ऐसे बनीं नंदिनी गुप्ता मिस इंडिया    

अगर आप ने बचपन में सोचा हो और आपके जीवन में ही वह चीज दूर तक ना हो और फिर आगे चलकर वह  आपकी हथेली पर हो तो इसे क्या कहा जाएगा . मिस इंडिया ताज की विजेता नंदिनी गुप्ता के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. आज नंदिनी गुप्ता मिस इंडिया है मगर जब वे छोटी थी और मिस इंडिया की प्रतियोगिता की और देखती तो कभी सोचा भी नहीं था कि मैं भी एक दिन मिस इंडिया बन करके यह गौरव प्राप्त करूंगी.

आज इस आलेख में हम नंदिनी गुप्ता से जुड़ी हुई ऐसी अनछुई बातें आपको बता रहे हैं जो आपको सोचने पर विवश कर देंगी कि इंसान की मेहनत और दूर दृष्टि उसे कहां से कहां पहुंचा सकती है, उसका एक नायाब उदाहरण मिस इंडिया नंदिनी गुप्ता है.

15 अप्रेल 2023 का दिन था . कुछ सर्द और कुछ गर्म मौसम के इस महीने में राजस्थान की 19 बरस की एक लड़की के लिए यह दिन उसकी जिंदगी का एक महत्वपूर्ण दिन था .उसका एक  ख्वाब हकीकत में बदल गया था. नंदिनी गुप्ता 15 अप्रैल के दिन ‘मिस इंडिया 2023’ चुनी गई थी. नंदिनी गुप्ता को पिछले साल 2022 की मिस इंडिया सिनी शेट्टी ने खूबसूरती का ताज पहनाया. वहीं, श्रेया पूंजा को फर्स्ट रनर-अप और स्ट्रेला थौनाओजम लुवांग को सेकेंड रनर-अप घोषित किया गया. मिस इंडिया बनने के बाद नंदिनी गुप्ता अब दुनिया में,मिस वर्ल्ड 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Femina Miss India (@missindiaorg)

खास बात यह है कि  नंदिनी गुप्ता कोटा शहर के पुरानी सब्जी मंडी के निवासी सुमित गुप्ता जो की एक कृषक है की बड़ी बेटी हैं. सुमित गुप्ता पेशे से किसान और कॉन्ट्रेक्टर हैं. नंदिनी के पिता सुमित गुप्ता का कोटा जिला के सांगोद के पास भांडाहेड़ा में खेत है. नंदनी की मां हाउस वाइफ हैं. उनकी छोटी बहन अनन्या अभी 9 वीं क्लास की स्टूडेंट हैं.

लगभग 2 महीने तक अपने परिजनों से दूर शहर से दूर  मुंबई में इस प्रतियोगिता की तैयारी करने वाली नंदिनी के लिये यह सफा कैसे मुकाम बन गया पता ही नहीं चला. मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद नंदिनी ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा,- ‘जब विजेता के तौर पर मेरा नाम पुकारा गया तो पहले तो मुझे अपने कानों पर भरोसा नहीं हुआ था . बचपन में मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं मिस इंडिया बनूंगी, मगर कुछ बरस से मै इसके लिए गंभीर हुई  थी. और जब वचन आया तो ऐसा लगा जैसे कोई मायाजाल मेरे लिए वह जादुई क्षण था.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Femina Miss India (@missindiaorg)

पाठकों को यह जानकारी देते चलें कि यह मिस इंडिया प्रतियोगिता का 59वां संस्करण था और आगे नंदिनी गुप्ता अब 71वीं ‘मिस वर्ल्ड’ सौंदर्य प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. यह प्रतियोगिता 2024 में संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली है. वीरों की भूमि के रूप में जाने जाने वाले राजस्थान से इस कोमलंगी  युवती ने सौंदर्य के किले को फतह किया है.  कोटा में सुमित गुप्ता और रेखा गुप्ता के यहां जन्मी नंदिनी की पारिवारिक पृष्ठभूमि सामान्य थी वह मिस इंडिया बनने का ख्वाब सपने में भी नहीं देखती थी , लेकिन प्रारब्ध और छोटे से सपने ने  नंदिनी गुप्ता को सुंदरी का मसीहा बना दिया. दरअसल नंदनी के  नन्हे से सपनों को पंख दिए प्रियंका चोपड़ा की कामयाबी ने. मिस वर्ल्ड 2000 की विजेता प्रियंका चोपड़ा को देखकर नंदिनी को के मन में एक इच्छा प्रकट हुई. वह कहती हैं कि प्रियंका चोपड़ा ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का नाम ही रौशन नहीं किया, बल्कि देश की लाखों लड़कियों को अपने दम पर अपने सपनों को हासिल करने की प्रेरणा भी दी है.

राजस्थान के कोटा के सेंट पाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई करने वाली नंदिनी गुप्ता रतन टाटा को अपना आदर्श मानती हैं. वह बताती है- ‘मेरे जीवन में सबसे ज्यादा प्रभावशाली व्यक्ति सर रतन टाटा हैं, वह व्यक्ति जो सफलता के शीर्ष पर पहुंचने के बावजूद सदा विनम्र बने रहे. उन्होंने मानवता की भलाई के लिए बहुत कुछ किया है और करोड़ों भारतवासी उन्हें प्यार करते हैं.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nandiniii🕊 (@nandiniguptaa13)

मिस इंडिया बनने के बाद नंदिनी गुप्ता कि परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं था आंखों में खुशियों के आंसू थे. नंदिनी ने कहा, ‘सच बताऊं, मैंने अपने पिता को रोता  हुआ नहीं देखा था, लेकिन मिस  इंडिया बनने के बाद जब उन्होंने मुझे गले से लगाया तो मैंने उनकी आंखों में खुशी के आंसू देखे तो उस पल लगा कि आज उन्हें मुझ पर गर्व होगा. ‘

नंदिनी को क्रिकेट  और फिल्मे देखना और उनमें काम करना दोनों पसंद हैं. उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका मिला तो वह किसके साथ काम करना चाहेंगी, नंदिनी ने कहा, ‘पहले मैं शाहिद कपूर और रणबीर कपूर के साथ काम करना चाहती थी, लेकिन अब फिनाले के बाद कार्तिक आर्यन के साथ भी काम करना चाहती हूं.’ यहां यह बताना समीचीन होगा कि कार्तिक आर्यन मिस इंडिया प्रतियोगिता के अंतिम चरण में जज के रूप में मौजूद थे. दिखी आने वाले समय में नंदिनी गुप्ता का यह सपना कब पूरा होता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें