सर्दी में सोलो ट्रैवलर्स के लिए टिप्स

आजकल सोलो ट्रैवल का चलन खूब चल पड़ा है. इस का मजा ही अलग है क्योंकि इस में बिना रोकटोक अपनी ट्रैवलिंग को कहीं भी जा कर एंजौय किया जा सकता है. अकसर यह ट्रैवल वे लोग किया करते हैं जो अकेले बड़ीछोटी हर जगह को एक्सप्लोर करना चाहते हैं.

वैसे तो सोलो ट्रैवलर के लिए मौसम माने नहीं रखता, वे किसी भी मौसम में अपनी ट्रिप को एंजौय कर लेते हैं पर यह ध्यान रखना जरूरी है कि हर मौसम के हिसाब से अपने साथ कुछ तरह की सावधानियां बरतनी बेहद जरूरी हैं ताकि आप कुशलता के साथ अपनी ट्रिप को एंजौय कर सकें.

ध्यान रखें

-सर्दी का मौसम है तो यह मान कर चलिए हर जगह का न्यूनतम तापमान गिरा ही होगा. ऐसे में घूमने का स्थान चुनने के बाद उस इलाके के तापमान को जरूर नोट कर लें, ताकि उस जगह के मुताबिक सामान बांध सकें.

-कोशिश करिए ऐसी जगह पर घूमने जाइए जहां जानपहचान वाला कोई रहता हो ताकि कोई भी दिक्कत हो तो अजनबी शहर में मदद मिल सके.

-अकेले घूमने वाले हमेशा अपने साथ एक गेम, जैसे चैस, ताश, लूडो आदि ले कर जाएं. पूरी दुनिया के लोग इस तरह के गेम खेलने का आनंद लेते हैं. गेम के बहाने वे आप से जुड़ सकते हैं. यह ऐसा गेम है जिस के लिए बहुत ज्यादा लोगों की जरूरत नहीं है, दोचार लोगों से ही काम बन जाएगा और अजनबी भी आसानी से घुलमिल जाएंगे.

-सामान जितना कम होगा, ट्रैवलिंग का मजा उतना ज्यादा आएगा. वरना घूमने से पहले सामान रखने के लिए क्लौकरूम और होटल ढूंढ़ने में ही वक्त, ताकत और पैसा खर्च होता रहेगा.

-अपने साथ बहुत सारे कपड़े या सामान रखने के बजाय होंठों पर मुसकान और मन में धैर्य ले कर चलिए. इसी तरह दूसरों से अपेक्षाएं न रखें. इन्हें घर में ही छोड़ कर आगे बढ़ें.

-लोकल मार्केट में घूमना न भूलें. वहां

आप को सांस्कृतिक, सामाजिक और पारिवारिक विभिन्नताओं के बीच एक जुड़ाव महसूस होगा. लोग हमेशा आप को कुछ नया सिखाने को तत्पर मिलेंगे.

-अजनबियों से दोस्ती करें. खासकर ऐसे अजनबियों से दोस्ती करने का मौका कतई न चूकें जिन के पास हर तरह के ज्ञान का भंडार हो. अकेले घूमते हुए अपनेआप को अजनबियों से दोस्ती का तोहफा दीजिए. उन से सवाल पूछिए. हर विषय पर उन के विचार जानिए.

-जब आप अकेले ट्रेन में हों तो अपने सामान का खास खयाल रखें. सब से पहले तो बड़े सामान सीट के नीचे डाल कर चेन लगा लें. इस के अलावा यदि बैगपैक पास में है तो उसे भी बगल की सीट से बांध दीजिए ताकि कोई चुपके से इसे उठा कर चलता न बने.

-?ापटमारों और पीछा करने वालों से सावधान रहें. अपने आसपास के लोगों पर नजर रखें. ध्यान रखें कि भले ही आप अकेले होने के बावजूद कंफर्टेबल महसूस कर रहे हों मगर सामने वाला बहुत ही चालाकी से आप पर नजर रख सकता है. डरें नहीं, मगर आप अकेले हैं, इसलिए ?ापटमारों से खास सावधान रहें.

-ध्यान रखें कि आप दिन की रोशनी में ही अपने लक्ष्य तक पहुंच जाएं. जब भी आप को किसी नई जगह जाना हो तो दिन का समय चुनिए. क्योंकि दिन में रास्ता ढूंढ़ना आसान होता है. दिन में आप खुली हुई दुकानों या आतेजाते लोगों से सही दिशा का पता लगा सकते हैं.

-आप अकेले निकले हैं तो छोटीछोटी चीजें एब्जौर्ब कर बहुतकुछ सीख सकते हैं. कभी पार्क की बैंच पर, कभी किसी कैफे में बैठ कर और कभी यों ही कहीं खड़े हो कर लोगों की गतिविधियों पर नजर रख सकते हैं. इस से आप को बहुतकुछ नया जानने को मिलेगा.

-यदि आप किसी सुनसान इलाके की तरफ जा रहे हैं तो किसी न किसी को यह बात बता कर निकलिए कि आप कहां जा रहे हैं क्योंकि यदि आप किसी प्रौब्लम में फंस जाएं तो कोई तो हो जो आप की खोजखबर ले सके.

-जिंदगी में जब भी आप अकेले निकलें, अपने साथ कुछ खानेपीने की हैल्दी चीजें, जैसे नट्स, ड्राईफ्रूट्स, डार्क चौकलेट वगैरह रख लें ताकि आप जब चाहें, अपनी एनर्जी वापस पा सकें और स्नैक्स खिला कर दूसरों से भी दोस्ती बढ़ा सकें.

अपने पार्टनर के साथ कर रही हैं ट्रैवल तो रखें इन बातों का ध्यान

साथी के साथ यात्रा का मतलब ज्यादातर लोग हनीमून ही समझते हैं. पार्टनर के साथ सफर करने का अपना अलग ही मजा होता है. आज के भाग-दौड़ भरी जिंदगी में पति-पत्नि दोनों ही कामकाजी होते हैं. ऐसे में अक्सर लोग अपना मूड फ्रेश करने शहर से दूर छोटे-छोटे टूर पर निकल जाते हैं लेकिन ज्यादातर टाईम ऐसा होता है कि बाहर जाकर भी पार्टनर एक-दूसरे से झगड़ा कर लेते हैं.

तो आइए आज हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप अपने साथी के साथ खास समय खास समय बिता सकती हैं.

अपने बैगिंग स्पेस को आपस में बांटें

बैग पैक करना किसी भी टूर का सबसे जरूरी पार्ट होता है. साथी के साथ किसी भी जगह घूमने का प्लान कर रही हैं तो बैग पैक करते समय ध्यान दें कि अपने बैग में अपने पार्टनर के कपड़ों को जरूर जगह दें. छोटे दिन का प्लान बना रहे हों तो कोशिश करें कि आप दोनों के पास एक ही बैग हो जिसमें आप दोनों का ही पूरा सामान आ जाए. इससे ना सिर्फ आप दोनों के बीच नजदिकीयां बढ़ेगी बल्कि सफर करने में भी आसानी होगी.

पार्टनर की पसंद से बनाएं प्लान

हमेशा याद रखें की कहीं घूमने का प्लान बना रहे हों तो अपने पार्टनर की पसंद और नापसंद का ध्यान जरूर रखें. ऐसा ना हो कि आप सिर्फ अपनी पंसद से ही डेस्टिनेशन तय कर लें और आपके पार्टनर का उस जगह जानें का बिल्कुल भी मन ना हो. ऐसे में आपके बीच लड़ाई होना स्वाभाविक है तो ध्यान दें की जब भी कहीं टूर पर जानें का प्लान करें तो अपने पार्टनर के साथ मिलकर प्लानिंग करें.

सिर्फ मेल पार्टनर क्यों उठाए पूरा लगेज

किसी भी टूर या सफर में जाने पर ये जरूरी नहीं कि मेल पार्टनर ही पूरा लगेज उठाए. अगर आप खुद को इंडिपेंडेट कहती हैं तो हर मामले में इंडिपेंडेंट होना जरूरी है इसलिए कोशिश करें कि अपना सामान खुद ही उठाएं. इससे आप दोनों का ही मूड भी रिफ्रेश रहेगा और किसी एक आदमी पर पूरी तरह से बोझ नहीं पड़ेगा.

किसी भी बात पर ना करें बहस

सबसे जरूरी बात ध्यान में रखने वाला ये है कि आप दोनों अपना मूड फ्रेश करने शहर के शोर से दूर गए हैं तो कोशिश करें कि एक दूसरे की बात को पेशेन्स के साथ सुनें और किसी भी बात पर एक-दूसरे से झगड़ा ना करें. अगर कोई सिचुएशन ऐसी बनती भी है तो ऐसे में आपको अपने पार्टनर के साथ एकान्त में बैठकर बात करने की जरूरत होती है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें