क्या मलाइका अरोड़ा की फिटनेस और सुंदरता से आप भी प्रभावित हैं? अभिनेत्री मलाइका 44 साल की हैं और उन्हें देख कर कोई नहीं कह सकता कि वह 44 साल की लगती हैं. वह प्राक्रतिक तरीको से अपनी सेहत व सौंदर्य का ख्याल रखती हैं. कोरोना वायरस के चलते मलाइका अपने घर में ही क्वारेंटाइन हैं. वह घर में कुछ प्राक्रतिक चीजों के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं.
हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी खूबसूरती का राज एलोवेरा को बता रही हैं. वह एक ताजा एलोवेरा के पौधे के पत्तों से जैल निकाल उस को अपनी स्किन पर लगाती हैं. मलाइका बताती हैं कि इस एलोवेरा जैल के बहुत सारे फायदे हैं जो हमारी त्वचा को निखारने में भी सहायक हो सकते है. आइए जानते हैं मलाइका ने एलोवेरा के कौन कौन से लाभ बताए हैं.
एलोवेरा से मिलने वाले लाभ
1. धूप से होने वाले नुकसानों के लिए फायदेमंद :
यदि हम बिना सनस्क्रीन लगाए ऐसे ही धूप में घूमते हैं तो धूप की हानिकारक किरणें हमारी त्वचा को झुलसा सकती हैं. धूप से हमे सनबर्न व अन्य निशान हो जाते हैं. जिससे हमारी स्किन उम्र से ज्यादा बड़ी दिखाई देने लगती है. यदि आपको सनबर्न हो गए हैं तो आप फ्रेश एलोवेरा को अपने फेस पर लगाएं. इससे आपको तुरंत आराम मिलेगा.
ये भी पढ़ें- बेसन के इस्तेमाल से दूर करें ये 3 ब्यूटी प्रौब्लम
2. छोटे छोटे कट व निशान :
यदि आप के फेस पर किसी तरह का कट या डार्क निशान हो गए हैं तो एलोवेरा जैल आपको आपकी पुरानी त्वचा लौटाने में मदद कर सकता है. आप फिर से अपना पुराना निखार पा सकती हैं. और सबसे अच्छी बात तो यह है कि एलोवेरा प्राक्रतिक है, इसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होते.
3. एक मॉइश्चराइज़र के रूप में काम करना :
यदि आपकी स्किन ड्राई और सेंसिटिव है और आपको एक अच्छे मॉइश्चराइज़र की जरूरत है, तो आप किसी अच्छे ब्रांड के मॉइश्चराइज़र पर ढेरों रुपए बरबाद करने से खुद को बचा सकती हैं. क्यों न आप एलोवेरा को एक मॉइश्चराइज़र के रूप में प्रयोग करें. इसका प्रयोग सेंसिटिव स्किन वाली महिलाएं भी कर सकतीं हैं.
4. पिंपल्स खत्म करने में सहायक :
यदि आप को बहुत ज्यादा कील मुहांसे या पिंपल्स होते हैं तो आपको एक बार एलोवेरा जैल जरूर ट्राई करना चाहिए. यह पिंपल्स को कम करने में बहुत लाभदायक है. किसी भी स्किन टाइप के लोग इसका प्रयोग कर सकते हैं. एलो वेरा में ऐसे एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं जो पिंपल्स बनाने वाले बैक्टीरिया को खत्म करते हैं.
ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2020: बरसते सावन में भी निखरता मेकअप
5. डार्क स्पॉट कम करने में सहायक :
यदि आप डार्क स्पॉट या पिग्मेंटेशन से परेशान है और ढेर सारे महंगे उत्पादों को ट्राई कर कर के देख चुके हैं, फिर भी कोई असर नहीं हो रहा तो आप को एक बार एलोवेरा जैल को अपने डार्क स्पॉट या जहां भी आपकी स्किन की समस्या है , लगा कर देखिए, आपको कुछ ही दिनों में बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे.