Summer Special: धरती का स्वर्ग है गुलमर्ग

गुलमर्ग जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो फूलों के प्रदेश के नाम से भी प्रसिद्ध है. लगभग 2730 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुलमर्ग, की खोज 1927 में अंग्रेजों ने की थी. कहा जाता है कि पहले गुलमर्ग का असली नाम गौरीमर्ग था जो यहाँ के चरवाहों ने इसे दिया था. फिर 16वीं शताब्‍दी में सुल्‍तान युसुफ शाह ने इसका नाम गुलमर्ग रखा.

हर ट्रेवेलर का सपना होता है कि एक बार न एक बार कश्मीर की इस सुन्दर वादी के मजे जरूर लें. यहां के हरे-भरे ढलान पूरे साल पर्यटकों को अपनी ओर खींचते हैं. क्या आपको पता है? गुलमर्ग सिर्फ बर्फ से ढके पहाड़ों का शहर ही नहीं बल्कि यहां विश्व का सबसे बड़ा गोल्फ कोर्स भी है और देश का प्रमुख स्की रिजॉर्ट भी यहीं पर है. गुलमर्ग बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा शूटिंग लोकेशन्स में से भी एक है.

चलिए आज हम इसी सौन्दर्य की सैर पर चलते हैं, जहां जाकर आप भी अपने आपको यह कहने से नहीं रोक पाएंगे कि ‘गर फिरदौस बर-रोये जमीन अस्त, हमी अस्तो, हमी अस्तो, हमी अस्त.’ इसका मतलब है ‘अगर धरती पर कहीं स्वर्ग है तो वह यहीं है, यहीं है, यहीं है’

गोंडोला लिफ्ट

अगर आप गुलमर्ग की यात्रा पर हैं तो सबसे पहले यहां के गोंडोला लिफ्ट की यात्रा करना न भूलें जो एशिया का इकलौता समुद्री तल से लगभग 13500 फीट ऊंचा केबल कार सिस्टम है.

गुलमर्ग स्की एरिया

श्रीनगर से लगभग 35 किलोमीटर दूर गुलमर्ग का हिल रिजॉर्ट जो हिमालय के पीर पांजाल पर्वत श्रेणी का एक हिस्सा है. यहां भारी मात्रा में बर्फबारी होने की वजह से यह जगह पर्यटकों और यहां के निवासियों का मनपसंद स्की एरिया बन गया है.

गोल्फ कोर्स

समुद्र से लगभग 2650 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुलमर्ग का गोल्फ कोर्स दुनिया का सबसे ऊंचा ग्रीन गोल्फ कोर्स है.

अफरवात पीक

पर्यटकों का सबसे पसंदीदा पर्यटक स्थल अफरवात पीक गुलमर्ग से लगभग 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. बर्फ से ढके हुए ये पहाड़ पाकिस्तान के साथ लगे हुए लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) से काफी नजदीक हैं.

बाबा रेशी मंदिर

बाबा रेशी मंदिर मुख्यतः,सन् 1480 में स्थापित बाबा रेशी को समर्पित एक दरगाह है.

खिलनमार्ग

खिलनमार्ग गुलमर्ग में स्थित एक छोटी से घाटी है जो ठण्ड में गुलमर्ग मे स्किंग करने की सबसे बेहतरीन जगह है. बसंत ऋतू में इस घाटी का नजारा देखने लायक होता है. पूरी घाटी हरे-भरे घास से भर जाती है और हरे-भरे घास के चारों तरफ पर्वत श्रेणियों का खूबसूरत नजारा कश्मीर की घाटी का सबसे अदभुत नजारा है.

तंगमार्ग

बारामुल्ला जिले में स्थित तंगमार्ग, गुलमर्ग से लगभग 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह पूरे क्षेत्र में हैंडीक्राफ्ट के कामों की वजह से प्रसिद्द है.

गुलमर्ग बायोस्फियर रिज़र्व

गुलमर्ग बायोस्फियर रिज़र्व, कई लुप्त होते जा रहे जीवों को आवास स्थल है. यहां आपको कई अज्ञात किस्म के पेड़ पौधे भी देखने को मिलेंगे.

वेरीनाग

वेरीनाग एक जल प्रवाह है जो पीर पंजाल के बनिबल पास के आधार पर स्थित है. वेरीनाग प्रवाह झेलम नदी का ही एक स्रोत है.

अलपाथर झील

चीड़ और देवदार के पेड़ों से घिरी यह झील अफरवात चोटी के नीचे स्थित है. इस खूबसूरत झील का पानी मध्‍य जून तक बर्फ बना रहता है.

स्ट्रॉबेरी घाटी

गर्मी के मौसम में आप यहां आकर फ्रेश स्ट्रॉबेरी के भरपूर मजे ले सकते हैं.

फिरोजपुरा गांव

तंगमार्ग में स्थित फिरोजपुरा गांव का दृश्य ठण्ड के मौसम में शानदार होता है. आपको ऐसा लगेगा कि आप स्विट्जरलैंड के किसी क्षेत्र में आ गए हो.

ये भी पढ़ें- 20 Tips: बच्चों को खेल-खेल में सिखाएं काम की बातें

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें