Anupama: सच जानने के बाद किंजल रखेगी तोषू के सामने शर्त, क्या करेगी माफ

सीरियल अनुपमा (Anupama) की कहानी में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां बरखा, छोटी अनु और अनुज को भड़काने की कोशिश कर रही है तो वहीं तोषू के अफेयर का सच जानकर अनुपमा टूट गई है और सोच रही है कि वह किंजल को कैसे बताएगी. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में किंजल के सामने अफेयर का सच आने वाला है, जिसके बाद उसका गुस्सा देखने को मिलेगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा सीरियल में आगे (Anupama Written Update In Hindi)…

अनुपमा बताएगी तोषू का सच

हाल ही में शो के मेकर्स ने शो का अपकमिंग प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसमें तोषू, किंजल को कभी धोखा न देने की बात कहता दिख रहा है. दरअसल, तोषू, किंजल से वादा करता है कि वह कभी उसे और उसकी बेटी को धोखा नहीं देगा, जिसे सुनकर अनुपमा का गुस्सा बढ़ जाएगा और वह तोषू पर बरस जाएगी. वहीं पूरा परिवार अनुपमा का गुस्सा देखकर सच जानने की बात कहेंगे, जिसके चलते अनुपमा उन्हें तोषू के अफेयर और फिजिकल रिलेशनशिप का सच बता देगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama Serial (@_anupamaseriall_)

किंजल रखेगी शर्त

इसके अलावा आप देखेंगे कि सच जानने के बाद किंजल जहां टूट जाएगी तो वहीं तोषू अपनी गलती मानने की बजाय अनुपमा को सच बताने के लिए गुस्सा करेगा. लेकिन अनुपमा उसे जोरदार तमाचा मारेगी और  उसे खरी खोटी सुनाएगी. इसी के साथ वनराज भी तोषू को उसकी करतूतों के लिए थप्पड़ मारेगा. वहीं किंजल, तोषू को माफ करने के लिए शर्त रखेगी कि वह भी उसकी तरह टाइम पास करेगी, जिसके चलते वह उस पर चिल्लाएगा. लेकिन किंजल उसे चेतावनी देगी कि वह उस पर चिल्लाने की हिम्मत न करे. वहीं पूरा परिवार किंजल के साथ खड़ा होगा.

अनुपमा को रोकती है राखी दवे

अब तक आपने देखा कि तोषू के अफेयर और फिजिकल रिलेशन का सच जानने के बाद अनुपमा टूट जाती है. वहीं राखी दवे, अपनी बेटी किंजल और उसकी बेटी आर्या की कसम देते हुए उसे परिवार को सच बताने के लिए मना करती है, जिसके कारण अनुपमा सोच में पड़ जाती है.

राखी दवे के कहने पर किंजल से सच छिपाएगी Anupama, क्या होगा अंजाम

सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) की टीआरपी जहां टॉप पर बनी हुई है तो वहीं मेकर्स इस बरकरार रखने के लिए कई नए ट्विस्ट लाने के लिए तैयार है. दरअसल जहां हाल ही में ‘अनुपमा’ की पोती यानी किंजल और तोषू की बेटी का नामकरण होता दिखाई दे रहा है तो वहीं अनुपमा के सामने बेटे के अफेयर का सच आ गया है. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में वह ये सच छिपाते हुए दिखने वाली है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर (Anupama Written Episode In Hindi)…

अनुपमा ने किया तोषू से सवाल

अब तक आपने देखा कि नामकरण सेलिब्रेशन के बीच अनुपमा को तोषू की गर्लफ्रेंड संजना का वौइस मैसेज मिलता है, जिसे सुनकर वह हैरान रह जाती है. वहीं तोषू को एक कमरे में पूजा का बहाना बनाकर कमरे में जाती है और उससे उस लड़की के बारे में सवाल करती है. हालांकि शुरु में तोषू बहाने बनाता हुआ दिखता है. लेकिन अनुपमा के सवालों को वह सच बता देता है.

तोषू का जवाब सुनकर टूटेगी अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa 🌸🤍 (@maan__admirer)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि तोषू अपने अफेयर को केवल टाइम पास और का नाम देगा और मामले को बढ़ाने के लिए मना करेगा. लेकिन अनुपमा उसके इस बिहेवियर से गुस्से में दिखेगी. दरअसल, तोषू के फिजिकल रिलेशनशिप को टाइमपास कहने पर अनुपमा का गुस्सा बढ़ जाएगा और वह उससे कहेगी कि यही काम अगर किंजल ने किया होता तो उसका क्या एक्शन होता, जिस पर तोषू गुस्से में जवाब देगा कि या तो मैं खुद मर जाता या किंजल को मार देता. क्योंकि और मर्द की भावनाएं अलग होती हैं.

अनुपमा से ये काम करने के लिए कहेगी राखी दवे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Divyanshu (@yrkkh_divya1)

इसके अलावा आप देखेंगे कि अनुपमा जैसे ही कमरे से बाहर आएगी, राखी दवे उससे तोषू के अफेयर की बात छिपाने के लिए कहेगी. लेकिन अनुपमा ऐसा करने से मना कर देगी, जिसपर राखी, अनुपमा को किंजल और उसकी बेटी की कसम देते हुए सच छिपाने की बात कहेगी क्योंकि वह वह अपनी बेटी किंजल का घर बर्बाद नहीं होने दे सकती. राखी दवे की बात सुनकर अनुपमा टूट जाएगी. हालांकि खबरों की मानें तो बरखा, राखी दवे और तोषू का सच जानने की कोशिश करती दिखेगी.

Anupama को पता चलेगा तोषू के अफेयर का सच, वनराज भी होगा हैरान

टीआरपी चार्ट में नंबर 1 पर रहने वाला सीरियल अनुपमा (Anupama) फैंस के दिलों पर भी राज करता है, जिसके चलते मेकर्स सीरियल में नए-नए ट्विस्ट लाने के लिए तैयार हैं. हालांकि अब मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसमें तोषू के अफेयर का सच जानकर अनुपमा और वनराज हैरान रह गए हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…(Anupama Latest Promo)

अनुपमा का फूटा गुस्सा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

हाल ही में सीरियल अनुपमा के मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसमें अनुपमा और वनराज को तोषू के अफेयर का सच पता चलता हुआ दिख रहा है. दरअसल, प्रोमो में पारितोष के अफेयर की बात पर अनुपमा को भरोसा नहीं होता और वह तोषू से सवाल करती है कि यह झूठ है? हालांकि राखी दवे कहती है कि “यह क्या जवाब देगा, इसकी सारी रंगरलियों के सबूत मेरे पास हैं”. वहीं तोषू जवाब देते हुए कहता है कि “आप लोग समझते क्यों नहीं हैं. किंजल प्रैग्नेंट थी और ऐसे में किसी दूसरी औरत की तरफ अट्रैक्शन होना आम बात है.” इसी के चलते अनुपमा का गुस्सा बढ़ जाता है और वह तोषू का कॉलर पकड़कर खरी खोटी सुनाती है. वहीं किंजल को ये सच कैसे बताए इसकी टेंशन में नजर आ रही है.

तोषू पर भड़के फैंस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama_tm8)

सीरियल का नया प्रोमो देखने के बाद फैंस का तोषू पर गुस्सा बढ़ गया है. वह तोषू के बिहेवियर को देख खरी खोटी सुना रहे हैं और सोशलमीडिया पर एक्टर को ट्रोल कर रहे हैं. हालांकि फैंस सीरियल के अपकमिंग ट्विस्ट को देखने के लिए बेताब हैं और किंजल और अनुपमा का क्या फैसला होगा. ये जानने के लिए बेताब दिख रहे हैं.

बता दें, सीरियल अनुपमा से हाल ही में पारस कलनावत के बाद सारा कपाड़िया के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस अल्मा हुसैन ने भी शो को अलविदा कह दिया है. हालांकि इसे लेकर एक्ट्रेस ने अपना बयान भी दिया है कि वह अपनी मर्जी से शो को छोड़ रही हैं.

Anupama को वनराज के साथ देख अनुज को होगी जलन, देखें वीडियो

सीरियल अनुपमा (Anupama) में इन दिनों गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन होता नजर आ रहा है, जिसमें कई ट्विस्ट और टर्न्स मेकर्स लाने वाले हैं. जहां एक तरफ अनुज के दिल में जलन पैदा होते हुए दिखने वाली है तो वहीं खबरें हैं कि तोषू का अफेयर होते हुए दिखने वाला है, जिसके चलते सीरियल में नए ट्विस्ट फैंस का दिल जीतने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे (Anupama Written Episode In Hindi) …

तोषू बनाएगा बहाना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama_tm9)

अब तक आपने देखा कि बरखा और अंकुश को जलन होती है कि लड़ाई होने के बावजूद अनुज, वनराज और शाह परिवार को अपने घर पर बुलाता है. इसी के चलते कपाड़िया हाउस में शाह परिवार की एंट्री होती है. वहीं दूसरी तरफ, तोषू को संजना नाम की लड़की का फोन आता है और वह इंटरव्यू का बहाना बनाकर चला जाता है. हालांकि परिवार को उस पर बिल्कुल शक नहीं होगा.

अनुज को होगा ये एहसास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama_tm9)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पूजा के दौरान किंजल के पेट में दर्द होगा और पूरा परिवार उसकी मदद करेगा और उसे अस्पताल ले जाएगा. वहीं किंजल और अनुपमा की मदद न कर पाने पर खुद को असहाय महसूस करेगा. दूसरी तरफ, शाह परिवार, किंजल के साथ अस्पताल पहुंचेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupma (@anupmaofficial.17)

वनराज के साथ अनुपमा को देख अनुज को होगी जलन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama_tm6)

इसके अलावा आप देखेंगे कि किंजल की खराब हालत देख डौक्टर सिजेरियन औपरेशन की सलाह देंगे, जिसे लेकर बा नाराज होगी. हालांकि वनराज, अनुपमा की राय लेते हुए राजी हो जाएगा. वहीं किंजल की बेटी की खबर फैमिली को मिलेगी. दूसरी तरफ, अनुपमा और वनराज, किंजल के बच्चे को देखकर बेहद खुश होंगे और वीडियो कॉल पर, वनराज अनुज से अपनी भावनाओं को व्यक्त करेगा. जहां अनजाने में वह अनुपमा के कंधे को छू लेगा, जिसे देखकर अनुज को जलन महसूस होगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें