अब WhatsApp के जरिए कर पाएंगे मनी ट्रांसफर, नया फीचर हुआ लौंच

भारत में आए दिन कोरोना के नए-नए केस सभी को हैरान कर रहे हैं. वहीं इस कोरोनाकाल में डिजिटलीकरण को भी बेहद बढ़ावा मिला है. हर कोई कोशिश कर रहा है कि डिजिटल के जरिए ही पेमेंट की जाए. इस बीच भारत में अब इसी बदलाव को देखते हुए WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आया है. दरअसल, अब WhatsApp यूजर्स इस एप के जरिए एक दूसरे को मनी ट्रांसफर कर पाएंगे. आइए आपको बताते हैं कैसा होगा ये नया फीचर….

भारत में अप्रूव हुआ फीचर

WhatsApp लगभग 3 साल से भारत में इस फीचर को अप्रूव करने का इंतज़ार कर रहा था और अब नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने  WhatsApp को इस नए फीचर का अप्रूवल दे दिया है, जिसके बाद कंपनी ने इसे भारत में लाइव कर दिया है.

ये भा पढ़ें- सफलता के लिए पांच “स’ का करें पालन

भेजे जा सकेंगे पैसे

फ़ेसबुक इंडिया हेड अजीत मोहन ने कहा है, ‘भारत में WhatsApp पर पेमेंट लाइव हो चुका है और लोग WhatsApp के जरिए पैसे भेज सकेंगे. हम इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि कंपनी भारत के डिजिटल पेमेंट शिफ्ट में योगदान दे सकेगी’

10 भाषाओं में होगा पेमेंट औप्शन

खबरों की मानें तो भारत में दस क्षेत्रीय भाषाओं में WhatsApp Payment उपलब्ध होगा. बता दें, अगर आपके वॉट्सऐप ऐप में पहले से ही पेमेंट का ऑप्शन है तो अब आप इसे यूज कर सकते हैं. नहीं है तो वॉट्सऐप अपडेट करके पेमेंट ऑप्शन चेक कर सकते हैं. हालांकि लोगों की सेफ्टी के लिए WhatsApp UPI बेस्ड पेमेंट की टेस्टिंग पहले ही की जा चुकी है.

ऐसे काम करेगा WhatsApp Payment

इस नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए कस्टमर्स के पास डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा, जिसमें UPI सपोर्ट मौजूद है. WhatsApp में Payment के ऑप्शन में जाकर आप बैंक सेलेक्ट करके डीटेल्स दर्ज करके इसे एक्टिवेट कर सकते हैं. वहीं इसके बाद आप देशभर में पैसे भेज पाएंगे.

ये भी पढ़ें- वार्डरोब को रखें अपडेट

बता दें, दूसरी पेमेंट एप की तरह ही WhatsApp Payment  में भी हर ट्रांजैक्शन के लिए UPI पिन की जरूरत होगी. वहीं यह एप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही तरह के फोन में काम करेगा.

वायरल और फेक मैसेज की सच्चाई जानने के लिए WhatsApp में आया नया फीचर, जानें क्या है खास

सोशलमीडिया का इस्तेमाल करके इन दिनों हर कोई मिनटों में ताजा जानकारी और न्यूज जान रहा है. लेकिन इसी आसानी के साथ वायरल और फेक न्यूज का दायरा भी बढ़ गया है. हर कोई बिना किसी खबर की सच्चाई जाने बगैर सोशलमीडिया प्लैटफार्म WhatsApp पर शेयर कर रहा है. पर अब WhatsApp ने लोगों को फेक न्यूज के कहर से बचाने के लिए एक नया फीचर लौंच किया है. आइए आपको बताते हैं क्या है इस फीचर में खास…

रिवर्स सर्च का फीचर से होगा फायदा

WhatsApp पर फेक वायरल मैसज से छुटकारा दिलाने के लिए एक नया फीचर लाया जा रहा है. दरअसल अब यूजर्स को रिवर्स सर्च का फीचर दिया जाएगा, जिसमें ये पता लगाया जा सकेगा कि वायरल मैसेज में कितनी सच्चाई है.

ये भी पढ़ें- 12वीं के बाद एग्रीकल्चर में कैसे बनाएं करियर

WhatsApp ने जारी किया स्टेटमेंट

WhatsApp ने एक इस फीचर को लेकर एक स्टेटमेंट भी जारी किया है. कंपनी ने इसे सर्च द वेब (Search the web) फीचर का नाम दिया है. WhatsApp ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग में कहा है, ‘वॉट्सऐप मैसेज में दिए गए मैग्निफाइंग ग्लास को टैप करके डबल चेक के फीचर का पायलट आज से शुरू किया जा रहा है.’

इंटरनेट पर कर सकेंगे क्रौस चेक

फ़ीचर को यूज करने के लिए सिर्फ़ वॉट्सऐप से काम नहीं होगा. कंपनी ने कहा है कि ये फीचर आपको एक ऑप्शन देता है जिसके ज़रिए मैसेज को ब्राउज़र के ज़रिए अपलोड करना होगा और इसके बाद इंटरनेट पर उस मैसेज को क्रॉस चेक कर सकते हैं.

इन देशों में हो चुका है लौंच

वॉट्सऐप के मुताबिक़ ये नया फ़ीचर बीते दिन ब्राज़ील, इटली, आयरलैंड, मैक्सिको, स्पेन, यूके और यूएस में शुरू किया जा चुका है. वॉट्सऐप के एंड्रॉयड, आईओएस और वॉट्सऐप वेब में ये फीचर काम करेगा.

ये भी पढें- आरामदायक बेड पर सोने का अलग ही मजा है ! 

बता दें, सोशलमीडिया पर इन दिनों फेक न्यूज के चलते कई लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है, जिसके कारण सोशलमीडिया प्लैटफार्म पर फेक न्यूज से बचने के लिए कई एप लौंच किए गए.

व्हाट्सऐप ग्रुप में हैं तो ध्यान दें

हम सभी विभिन्न कारणों से व्हाट्सऐप ग्रुप क्रिएट करते हैं या ग्रुप का हिस्सा बनते हैं. कभी औफिस के काम की चर्चा के लिए, कालेज के प्रोजेक्ट के लिए, किसी ट्रिप की प्लानिंग के लिए, इस रविवार कहां खाने जाएं तय करने के लिए, परिवार से जुड़े रहने के लिए तो कभी दोस्तों से गपे मारने के लिए. लेकिन, व्हाट्सऐप ग्रुप में ऐसा कोई न कोई व्यक्ति जरूर होता है जो या तो ग्रुप का सही इस्तेमाल नहीं जानता या अजीब से मैसेज भेज सब का ध्यान भंग करता है और ग्रुप से रिमूव हो कर ही दम लेता है. कभीकभी अनजाने में हम ही वह व्यक्ति बन जाते हैं.

व्हाट्सऐप ग्रुप का हिस्सा बने रहने के लिए कुछ अनकहे नियम होते हैं जिन्हें जानना बेहद जरूरी है, नहीं तो आज नहीं तो कल या तो आप ग्रुप से निकाल दिए जाएंगे या सभी आप को उपद्रव की तरह देखने लगेंगे.

नवीन सर का ही उदाहरण ले लीजिए. वे हमारे औफिस के ग्रुप का हिस्सा हैं. उन्हें इमोजी इस्तेमाल करने में या तो दिक्कत होती है या वे शायद इमोटिकंस का सही मतलब नहीं समझते. वे अकसर ग्रुप में किसी मैसेज की तरफ इशारा करने के लिए उंगली वाली इमोजी की जगह मिडिल फिंगर वाली इमोजी का इस्तेमाल करते हैं. पहली बार तो ऐसा लगा जैसे सच में वह किसी को मिडिल फिंगर दिखाना चाहते हैं परंतु बाद में समझ आया कि यह उन की इमोटीकंस की गलत समझ है. हंसी तो बहुत आई पर बहुत ज्यादा जूनियर होने के नाते उन्हें टोकना मुझे सही नहीं लगा लेकिन किसी और ने भी उन्हें नहीं टोका यह देख कर आश्चर्य हुआ. खैर, यदि आप भी ऐसे ही भूल करते हैं तो संभल जाएं, क्या पता कोई आप को भी हंसी का पात्र समझता हो.

ये भी पढ़ें- पीरियड ब्लड स्टेन्स हटाने के 10 टिप्स

व्हाट्सऐप ग्रुप के निम्नलिखित अनकहे नियमों का पालन करें:

• किसी से बिना पूछे उन्हें व्हाट्सऐप ग्रुप में ऐड न करें. यह व्यक्ति की निजी पसंद है कि वह किसी ग्रुप का हिस्सा बनना चाहता है या नहीं. पहले पर्मिशन लें उस के बाद ही उसे ग्रुप में ऐड करें. आप के बिना पूछे ऐड किए जाने पर यदि व्यक्ति ग्रुप लेफ्ट करता है तो उस के निर्णय का सम्मान करें और जबर्दस्ती ऐड न करें.

• अगर आप ग्रुप के एडमिन हैं तो ग्रुप कंट्रोल फीचर का इस्तेमाल करें. यदि आप चाहते हैं कि ग्रुप पर केवल इंपोर्टेंट नोटिस ही पोस्ट किए जाएं तो ग्रुप में सिर्फ एडमिन ही मैसेज भेज सकें, इस के लिए ग्रुप सेटिंग्स में सेंड मैसेजेस औप्शन में जा कर ‘ओनली एडमिन’ सिलैक्ट करें. इस से आप बेवजह के मैसेजेस से बच जाएंगे.

• ग्रुप पर वही मैसेज भेजें जो सभी लोगों के लिए रेलेवेंट हों न कि सिर्फ आप और आप के दोस्त के लिए. अगर किसी एक व्यक्ति को कुछ बताने के लिए मैसेज भेजा जा रहा है तो वह आप उसे डायरैक्ट मैसेज कर के भी बता सकते हैं. खासकर किसी एक ही व्यक्ति से लंबी बात करनी है तो ग्रुप में बाकी सभी को परेशान न करें.

• यदि व्हाट्सऐप ग्रुप पर किसी से बहस शुरू होती है तो उसे ज्यादा न बढ़ाएं. मैसेज पर आप की सीधी सी बात भी अहंकारी लग सकती है. आप के शब्दों का कुछ अलग ही मतलब निकाला जा सकता है. बहसबाजी के लिए कोई भी ग्रुप सही जगह नहीं है. किसी एक व्यक्ति से बहस करनी है तो पर्सनल मैसेज पर करें या आमनेसामने. कुछ लोगों के कारण पूरे ग्रुप की शांति भंग नहीं होनी चाहिए.

• ग्रुप पर यदि किसी चीज का फैसला लेने के लिए मैसेज किया जा रहा है तो यह उम्मीद न करें कि आप के मैसेज भेजते ही कोई उस पर रिप्लाई कर देगा. लोगों को समय दीजिए और मैसेज पढ़ लिए जाने के बाद ही कोई प्लान बनाइए या उसे वायरल कीजिए.

• हर ग्रुप में एक न एक व्यक्ति ऐसा जरूर होता है जिसे अपने सारे चुटकुले, मीम्स, गलतसलत जानकारी व्हाट्सऐप ग्रुप में भेजनी होती है. अगर आप यह करते हैं तो यकीन मानिए आप बाकी सब के लिए इर्रिटेटिंग से ज्यादा कुछ नहीं हैं. ग्रुप में ओवर स्पैमिंग न करें.

• अपनी पूरी बात को एक ही मैसेज में लिखें बजाए अलगअलग शब्दों को 10 अलग मैसेज में लिखने के.

• यह सब से जरूरी पौइंट है, कभी भी किसी भी तरह के फेक मैसेज को या अप्रमाणित जानकारी को ग्रुप में शेयर न करें. ‘गोमूत्र के सेवन से कोरोना भाग जाता है’ या ‘कश्मीरियों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए’ जैसी खबरें जबतक किसी प्रमाणित और विश्वसनीय स्त्रोत से न आए तब तक उन्हें फौरवर्ड न करें. आसान शब्दों में ‘व्हाट्सऐप यूनिवर्सिटी’ का हिस्सा न बनें. ग्रुप पर कोई इस तरह की सूचना भेजे तो उसे सख्त हिदायत दे कर मना करें.

• ‘यह साईं बाबा का चमत्कारी मंत्र है. इसे 7 लोगों को फौरवर्ड कीजिए और आप को 12 घंटों में सुखद समाचार मिलेगा’ जैसे मैसेज न केवल डिस्टर्बिंग हैं बल्कि आप का बददिमाग होना भी प्रमाणित करते हैं. पढ़ेलिखे हो कर भी आप ऐसी चीजें मानते और फौरवर्ड करते हैं तो आप मूर्ख हैं. यदि आप के पास इस तरह के मैसेज आते हैं और आप उस व्यक्ति को कड़े शब्दों में दोबारा फौरवर्ड करने से मना नहीं करते हैं तो आप महामूर्ख हैं.

ये भी पढ़ें- अब एक साथ 100 लोग कर सकेंगे वीडियो कांफ्रेंस, पढ़ें खबर

• अगर आप का बहुत बड़ा फैमिली ग्रुप है जिस से आप चाह कर भी नहीं निकल सकते और उस पर केवल ऋतु मामी या पूजा आंटी के बेटे के कम नंबर आने जैसी चुगलियां या बातें होती हैं तो उस ग्रुप को म्यूट कर दें. मैसेजेस आएंगे भी तो आप को पता नहीं चलेगा.

• अगर आप के दोस्तों के या औफिस के 5-6 ग्रुप हैं और सभी पर लगभग सभी लोग हैं, तो किसी जानकारी, फोटो या विडियो को एक ही ग्रुप में डालें. किसी को अपने फोन में एक ही तरह की विडियो या फोटो 5 बार सेव हुई अच्छी नहीं लगती.

• किसी एक ही व्यक्ति की बात का सटीक रिप्लाई देना हो तो उस व्यक्ति के मैसेज पर ‘रिप्लाई’ के औप्शन पर क्लिक कर के रिप्लाई दें जिस से यह स्पष्ट हो जाए कि आप ने किसे क्या कहा है.

• जब ग्रुप में बहुत सारी बातें हो रही हों तो किसी एक व्यक्ति को खासतौर पर कुछ कहने के लिए @ दबा कर उस के नाम को क्लिक करें जिस से वह टैग हो जाए. इस से जब भी वह व्यक्ती व्हाट्सऐप ग्रुप खोलेगा तो उसे नोटिफिकेशन दिख जाएगी कि उस के लिए कोई बात कही गई है.

• आज कल कई खबरें या मैसेज बिना किसी प्रोपर फैक्ट के होते हैं. इन मैसेजेस की भाषा भी अभद्र व किसी व्यक्ति या वर्ग की भावनाओं को ठेस पहुंचा सकती है. इस तरह के मैसेज शेयर करने से बचें. कोरोना के समय में तबलीगी जमात की खबरों में ऐसी कई तरह की बातें थीं जो पूर्ण रूप से गलत या सही तथ्यों के साथ छेड़खानी कर लिखी गई थीं. नफरत और घृणा फैलाने वाली सामग्री से दूर रहें और उसे फैलाने वालों को भी चेताएं.

• संवेदनशील घटनाओं की तस्वीरें व्हाट्सऐप ग्रुप में डालने से पहले ध्यान रखें कि यह किसी व्यक्ति को मानसिक क्षति भी पहुंचा सकती हैं. सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद उन की मृत तस्वीरें धड़ल्ले से पोस्ट की गई थीं. इस तरह की चीजें व्यावहारिक तौर पर भी सही नहीं हैं, इन्हें शेयर न करें.

• यदि कोई व्यक्ति व्हाट्सऐप ग्रुप पर अपनी किसी समस्या के बारे में बात करता है या यह कहता है कि वह सही महसूस नहीं कर रहा है तो उसे ‘यार, तेरा रोजरोज का ड्रामा है’ जैसे मैसेज न करें. आप यह कह सकते हैं कि ये ग्रुप शायद सही स्थान नहीं है जहां आप अपनी तकलीफ बता सकें. कठोर शब्दों का इस्तेमाल करने से बचें. आप नहीं जानते कोई व्यक्ति किन हालातों से गुजर रहा है. सभी की भावनाओं का खयाल रखें.

• कोई व्यक्ति अगर व्हाट्सऐप ग्रुप पर किसी मैसेज को सीन या उस का रिप्लाई नहीं कर रहा है लेकिन औनलाइन है तो यह आप का काम नहीं है कि आप उसे बारबार मैसेज कर रिप्लाई करने के लिए कहें. व्यक्ति व्यस्त भी हो सकता है और यह उस की निजी पसंद है कि वह रिप्लाई कब करेगा.

• व्हाट्सऐप ग्रुप को समयसमय पर चेक करते रहें. ऐसा न हो कि आप के औफिस का ग्रुप हो जिसे आप 3 दिन बाद खोल कर रिपलाई कर रहे हों.

ये भी पढ़ें- धोखाधड़ी से बचने के लिए संभल कर करें यूपीआई पिन का इस्तेमाल

• अगर ग्रुप पर आप के लिए या आप से रिलेटेड बात की जा रही है तो उस का रिप्लाई दें. रिप्लाई न दे कर आप खुद की पहचान घमंडी या अहंकारी के रूप में बना रहे हैं. औफिशियल ग्रुप में इस तरह का व्यवहार आप को मुश्किल में डाल सकता है.

• ग्रुप पर लोगों से सम्मानपूर्वक बात कीजिए और यदि कोई आप को कुछ गलत कहता है तो यकीनन जवाब दीजिए. ग्रुप पर बात न कर के आप अपनी बात पर्सनल चैट में भी रख सकते हैं.

• किसी भी औफिशियल या फौर्मल ग्रुप का नाम और आइकन अपनी मर्जी से कभी भी न बदलें. आप के पास कोई अच्छा सुझाव है तो ग्रुप एडमिन से डिस्कस कीजिए और पर्मिशन लीजिए.

WhatsApp के इस फीचर की वजह से खतरे में लाखों Users की प्राइवेसी

दोस्तों व्हाट्सएप तो हम सभी use करते हैं या यूं कहे की ये हमारे जीवन का एक हिस्सा बन गया है. 2019 से फेसबुक हो या व्हाट्सएप, ये कंपनी अपने users के अनुभव को बढ़ाने के लिए लगातार इंपॉर्टेंट फीचर्स लॉन्च कर रही है.

व्हाट्सएप दुनिया भर में दो बिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं के साथ सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में से एक है. व्हाट्सएप हमेशा एक ऐसा प्लेटफॉर्म रहा है, जो यूजर की जरूरतों को समझता है और समय के साथ अपने प्लेटफॉर्म को उन फीचर्स से अपडेट करता है जो उनके ऐप को आसान बनाते हैं.
लेकिन वॉट्सऐप (WhatsApp) के करोड़ों यूज़र्स की प्राइवेसी को लेकर एक बड़ा खतरा सामने आया है. सोशल मीडिया पर whatapp के फीचर को को लेकर कई आश्चर्यजनक खुलासे हुए है .

ये भी पढ़ें- हेल्थ, ब्यूटी और हौबी के लिए मिला समय

इंडिपेंडेंट साइबर सिक्युरिटी रिसर्चर अतुल जयराम ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए खुलासा किया है कि वॉट्सऐप का फीचर ‘Click to Chat’ यूज़र्स के फोन नंबर को खतरे में डाल रहा है, जिससे कोई भी गूगल के ज़रिए किसी भी यूज़र को सर्च कर सकता है. ‘Click to Chat’ फीचर की वजह से मोबाइल नंबर हैकिंग का खतरा भी मंडराने लगा है.. रिसर्चर ने साफ किया है कि इस बग की वजह से अमेरिका, यूके और भारत के साथ-साथ लगभग सभी देशों के यूजर्स प्रभावित हुए हैं. इस फीचर की वजह से 29,000 से 30,000 Whatsapp users के मोबाइल नंबर प्लेन टेक्स्ट फॉर्म में उपलब्ध है, जिसकी वजह से कोई भी इंटरनेट यूजर इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.

क्या है WhatsApp का Click to Chat फीचर?

वॉट्सऐप का Click to Chat फीचर यूज़र्स को वेबसाइट पर विज़िटर्स के साथ चैटिंग करने का आसान ऑप्शन देता है. ये फीचर किसी क्विक रिस्पॉन्स (QR) कोड इमेज की मदद से काम करता है, या फिर किसी URL पर क्लिक करके चैटिंग की जा सकती है. इसके लिए विज़िटर्स को नंबर डायल करने की ज़रूरत नहीं पड़ती है, और वह फोन नंबर का पूरा एक्सेस ले सकते हैं.

वॉट्सऐप ने इस बात को नकारा कहा- ‘खामी नहीं’

वॉट्सऐप स्वामित्व वाली कंपनी फेसबुक का कहना है कि यूजर्स का डेटा पूरी तरह से सुरक्षित है और गूगल में वो ही नंबर नजर आ रहे हैं जो यूजर्स ने अपनी मर्जी से पब्लिश करने के लिए कहा है.
वॉट्सऐप का कहना है कि Click to Chat यूजर्स को दिया गया एक फीचर है और इसमें सिक्यॉरिटी या प्रिवेसी से जुड़ी खामी जैसा कुछ नहीं है. वॉट्सऐप की मानें तो उन्हीं यूजर्स के नंबर ऑनलाइन उपलब्ध हैं, जिन्होंने पब्लिक साइट्स पर चैटिंग के लिए यूजर्स को ऑप्शन दिया है.

ये भी पढें- क्या आपने 9 करोड़ की चाय पी है? जानिए दुनिया की कुछ महंगी चाय के बारे में

वहीं, रिसर्चर का कहना है कि यूजर्स को नहीं पता कि उनके नंबर गूगल सर्च में प्लेन टेक्स्ट की तरह दिख रहे हैं. इन नंबरों का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है और कई यूजर्स की प्रोफाइल फोटो की मदद से बाकी सोशल अकाउंट्स तक भी पहुंचा जा सकता है.

#lockdown: Whatsapp में 4 से ज्यादा लोग कर सकेंगे ग्रुप Call, पढ़ें क्या है नए features

दोस्तों व्हाट्सएप तो हम सभी use करते हैं या यूं कहे की ये हमारे जीवन का एक हिस्सा बन गया है. 2019 से फेसबुक हो या व्हाट्सएप , ये कंपनी अपने users  के अनुभव को बढ़ाने के लिए लगातार इंपॉर्टेंट फीचर्स लॉन्च कर रही है.

व्हाट्सएप दुनिया भर में दो बिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं के साथ सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में से एक है. व्हाट्सएप हमेशा एक ऐसा प्लेटफॉर्म रहा है, जो यूजर की जरूरतों को समझता है और समय के साथ अपने प्लेटफॉर्म को उन फीचर्स से अपडेट करता है जो उनके ऐप को आसान बनाते हैं.

व्हाट्सएप कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है, जिनके बहुत जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है. आज के इस लेख में हम  ‘व्हाट्सएप’ के upcoming features  के बारे में जानेंगे-

1-व्हाट्सएप ग्रुप कॉल की limit

चूंकि लोग COVID-19 लॉकडाउन के दौरान घर पर रह रहे हैं, इसलिए group  वीडियो कॉल का उपयोग अधिक बार किया जाता है  और अब तक  व्हाट्सएप के ज़रिये केवल चार लोगों ही एक group  कॉल का हिस्सा बन सकते है.

इसलिए लोग अन्य वीडियो कॉलिंग प्लेटफार्मों जैसे हाउसपार्टी, जूम, गूगल ,हैंगआउट आदि ऐप पर स्थानांतरित हो रहे हैं. क्योंकि वे वीडियो कॉल पर 4 से अधिक लोगों को होस्ट करते हैं.

ये भी पढ़ें- #coronavirus: घर पर कपड़े से ऐसे बनाएं मास्क

लेकिन ऐसा लगता है कि इन्ही सबको देखते हुए  व्हाट्सएप इस सीमा को बढ़ाने की योजना बना रही है. इस नए फीचर के तहत व्हाट्सएप के android और ios  यूजर अब ग्रुप में एक साथ आठ लोगों से ऑडियो या विडियो कॉल के जरिए कनेक्ट हो सकेंगे.

यह जानकारी व्हाट्सएप अपडेट को ट्रैक करने वाली एक लोकप्रिय साइट ‘WABetaInfo’  के ट्विटर अकाउंट से मिली है. WABetaInfo ने ट्वीट कर कहा , “व्हाट्सएप ios और android  बीटा यूजर्स के लिए ग्रुप कॉल में प्रतिभागियों की नई सीमा को शुरू करने जा रहा है”.

व्हाट्सएप बीटा अपडेट से पता चला है कि कंपनी जल्द ही अपने दो अरब यूजर्स के लिए एक ऑडियो या वीडियो समूह कॉल में प्रतिभागियों की सीमा का विस्तार करने के लिए तैयार है, जिसमें भारत के 40 करोड़ से अधिक लोग भी शामिल हैं.

इसके लिए सभी 8 लोग जो वीडियो या ऑडियो कॉल से कनेक्ट हो रहे है ,को  टेस्टफ्लाइट से 2.20.50.25 ios बीटा अपडेट करने की जरूरत है, वहीं google play store  से 2.20.133 बीटा इंस्टॉल करने की भी आवश्यकता है. यानी ग्रुप के आठ सदस्यों से एक साथ कनेक्ट होने के लिए जरूरी है कि सभी लेटेस्ट बीटा अपडेट का प्रयोग कर रहे हों.

2-मल्टीपल डिवाइस सपोर्ट

वर्तमान में, व्हाट्सएप users  एक बार में केवल एक डिवाइस पर अपने व्हाट्सएप account का उपयोग कर सकते हैं. जैसे ही ये user किसी अन्य डिवाइस में लॉग इन करते हैं, पहले वाला अपने आप लॉग आउट हो जाता है. मैसेजिंग प्लेटफॉर्म अब एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा  है जो व्हाट्सएप अकाउंट के लिए कई डिवाइस सपोर्ट कर सकेगा.

WABetaInfo ने बताया कि ,” मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फ़ीचर उन लोगों के लिए काम आने की उम्मीद है जो एक से अधिक फोन का इस्तेमाल करते हैं या वे अपने डिवाइस पर अपने व्हाट्सएप अकाउंट को एक्सेस करना चाहते हैं”.

3- बिना फोन के व्हाट्सएप वेब

व्हाट्सएप वेब , व्हाट्सएप का एक बहुत ही इम्पोर्टेन्ट features  है जिसके  ज़रिये आप अपने messages और chats को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप की डेस्कटॉप  पर पहुंचा सकते है.जिससे आपके mobile पर कम लोड पड़ता है. हालाँकि, आप इसे तभी एक्सेस कर सकते हैं जब आपका फोन चल रहा हो और इंटरनेट से जुड़ा हो.

WABetaInfo के अनुसार, मैसेजिंग प्लेटफ़ॉर्म एक यूनिवर्सल विंडोज प्लेटफ़ॉर्म (UWP) का निर्माण कर रहा है, जो फ़ोन बंद होने पर भी काम करेगा.

4- ऑटोमेटिकली unwanted messages  डिलीट  होना

व्हाट्सएप users  के पास वर्तमान में निश्चित  समय सीमा के भीतर भेजे गए संदेशों को हटाने का option  है.

मैसेजिंग प्लेटफार्म अब  ‘Disappearing Messages’ फीचर पर काम कर रही है जो भेजे गए संदेशों को व्हाट्सएप स्टेटस अपडेट की तरह स्वचालित रूप से डिलीट कर देगा. एक बार सुविधा सक्षम हो जाने के बाद, users अपने messages के लिए एक time-limit  निर्धारित कर पाएंगे, जिसके बाद वे messages अपने आप ही डिलीट हो जायेंगे.

5-search image(इमेज verification )

दोस्तों जो यह फीचर्स है यह बहुत ही ज्यादा यूज़फुल है .फेक न्यूज सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए लगातार चिंता का विषय रहा है और व्हाट्सएप भी इससे अछूता नहीं रहा है.

इस फीचर्स से जो फेक न्यूज़ व्हाट्सएप पर फैलती है वह थोड़ी कम हो जाएगी. इस फीचर्स के अंतर्गत अगर कोई भी आपको कोई इमेज फॉरवर्ड करता है तो आप उस इमेज को google की सहायता से  verify  कर सकते हैं.आप ये जान सकते हैं की यह real image है या नहीं ,ये कहाँ से आई ,कब originate हुई? दोस्तों ऐसा कई बार लगता है की  यह बिल्कुल न्यू इमेज है पर वो होती है पिछले 10 साल पहले की. अब आप इस फीचर के ज़रिये आसानी से वेरीफाई कर पाओगे .

ये भी पढ़ें- #lockdown: Students कैसे करें समय का सदुपयोग

6-in –app  ब्राउज़िंग

व्हाट्सएप के एंड्रॉइड बीटा feature को in –app  ब्राउज़िंग की सुविधा के लिए देखा गया है जो users को एप्लिकेशन के भीतर वेब पेज खोलने की सुविधा देता है.जैसे अगर आप व्हाट्सएप में कोई youtube वीडियो देख रहे है तो आपको व्हाट्सएप  को बन्द नहीं करना पड़ता.

‘WABetaInfo’ के अनुसार, unsafe pages  का पता लगाने के लिए in –app   ब्राउज़र सुविधा विकसित की जा रही है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें