#lockdown: Whatsapp में 4 से ज्यादा लोग कर सकेंगे ग्रुप Call, पढ़ें क्या है नए features

दोस्तों व्हाट्सएप तो हम सभी use करते हैं या यूं कहे की ये हमारे जीवन का एक हिस्सा बन गया है. 2019 से फेसबुक हो या व्हाट्सएप , ये कंपनी अपने users  के अनुभव को बढ़ाने के लिए लगातार इंपॉर्टेंट फीचर्स लॉन्च कर रही है.

व्हाट्सएप दुनिया भर में दो बिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं के साथ सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में से एक है. व्हाट्सएप हमेशा एक ऐसा प्लेटफॉर्म रहा है, जो यूजर की जरूरतों को समझता है और समय के साथ अपने प्लेटफॉर्म को उन फीचर्स से अपडेट करता है जो उनके ऐप को आसान बनाते हैं.

व्हाट्सएप कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है, जिनके बहुत जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है. आज के इस लेख में हम  ‘व्हाट्सएप’ के upcoming features  के बारे में जानेंगे-

1-व्हाट्सएप ग्रुप कॉल की limit

चूंकि लोग COVID-19 लॉकडाउन के दौरान घर पर रह रहे हैं, इसलिए group  वीडियो कॉल का उपयोग अधिक बार किया जाता है  और अब तक  व्हाट्सएप के ज़रिये केवल चार लोगों ही एक group  कॉल का हिस्सा बन सकते है.

इसलिए लोग अन्य वीडियो कॉलिंग प्लेटफार्मों जैसे हाउसपार्टी, जूम, गूगल ,हैंगआउट आदि ऐप पर स्थानांतरित हो रहे हैं. क्योंकि वे वीडियो कॉल पर 4 से अधिक लोगों को होस्ट करते हैं.

ये भी पढ़ें- #coronavirus: घर पर कपड़े से ऐसे बनाएं मास्क

लेकिन ऐसा लगता है कि इन्ही सबको देखते हुए  व्हाट्सएप इस सीमा को बढ़ाने की योजना बना रही है. इस नए फीचर के तहत व्हाट्सएप के android और ios  यूजर अब ग्रुप में एक साथ आठ लोगों से ऑडियो या विडियो कॉल के जरिए कनेक्ट हो सकेंगे.

यह जानकारी व्हाट्सएप अपडेट को ट्रैक करने वाली एक लोकप्रिय साइट ‘WABetaInfo’  के ट्विटर अकाउंट से मिली है. WABetaInfo ने ट्वीट कर कहा , “व्हाट्सएप ios और android  बीटा यूजर्स के लिए ग्रुप कॉल में प्रतिभागियों की नई सीमा को शुरू करने जा रहा है”.

व्हाट्सएप बीटा अपडेट से पता चला है कि कंपनी जल्द ही अपने दो अरब यूजर्स के लिए एक ऑडियो या वीडियो समूह कॉल में प्रतिभागियों की सीमा का विस्तार करने के लिए तैयार है, जिसमें भारत के 40 करोड़ से अधिक लोग भी शामिल हैं.

इसके लिए सभी 8 लोग जो वीडियो या ऑडियो कॉल से कनेक्ट हो रहे है ,को  टेस्टफ्लाइट से 2.20.50.25 ios बीटा अपडेट करने की जरूरत है, वहीं google play store  से 2.20.133 बीटा इंस्टॉल करने की भी आवश्यकता है. यानी ग्रुप के आठ सदस्यों से एक साथ कनेक्ट होने के लिए जरूरी है कि सभी लेटेस्ट बीटा अपडेट का प्रयोग कर रहे हों.

2-मल्टीपल डिवाइस सपोर्ट

वर्तमान में, व्हाट्सएप users  एक बार में केवल एक डिवाइस पर अपने व्हाट्सएप account का उपयोग कर सकते हैं. जैसे ही ये user किसी अन्य डिवाइस में लॉग इन करते हैं, पहले वाला अपने आप लॉग आउट हो जाता है. मैसेजिंग प्लेटफॉर्म अब एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा  है जो व्हाट्सएप अकाउंट के लिए कई डिवाइस सपोर्ट कर सकेगा.

WABetaInfo ने बताया कि ,” मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फ़ीचर उन लोगों के लिए काम आने की उम्मीद है जो एक से अधिक फोन का इस्तेमाल करते हैं या वे अपने डिवाइस पर अपने व्हाट्सएप अकाउंट को एक्सेस करना चाहते हैं”.

3- बिना फोन के व्हाट्सएप वेब

व्हाट्सएप वेब , व्हाट्सएप का एक बहुत ही इम्पोर्टेन्ट features  है जिसके  ज़रिये आप अपने messages और chats को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप की डेस्कटॉप  पर पहुंचा सकते है.जिससे आपके mobile पर कम लोड पड़ता है. हालाँकि, आप इसे तभी एक्सेस कर सकते हैं जब आपका फोन चल रहा हो और इंटरनेट से जुड़ा हो.

WABetaInfo के अनुसार, मैसेजिंग प्लेटफ़ॉर्म एक यूनिवर्सल विंडोज प्लेटफ़ॉर्म (UWP) का निर्माण कर रहा है, जो फ़ोन बंद होने पर भी काम करेगा.

4- ऑटोमेटिकली unwanted messages  डिलीट  होना

व्हाट्सएप users  के पास वर्तमान में निश्चित  समय सीमा के भीतर भेजे गए संदेशों को हटाने का option  है.

मैसेजिंग प्लेटफार्म अब  ‘Disappearing Messages’ फीचर पर काम कर रही है जो भेजे गए संदेशों को व्हाट्सएप स्टेटस अपडेट की तरह स्वचालित रूप से डिलीट कर देगा. एक बार सुविधा सक्षम हो जाने के बाद, users अपने messages के लिए एक time-limit  निर्धारित कर पाएंगे, जिसके बाद वे messages अपने आप ही डिलीट हो जायेंगे.

5-search image(इमेज verification )

दोस्तों जो यह फीचर्स है यह बहुत ही ज्यादा यूज़फुल है .फेक न्यूज सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए लगातार चिंता का विषय रहा है और व्हाट्सएप भी इससे अछूता नहीं रहा है.

इस फीचर्स से जो फेक न्यूज़ व्हाट्सएप पर फैलती है वह थोड़ी कम हो जाएगी. इस फीचर्स के अंतर्गत अगर कोई भी आपको कोई इमेज फॉरवर्ड करता है तो आप उस इमेज को google की सहायता से  verify  कर सकते हैं.आप ये जान सकते हैं की यह real image है या नहीं ,ये कहाँ से आई ,कब originate हुई? दोस्तों ऐसा कई बार लगता है की  यह बिल्कुल न्यू इमेज है पर वो होती है पिछले 10 साल पहले की. अब आप इस फीचर के ज़रिये आसानी से वेरीफाई कर पाओगे .

ये भी पढ़ें- #lockdown: Students कैसे करें समय का सदुपयोग

6-in –app  ब्राउज़िंग

व्हाट्सएप के एंड्रॉइड बीटा feature को in –app  ब्राउज़िंग की सुविधा के लिए देखा गया है जो users को एप्लिकेशन के भीतर वेब पेज खोलने की सुविधा देता है.जैसे अगर आप व्हाट्सएप में कोई youtube वीडियो देख रहे है तो आपको व्हाट्सएप  को बन्द नहीं करना पड़ता.

‘WABetaInfo’ के अनुसार, unsafe pages  का पता लगाने के लिए in –app   ब्राउज़र सुविधा विकसित की जा रही है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें