क्या करें जब पति रोज-रोज बिस्तर पर ही गीला तौलिया छोड़ जाएं ?

नहाने के बाद गीला तौलिया बिस्तर पर ही छोड़ देने की आदत अक्सर कई पतियों में होती है. बहाना यह होता है क्या करें ऑफिस जाने की जल्दी ही इसलिए गीला तौलिया वहीं छोड़ दिया. क्या आपके पति भी अक्सर ऐसा ही करते हैं. आप भी उनके गीला तौलिया बिस्तर पर छोड़ देने की आदत से परेशान हैं?  बिस्तर पर ही गीला तौलिया छोड़ देने के कारण चादर गीली हो जाती है. बिस्तर पर पड़े गीला तौलिया को देखकर अक्सर पत्नियां परेशान रहती हैं.

कारण

पतियों की आदत होती है कि वे नहाने के बाद तौलिये को बालकनी में नहीं सूखाते हैं और इसे बेड पर ही छोड़ देते हैं. वो ध्यान नहीं देते हैं कि गीले तौलिये से बेडशीट भी गीली हो जायेगी.

वे इस मामले में पत्नियों की नहीं सुनते हैं और सोचते हैं कि पत्नी अपने आप ही इसे सुखा देगी. अक्सर पापा को ऐसा करते देख बच्चे भी यही करने लगते हैं. स्कूल जाते समय अपना गीला तौलिया बच्चे भी छोड़ने लगते हैं.

बेड पर गीला तौलिया, टेबल पर झूठे बरतन जैसी बातें मानों हर सुबह दोहराई जाती है. ये छोटी-छोटी बातें मानों पत्नियों को गुस्सा दिलाने के लिए काफी हैं.

पहले से काम का बोझ या ऑफिस जाने में देरी होने के कारण झल्लायी पत्नी यदि गुस्से में आ जाए तो यह स्वाभाविक ही है. बस यहीं से शुरू हो जाती है घर में बहस और सबका मूड खराब हो जाता है. इस तरह के झगड़े होना आम बात है, लेकिन इन झगड़ों में ध्यान रहे कि कहीं ये झगड़े ज़्यादा लंबे न हो जाएं.

ये भी पढ़ें- घर के काम से कैसी शर्म

पति की इस बुरी आदत को कैसे बदलें?

1-सबसे पहले पति को खुद ही समझना चाहिए. पति के ध्यान न देने पर आप उनको प्यार से समझाएं.

2-यदि पति प्यार से समझाने पर नहीं माने तो एक-दो दिन उनके तौलि को ऐसे ही पड़े रहने दे. जब पति नहाने जाएं तो उन्हें वही गीला तौलिया थमा दें.  पति के पूछने पर प्यार से कारण बतायें.

3-अगर उसके बाद भी आपका झगड़ा होता है तो आप इस झगड़े को हल्की नोंकझोंक तक ही रखें.

4-बच्चों में यह आदत शुरु से विकसित करें. उन्हें समझाएं कि नहाने के बाद उन्हें अपना तौलिया सूखने के लिए देना चाहिए जिससे कि वो अच्छी तरह सूख जाएं. बेटे यह आदत बचपन से सिखेंगे कि वे अपनी पत्नी के लिए परेशानी का कारण नहीं बनेंगे.

आखिर क्यों ऐसा होता है?

शादी से पहले मीठी-मीठी बातें करते रहने वाले कपल शादी के बाद बदल जाते हैं. कभी गीला तौलिया, तो कभी दोस्तों के साथ बाहर घूमने जाना ही आपसी झगड़े का कारण बन जाता है.

एक्सपर्ट्स मानते हैं कि कपल के बीच चलने वाली नोकझोंक उनके बीच प्यार बढ़ाती है, लेकिन झगड़ते समय यह भी ध्यान रखें कि झगड़ा भले ही कितना भी बड़ा हो, लेकिन आपकी शादी पर इसका असर नहीं दिखना चाहिए.

ये भी पढ़ें- ऐसे करें ज्वैलरी की देखभाल

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें