मेकअप की दुनिया में आजकल विकल्प बहुत सारे है. पहले आपके पास सिर्फ पेंसिल और लिक्विड आईलाइनर का ही विकल्प होता था, लेकिन अब इनके अलावा भी कई और आईलाइनर्स जैसे जेल, फेल्टिप लाइनर आदि भी बाजार में उपलब्ध हैं. ये सभी लाइनर आपके अलग-अलग लुक्स को ध्यान में रखकर बनाये गए हैं .
मार्केट में मौजूद इन अलग-अलग तरह के आईलाइनर में से आप कौन सा चुनेंगी, अगर आप भी अपने लिए सबसे अच्छे आईलाइनर का चुनाव करना चाहती हैं तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं.
हम आपको बता रहे हैं कि किस लाइनर में क्या खास है, ताकि आप अपनी पसंद और इच्छा के अनुसार अपना आईलाइनर चुन सकें
1. पेंसिल आईलाइनर :
पेंसिल आईलाइनर वो काजल लाइनर है जिससे कि लगभग सभी ने काजल लगाना शुरू किया था. पेंसिल आपकी आँखों को नजाकत देता है. अगर आप इस मेकअप की दुनिया में एक दम नई हैं तो आपको इसी आईलाइनर का चुनाव करना चाहिए. अगर नुकीली काजल पेंसिल लगाने में आपको परेशानी होती है तो उसकी जगह पर आप गोल नोक वाली पेंसिल का चुनाव भी कर सकती हैं. ये आपकी आँखों में चुभेगी नहीं और लाइनर को आंखों में एक सामान आकार देगी.
2. लिक्विड :
अगर आप ‘कैट ऑय’ या ‘विंग’ लाइनर लगाने का शौक रखती हैं, तो लिक्विड लाइनर का चुनाव आपके लिए सबसे सही साबित होगा. हालांकि इसके ब्रश का सही तरीके से इस्तेमाल करने के लिए आपको थोड़ा अभ्यास और समय दोनों लगेगा, पर धीरे-धीरे आप इसमें माहिर हो जाऐंगी. मेकअप एक्पर्ट्स कहते हैं कि लिक्विड लाइनर से आपको आखों को एक तीखा आकार मिलता है और अगर ये आईलाइनर वाटरप्रूफ है तो पूरे दिन ये बना रहता है और इसका आकार नहीं बिगड़ता.
3. जेल :
यह आईलाइनर लिक्विड और पेंसिल लाइनर इन दोनों के मध्य का लाइनर है. इसमें एक छोटे से डिब्बे में काजल रखा होता है और साथ ही एक पतला सा ब्रश भी होता है. पेंसिल लाइनर से इसके प्रभाव में गहराई होती है. जेल आईलाइनर लगाना लिक्विड लाइनर लगाने से आसान होता है. इसमें आपको बस एक बात ध्यान रखनी होती है कि ये लाइनर तेलीय त्वचा वालों के लिए कई बार सही नहीं होता क्योंकि स्किन पर तेल के कारण लाइनर फ़ैल जाता है और फिर आपके चेहरे पर अच्छा नहीं लगता.
4. फेल्ट टिप :
फेल्ट टिप लाइनर देखने में किसी मार्कर पेन जैसा दिखता है. ये लाइनर आपकी पलकों के ऊपर लगाने में बहुत आसान होता है. अगर आपको बिलकुल परफेक्ट ‘विंग’ वाला लाइनर चाहिए तो आपको इसी लाइनर का प्रयोग करना चाहिए. ये लाइनर लगाने के बाद जल्दी सूख भी जाते हैं और इसी वजह से ये लिक्विड लाइनर से बेहतर होता है.