Neha Kakkar के भाई Tony Kakkar संग चोरी छुपे इश्क लड़ा रही है निक्की तम्बोली! पढ़ें खबर

बौलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) बीते दिनों बिग बौस 14 के घर में अपनी भाभी की तलाश करती नजर आईं थीं. हालांकि उस समय वह केवल अपने न्यू सौंग के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं. लेकिन अब खबरे हैं कि उनके भाई टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) ने भी अपने लिए दुल्हन मिल गई है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

साथ नजर आ रहे हैं टोनी-निक्की

खबरों ती मानें तो बिग बौस 14 फेम एक्ट्रेस निक्की तम्बोली बौलीवुड की पौपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ के भाई और सिंगर टोनी कक्कड़ को डेट कर रही हैं. दरअसल, निक्की तम्बोली ने अपना पहला म्यूजिक वीडियो बर्थडे पावरी मीत ब्रदर्स के साथ बनाया था, जो हिट रहा. वहीं खबरे हैं कि अब वह दूसरा म्यूजिक वीडियो टोनी कक्कड़ के साथ बना रही है, जिसके चलते दोनों अक्सर साथ नजर आ रहे हैं. वहीं सोशलमीडिया पर दोनों एक दूसरे की फोटोज पर कमेंट करते नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)

ये भी पढ़ें-  भांग पीकर वनराज के साथ डांस करेगी अनुपमा तो काव्या करेगी नई साजिश की तैयारी

खुलेआम इश्क जता रहे हैं दोनों

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tony Kakkar (@tonykakkar)

निक्की तम्बोली और टोनी कक्कड़ साथ में वक्त बिताते नजर रहे हैं और सोशल मीडिया पर इश्क जता रहे हैं. हालांकि अब देखना होगा कि यह आने वाले गाने के लिए केवल पब्लिसिटी स्टंट है या दोनों रियल लाइफ में रिश्ते में हैं.

जान कुमार के चलते शो में सुर्खियों में छाईं थीं निक्की

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikki Tamboli (@nikki_tamboli)

बता दें, बिग बौस 14 में कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू और निक्की तम्बोली के रिश्ते को लेकर काफी सुर्खियों में रहे थे. हालाकि निक्की ने अपने इस रिश्ते को केवल दोस्ती का नाम दिया था. वहीं शो में दोनों के बीच इतनी लड़ाईयां हुई थी. कि दोनों एक दूसरे को नापसंद करने लगे थे. लेकिन शो से निकलने के बाद दोनों अपने गिले शिकवे दूर करके पार्टी करते दिखे थे.

ये भी पढ़ें- Anupamaa की जिंदगी में होगी Ram Kapoor की एंट्री, वनराज को आएगा गुस्सा

#terasuit: जैस्मिन भसीन संग अली गोनी का नया Song हुआ रिलीज, देखें Video

‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) में अपनी कैमेस्ट्री को लेकर फैंस के बीच जगह बनाने वाले एक्टर अली गोनी (Aly Goni) और जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) इन दिनों वेकेशन का लुत्फ उठा रहे हैं. हालांकि इस बीच दोनों अपने काम के लिए भी लगातार वक्त निकाल रहे हैं, जिसके कारण दोनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. दरअसल, आज यानी 8 मार्च को टोनी कक्कड़ का नया गाना रिलीज हुआ है, जिसमें अली गोनी और जैस्मिन भसीन की जोड़ी नजर आ रही है. आइए आपको दिखाते हैं अली और जैस्मीन के गाने की वीडियो…

रोमांटिक है अली-जैस्मिन का अदाज

नेहा कक्कड़ के भाई और सिंगर टोनी कक्कड़ का नया गाना ‘तेरा सूट’ आज रिलीज हो चुका है, जिसमें अली गोनी और जैस्मिन भसीन की केमेस्ट्री तो देखते ही बन रही है. वहीं इस गाने में अली और जैस्मीन होली का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- जैस्मिन भसीन के पोस्ट को देख भड़के रुबीना के फैंस, कही ये बात

कश्मीर की वादियों में किया प्यार का इजहार

अली ने हाल ही में अपने प्यार का इजहार करते हुए एक बहुत ही रोमांटिक नोट के साथ जैस्मिन की एक फोटो शेयर की थी. फोटो शेयर करते हुए अली ने लिखा, ‘हम ही हमारी दुनिया हैं.’ दरअसल, हाल ही में सोशलमीडिया पर एक ट्रैंड देखने को मिला था, जिसमें सवाल पूछा जा रहा था कि जैस्मीन के घर कौन जाएगा, जिसका जवाब देते हुए अली गोनी ने ये  फोटो शेयर की थी.

बता दें, हाल ही में एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन अपने एक पोस्ट के कारण ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. दरअसल, हाल ही में जैस्मीन ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया है, जिससे कुछ यूजर्स भड़क गए हैं और उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं. जैस्मिन ने अपने सोशलमीडिया अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कुछ लोग सच में अपनी बात मनवाने में माहिर होते हैं. वो झूठ बोल सकते हैं, धोखा दे सकते हैं, आपके साथ गलत तरीके से पेश आ सकते हैं और बावजूद इसके वो सबकुछ दिखाते हैं कि आपकी ही गलती है. #kahinpadhathaa’

ये भी पढ़ें- Abhinav Shukla कभी नहीं देखना चाहते Jasmin Bhasin की शक्ल, कही ये बात

Music Video में साथ दिखेंगे Aly goni- Jasmin Bhasin, शेयर किया First Look

बिग बौस 14 में अपने प्यार का इजहार कर चुके एक्टर अली गोनी (Aly Goni) और जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) इन दिनों कश्मीर में हैं. जहां से वह फोटोज और वीडियोज अपने फैंस के साथ लगातार शेयर कर रहे हैं. इसी बीच अली गोनी और जैस्मीन ने अपने फैंस के लिए एक प्यारा सा तोहफा शेयर किया है, जिसे देखकर फैंस फूले नही समा रहे हैं. दरअसल, अली और जैस्मीन ने अपने नए म्यूजिक वीडियो की पोस्टर फैंस के सामने पेश किया है. आइए आपको दिखाते हैं क्या है पोस्टर में खास,

टोनी कक्कड़ संग नजर आएंगे अली-जैस्मीन

जैस्मीन भसीन ने अपने नए म्यूजिक वीडियो की फोटो शेयर करते हुए लिखा, And the surprise is, #TeraSuit by @tonykakkar ft. @alygoni & @jasminbhasin2806 Out on 8th March. दरअसल, 8 मार्च को सिंगर टोनी कक्क्ड़ का नया गाना #TeraSuit आने वाला है, जिसमें अली गोनी और जैस्मीन भसीन साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jasmin Bhasin (@jasminbhasin2806)

ये भी पढ़ें- Honey Singh के गाने पर ठुमके लगाती दिखीं कपिल शर्मा की बेटी अनायरा, VIDEO VIRAL

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jasmin Bhasin (@jasminbhasin2806)

कश्मीर की वादियों में किया प्यार का इजहार

अली ने हाल ही में अपने प्यार का इजहार करते हुए एक बहुत ही रोमांटिक नोट के साथ जैस्मिन की एक फोटो शेयर की है. फोटो शेयर करते हुए अली ने लिखा, ‘हम ही हमारी दुनिया हैं.’ दरअसल, हाल ही में सोशलमीडिया पर एक ट्रैंड देखने को मिला था, जिसमें सवाल पूछा जा रहा था कि जैस्मीन के घर कौन जाएगा, जिसका जवाब देते हुए अली गोनी ने ये  फोटो शेयर की थी. वहीं एक इंटरव्यू में अली गोनी ने जैस्मिन भसीन संग अपने रिश्ते को लेकर कहा था कि हर किसी की लाइफ में वो एक इंसान होता है, आपके बहुत क्लोज होता है. जिसकी जगह कोई नहीं ले पाता. मुझे लगता है मेरे लिए जैस्मिन वह इंसान है. वह मेरी जिंदगी का सबसे खास हिस्सा है. मेरी सबसे अच्छी दोस्त और परिवार की सदस्य है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jasmin Bhasin (@jasminbhasin2806)

बता दें, बिग बौस 14 में जाने से पहले अली गोनी और जैस्मीन भसीन के रिश्ते को लेकर हर कोई अन्जान था. हालांकि शो में अपने प्यार के इजहार के बाद फैंस को इन दोनों की जोड़ी काफी पसंद आई थी.

ये भी पढ़ें- Gauhar Khan के पिता का हुआ निधन, खास दोस्त ने दी जानकारी

नेहा कक्कड़ के कारण हुई रोहनप्रीत और टोनी कक्कड़ में लड़ाई, Video Viral

बीते दिनों बौलीवुड की पौपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ की रोहन प्रीत संग शादी काफी सुर्खियों में रही थीं. वहीं दोनों के हनीमून की फोटोज ने भी फैंस के बीच काफी हलचल मचाई थी. हालांकि इस बार रोहनप्रीत का नेहा कक्कड़ के भाई टोनी संग एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों लड़ते नजर आ रहे हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है मामला…

गाने को लेकर हुई लड़ाई

सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी कक्कड़ का नया गाना ‘शोना शोना’ (Shona Shona) रिलीज हुआ है, जिसमें बिग बौस 13 के फेमस कंटेस्टेंट शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला नजर आ रहे हैं. जहां गाना सोशलमीडिया पर धूम मचा रहा है तो वहीं नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के पति रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) भी दिन रात इसी गाने को गुनगुनाते नजर आ रहे हैं. इसी बीच गाने के चलते उनके और टोनी कक्कड़ के बीच लड़ाई भी होती नजर आई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tony Kakkar (@tonykakkar)

वीडियो हुआ वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohanpreet Singh (@rohanpreetsingh)

नेहा के पति रोहनप्रीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो नेहा कक्कड़ की फोटो को देखकर उन्हें याद करते नजर आ रहे हैं. वहीं बैकग्राउंड में टोनी कक्कड़ का ‘शोना शोना’ गाना बज रहा है. इसी बीच टोनी कक्कड़ रोहनप्रीत को देख रहे हैं लेकिन अगले ही पल वो उनसे उनका फोन छीनने नजर आ रहे हैं, जिसमें नेहा की फोटो है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohanpreet Singh (@rohanpreetsingh)

बता दें, गाने के प्रमोशन के दौरान नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ सलमान खान (Salman Khan) के पौपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) में भी पहुंचे थें, जिसमें नेहा अपने भाई टोनी के लिए दुल्हन की तलाश करती भी नजर आई थीं. वहीं घरवालों को टास्क के जरिए एंटरटेन करते भी यह भाई बहन की जोड़ी नजर आई थी.

पारस को छोड़ नेहा कक्कड़ के भाई के साथ रोमांस करती दिखीं माहिरा, देखें वीडियो

 

TikTok Viral Video: आज के समय में TikTok एप का क्रेज इतना है कि सिर्फ आम लोग ही इससे प्रभावित नहीं है बल्कि सेलेब्रिटीज़ भी Tik Tok के दीवानी है. हमारे बॉलीवुड स्टार्स, टीवी स्टार, सिंगर भी Tik Tok में नज़र आ रहें हैं. जी हां, वो भी हर दिन कोई ना कोई टिक टॉक पर अपना वीडियो शेयर कर रहें हैं.वो किसी भी सांग्स को फनी स्टाइल में एक्शन करके दिखाते हैं जो सोशल मिडिया पर वायरल हो जाता है.

हाल ही में ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है. इस टिकटोक वीडियो में माहिरा के साथ फेमस सिंगर और कंपोजर टोनी कक्कड़ दिखाई दे रहें हैं. वीडियो में माहिरा और टोनी दोनों गोवा बीच सॉन्ग ‘ तुझको ले जाऊंगा मैं खींच कर, गोवा वाले बीच पर’ TikTok बनाया हैं, इस सांग में दोनों की केमिस्ट्री जबरदस्त है.

ये भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के ‘बापूजी’ के चलते शो के मेकर्स ने सरेआम मांगी माफी, इस बात पर मचा बवाल

इस वीडियो में माहिरा शर्मा ने पेस्टल ग्रीन कोल्ड-शोल्डर ड्रेस पहनीं है, इस ड्रेस के साथ बड़े इयररिंग पहने और अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ है महिरा का मस्त अंदाज लोगो को बहुत पसंद आ रहा है इसके साथ ही माहिरा ने अपने हाथों में एक गिलास पकड़ा हुआ है वहीँ टोनी कक्क्ड़ ने गोल गले की प्रिंटेड टी- शर्ट के साथ लाइट ब्लू कलर की डेनिम जींस पहनी हुई है वह भी कुछ कम नहीं लग रहे हैं.

माहिरा शर्मा और टोनी कक्कड़ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, लोग इस TikTok वीडियो पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. इस वीडियो को देखकर कुछ लोगों ने तारीफ की तो कुछ ताने मारते दिखे. एक यूजर ने लिखा, ‘हर टाइम ओवरएक्टिंग… कभी तो सिर्फ एक्टिंग किया करो.’ वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘ये छिपकली ही मिली थी क्या.’

इस वीडियो को माहिरा शर्मा के फैन पेज ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, वीडियो में टोनी कक्कड़ माहिरा शर्मा से ‘गोवा बीच’ पर ले जाने की बात करते हैं, तभी माहिरा अपना हाथ छुड़ाकर वहां से चली जाती हैं. इसमें दोनों ही कलाकारों का अंदाज काफी लाजवाब लग रहा है. इस वीडियो के अलावा टोनी कक्कड़ और माहिरा शर्मा की कुछ फोटो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिसे खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है.

 

View this post on Instagram

 

That’s Very sweet @officialmahirasharma ♥️ #tonykakkar #mahirasharma

A post shared by Tony Kakkar (@tonykakkar) on

ये भी पढ़ें- कार्तिक का होगा एक्सीडेंट, सामने आया Video

आपको बता दे एक्ट्रेस माहिरा शर्मा ने बिग्ग बॉस 13 में खूब सुर्खियां बटोरी हालांकि, माहिरा शर्मा फिनाले से पहले ही घर से बेघर हो गई थीं. सीरियल्स ‘नागिन’ और ‘कुण्डली भाग्य’ जैसे कार्यक्रमों में खास रोल निभाया. रिएलिटी शो के अलावा माहिरा शर्मा कई पंजाबी गानों में भी नजर आ चुकी हैं. उनका सबसे लोकप्रिय गाना लहंगा लोगों के बीच खूब पसंद किया जाता है. वहीँ टोनी कक्क्ड़ फेमस सिंगर नेहा कक्क्ड़ के भाई है और खुद भी फेमस सिंगर और कम्पोजर है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें