हाथ से बुनाई का सीजन अभी अपने चरम पर है. जिन्हें शौक है वे तो किसी न किसी तरह से समय निकाल कर अपने प्रियजनों को सर्दी का खूबसूरत तोहफा यानी हाथ से बुना स्वैटर जरूर तैयार करते देते हैं. आजकल टैक्नोलौजी पर हमारी निर्भरता ने शारीरिक फिटनैस को बुरी तरह प्रभावित किया है. साथ ही पुरानी कलाओं जैसे निटिंग आदि को भी विलुप्ति की कगार पर पहुंचा दिया है. आप को बुनाई का शौक है तो यह शौक आप की मानसिक सेहत के लिए वरदान साबित हो सकता है. इस की निरंतरता बनाए रखें और इसे बढ़ावा देते रहें.
जब आप कुछ बुनने के मूड में हैं तो आज के फैशन ट्रैंड की जानकारी बेहद जरूरी हो जाती है. आप जो भी बनाएं वह फैशन ट्रैंड में हो तभी सब की निगाहें उस पर टिकेंगी और आप की मेहनत भी सफल रहेगी, क्योंकि सभी चाहे बच्चेबूढ़े हों या आप के किशोर बच्चे सभी स्टाइलिश और स्मार्ट दिखना चाहेंगे. आइए जानते हैं कि बुनाई में आजकल किस तरह का ट्रैंड चल रहा है:
महिलाओं के लिए
सैल्फ पैटर्न में हुड वाले स्वैटर काफी ट्रैंड में हैं. वर्किंग वुमन के साथ कालेज जाने वाले युवा भी ऐसे डिजाइन वाले स्वैटर काफी पसंद करते देखे जा रहे हैं.
डिटैचेबल डिजाइंस के साथ फुल स्लीव वाले स्वैटर आजकल ट्रैंड में हैं. इन्हें गर्ल्स के साथ बौयज भी काफी पसंद कर रहे हैं. इन का आगे का भाग डार्क शेड्स जैसे रौयल ब्लू, मैरून, डार्क ग्रे या पर्पल आदि कलर्स में बुना हुआ होता है और स्लीव व हुडी मल्टीकलर कौंबिनेशन के साथ कनैक्ट होते हैं. गर्ल्स और बौयज के हिसाब से कलर का चुनाव किया जा सकता है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- Wild & Sexy लुक में एरिका फर्नांडिस ने कराया फोटोशूट, देखें फोटोज
राउंड नैक औल पर्पज पुलोवर
आज बौयज और गर्ल्स दोनों की पहली पसंद हैं राउंड शेप नैक वाले स्वैटर. ये बाहर की सर्दी में बहुत कंफर्टेबल रहते हैं. बुनने में बहुत समय भी नहीं लगता. प्रिंटेड ऊन या मनपसंद डिजाइन, रंग में आप आगे से बंद कर के भी बना सकते हैं और ओपन भी. इन के ऊपर जैकेट एकदम परफैक्ट रहती है.
बौयज के लिए
कौलरलैस स्वैटर कोट जिन में शेप में गला छांट कर फंदे उठा कर डबल बौर्डर बुना जाता है, किशोर बच्चों पर बहुत सुंदर लुक देता है. इन्हें जैंट्स कलर में मिक्स कलर के साथ बनाया जा सकता है.
ऐवरग्रीन हैं स्वैटर कोट
View this post on Instagram
स्वैटर कोट का प्रचलन हमेशा रहता है बस इस के शेप में बदलाव होते रहते हैं. बुनने वाले इसे क्रिएटिव माइंड का इस्तेमाल कर के बहुत से सुंदर डिजाइन में तैयार कर सकते हैं.
कौलरलैस राउंड शेप: बो नैक या हलका गले में छांट दे कर गले की शेप बनाएं. बौयज के लिए पार्टी आदि में कोट ब्लैजर के साथ पहनने से बहुत सुंदर लगता है. जैंट्स कलर के लिए आप ब्लू, लाइट आसमानी, ब्लैक वूल आदि कलर्स का चुनाव कर सकते हैं.
View this post on Instagram
गर्ल्स के लिए: रैड, पिंक, मैरून डार्क यलो, मजेंटा, लाइट औरेंज आदि कलर की ऊन में आगे से खुले, गोल गले में स्वैटर कोट बनाएं. हलकी सर्दी में बिना बांहों के स्वैटर कोट भी सुंदर लगते हैं. आगे से बंद कर के और दो या एक मैचिंग पौकेट बुन कर टांक दें.
नी लैंथ स्कर्ट और मैचिंग बूट्स के साथ यह बहुत ऐलिगैंट लुक देता है.
कौलरलैस राउंड शेप स्वैटर के साथ लौंग श्रग और मैचिंग स्कार्फ गर्ल्स के लिए काफी ट्रैंड में हैं.
बुजुर्ग या प्रौढ़ महिलाओं के लिए स्वैटर कोट काफी बेहतर रहते हैं. उन का सर्दी से बचाव तो करते ही हैं साथ ही उन पर सूट भी करते हैं. लौंग कोट कार्डिगन कमर से नी तक गरमाहट देते हैं. इन्हें साड़ी, सलवार सूट, लैगिंग पर भी महिलाएं पहन सकती हैं.
ये भी पढ़ें- फिर छाया कुलोट्स का फैशन, आप भी कर सकती हैं ट्राय
सदा बहार टोपियां और स्कार्फ
ये सब से जल्दी बुने जाने वाले परिधान हैं जिन्हें तरहतरह की रंगबिरंगी वूल से मिला कर तैयार किया जा सकता है और सर्दियों में इन का ट्रैंड बहुत ज्यादा होता है. तरहतरह के बहुत सुंदर कलरफुल स्कार्फ और कैप से लड़कियों के वार्डरोब भरे रहते हैं. इन्हें केवल डिजाइनर में, दो रंग या एक ही कलर में बुन सकती हैं. मोटी ऊन में भी काफी टोपियां पसंद की जा रही हैं. जो मोटी सलाइयों या क्रोशिया से बहुत जल्दी बुनी जा सकती हैं.
इस तरह आप सर्दियों में भी स्मार्ट ड्रैस में बहुत सुंदर दिख सकती हैं बस थोड़ा फैशन ट्रैंड और अपनी बौडी शेप को ध्यान में रखते हुए कपड़ों का चुनाव करें. इस तरह सर्दी से राहत लेते हुए भी आप ट्रैंडी व खूबसूरत दिख सकती हैं.