अब WhatsApp के जरिए कर पाएंगे मनी ट्रांसफर, नया फीचर हुआ लौंच

भारत में आए दिन कोरोना के नए-नए केस सभी को हैरान कर रहे हैं. वहीं इस कोरोनाकाल में डिजिटलीकरण को भी बेहद बढ़ावा मिला है. हर कोई कोशिश कर रहा है कि डिजिटल के जरिए ही पेमेंट की जाए. इस बीच भारत में अब इसी बदलाव को देखते हुए WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आया है. दरअसल, अब WhatsApp यूजर्स इस एप के जरिए एक दूसरे को मनी ट्रांसफर कर पाएंगे. आइए आपको बताते हैं कैसा होगा ये नया फीचर….

भारत में अप्रूव हुआ फीचर

WhatsApp लगभग 3 साल से भारत में इस फीचर को अप्रूव करने का इंतज़ार कर रहा था और अब नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने  WhatsApp को इस नए फीचर का अप्रूवल दे दिया है, जिसके बाद कंपनी ने इसे भारत में लाइव कर दिया है.

ये भा पढ़ें- सफलता के लिए पांच “स’ का करें पालन

भेजे जा सकेंगे पैसे

फ़ेसबुक इंडिया हेड अजीत मोहन ने कहा है, ‘भारत में WhatsApp पर पेमेंट लाइव हो चुका है और लोग WhatsApp के जरिए पैसे भेज सकेंगे. हम इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि कंपनी भारत के डिजिटल पेमेंट शिफ्ट में योगदान दे सकेगी’

10 भाषाओं में होगा पेमेंट औप्शन

खबरों की मानें तो भारत में दस क्षेत्रीय भाषाओं में WhatsApp Payment उपलब्ध होगा. बता दें, अगर आपके वॉट्सऐप ऐप में पहले से ही पेमेंट का ऑप्शन है तो अब आप इसे यूज कर सकते हैं. नहीं है तो वॉट्सऐप अपडेट करके पेमेंट ऑप्शन चेक कर सकते हैं. हालांकि लोगों की सेफ्टी के लिए WhatsApp UPI बेस्ड पेमेंट की टेस्टिंग पहले ही की जा चुकी है.

ऐसे काम करेगा WhatsApp Payment

इस नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए कस्टमर्स के पास डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा, जिसमें UPI सपोर्ट मौजूद है. WhatsApp में Payment के ऑप्शन में जाकर आप बैंक सेलेक्ट करके डीटेल्स दर्ज करके इसे एक्टिवेट कर सकते हैं. वहीं इसके बाद आप देशभर में पैसे भेज पाएंगे.

ये भी पढ़ें- वार्डरोब को रखें अपडेट

बता दें, दूसरी पेमेंट एप की तरह ही WhatsApp Payment  में भी हर ट्रांजैक्शन के लिए UPI पिन की जरूरत होगी. वहीं यह एप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही तरह के फोन में काम करेगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें