कोरोना संक्रमण से बचने के लिए आज देश ही नहीं लगभग पूरी दुनिया लॉकडाउन का पालन कर रही है. इस वजह से स्कूल, कॉलेज, संस्थान और सभी एजुकेशनल एक्टिविटीज बंद हो गई हैं. इस स्थिति से निबटने के ऐसें छात्रों को चाहिए कि वे खुद का ध्यान रखने के साथसाथ अपनी पढ़ाई को भी जारी रखें.
1. अपनी स्किल्स रिकवर करें
लॉकडाउन के समय जब सबकुछ थम सा गया है, तब स्टूडेंट्स के पास यह अच्छा मौका है अपनी स्किल्स को रिकवर करने का. तो आइए, आप को बताते हैं कुछ टिप्स जिन से आप बोर हुए बिना अपने कोर्स और सिलेबस के साथ ही अपनी बाकी स्किल्स को भी रिकवर कर सकते हैं.
2. ऑनलाइन कोर्सेस का सहारा लें
लॉकडाउन के दौरान जब स्टूडेंट्स और टीचर्स के बीच दूरियां बढ़ी हैं, इस समय इंटरनेट काफी सहायक सिद्ध हुआ है. टीचर्स को सलाह दी गई है कि वे वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के जरिए छात्रों से जुड़े और उन की मदद करें. लेकिन ऐसे में हो सकता है कि छात्रों को टीचर्स से इतना सहयोग न मिल पाए तो वो ऑनलाइन एजुकेशनल एप्स जैसे बाईजूज लर्निंग एप, अनअकैडमी, यूट्यूब चैनल्स या साइट्स का सहारा ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें- #coronavirus: इस Lockdown में नए अंदाज में जियें जिंदगी
3. छात्र ऑनलाइन कोर्सेज पर न करें फालतू खर्च
युवाओं को इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि बढ़ते लॉकडाउन के कारण पेरेंट्स को आर्थिक स्थिति का भी सामना करना पड़ सकता है, इसलिए ऑनलाइन कोर्स में ज्यादा रुपए खर्च न करें. यदि लॉकडाउन आगे बढ़ा तो परिवार के सामने 1-2 महीने में आर्थिक संकट आ सकता है.
हां, यदि आप को इस दौरान कहीं वालंटियर बनने का मौका मिले तो इसमें हिस्सा ले सकते हैं. वॉलंटियर बनने में खतरा तो है, लेकिन लाभ भी काफी होगा.
4. मानव संसाधन मंत्रालय कर रहा मदद
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, यूजीसी ने अपने समय का सदुपयोग करने के लिए छात्रों और शिक्षकों के लिए दस ऑनलाइन शिक्षण पाठ्यक्रम जारी किए हैं. एमएचआरडी, यूजीसी और इस के अंतर-विश्वविद्यालय केंद्रों (आईयूसी) की अन्य पहलों के साथ सूचना और पुस्तकालय नेटवर्क (इनफ्लिबनेट) और कंसोर्टियम फॉर एजुकेशनल कम्युनिकेशन (सीईसी) ने अपने ऑनलाइन पाठ्यक्रम जारी किए हैं. ये चैनल हैं : SWAYAM, e-PG Pathshala, National Digital Library. इन सभी पोर्टल पर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज की डिजिटल सामग्री उपलब्ध है. इस पोर्टल पर यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त कई कोर्स भी मिल जाएंगे.
5. समय का सदुपयोग करें
अपनी कमजोर स्किल्स को रिकवर कर
इस लॉकडाउन में आप के पास समय ही समय है, बस, जरूरत है समय का सदुपयोग करने की. ऐसे में छात्र अपने ऐसे पहलुओं पर ध्यान दें, जो उन्हें कमजोर लगते हैं. छात्र ऐसी किसी भाषा पर अपनी पकड़ को इस दौरान मजबूतबना सकते हैं, जिस में वे अपने आप को कमजोर समझते हैं या फिर वे छात्र जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, अपनी मेथ्स, इंगलिश, रीजनिंग, करंट अफेयर्स आदि विषयों पर अपनी पकड़ मजबूत बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें- 19 दिन 19 टिप्स: 5 टिप्स से घर के कौकरोच और छिपकली की करें छुट्टी
6. विषय से हट कर पढ़ने का मौका
स्कूल या कॉलेज में पढ़ रहे स्टूडेंट्स पर सिलेबस को पूरा करने का ही बोझ इतना होता है कि वे बाकी विषय के बारे में जान ही नहीं पाते. ऐसे में ये लॉकडाउन छात्रों को उन के विषय से हट कर पढ़ने का भी मौका दे रहा है. छात्रों को चाहिए कि वे समय का सदुपयोग करें और किसी ऐसे विषय के बारे में पढ़ें जिनसे अब तक वो अछूते रहे हों. जैसे किसी ऐसे साहित्यकार या शख्शियत के बारे में जाने जो आप के कोर्स में न हो. ऐसी ही कोई नई भाषा को सीखने का विचार बनाएं या कोई कहानी कविता की किताब पढ़ें.