Winter Special: विंटर में ऐसे सजायें वार्डरोब

सर्दियों के लिए अपनी वार्डरोब तैयार करते समय थोड़ा ध्यान रखने से आप बेमतलब की टेंशन से बची रहेंगी. सर्दियों में ऊनी कपड़ों के लिए वार्डरोब में एक्सट्रा स्पेस बनाना पड़ता है. सही से मैनेज न करने पर आपको ऐन मौके पर कपड़े नहीं मिलते. इसलिए वार्डरोब को सही से मैनेज करना बहुत जरूरी है.

कलर्स

आप सर्दी के कपड़ों को उनके कलर के हिसाब से रख सकती हैं. फार्मल, पार्टी वेयर को एक तरफ रखें और कैजुअल और डेली वेयर के कपड़ों को दूसरी तरफ रखें.

स्लीव लेंथ

आप ऊनी कपड़ों को स्लीव के हिसाब से भी रख सकती हैं. लांग स्लीव्स और फुल स्लीव्स वाले कपड़ों की भी अलग कैटेगरी बनाई जा सकती है.

करें हैंगर्स का इस्तेमाल

कोट और ब्लेजर्स को टांगने के लिए हैंगर्स का इस्तेमाल करें. इससे आपका वार्डरोब भरा-भरा नहीं लगेगा. सूट्स, ड्रेसेज, साडिय़ां व कोट्स हैंगर्स पर और बाकी की जरूरतों का सामान बाक्स में रखें.

फोल्ड करके रखें कपड़े

स्वेटर्स, स्वेट शर्ट और जींस को फोल्ड करके रखें, ऐसा करने आपके वार्डरोब में जगह बचेगी.

आई लेवल पर रखें सामान

जो आपके रोजाना इस्तेमाल में आने वाले कपड़ें हैं उन्हें आईलेवल पर रखें. कम प्रयोग किया जाने वाला सामान नीचे या ऊपर रखा जा सकता है.

ऊनी कपड़ों को धोने के आसान टिप्स

सर्दियों के मौसम को अलविदा कहने का वक्त आखिरकार आ ही गया. अब चिपचिपाती गर्मी का सामना करने के लिए खुद को मानसिक तौर पर तैयार कर लें और अपने खूबसूरत, नर्म, मुलायम स्वेटरों को कुछ महीनों के लिए संभाल कर रखने का समय है. अब ऊनी और गर्म कपड़ों को अलमारी और ट्रंक में बंद करके रखना होगा.

ऊनी कपड़े पूरी सर्दी हमारी सुरक्षा करते हैं वहीं इनकी देखरेख करना एक मेहनत का काम है. ऊनी कपड़ों को संभालकर रखना, उनकी धुलाई, उन्हें सुखाना और फिर उन्हें सही तरीके से अलमारी में रखना एक लंबी प्रक्रिया है. पर ये टिप्स अपनाकर आप अपना काम आसान कर सकती हैं-

1. जिद्दी दाग हटाना

इसके लिए तो बेहतर यही होगा कि आप थोड़ा सावधान रहें. सावधान रहने के बावजूद अगर आप शॉल या स्वेटर पर इंक या चटनी आदी के दाग लग जाए तो उसे तुरंत पानी से धोएं. इसके बाद घर पर स्वेटर या शौल को ईजी और वेनिश में 1-2 घंटे के लिए भिगो दें. उसके बाद अच्छे से धो लें. दाग साफ हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- सर्दियों में ऐसे करें ऊनी कपड़ों की देखभाल

2. सौल्ट पेपर का करें इस्तेमाल

ऊनी कपड़ो पर धूल बहुत जल्दी बैठ जाती है. इसे साफ करने के लिए आप सॉल्ट पेपर का इस्तेमाल कर सकती हैं.

3. गर्म पानी में गलती से भी न डालें

ऊना कपड़ों को गलती से भी गर्म पानी में न डालें. इससे कपड़े खराब हो जाएंगे. ऊन सॉफ्ट होता है, इसलिए वुलन स्पेशल क्लिनर का ही इस्तेमाल करें.

4. ऊनी कपड़ों पर ब्रश न मारें

बहुत से लोगों की कपड़े धोने की आदत में ब्रश शुमार है. पर आप ब्रश का गलती से भी यूज न करें. इससे ऊनी कपड़े खराब हो जाते हैं.

5. हैंगर में ही सूखायें

ऊनी कपड़ों को हैंगर में सूखाना बेहतर उपाय है. आप ऊनी कपड़ों को हैंगर में ही सूखाएं, इससे कपड़ों पर सिलवटें नहीं पड़ेंगी.

6. पेपर बैग में ही रखें

ऊनी कपड़ों को पेपर बैग में ही रखें. नैपथलीन बौल डालना न भूलें.

7. कभी न करें ब्लीच

स्वेटर और ऊनी कपड़ों को कभी ब्लीच नहीं करना चाहिए. पर आप नमक के पानी का प्रयोग कर सकती हैं. नमक के पानी में स्वेटर को भिगो कर रखने से दाग निकल जाते हैं.

ये भी पढ़ें- ये हैं निवेश के बैस्ट औप्शन

8. पर्याप्त धूप है बहुत जरूरी

ऊनी कपड़ों को धूप दिखाना बहुत जरूरी होता है. अच्छे से धूप में सुखाकर ही कपड़ों को अलमारी या ट्रंक में स्टोर कर रखें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें