बॉलीवुड के कई सेलेब्स सरोगेसी के जरिए माता-पिता बन चुके हैं. हाल ही में शिल्पा शेट्टी भी सरोगेसी के जरिए मां बनी हैं, फैंस और फैमिली शिल्पा को बधाई दे रहे हैं. लेकिन कंगना की बहन रंगोली चंदेल और शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत ने सरोगेसी को लेकर जो बयान दिया है, उससे ऐसा लगता है कि वो शिल्पा के इस फैसले को सही नहीं मानते.
दरअसल, एक बच्चे की मां रंगोली चंदेल ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया था कि वो जल्द ही दूसरा बच्चा गोद लेंगी और इसके साथ ही उन्होंने कहा- “मैं बाकी कपल्स को भी यह कहना चाहती हूं कि सरोगेसी के बजाए बच्चा गोद लें, उन लोगों को घर देने की कोशिश करें जो कि पहले से इस दुनिया में हैं और उनके पेरेंट्स बनें”.
I have a baby I want another one my husband and I decided to adopt, I want to encourage couples to adopt than to go for surrogates, to each his own but let’s try and give homes to those also who are already in this world and longing for parents ??
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) February 21, 2020
दूसरी तरफ मीरा राजपूत कम उम्र में ही नेचुरल तरीके से दो बच्चों की मां बन चुकीं हैं, जिसके लिए उनकी काफी तारीफ भी हो रही है. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, “मां बनना कोई आसान काम नहीं है. प्रेग्नेंसी में महिलाओं की बॉडी में कई परिवर्तन होते हैं. फैट बढ़ने से शरीर मोटा हो जाता है, लेकिन इसका यह अर्थ नहीं कि सरोगेसी के जरिए मां बनो. प्रेग्नेंसी के बाद भी महिलाएं अपनी बॉडी शेप में ला सकती हैं. अपने फिगर को लेकर इतना भी क्या सोचना?
हालांकि, इन दोनों ने ही किसी का नाम नहीं लिया. लेकिन समझा जा रहा है उन्होंने इनडायरेक्टली शिल्पा पर ही निशाना साधा है.
ये भी पढ़ें- आखिर क्यों बना सरोगेसी का कानून, जानें अहम बातें
रंगोली और मीरा के लिए मैं बस इतना कहना चाहूंगी कि आपने जो किया और जो करने वाली उसके लिए आप काबिले तारीफ हैं और हम आपके इस कदम की दिल से सराहना करते हैं. लेकिन शिल्पा शेट्टी के फैसले को गलत कहने का हक आपको किसने दिया.
बात सिर्फ रंगोली और मीरा की नहीं है उनकी जैसी सोच रखने वाले हर इंसान की है. अगर कोई लड़की और महिला सरोगेसी के जरिए मां बनना चाहती है तो ये पूरी तरह से उसका फैसला है और उसका हक है. क्योंकि हम सबको अपनी जिंदगी अपनी तरह से जीने का हक है तो हम होते कौन है किसी को ये बताने वाले कि उसे अपनी निजी जिंदगी में क्या करना चाहिए.
चलो मान लिया कि शिल्पा ने अपनी फिगर खराब होने के डर से ऐसा किया है तो इसमें गलत क्या है. अगर कोई महिला अपने बारे में सोच रही है तो इससे आपको क्या परेशानी है. क्यों आप हमेशा ये उम्मीद करते हैं कि औरत हो तो त्याग और बलिदान की मूर्ति ही हो. वरना न हो.
View this post on Instagram
It’s all about loving your family!! #family #famjam #sunday #love #brunch #fun
ये भी पढ़ें- 44 की उम्र में दूसरी बार मां बनीं शिल्पा शेट्टी, हटकर है बेटी का नाम
अगर गलती से भी किसी औरत ने खुद के बारे में सोच लिया तो वो आपकी नजरों में स्वार्थी है. क्यों भाई, अपनी खुशियों के बारे में सोचना गुनाह क्यों है. मैं तो यही मानती हूं कि जब आप खुद खुश रहेंगे तो पूरी दुनिया को खुश रख पाएंगे.
जरूरी नहीं है कि हमेशा परिवार के लिए आपको आंसू बहाने हो. आप मुस्कुराएंगी तो आपके अपने दुगुनी उत्साह से आगे बढ़ेंगे.
सबसे ज्यादा दुख इस बात का है कि शिल्पा पर उंगली किसी मर्द ने नहीं दो औरतों ने ही उठाई है. शायद इसलिए औरत को औरत की सबसे बड़ी दुश्मन कहा गया है. इसकी झलक हम कई बार परिवारों में सास-बहू, ननद-भाभी और देवरानी-जेठानी के रिश्तों में देखते हैं.
मगर मैं ऐसी सोच रखने वाले हर इंसान से बस इतना कहना चाहती हूं कि अब वक्त बदल चुका है और अब दो लड़कियां भी दोस्त होती हैं और अच्छी सास-बहू भी. बस आपको अपनी सोच का फर्क बदलना होगा. यही सोच सरोगेसी के लिए भी बदलनी होगी.
मां बनना, नहीं बनना, बच्चा गोद लेना या फिर सरोगेसी करना ये मेरा हक है और ये फैसला मैं ही लूंगी. कोख मेरी है तो फैसला भी मेरा होगा.
ये भी पढ़ें- बौलीवुड में सैरोगेसी और टैस्टट्यूब बेबी का बढ़ता चलन