. जिससे स्किन डार्क दिखने के साथ साथ स्किन पर पैचेज नजर आने शुरू हो जाते हैं. लेकिन टमाटर का पैक इस समस्या से निजात दिलवाने का काम करता है.
कैसे बनाएं
– आप एक बाउल में टमाटर के गूदे को लेकर उसमें कुछ बूंदे नींबू के रस की डालें, फिर इस पेस्ट को अच्छे से मिलाते हुए चेहरे पर अप्लाई कर लें. कम से कम इस पैक को आप अपने चेहरे पर 15 मिनट अप्लाई करें और फिर सूखने के बाद धो लें. धीरे धीरे स्किन से डार्क स्पोट्स हलके होकर गायब होने लगेंगे. क्योंकि टमाटर में उच्च मात्रा में मौजूद लीकोपेन नामक तत्व स्पोर्टस को हलका करने का काम करता है , वहीं नींबू में विटामिंग सी स्किन पर ग्लो लाने के साथ साथ दाग धब्बे को कम करने में अहम रोल निभाता है. आप इस पैक को हफ्ते में 4 दिन जरूर अप्लाई करें.
3. पैक फोर ऑयली स्किन
अगर आपकी स्किन ऑयली है, जिसके कारण आप अपने चेहरे की चिपचिपाहट से परेशान हैं साथ ही आपको एक्ने की भी प्रोब्लम है तो आप परेशान न हो और न ही क्रीम्स के भरोसे रहें बल्कि हम आपको बताते हैं आसान सा पैक , जिसे आप मिनटों में बनाकर ऑयली स्किन के साथ साथ एक्ने से भी छुटकारा पा लेंगी.
कैसे बनाएं
– आप एक बाउल में 2 बड़े चम्मच टमाटर के रस में 1 बड़ा चम्मच खीरे के रस की ऐड करें. फिर इस पेस्ट को कॉटन की मदद से चेहरे पर अप्लाई करें. इस पैक को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा छोड़ दें और धो लें. कुछ ही दिनों में आपकी स्किन ऑयली से नोर्मल हो जाएगी. लेकिन आपको कुछ महीनों तक इसे हफ्ते में 3 बार जरूर अप्लाई करना होगा. बता दें कि टमाटर व खीरे में एस्ट्रिंजेंट प्रोपर्टीज होने के कारण ये स्किन को क्लीन कर पोर्स को टाइट करता है, जिससे एक्ने की प्रोब्लम नहीं होती है.
4. चेहरे पर ग्लो लाने के लिए पैक
चेहरे पर ग्लो कौन नहीं चाहता , लेकिन पोलुशन व सही ढंग से स्किन की केयर नहीं करने के कारण धीरे धीरे स्किन से ग्लो खत्म होने लगता है. जिसके कारण न तो हमें अपनी स्किन से प्यार रह जाता है और न ही हमें अपने रूखे से चेहरे को देखकर कुछ पहनने को मन करता है. क्योंकि अगर चेहरा सुंदर हो तो सब कुछ अच्छा लगता है. वरना सारा लुक ही खराब हो जाता है. ऐसे में चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो लाने के लिए टमाटर का पैक बेस्ट है.
कैसे बनाएं
– आप 3 बड़े चम्मच टमाटर के रस में चुटकी भर हलदी मिलाकर पेस्ट तैयार करें. फिर इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें. ड्राई होने के बाद अच्छे से चेहरे को धो लें. इस पैक को आप हफ्ते में 2 बार जरूर अप्लाई करें. आपको चेहरे पर फेसिअल जैसा ग्लो नजर आने लगेगा. क्योंकि हलदी में एंटीओक्सीडैंट्स और एंटी इन्फ्लैमटॉरी प्रोपर्टीज होने के कारण ये स्किन पर ग्लो लाने का काम करती है, वहीं टमाटर में विटामिन सी होता है, जो स्किन ब्राइटनिंग का काम करता है. तो हुआ न इंस्टेंट ग्लो लाने वाला पैक.
5. ब्लैक हेड्स के लिए पैक
अकसर देखा जाता है कि जब भी हम अपनी स्किन की केयर करना छोड़ देते हैं या फिर गलत कास्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं तो स्किन पर ब्लैक हेड्स की समस्या उत्पन हो जाती है. क्योंकि रोम छिद्रों में गंदगी जमा जो हो जाती है. जिसे स्किन की प्रोपर केयर व पैक से कुछ ही हफ्तों में निजात पाया जा सकता है.
कैसे बनाएं
– 3 बड़े चम्मच टमाटर के रस में एक बड़ा चम्मच दही के साथ 1 बड़ा चम्मच ओट्स को अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार करें. जब पेस्ट तैयार हो जाए तो इसे चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें और फिर चेहरे को धो लें. इस पैक को हफ्ते में 3 बार लगाने से महीने भर में आपको ब्लैक हेड्स की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा. क्योंकि ओट्स में स्किन से गंदगी को हटाने वाली प्रोपर्टीज होती हैं , जो ब्लैकहेड्स का कारण बनता है. वहीं टमाटर में एसिडिक प्रोपर्टीज होने के कारण ये ओपन पोर्स के साइज को छोटा करके ब्लैक हेड्स को होने से रोकता है. तो दही में लैक्टिक एसिड और ज़िंक होने के कारण ये ब्लैकहेड्स, दाग घब्बों को हटाने में सक्षम है.
6. ड्राई स्किन की प्रोब्लम को बाए कहने वाला पैक
बदलते मौसम, ज्यादा गरम पानी से नहाने, कम पानी पीने , हार्मोनल चैंजेस व घटिया ब्यूटी प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से ड्राई स्किन की प्रोब्लम हो जाती है, जिससे स्किन हमेशा रूखी रूखी व खिची हुई नजर आती है. और साथ ही ड्राई स्किन के कारण स्किन पर ग्लो भी नहीं रहता. ऐसे में आपके लिए टमाटर का पैक बेस्ट साबित होगा.
कैसे बनाएं
– बाउल में आप 3 बड़े चम्मच टमाटर के रस में एक बड़ा चम्मच बादाम के तेल की डालकर पेस्ट बनाएं. फिर इस पेस्ट को 20 – 25 मिनट के लिए फेस पर लगा छोड़ दें और फिर धो लें. इससे आपकी स्किन में मोइस्चर वापिस आने लगेगा. ऐसा आप हफ्ते में 3 बार करें. बता दें कि बादाम के तेल को सदियों से स्किन की डॉयनेस को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.