जानें सफेद कपड़ों को कैसे रखें White

जब कपड़े सफेद रखने की बात आती है, तो लोग चिंता में पड़ जाते हैं. खासतौर से महिलाओं के लिए सफेद कपड़ों को धोना किसी चुनौती से कम नहीं होता, क्योंकि समय के साथ सफेद कपड़े पीले पड़ने लगते हैं और कई कोशिशों के बाद भी इनकी रौनक वापस नहीं आ पाती. इन पर लगे दाग धब्बों के निशान कई बार धुलने पर भी नहीं जाते और कुछ समय बाद इन सफेद चमचमाते हुए कपड़ों पर पीलापन छा जाता है, वो अलग. ऐसे में हर महिला सफेद कपड़ों को सफेद रखने का तरीका जानना चाहती है. आपको बता दें कि, हर कपड़े को धोने का एक अपना तरीका होता है. खासतौर से अगर बात सफेद रंग के कपड़ों की हो, तो इन्हें धोते समय काफी देखभाल की जरूरत होती है. तो चलिए हम आपको बताएंगे कि गंदे और मैले सफेद कपड़ों को कैसे धोना चाहिए. साथ ही बताएंगे सफेद कपड़ों को सफेद रखने के घरेलू उपाय भी.

कपड़ों को सफेद करने के लिए ब्लीच का उपयोग कैसे करें-

यदि आप जानना चाहते हैं, कि कपड़ों को सफेद करने के लिए ब्लीच का उपयोग कैसे कर सकते हैं, तो इससे पहले आपको ब्लीच और कपड़ों के लेबल को पढ़ना बहुत जरूरी है. हैंड मेड फाइबर, पॉलिस्टर, लिनन और कॉटन को ब्लीच की मदद से धोना तो ठीक है, लेकिन लेदर, वूल और सिल्क को कभी भी ब्लीच के साथ नहीं धोया जाना चाहिए. सफेद कपड़ों को सफेद रखने के लिए ब्लीच का इस्तेमाल करने के दौरान दस्ताने पहनें और नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

– एक बाल्टी में निर्माता द्वारा दी गई ब्लीच की अनुशांसित मात्रा मिलाएं और इसमें सफेद कपड़े को भिगो दें.

– यदि संभव हो, तो कपड़े को आठ घंटे या रातभर इसी पानी में भिगोकर रख दें.

– अब सुबह उठकर कपड़ों को बाहर निकालें और साधारण तरीके से धोना शुरू करें.

कपड़ों को सफेद करने के घरेलू उपाय-

बेकिंग सोडा-

बेकिंग सोडा आपके कपड़ों को सफेद बनाए रखने में बहुत मदद करता है. इसके लिए 4:1 के अनुपात में बेकिंग सोडा के साथ पानी मिलाएं और कपड़ों को भीगने दें. कुछ देर बाद कपड़े को बाहर निकालकर रगड़ लें और पानी से धो लें. पीला हो चुका सफेद कपड़ा भी चमचमाने लगेगा.

नींबू

नींबू कपड़ों को सफेद करने का बढ़िया तरीका है. सफेद कपड़ों को सफेद रखने के लिए नींबू का उपयोग करने के दो तरीके हैं. पहला नींबू को पानी में उबालें और इसमें कपड़े भिगो दें. जबकि दूसरे तरीके में कपड़े धोने के पानी में थोड़ा सा नींबू का रस मिला लें. कपड़े सफेद हो जाएंगे.

सफेद सिरका- 

सफेद कपड़ों को वॉशिंग मशीन में डालें और इसमें एक कप सफेद सिरका डालें. कपड़ों को 15-20 मिनट तक भिगोकर रखें और फिर धोएं. यह सफेद कपड़ों पर लगे पसीने के पीले दागों को हटाने के लिए बहुत अच्छा है.

ठंडा दूध- 

सफेद कपड़ों का पीलापन हटाने के लिए यह घरेलू नुस्खा सदियों से बहुत अच्छे से काम कर रहा है. इसका इस्तेमाल करने के लिए दो कटोरी दूध में बर्फ के टुकड़े डालें और एक कटोरी पानी मिला दें. अब इस पानी में सफेद कपड़ों को कुछ देर के लिए भिगो दें. इसके बाद कपड़े धोने वाले डिटर्जेंट से कपड़ों को धोएं और धूप में सूखने के लिए डाल दें. कपड़े नए जैसे और एकदम सफेद दिखेंगे.

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड- 

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड एक नेचुरल कंपोनेंट है, जिसका इस्तेमाल कपड़ों को सफेद रखने के लिए किया जा सकता है. इसमें प्राकृतिक रूप से कपड़ों का पीलापन हटाने और दाग धब्बों के निशान हटाने के गुण मौजूद होते हैं. इसका उपयोग करने के लिए गुनगुने पानी में आधी कटोरी हाइड्रोजन पेरॉक्साइड मिलाएं और इसमें कपड़े डालकर धोएं. अगर कपड़ों का सफेद रंग फीका पड़ गया है, तो आप इस घोल को सीधे कपड़ों पर स्प्रे कर दें.

सफेद कपड़े धोने के टिप्स-

– सफेद कपड़ों पर लगे लेबल को हमेशा पढ़ें. कई सफेद कपड़ों को बहुत ज्यादा रगड़कर धोने और बहुत गर्म प्रेस करने की जरूरत नहीं होती है. इसलिए धोने से पहले इस पर लगा लेबल जरूर पढ़ना चाहिए.

– अपनी वॉशिंग मशीन को हमेशा साफ रखें. वरना इस पर जमा गंदगी से सफेद कपड़ों की रौनक खो सकती है.

– वॉशिंग मशीन को ओवरफिल न करें. इससे सफेद कपड़े आसानी से साफ नहीं हो पाते.

सफेद कपड़ों को सफेद रखना बेहद आसान है. इस लेख में हमने आपको कपड़ों को सफेद रखने के तरीके बताए हैं, जिन्हें फॉलो कर आप इनका पीलापन हटा सकते हैं और इनकी सफेदी को लंबे समय के लिए बरकरार रख सकते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें