एलोपेसिया ग्रसित महिला का मजाक पड़ा महंगा

हॉलीवुड के सुपर स्टार विल स्मिथ की इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. इसकी वजह विल स्मिथ है, जिन्होंने OSCAR AWARD FUNCTION 2022 के दौरान कॉमेडियन और होस्ट क्रिस रॉक को जोरदार थप्पर मार देना, क्योंकि उन्होंने उनकी पत्नी जाडा पिंकेट स्मिथ, जो एलोपेसियाएरिएटा की शिकार है, उन्हें लेकर कुछ अभद्र मजाक किया, जिसे सुनते ही विल स्मिथ को गुस्सा आया और उन्होंने स्टेज पर क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ दिया. अपनी पत्नी के लिए इस तरह की एक्सेप्टेंस शायद विश्व में उन पुरुषों के लिए सीख है, जो एलोपेसिया के शिकार अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड को नहीं अपनाते, उन्हें आसानी से तलाक दे देते है या फिर उनसे कोई सम्बन्ध नहीं रखते. हमारे देश में एलोपेसिया के शिकार महिला या लड़की को चुड़ैल, डायन, अपशगुनी, आदि न जाने कितने शब्दों के प्रयोग किया जाता है, जिससे व्यक्ति मानसिक रूप से पीड़ित होकर आत्महत्या तक कर लेते है.

महसूस करती हूं गर्व

इस बारें में एलोपेसिया के शिकार केतकी जानी कहती है कि मैं विल स्मिथ की पत्नी के प्रति उनके पति की इस एक्सेप्टेंस को देखकर बहुत खुश हूं और ऑस्कर अवार्ड में एलोपेसिया या गंजेपन को लेकर मजाक करने की जो गलती क्रिस क्रॉस ने किया है, उसका उन्हें सही जवाब मिल गया है और इसकी गूंज पूरे विश्व में रहनी चाहिए कि कोई भी व्यक्ति एलोपेसिया के शिकार को पब्लिक प्लेटफार्म पर भला-बुरा कहने की जुर्रत न करें. मुझे जब से एलोपेसिया हुआ है, मेरे पति मुझसे दूर रहने लगे है.मैंने कई बार आत्महत्या की कोशिश की थी, पर मेरे बच्चों की वजह से मैंने ऐसा नहीं किया, गर्व के साथ आगे आई और कई ब्यूटी अवार्ड जीती. मेरी दशा ऐसी हुई थी कि लोग मुझे किसी शादी ब्याह में जाने नहीं देते थे, मेरा चेहरा अगर सुबह उठकर कोई देख लें तो उसका पूरा दिन ख़राब हो जायेगा, इसलिए मुझे ऑफिस टाइम में घर पर रहना या फिर सुबह जल्दी उठकर ऑफिस जाना पड़ता था. कुछ लोगों ने मुझे इतना तक कहा है कि तुम कितनी बदनसीब हो, पति के होते हुए भी बाल चले गए. अभी मैं अपने बच्चों के साथ रहती हूं. पति ने पहले मुझे विग पहनने की सलाह दी थी, पर मुझे वह ठीक नहीं लगा, क्योंकि उससे गर्मी अधिक लगती है और मैं बिना हेयर के अपनी जिंदगी से खुश हूं. शुरुआत में खुद को आईने में देखना बहुत मुश्किल था, क्योंकि मेरे बाल पहले लम्बे थे, लेकिन अब पूरी तरह से झड चुके है.

ये भी पढे़ं- पीरियड्स के दिनों रखें डाइट का ध्यान

तिरस्कृत हुई परिवार,समाज और धर्म द्वारा

वह आगे कहती है कि हमारे देश में किसी महिला के सिर पर केश न होने से पूरे घर- परिवार के लिए शर्म की बात होती है, सब उसका मजाक और तिरस्कार करते है. स्त्री की बल्डनेस डिवोर्स का कारण,उससे सेक्स न करना आदि पूरी उम्र तिरस्कार और लांछन का सामना करना पड़ता है. हमारे समाज में लोग सोचते है कि इस रोग से पीड़ित को शर्म से डूब मरना चाहिए या फिर घर के किसी कोने में चुपचाप विग, स्कार्फ और कैप लगाकर जिन्दा रहना चाहिए, जो बहुत गलत है. इसलिए मैं पूरे एलोपेसियाग्रुप के रोगी को सपोर्ट देती हूं, क्योंकि ऐसे बहुत बच्चे और महिलाएं है, जिन्हें हमेशा तिरस्कृत होना पड़ता है. मेरे ग्रुप में करोब सौ एलोपेसिया के मरीज है. स्कूल में पढने वाले एक 13 साल के बच्चे को टीचर अलग बैठाती है, वह बच्चा हमेशा सहमा-सहमा रहता है, उससे कोई बात और खेलता तक नहीं है. कई बार वह घर पर आकर रोता है, मैं उसे काउंसलिंग करती हूं.

क्या है एलोपेसिया

इस बारें में मुंबई की डर्मेटोलोजिस्ट डॉ. अप्रतिम गोयल कहती है कि एलोपेसिया के मरीज के साथ हमेशा ऐसा होता आया है, समाज और परिवार उन्हें एक्सेप्ट नहीं करना चाहते है. असल में ये एक ऑटोइम्यून डिसीज है, जो कभी भी किसी को हो सकता है,जिसमें शरीर का इम्यून सिस्टम और सफेद रक्त कोशिकाएं (WBC) जिनका काम बीमारियों से लड़ना है, वे हेयर फॉलिक्स (Hair Follicles) पर ही हमला करने लगते है, जिसकी वजह से बाल तेजी से गिरने लगते है. कई मरीजों में सिर के कुछ हिस्सों से भी धब्बों की तरह बाल गायब होने लगते है. मेरे हिसाब से विल्स स्मिथ की पत्नी को ओफियासिस एलोपेसिया हुआ है, जिसका इलाज संभव नहीं होता.

इसके होने की वजह कुछ खास पता नहीं चला है, लेकिन ये छूने से नहीं फैलता. ये महिलाओं से अधिक पुरुषों को होता है. एलोपेसिया को समझना आसान नहीं होता, क्योंकि इनके कुछ खास लक्षण नहीं होते, क्योंकि अधिकतर लोगों को स्ट्रेस या किसी बीमारी की वजह से बाल झड़ते है और वे इसे नार्मल समझते है, इससे इसे रोकना नामुमकिन होता है, क्योंकि ये बहुत जल्दी सक्रीय होता है और ये जेनेटिक भी हो सकता है.ये बीमारी अधिकतर थाइरोयड, अस्थमा,मायस्थीनिया ग्रेविस आदि को होने की संभावना अधिक होती है. 50 प्रतिशत केसेज में ये परिवार को होती है. एक हफ्ते में ही ये पैच आने लगते है, इससे मनोवैज्ञानिक तौर पर उस व्यक्ति को प्रभावित करती है. इसका इलाज आसान नहीं, लेकिन 30 प्रतिशत केसेज में बाल फिर से बिना इलाज के आ जाते है, लेकिन ये अनप्रेडिक्टेबल है.

ये भी पढ़ें- AC बनाता है आपको बीमार

एलोपेसिया कई प्रकार के होते है ,जो निम्न है,

  • एलोपेशिया एरीएटा में सिर के सारे बाल गुच्छों में पैचेस बनाते हुए झड़ते है,जो एक पैच भी हो सकते है या फिर छोटे-छोटे पैचेस मिलकर पूरा गंजा भी कर सकते है.
  • एलोपेसिया एरिएटा से कई बार अलोपेसिया टोटालिस भी हो सकता है.
  • एलोपेसिया यूनिवर्सलिस में सिर के ही नहीं, बल्कि पूरे शरीर से बाल झड़ जाते है.

इलाज

इसका कोई सही इलाज न होने की वजह से स्टेरॉयड या कैंसर की दवाई देनी पड़ती है, जिसके साइड इफ़ेक्ट बहुत अधिक और इफ़ेक्ट कम होते है.

OSCAR AWARD 2022: ‘थप्पड़’ कांड ने रंग में डाला भंग

पूरे विश्व के सिनेमा जगत में ‘‘ऑस्कर अवार्ड’’ से बड़ा कोई अवार्ड नही माना जाता. सिनेमा से जुड़ा हर शख्स ‘ऑस्कर अवार्ड’ का ही सपना देखता रहता है. अफसोस हर किसी का सपना पूरा नही हो पाता है. ऐसे ही प्रतिष्ठित ऑस्कर अवार्ड के 94 वें संस्करण का आयोजन 27 मार्च को डॉल्बी थिएटर,लॉस एंजेल्स,अमरीका में संपन्न हुआ. लेकिन इस वर्ष का ऑस्कर अवार्ड समारोह ने न सिर्फ एक नए इतिहास को रचा,बल्कि कई सवाल भी उठा दिए हैं. इस समारोह के दौरान घटी शर्मनाक घटनाक्रम ने कलाकार विरादरी को शर्मसार करने के साथ ही ‘पितृसत्तात्मक सोच’ को भी उजागर कर दिया.  इस समारोह में फिल्म ‘‘किंग रिचर्ड’’ के लिए हौलीवुड अभिनेता विल स्मिथ को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया. फिल्म ‘‘किंग रिचर्ड‘‘ में टेनिस के महान खिलाड़ी वीनस और सेरेना विलियम्स के हार्ड-ड्राइविंग पिता रिचर्ड विलियम्स के किरदार को विल स्मिथ ने अपने अभिनय कौशल से परदे पर साकार कर ऑस्कर की ज्यूरी का दिल जीता है. लेकिन मंच पर जाकर विल स्मिथ अपना यह पुरस्कार ग्रहण करते उससे पहले ही एक नाटकीय व अनहोनी घटनाक्रम घटित हो गया. कार्यक्रम  का संचालन कर रहे अभिनेता क्रिस रॉक ने लोगों का मनोेरंजन करने के ही क्रम में एलोपेसिया से ग्रसित विल स्मिथ की पत्नी जैडा पैंकेट स्मिथ के बालों को लेकर टिप्पणी कर दी. इस टिप्पणी को विल स्मिथ बर्दाश्त न कर सके और वह तुरंत मंच पर गए तथा क्रिस रॉक को झन्नाटेदार थप्पड़ जड़ दिया. इस थप्पड़ की गूंज से पूरा विश्व हिल गया. इस पत्थर की गॅूंज से सेायाल मीडिया पर भी हंगामा बरपा. तमाम लोगों ने इस कृत्य की घोर निंदा की. कुछ लोगों ने क्रिस रॉक को खरी खोटी सुनाई,तो कुछ ने विल स्मिथ की आलोचना की.

पहले तो लोगों को लगा कि यह थप्पड़ भी इस समारोह की लिचाी हुई पटकथा का ही हिस्सा हे. मगर जब क्रिस रॉक्स को थप्पड़ मारने के बाद अपनी कुर्सी पर बैठने के बाद भी विल स्मिथ का गुस्सा शांत नहीं हुआ और क्रिस रॉक्स पर चिल्लाते हुए कहा-‘‘मेरी पत्नी का नाम अपने कमबख्त मुंह से मत निकालना. . ,‘‘तब लोगों को इस कांड की गहराई का अहसास हुआ. यह एक अलग बात है कि बाद में मंच पर जाकर अपना ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेता’ का पुरस्कार लेने के बाद विल स्मिथ ने ऑस्कर के पीछे गैर-लाभकारी अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज और अपने साथी नामांकित लोगों से अपने कारनामें व गुस्से के लिए माफी मांगी. लेकिन अपने गुस्से की वजह को सही ठहराते हुए काफी कुछ कहा. उन्होंने आगे कहा-‘लोगो से मिल रहा प्यार आपको पागलपन वाली हकरतें करने के लिए उकसाता है.  मगर हम जो करते हैं,उसे करने के लिए हमें दुव्र्यवहार सहन करने में सक्षम होना चाहिए. आपके बारे में लाग पागलपन की बातें करे,तो उसे सहने में सक्षम होना चाहिए. इस व्यवसाय में आपको लोगों का अनादर भी सहन करने में सक्षम होना चाहिए.  और आपको मुस्कुराना होगा, आपको यह दिखावा करना होगा कि यह ठीक है. ‘‘

विल स्मिथ का सोशल मीडिया पर माफीनामाः

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Will Smith (@willsmith)

विल स्मिथ ने ऑस्कर में कॉमेडियन क्रिस रॉक को थप्पड़मारने के बाद सोशल मीडिया पर माफीनामा पोस्ट किया. उन्होंने अपने बयान में कहा-‘‘मेरा बर्ताव. . . अस्वीकार्य और अनुचित था. जेडा की बीमारी पर मजाक मैं सहन नहीं कर पाया और भावुक होकर प्रतिक्रिया व्यक्त कर दी. मैं आपसे सार्वजनिक तौर पर माफी मांगना चाहता हूं क्रिस. . . मैं गलत था. ‘‘

ये भी पढ़ें- पति और बेटी संग फोटो शेयर करते ही फिर ट्रोल हुई चारु असोपा

कौन है क्रिस रॉक

विल स्मिथ से थप्पड़ खाने वाले हास्य अभिनेता क्रिस रॉक से भारतीय दर्शक ज्यादा परिचित नही है.  ‘मेन इन बैल्क’ सीरीज में क्रिस ने अभिनय किया था और उनके अभिनय को काफी सराहा गया था.

विश्व में अलग अलग राय

पूरे विश्व में इस थप्पड़ कांड को लेकर लोग बंटे हुए नजर आ रहे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि कलाकार को दयालु,विनम्र व संजीदा होना चाहिए. इसलिए विश्व सिनेमा जगत के इतने बड़े मंच से अभिनेता विल स्मिथ का क्रिस रॉक्स को थप्पड़ जड़ना शोभा नही देता.

केतकी जानी ने भी विरोध जतायाः

लेकिन पूरे विश्व में एलोपेसिया के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए प्रयासरत और एलोपेसिया ग्रसित होते हुए भी ‘विश्व सुंदरी’ सहित कई पुरस्कार जीत चुकी पुणे निवासी केतकी जानी ने क्रिस रॉक्स की काफी आलोचना की. केतकी जानी के जीवन और एलोपेसिया को खुलकर स्वीकार करने को लेकर ‘अग्निजा’ नामक किताब भी बाजार में आ चुकी है. केतकी जानी कहती हैं-‘‘ ‘‘ऑस्कर में जो थप्पड़ की घटना घटी,उसकी गूँज पूरी दुनिया में सुनायी दे रही है. यह आवाज एलोपेसिया यानी कि गंजापन को जोक मजाक करने की बात समझने वाले लोगों के कान में ताउम्र रहनी चाहिए, जिससे वह दोबारा पब्लिक प्लेटफार्म पर इस तरह का तंज ना कसे. एलोपेसिया व टकले लोंगों से संबंधित जोक्स भी सोशल मीडिया पर पोस्ट ना करे. अभी कुछ ही दिन पहले एलोपेसिया से संबंधित जोक की वजह से सिर्फ 11 साल की रियो नामक लड़की ने आत्महत्या की है और अब यह घटना. . . ’’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Will Smith (@willsmith)

कुछ लोगों को क्रिस रॉक द्वारा जैडा पैंकिट स्मिथ का मजाक उड़ाना इसलिए भी गलत लगा क्यांेकि वह मानते हैं कि  एलोपेसिया, शारीरिक विकलांगता से कमतर नही है.  और वर्तमान समय में कितने लोग शारीरिक विकलांग होते हुए भी समाज में एक से एक मानक स्थापित कर रहे हैं! कुछ लड़कियंा व औरतें महज ‘एलोपेसिया से ग्रसित होने पर समाज के तानों से उबकर आत्महत्याएं भी कर रही हैं.  मगर जैदा पिंकेट स्मिथ ने तो कई बार टीवी पर भी आकर एलोपेसिया की वजह से अपने बालों के झड़ने को लेकर खुलकर बात कर चुकी हैं. ऐसे में विश्व के अति प्रतिष्ठित मंच से उनका मजाक उड़ाया जाना लोगों को रास नही आ रहा है.

क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ने के बाद विल स्मिथ को ऑस्कर से बाहर क्यों नहीं किया गया?

विल स्मिथ द्वारा क्रिस रॉक का थप्पड़ मारने के घटनाक्रम पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर विल स्मिथ को तुरंत वहंा से बाहर क्यों नही किया गया. सूत्रों की माने तो इस घटनाक्रम के बाद ‘ऑस्कर’के लोगों ने गुप्त बैठक की. सूत्र कादावा  है कि इस वास्तविक घटनाक्रम के घटित होने की किसी को भी अंदेशा नही था. थप्पड़ कांड से पहले उन्हें ‘‘किंग रिचर्ड‘‘ में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार लेने के लिए बुलाया जा चुका था और उन्हे पुरस्कार देने के बाद तुरंत समारोह का समापन हो गया.

जबकि एक अन्य इंसान के अनुसार इस समारोह के आयोजक नहीं चाहते थे कि सुरक्षा की दृष्टि से एक लोकप्रिय फिल्म अभिनेता  को उनकी सीट से हटाया जाए,और वह भी तब जब स्मिथ समर्थकों ने उनकी पत्नी जैडा पिंकेट स्मिथ की सुरक्षा व सम्मान को लेकर पर सवाल उठाया हो. जैडा के गंजे सिर के बारे में रॉक का मजाक भी गलत था. क्यांेकि टेलीप्रॉम्प्टर पर उन्हे दिखायी गयी पटकथा में ऐसा कुछ नहीं था. इस तरह आयोजकों के भी क्रिस की ही गलती मानी.

उधर कुछ लोगों का दावा ‘‘ऑस्कर’’ इस पर अपनी राय जाहिर करेगा. अंदेशा है कि विल स्मिथ एक बार फिर से माफी मांग सकते हैं. सूत्रों का दावा है कि आस्कर अकादमी  इस संबंध में विल स्मिथ से जवाब मांग सकती है,पर उनका ऑस्कर अवार्ड रद्द किए जाने की संभावना कम ही हैं.

ये भी पढ़ें- Anupama की शादी पर भिड़ी स्टार परिवार की हसीनाएं, देखें नया प्रोमो

पुलिस में शिकायत दर्ज नही हुई

थप्पड़ कांड सोशल मीडिया से लेकर विश्व भर के फिल्म जगत में चचा का विषय बना हुआ है. मगर क्रिस रॉक्स ने विल स्मिथ के खिलाफ लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग में कोई शिकायत दर्ज न कराकर अपनेबड़प्पन का परिचय दिया है.

जबकि ऑस्कर अकादमी की तरफ से इस संबंध में एक बयान जारी कर कहा गया कि-‘‘किसी भी रूप की हिंसा की निंदा नहीं करता. ‘‘इसके बजाय शाम के विजेताओं का जश्न मनाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहता था. मगर रॉक और स्मिथ का यह संघर्ष हर जगह चर्चा में रहा.

क्या कहा बौलीवुड के सितारों नेः

हौलीवुड अभिनेता विल स्मिथ द्वारा ऑस्कर अवॉर्ड्स में क्रिस रॉक को थप्पड़ जमड़ने को लेकर बौलीवुड में भी प्रतिक्रिया हुई है.

बौलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री व अभिनेता स्व.  रिषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर ने इस घटना को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-‘और वह कहते हैं कि महिलाएं अपनी भावनाओं को कंट्रोल नहीं कर पातीं. ’जबकि अभिनेता एक्टर वरुण धवन ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘वाह, यह उम्मीद नहीं थी. . ’’वहीं सलमान खान, कंगना रणौत, केआरके, एकता कपूर जैसे कई सितारे विल स्मिथ के थप्पड़ कांड को सही ठहरा रहे हैं.

दक्षिण से भी आयी आवाजः

प्रसिद्ध तमिल फिल्म निर्माता एस. आर.  प्रभु ने विल स्मिथ व क्रिस रॉक के बीच हुई थप्पड़ मारने की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना पुरस्कार समारोहों के व्यावसायीकरण का परिणाम थी. ’’

ऑस्कर में हुए विवाद के बाद विल स्मिथ और रॉक को मिला 114 करोड़ रुपये का ऑफरः यूट्यूबर ने की बॉक्सिंग मैच की पेशकश

ऑस्कर समारोह में विल स्मिथ द्वारा रॉक को थप्पड़ जड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वारयल होने के बाद बॉक्सिंग फील्ड में सनसनी बनकर उभरे यूट्यूबर जेक पॉल ने दोनों अभिनेताओं के बीच मैच कराने का ऑफर दिया है. उन्होनेे ‘विल स्मिथ बनाम क्रिस रॉक बॉक्सिंग मैच’ कराने की बात की है.

इसके बाद ‘द इंप्रैक्टिकल जोकर्स‘ के लिए लोकप्रिय अभिनेता साल वल्कानो ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपने अनुयायियों से यह अनुमान लगाने का आव्हान किया कि जेक पॉल, स्मिथ और रॉक के बीच मैच के लिए कितना धन प्रस्तावित करेंगें. अभिनेता ने लिखा, ‘‘जेक पॉल एक बॉक्सिंग पीपीवी के लिए क्रिस रॉक और विल स्मिथ को कितना ऑफर करेंगे?‘‘इसके जवाब में 25 वर्षीय यूट्यूबर जेक पॉल ने स्मिथ और रॉक दोनों को बॉक्सिंग मैच के लिए 114 करोड़ रुपये देने की पेशकश कर दी. उन्होंने अपने अंडरकार्ड पर मैच की तारीख का भी सुझाव दिया है. जेक पॉल लिखते हैं, ‘‘मैं विल स्मिथ और क्रिस रॉक को 114-114 करोड़ रुपये देने के लिए तैयार हूं. लेट्स डू इट इन अगस्त मेरे अंडरकार्ड पर मिलते हैं. ‘‘

विल स्मिथ का मजाक उड़ाने पर  सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे धर्मा प्रोडक्शंस के      अधिकारी व फिल्म निर्माता

जब बौलीवुड में सभी विल स्मिथ के पक्ष में खड़े नजर आ रहे हैं,वहीं फिल्म निर्माता व धर्मा प्रोडक्शन से जुड़े सोमेन मित्रा ने विल स्मिथ को ट्ोल किया. सोमेन ने ट्वीट करते हुए लिखा- जमाने भर से वह कहते रहे ‘ ऑस्कर सो व्हाइट ’रुव्ेबंतैवॅीपजम, अब समझ आया कि आखिर यह इतना अच्छा क्यों था. लिखने वाला कहीं दूर बहुत दूर जाकर छिप गया है. . . ’’ सोमेन के कहने का आशय यह है कि विल स्मिथ जैसे अश्वेत लोगों को ऑस्कर में न बुलाया जाना ही ठीक था. यानी कि उन्होने रंग भेद को हवा देने का प्रयास किया.

मगर सोमेन का दांव उलटा पड़ गया. लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा- यह इंसान करण जौहर की कंपनी धर्मा में शीर्ष पद पर है. याद रखें कि बॉलीवुड फिल्मों में ‘कालापन‘ आकस्मिक नहीं है. ’एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘यह वही लोग हैं,जो कहते फिरते हैं, ‘‘कमबख्त भारतीय लोग, अंग्रेजों ने कम से कम 50 साल पहले भारत में ट्रेन तो चला दी. ‘‘

ये भी पढ़ें- Hunarbaaz के सेट पर Bharti Singh ने किया बच्चे के नाम का खुलासा!

ऑस्कर 2022 के कुछ ऐतिहासिक पलः

यूं तो ‘ऑस्कर 2022’ को थप्पड़ कांड के लिए ही सदैव याद किया जाएगा. मगर सोमवार को आयोजित 94वे संस्करण में निम्नलिखित ऐतिहासिक पल भी थे. .

अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान बेनेडिक्ट कंबरबैच, जेसन मोमोआ और जेमी ली कर्टिस आदि ने यूक्रेनके साथ एकजुटता दिखाने के लिए नीले रंग की रिबन पहनी थी. इसके साथ ही यूक्रेन में मरने वालों और सीमाओं के भीतर आक्रमण, संघर्ष व पूर्वाग्रह का सामना करने वालों के लिए मौन भी रखा गया था.

‘‘द पावर ऑफ द डॉग‘‘ की निर्देशक जेन कैंपियन सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीतने वाली तीसरी महिला बनीं.

अरियाना डिबोस को फिल्म ‘‘वेस्ट साइड स्टोरी’’के सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री का ऑस्कर मिला है. यह उनका पहला नॉमिनेशन और अवॉर्ड है.

फिल्म ‘‘कोडा’’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीतने वाली ट्रॉय कोत्सुर ऑस्कर जीतने वाले पहले बधिर व्यक्ति बने.

बाक्स आयटमः दो

2022 में इन्हें मिला ऑस्कर

1- सर्वश्रेष्ठ अभिनेताः

फिल्म ‘‘किंग रिचर्ड’’ के लिए हौलीवुड अभिनेता विल स्मिथ को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया. फिल्म ‘‘किंग रिचर्ड‘‘ में टेनिस के महान खिलाड़ी वीनस और सेरेना विलियम्स के हार्ड-ड्राइविंग पिता रिचर्ड विलियम्स के किरदार को विल स्मिथ ने अपने अभिनय कौशल से परदे पर साकार कर ऑस्कर की ज्यूरी का दिल जीता है.

2- सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रीः

फिल्म ‘‘द आइज ऑफ टैमी फेय‘‘ में टेलीविजनवादी टैमी फेय बेकर के किरदार में बेहतरीन अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जेसिका चैस्टन को मिला. अपने पुरस्कार को स्वीकार करते हुए चेस्टेन ने बकर के समलैंगिक पुरुषों और एड्स रोगियों को चैंपियन बनाने के इतिहास का हवाला दिया,जब इंजील समुदाय के कई सदस्यों ने एक ही तरह की स्वीकृति नहीं दिखाई.

चेस्टन ने आगे कहा- ‘‘संयुक्त राज्य अमरीका में आत्महत्या मौत का प्रमुख कारण है. इस कहानी के साथ लोग रिलेट करते है. मैने भरी रिलेट किया. विशेष रूप से एलजीबीटीक्यू समुदाय के सदस्य, जो अक्सर अपने साथियों के साथ बाहर ऐसा महसूस करते हैं. हमें भेदभावपूर्ण और कट्टर कानून का सामना करना पड़ रहा है,जो हमें और विभाजित करने के एकमात्र लक्ष्य के साथ हमारे देश को व्यापक बना रहा है.  दुनिया भर में निर्दोष नागरिकों के साथ हिंसा और घृणात्मक अपराध हो रहे हैं. ऐसे समय में मैं टैमी के बारे में सोचती हूं. ’’

3-सर्वश्रेष्ठ फिल्म – ‘कोडा‘

4-सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्रीः

फिल्म ‘‘वेस्ट साइड स्टोरी‘‘ में भावुक अनीता की भूमिका निभाने के लिए एरियाना डिबोस को सर्वश्रेष् ठ सहअभिनेत्री का पुरसकार मिला. यह वह भूमिका है,जिसने लोकप्रिय संगीत के 1961 के फिल्म संस्करण में रीटा मोरेनो को उनके काम के लिए समान पुरस्कार जीता था. इस पुरस्कार को जीतकार डीबोस ने इतिहास रचा है. वह ऑस्कर जीतने वाली पहली क्वीर एफ्रो-लैटिना अभिनेत्री बन गयी

5-सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फीचर – द समर ऑफ सोल

6-फैंस च्वाइस अवॉर्ड- हुमा कुरैशी की फिल्म ‘आर्मी ऑफ द डेड‘

7-सर्वश्रेष्ठ कैमरामैनःड्यून

8-सर्वश्रेष्ठ निर्देशकः जेन कैंपियन

9-सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर फिल्म

एन्कैंटो

10-सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्मः

जापान की ड्राइव माई कार

11-सर्वश्रेष्ठ मूल गीतः नो टाइम टू डाई द्वारा बिली इलिश और फिनीस ओ‘कोनेल

12-सर्वश्रेष्ठ मूल संगीत स्कोरः ड्यून

13-सर्वश्रेष्ठ मूल पटकथाःबेलफास्ट

14-सर्वश्रेष्ठ अनुकूलित पटकथाःकोडा

15-सर्वश्रेष्ठ लघु वृत्तचित्रः बास्केटबॉल की रानी

16-सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड लघु फिल्मः

विंडशील्ड वाइपर

17-बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्मः लांग अलविदा

18-सर्वश्रेष्ठ पोशाक डिजाइनः क्रूएला

19-सर्वश्रेष्ठ मेकअप और हेयर स्टाइलिंग -फिल्म ‘‘आइज आफ टैमी फेय’’

20-सर्वश्रेष्ठ फिल्म संपादनः ड्यून

21-सर्वश्रेष्ठ उत्पादन डिजाइनः ड्यून

22-सर्वश्रेष्ठ दृश्य प्रभावः ड्यून

23- सर्वश्रेष्ठ ध्वनिःड्यून

ये भी पढे़ं- औनस्क्रीन ननद के बर्थडे में रियल लाइफ पति के साथ पहुंची अनुपमा

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें