5 कारण: क्यों खरीदे अमेजॉन एलेक्सा

फिर चाहे आपके घर में यहां-वहां उछल कूद करते नन्हें बच्चें हों या बुजुर्ग लोग, एलेक्सा के पिटारे में सबके लिए कुछ न कुछ जरुर है. यकीन न हो तो चलिए घर के कामों की एक आसान सी लिस्ट बनाकर आपको बतातें हैं, जिससे आप अंदाजा लगा सकें कि कैसे अलेक्सा आपके मनोरंजन के साथ-साथ घर के काम में भी आपका हाथ बंटा सकती है.

एलेक्सा अमेजॉन की वर्चुअल वॉयस सेवा है और ये अमेजॉन इको और फायर टीवी उपकरणों की श्रृंखला पर उपलब्ध है.एलेक्सा न केवल आपके उपकरणों को नियंत्रित कर सकती है, बल्कि यह आपके जीवन को सुविधाजनक भी बना सकती है

ये आपको आपके दिन का बेहतरीन इस्तेमाल करने का मौका देती है, इसके जरिए आप न्यूज़ अपडेट्स ले सकते हैं, नई चीजों को सीखने में भी ये आपकी मदद करती है, आप हैंड फ्री कॉल कर सकते हैं, संगीत सुनना हो या फिर मौसम के अपडेट्स जैसा बहुत कुछ, ये सब आप किसी भी डिवाइस को छुए बिना सिर्फ वॉयस कमांड के जरिए कर सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by D I E S B Y (@thediesby)

जिन लोगों ने अभी तक एलेक्सा सक्षम उपकरणों का इस्तेमाल नहीं किया है उनके लिए इसे सेट करना बेहद सरल है और इसका इस्तेमाल उससे भी ज्यादा आसान. बस आपको बोलना है “एलेक्सा” और उसके बाद का जादू आप खुद देखिएगा. आपको जानकर हैरानी होगी कि पूरे भारत में हजारों ग्राहकों ने इको स्मार्ट स्पीकर खरीदकर अपने घर को स्मार्ट बनाया है, और मजे कि बात तो ये है कि हर हफ्ते लाखों बार लोग एलेक्सा के साथ हिन्दी, इंग्लिश और हम सबकी पसंदीदा हिंग्लिश में बातचीत करते हैं. आप भी अपने घर के लिए अमेजॉन का सबसे ज्यादा बिकने वाला Echo Dot 4th Gen सिर्फ 4,499 रुपये में खरीद सकते हैं.

तो चलिए अब आपको बताते हैं वो 5 कारण कि क्यों आपको एलेक्सा खरीदना चाहिए और कैसे एक छोटा सा डिवाइस आपके दिनचर्या को आसान और दिन को मजेदार बना सकता है:

अपना पसंदीदा संगीत सुनें

आप इको और फायर टीवी उपकरणों पर अपने पसंदीदा संगीत की रिक्वेस्ट कर सकते हैं. अपनी पसंद के गीत सुनने के लिए आपको बिना ताम-झाम किए एलेक्सा से सीधे बोलना होगा “एलेक्सा, बॉलीवुड के लेटेस्ट गाने बजाओ”, “एलेक्सा, मोहम्मद रफी के गाने बजाओ”, ऐसे ही आपको जो संगीत सुनने का मन हो आपको सिर्फ एक बार कहकर बाकी का काम एलेक्सा पर छोड़ देना है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amazon Alexa (@amazonalexaindia)

आप स्क्रीन के साथ इकोडिवाइस पर ऑन-स्क्रीन लिरिक्स देखकर साथ-साथ गा भी सकतेहैं. यहीं नहीं आप आने वाले त्योहारों के सीजन में भजनों का आनंद भी ले सकते हैं, भजन या आरती बजाने के लिए आपको कहना होगा “एलेक्सा, भजन सुनाओ” या कहें “एलेक्सा, गणेश आरती चलाओ”. यहीं नहीं आप इसमें सेलिब्रिटी अमिताभ बच्चन की आवाज को भी एक्टिवेट कर सकते हैं और फिर आपको कहना होगा “अमित जी, कभी-कभी के गाने सुनाइए” या “अमित जी, शोले फिल्म के गाने सुनाइए” इसके साथ ही आप खुद अमिताभ बच्चन से उनके पर्दे के पीछे के मजेदार किस्से भी सुन सकते हैं.

अपनी दिनचर्या बनाएं

अक्सर सबके साथ ये होता है कि दिन ढल जाता है मगर आप अपने जरुरी कामों का हिसाब नहीं रख पाते, कई बार हम एक काम में इतने मशगूल हो जाते हैं कि दूसरा काम भूल ही जाते हैं. आसान सा उदाहरण देकर समझाते हैं, मान लीजिए आपको दोपहर 2 बजे दवा खानी है लेकिन आप वक्त का ख्याल नहीं कर पा रहे हैं तो इसमें एलेक्सा आपको सही वक्त पर दवा खाने की याद दिलाकर आपका ख्याल रखेगी, आपको सिर्फ कहना होगा “एलेक्सा, 2 बजे दवाई लेने का रिमाइंडर लगाओ”.

एलेक्सा के साथ आपको सब कुछ याद ऱखने की जरुरत नहीं होगी, बस एक बार आपको एलेक्सा को बोलना होगा, “एलेक्सा, सुबह सात बजे का अलार्म लगाओ”, “एलेक्सा, 10 मिनट का ऑवन टाइमर लगाओ”. अलेक्सा आपके दिन को बेहतर तरीके से संयोजित करके आपको दिन के बेहतर इस्तेमाल का मौका देती है.

एलेक्सा के साथ अपने घर को ‘स्मार्ट’ बनाएं

घर को स्मार्ट बनाना अब पहले से ज्यादा आसान और किफायती हो गया है. इको डिवाइस के साथ पेयर एक साधारण से स्मार्ट प्लग से वाई-फाई के जरिए आप अपने घर में मौजूदइलेक्ट्रिक उपकरणों को सिर्फ अपनी आवाज से ही कंट्रोल कर सकते हैं. जैसे आपको अपने गीजर को स्मार्ट प्लग से कनेक्ट करके कहना होगा, “एलेक्सा, गीजर ऑन\ऑफ करो”. इसके साथ ही आप अपने घर के टीवी, लाइट, एसी जैसे उपकरणों को अपनी आवाज से ही नियंत्रित कर सकते हैं. स्क्रीन के साथ आने वाले इको डिवाइस में आपको कैमरे की सुविधा भी मिलती है जिसके जरिए आप अपने घर में बच्चे और बुजुर्गों पर भी नजर रख सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amazon Alexa (@amazonalexaindia)

खाना बनाते हुए लें मास्टर शेफ की टिप्स और रेसिपी

अगर आपको खाना बनाने का शौक रखते हैं तो एलेक्सा आपके लिए बेस्ट है. आप खाना बनाते हुए शेफ संजीव कपूर की टिप्स और रेसिपी का मजा ले सकते हैं आपको सिर्फ कहना होगा, “ एलेक्सा, मटर पनीर की रेसिपी बताओ”.

बच्चों को व्यस्त रखें

आप अपने बच्चों को एलेक्सा के साथ खेल-खेल में सीखने का मौका दे सकते हैं. बच्चे एलेक्सा के साथ अंग्रेजी सीखने, कविताएं सुनने, चुटकुले और कहानियों के साथ क्विज खेलने का आनंद भी ले सकते हैं. अपने मनोरंजन के लिए, उन्हें बस “एलेक्सा, डायनासोर की आवाज़ सुनाओ”, “एलेक्सा, कोई अच्छा सा जोक सुनाओ” या “एलेक्सा, कहानी सुनाओ” कहने की ज़रूरत है. तो हुई न आम-आम के आम गुठलिओं के दाम वाली बात.

एलेक्सा में बहुत से विशेषताएं मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल के जरिए आप पता लगा सकते हैं और अपनी दिनचर्या को थकाऊ और उबाऊ दिन मजेदार बना सकते हैं. एलेक्सा के साथ आप और क्या-क्या कर एक्टिविटी कर सकते हैं या क्या कुछ है जो आप उससे पूछ और करा सकते हैं इसके बारे में जानने के लिए आप एलेक्सा एप में ‘थिंग्सटूट्राई’ सेक्शन के जरिए पता लगा सकते हैं.

अलेक्सा से पूछो, तो जानो.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें