नीम की पत्तियों के ये फेसपैक करें ट्राय, ग्लोइंग रहेगी स्किन

नीम की पत्तियां औषधीय गुणों से भरपूर हैं. इसलिए इनका प्रयोग विंटर्स में भी बहुत फायदेमंद होता है. इनका सेवन न केवल सर्दी-खांसी, बुखार, डायबिटीज व डेंगू जैसी बीमारियों में फायदेमंद है बल्कि नीम पत्तियों को सुदंरता बढ़ाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. आइए जानते हैं नीम के कुछ फेस पैक के बारे में.

1. औयली स्किन

इस तरह की स्किन पर पिंपल्स की समस्या अधिक होती है. नीम की पत्तियों से बना पैक ऑयली स्किन व पिंपल्स की समस्या दूर करता हैं. असल में नीम में एंटीऑक्सीडेंट व एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जिससे सभी ब्यूटी प्रॉब्लम्स को दूर किया जा सकता है.

फेस पैक

नीम की 8-10 पत्तियों को पीस लें और  2 टीस्पून गुलाबजल व 1 टीस्पून नींबू का रस मिलाएं.  चेहरे पर 5 से 10 मिनट के लिए लगााायें और सूखने के  बाद  पानी से फेेस धो लें.

2. ड्राई स्किन

नीम की पत्तियों में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण स्किन के रूखेपन को  दूर करते है और स्किन को अंदर से पोषण और नमी देते है.

फेस पैक

नीम की पत्तियों को पीसें फिर 1  टीस्पून कच्‍ची हल्दी और 1 टीस्पून नारियल तेल मिलाकर  चेहरे व, गर्दन और हाथों पर लगाएं. कुछ देर के बाद इसे  पानी से धो लें.   स्किन ग्‍लो करेगी और ड्राईनेस भी दूर होगी.

3. दाग-धब्‍बों के लिए

नीम स्किन की डेड सेल्‍स को हटाता है व रोम छिद्रों को साफ करता है.

फेस पैक

1 टेबलस्पून नीम का पेस्ट ,1 टेबलस्पून चना पाउडर, 1 टीस्पून दही सबको मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 10 मिनट बाद साफ पानी से चेहरा धो लें.

4. ग्‍लोइंग स्किन

बेजान स्किन को निखारता है.

फेस पैक

नीम की पत्तियों का पेस्ट लें. इसमें 1 कप पपीते के गूूूदे को मिलायें.  सूखने के बाद आप फेस धो लें. हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करें.

5. झाइयां

झाइयां और फाइन लाइन्स जैसी परेशानी को दूर करने के लिए नीम की पत्तियों से बना पैक फायदेमंद है.

फेस पैक

2 टेबलस्पून ओटमील, 1 टेबलस्पून कच्चा दूध, 1 टीस्पून शहद, 2 चाय का चम्मच नीम के पेस्ट को मिलाकर फेस पर लगाएं और 10 मिनट बाद धोयें. हफ्ते में 2 बार प्रयोग करें.समस्या से छुटकारा मिलेगा.

 

सर्द हवा झेलने को तैयार है आपकी Skin!

अक्सर जानकारी नहीं होने की वजह से हम अपनी त्वचा की सही देखभाल नहीं कर पाते. जानकारी नहीं होती है तो यह समझ भी नहीं आता है कि कब क्या करना है. ऐसे में सबसे जरूरी है कि हमें यह पता हो कि हमारी त्वचा को किस मौसम में किस चीज की जरूरत है.

सर्दियां शुरू होते ही होंठ और एड़ियों का फटना, बालों में डैंड्रफ और स्किन का ड्राई होना जैसी समस्याएं शुरू हो जाती हैं इसलिए इस समय त्वचा को खास देखभाल की जरूरत होती है. सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन के लिए इस मौसम में रखें इन बातों का खास ख्याल…

1. क्रीम कम व ज्यादा लगाने से स्किन की ड्राईनेस पर कोई खास इफेक्ट नहीं पड़ता. दरअसल, ठंड के कारण स्किन के भीतर ब्लड सर्कुलेशन स्लो हो जाता है. इससे बॉडी का टेंपरेचर कम हो जाता है और बॉडी सीवम का प्रॉडक्शन कम करने लगती है. सीवम हमारी तेल ग्रंथियों से निकलने वाली एक ऑयली चीज है, जो हमारी स्किन को सॉफ्ट और शाइनी बनाने में हेल्प करती है. विंटर में बॉडी टेंपरेचर कम होने से सीवम डार्क हो जाता है और वह स्किन की आउटर लेयर पर नहीं आ पाता, जिससे स्किन ड्राई हो जाती है.

2. सीवम का प्रॉडक्शन बढ़ाने का कोई खास तरीका नहीं है. ऐसे में जरूरी है बाहर से एक्स्ट्रा मॉइश्चराइजर लगाने की. इसके लिए मॉइश्चराइजर वाली कोल्ड क्रीम यूज करें. इसके लिए फेस धोते ही हल्के गीले फेस पर मॉइचराइजर यूज करें. दरअसल, स्किन ड्राई हो जाने पर मॉइचराइजर सही तरह से काम नहीं कर पाता. कोल्ड क्रीम और ऑलिव ऑयल के यूज से स्किन की ड्राईनेस काफी हद तक दूर की जा सकती है.

ये भी पढ़ें- कभी ना करें ये Beauty Blunders

3. हां, यह सच है कि विंटर का सबसे ज्यादा इफेक्ट स्किन की पहली परत यानी एपिडर्मिस पर पड़ता है. ड्राईनेस से एपिडर्मिस में सिकुड़न आती है, तो स्किन सेल्स टूटने लगते हैं. स्किन पर यह चेंज कुछ महीनों बाद ही लकीरों के रूप में दिखाई देने लगता है, जिससे फाइन लाइंस बन जाती हैं.

4. जितनी बार आप अपनी स्किन को साबुन या फेसवॉश से क्लीन करती हैं, वह उतनी ही ड्राई हो जाती है. मगर क्लीनजिंग करने से स्किन का नेचरल मॉइश्चराइज कम होता जाता है. हां, इसकी जगह लेप का यूज करें. इसके लिए दो चम्मच दूध का पाउडर और दो चम्मच चोकर और थोड़ा पानी मिलाकर लेप बना लें. इसका यूज साबुन की जगह करें. स्किन ड्राई नहीं होगी. सरसों, बादाम या ऑलिव ऑयल से बॉडी की मसाज कर थोड़ी देर धूप सेंककर गुनगुने पानी से नहा लेने से न सिर्फ बॉडी की खुश्की दूर होती है, बल्कि थकान भी खत्म होती है.

5. गलती से भी मास्क का यूज न करें. ध्यान रखें कि किसी भी तरह की पीलिंग, मास्क और एल्कोहल बेस्ड टोनर्स या एस्ट्रिंजेंट का यूज फेस की नेचरल नमी को चुरा लेता है. इसकी जगह पर क्लीजिंग मिल्क या माइल्ड फोमिंग क्लींजर, अल्कोहल रहित टोनर और डीपली हाइड्रेटिंग मास्क का यूज कर सकती हैं.

6. ऐसी सिचुएशन में लिपस्टिक का यूज भूलकर भी न करें. इससे बचने के लिए पेट्रोलियम जेली या लिप क्रीम का यूज करें. एंटी सेप्टिक लिप बाम लगाना भी फायदेमंद रहेगा. रात को सोने से पहले नाभि में एक चुटकी घी लगाएं, इससे भी होंठ नहीं फटेंगे.

7. अगर आप डैंड्रफ पर कंट्रोल नहीं करतीं, तो मौसम चाहे जो भी हो, प्रॉब्लम बढ़ती जाती है. डैंड्रफ दूर करने वाले शैंपू का यूज करें. इसके अलावा, बेसन, मुलतानी मिट्टी और नींबू का रस मिलाकर इससे बालों को धोएं.

8. अगर आप सोच रही हैं कि सर्दियों की धूप कोई नुकसान नहीं पहुंचाती, तो आप गलत सोच रही हैं. सूर्य की अल्ट्रावॉयलेट रेज स्किन प्रॉब्लम्स बढ़ा सकती हैं, इसलिए धूप में बैठने से पहले सनब्लॉक क्रीम का यूज जरूरी है.

ये भी पढ़ें- Face Scrub: कुछ बातों का रखें ध्यान

पोस्ट विंटर स्किन केयर टिप्स के बारे में जानें यहां

बात जब सर्दियों के मौसम की हो तो, इसका सबसे ज्यादा असर हमारी सेहत के साथ-साथ स्किन पर भी पड़ता है. सर्दियों के मौसम में हमारी स्किन अपना ग्लो, चमक और हाइड्रेशन खोने लगती है. जिससे स्किन रुखी होकर अक्सर लाल और खुजलीदार होने लगती है. हम में कई ऐसे लोग ऐसे होते हैं जो इस समस्या की ओर खास ध्यान नहीं देते, और बेहतर कदम नहीं उठाते. देखा जाए तो बाहर के स्किन केयर प्रोडक्ट्स को हर कोई खरीद नहीं सकता, और इस बात की भी कोई गारंटी नहीं होती कि जो प्रोडक्ट्स हम लगा रहे हैं वो हमारी स्किन के लिए है भी या नहीं. इसके लिए हमारे पास एक विश्वसनिय विकल्प है और यह विकल्प है, घरेलू उपचार का. जी हां घरेलू उपचार से ही स्किन के रूखेपन से प्राकृतिक तरीके से निजात पा कर खोई हुई रौनक वापस आ जाएगी. आज इस लेख के जरिये हम आपको रुखी स्किन से निजात पाने के लिए ऐसे घरेलू उपचार बताएंगे जो आपके किचन में आसानी से मिल जाएंगे.

1. शहद-

आयुर्वेद में शहद का काफी महत्व है. स्किन से सम्बंधित जितने भी आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स होते हैं, उसमें शहद का इस्तेमाल किया जाता है. शहद रुखी स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद हैं. हालांकि सर्दियों का मौसम आते ही स्किन रुखी होने लगती है. स्किन पर शहद लगाने से उसे नमी मिलती है. शहद को हर रोज दस मिनट लगाने से आपको बेहतर रिजल्ट मिलते हैं.

ये भी पढ़ें- ब्यूटी टूल्स फॉर फेस

2. जैतून का तेल-

आज कल जैतून का इस्तेमाल खाने से लेकर बालों और स्किन के लिए इस्तेमाल किया जाने लगा है. हालांकि स्किन के लिए जैतून के तेल का इस्तेमाल काफी अच्छा माना जाता है. रुखी स्किन को मुलायम बनाने के लिए आधे कप ठंडे दूध में जैतून की कुछ बूंदे ही अपना कमाल दिखाने में काफी हैं. आप इसे हर रोज रुई के जरिये अपने चेहरे पर लगाएं.

3. दूध की मलाई-

मलाई को स्किन के लिए सबसे बेहतर माना जाता है. इसमें प्राकृतिक तौर पर कई तत्व ऐसे होते हैं जो, स्किन को रुखा होने से बचाते हैं. आप रोज रात को सोने से पहले तिल के तेल में थोड़ी सी दूध की मलाई मिलाकर अपने चेहरे से लेकर गर्दन में लगाएं. इसका असर धीरे धीरे आपको खुद नजर आने लगेगा.

4. ओट्स-

ओट्स ना सिर्फ सेहत के लिए बल्कि स्किन के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं है. रुखी स्किन के लिए ओट्स का इस्तेमाल काफी फायदेमंद होता है. हर रोज नहाने से पहले स्किन पर ओट्स को पानी में मिलाकर लगाएं और पांच मिनट के लिए छोड़ दें. विशेषज्ञ भी रुखी स्किन के लिए इस नुस्खे को काफी फायदेमंद बताते हैं.

5. दही-

स्किन को नम बनाए रखने के लिए दही यानि की योगर्ट काफी अच्छा माध्यम है. इसमें भरपूर मात्रा में एन्टीऑक्सिडेंट होते हैं, जो स्किन में नमी को बरकरार रखते हैं. इसमें उपस्थित लैक्टिक एसिड रूखेपन और स्किन की जलन को दूर करते हैं. फ्रेश दही से अपने चेहरे पर मसाज करें, और दस मिनट बाद इसे अच्छे से धो लें. आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे.

6. नारियल का तेल-

रूखी स्किन के लिए नारियल का तेल काफी फायदेमंद होता है. इसकी कुछ बूंदों से स्किन पर मसाज असर आपको तुरंत नजर आने लगेगा. इसके साथ ही रूखापन दूर होने के साथ स्किन में ग्लो और चमक भी बढ़ती है.

ये भी पढ़ें- 4 TIPS: फेस एसिड से पायें खूबसूरती

7. उड़द की दाल-

आपको सुनने में अजीब लग सकता है लेकिन ये सच है कि, उड़द की दाल को खाने के अलावा स्किन पर भी लगाया जाता है. इस लगाने के लिए एक छोटे छोटा चम्मच दही में एक चम्मच उड़द की दाल का पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें. फिर इसे चेहरे पर लगा लें. सूखने के बाद इसे धो लें. चेहरे में नमी बनी रहेगी.

ये तो रूखी स्किन से छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपाय. इसके आलवा आपको भी ये भी जान लेना चाहिए कि अगर हमारे शरीर में पानी की कमी होगी तो उसका असर बाहरी स्किन पर देखने को मिल सकता है. इसलिये ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं और अपनी स्किन की रौनक बरकरार रखें.

सर्दियों में ड्राय स्किन को मोइश्चराइज करने के आसान 7 टिप्स

सर्दियों के दिनों में स्किन का ड्राई होना एक आम समस्या है. इस समस्या से निजात पाने के लिए आपको अपनी स्किन को मोइस्चराइज करना सबसे ज़रूरी है.

स्किन को मोइश्चराइज किस तरह से करें इस बारे में आसान उपाय बता रहीं हैं, डर्मेटोलॉजी क्लिनिक की, डर्मेटोलॉजिस्ट और संस्थापक और अध्यक्ष, डॉ निवेदिता दादू.

1.समय समय पर अपने स्किन पर लोशन का इस्तेमाल करते रहें. खासकर अपने चेहरे और हाथों पर. हाथों पर आप चाहे तो, हैंड क्रीम का भी इस्तेमाल कर सकती है.

2. सर्दियों में धूप का और सूरज की किरणों से संपर्क बढ़ जाता है. जिसके कारण स्किन पर ड्राईनेस की भो समस्या बढ़ जाती है. इसलिए चाहे गर्मियों का दिन हो या सर्दी का, हमेशा एक अच्छे सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें. जो स्किन को सूरज की हानिकारक युवी रेज़ से बचाता है. कहीँ भी बाहर निकलते समय, एक ब्रॉड स्पेक्ट्रम SPF 15 से अधिक वाले सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें- Winter Wedding के लिए जान लें मेकअप से जुड़ी ये जरूरी बातें

3. सर्दियों के दिनों में स्किन ड्राई नेस को कम करने के लिए हेल्दी डाइट लें. इसके लिए अपने डाइट में ऐसी चीजें शामिल करें जिसमें ओमेगा – 3, ओमेगा -6 फैटी एसिड की मात्रा हो जैसे फिश ऑयल और फ्लैक्स सीड ऑयल

4. सर्दियों के दिनों मे हेल्दी स्किन के लिए जरूरी है कि हम एक हेल्दी स्किन केयर रूटीन का पालन करें. जिससे न केवल स्किन ड्राईनेस से राहत मिलेगी बल्कि स्किन सॉफ्ट और चमकदार भी बनेगी. इसके लिए सर्दियों में क्रीम बेस्ड क्लिनज़र का उपयोग करें. उसके बाद अपने स्किन के हिसाब से टोनर और एस्ट्रिंजेंट्स का भी इस्तेमाल करें. बहुत सारे एस्ट्रिंजेंट्स में एल्कोहल की मात्रा होती है, जो आपकी स्किन को और ड्राई बना सकती है. इसीलिए ऐसे एस्ट्रिंजेंट्स के इस्तेमाल से बचे.

5. सर्दियों के दिनों में गलत साबुन के इस्तेमाल से आपकी स्किन ड्राई हो सकती है. इसलिए सर्दियों में हमेशा अपनी स्किन को बिना खुशबू वाले, एक सॉफ्ट और कोमल मोइस्चराईजिंग क्लिनज़र या जेल से साफ करें.

ये भी पढ़ें- मेरी त्वचा से मेरी उम्र का पता ही नहीं चलता

6. सर्दियों के दिनों में सबसे बड़ी गलती लोग यह करते है कि वो बहुत ज्यादा गर्म पानी से नहा लेते है, जिससे उनकी स्किन और भी ज्यादा ड्राई हो जाती है. इसलिए सर्दियों के मौसम में ज्यादा गर्म पानी से न नहाये. गर्म पानी स्किन की नैचुरल हाईड्रेशन की एवपोरेशन की मात्रा को बढ़ा देता है जिससे स्किन ड्राई हो जाती है.

7. सर्दियों के दौरान अपनी स्किन और बॉडी को हाईड्रैट रखना भी बहुत आवश्यक होता है. क्योंकि हाईड्रेशन का सीधा संबंध स्किन की सेल रिजेनेरेशन से है. इसीलिए सर्दियों के दौरान भी हमें अधिक से अधिक मात्रा में पानी पीना चाहिए.

सर्दियों के दौरान अपने स्किन बैरियर्स की कैसे सुरक्षा करें?

सर्दियों का मौसम आपकी स्किन के लिए बहुत ही मुश्किल समय होता है. यदि आप इस मौसम में हीटर का प्रयोग भी करते हैं तो भी आप ज्यादा हद तक अपनी स्किन को बचा नहीं सकेंगे. इस दौरान आपकी स्किन को हानिकारक तत्त्वों से बचाने वाले बैरियर्स खतरे में आ जाते हैं.

सर्दियों में यह बैरियर कमजोर हो जाते हैं और यह फिर धीरे धीरे खत्म होने शुरू हो जाते हैं. बहुत से लोगों को यह नहीं पता होता है कि हमें यह बैरियर कैसे बचाने हैं और इसलिए उनकी स्किन बहुत ही डल व खराब हो जाती है. तो आइए जानते हैं सर्दियों में अपने स्किन बैरियर्स को कैसे सुरक्षित कर सकते हैं?

1. केवल हल्के उत्पादों का प्रयोग करें :

आपको अपनी स्किन का Ph बैलेंस बना कर रखना होता है और इसके लिए आपको किसी भी उत्पाद का अधिक प्रयोग नहीं करना है. ऐसे उत्पाद प्रयोग करने चाहिए जो स्किन के लिए बने हों और जो आपकी स्किन को अधिक नुक़सान न पहुंचाएं. यदि आप एक्सफोलिएशन करनी है तो आप बहुत ही माइल्ड उत्पादों का प्रयोग करें और वह भी हफ्ते में केवल दो ही बार प्रयोग करें. अपनी स्किन पर गर्म पानी का प्रयोग न करें.

ये भी पढ़ें- मेकअप में वैसलीन का कैसे करें इस्तेमाल

2. अपनी स्किन पर ऑयल लगाएं :

यदि आप अपनी स्किन के बैरियर्स को नष्ट होने से बचाना चाहते हैं तो आपको अपनी स्किन से वॉटर लॉस होने से रोकना होगा. अतः फेशियल ऑयल का प्रयोग करें. इससे आपकी स्किन पर प्रयोग किए सभी उत्पाद सील हो जाएंगे और उनका आपको ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलेगा. ऑयल प्रयोग करने से आपको हाइड्रेशन भी मिलेगी. अतः आपको अपनी स्किन में ऑयल अवश्य प्रयोग करना चाहिए.

3. बैरियर बनाने वाले तत्त्वों का प्रयोग करें :

आपको कुछ ऐसे मॉइश्चराइजर का प्रयोग करना चाहिए जिनमें सेरामाइड, स्क्वालीन, पेप्टाइड आदि तत्त्व मौजूद हों. यदि आप किसी बजट फ्रेंडली मॉइश्चराइजर का प्रयोग करना चाहते हैं जो सिंपल भी हो तो आप पेट्रोलियम जेली का प्रयोग कर सकते हैं. वह आपकी स्किन में सारा मॉइश्चर लॉक कर देगी. कॉलेजन व इलास्टिन आपकी स्किन को सॉफ्ट और जवान रखने में मदद करते हैं और पेप्टाइड इन दोनों तत्त्वों को बनाने में मदद करता है.

4. अल्ट्रा वॉयलेट से होने वाले डेमेज से बचाएं :

सूर्य के द्वारा होने वाले डेमेज से भी आपके स्किन बैरियर नष्ट हो सकते हैं. इससे आपकी स्किन में डार्क स्पॉट्स हो सकते हैं, इससे आपको डिस कलरेशन की समस्या हो सकती है, इससे आपकी स्किन में झुर्रियों जैसी समस्या होती हैं. इसके लिए आपको सनस्क्रीन का प्रयोग अवश्य करना चाहिए. और आपको हर दो से तीन घंटे बाद सनस्क्रीन को दोबारा से अप्लाई कर लेना चाहिए ताकि आपकी स्किन डेमेज होने से बच सके.

ये भी पढे़ं- सर्दियों में स्किन को खिलने दे कुछ ऐसे

5. ह्यूमिडिफायर खरीदें :

यदि आप किसी ऐसी जगह रहते हैं जहां बहुत अधिक ठंड होती है या जहां आपकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राई रहती है तो आपको एक अच्छा सा ह्यूमिडिफायर खरीद ही लेना चाहिए. इससे आपकी स्किन में मॉइश्चर भी लॉक रहेगा और आपकी स्किन से वॉटर लॉस भी नहीं होगा. आपकी स्किन सर्दियों में बहुत डिहाइड्रटेड हो जाती है इसलिए उसे मॉइश्चर की व हाइड्रेशन की जरूरत होती है और एक ह्यूमिडिफायर का प्रयोग करने से आपकी स्किन को हाइड्रेशन मिलता है जो उसे बहुत सारा डेमेज होने से बचा सकता है.

यदि आप ऊपर लिखित सभी टिप्स सर्दियों के मौसम में अपनाते हैं तो आपकी स्किन के बैरियर्स को किसी प्रकार का कोई नष्ट नहीं पहुंचेगा और आपकी स्किन हाइड्रेटेड भी रहेगी. अतः अपनी स्किन को डेमेज व ड्राई होने से बचाने के लिए इन सभी टिप्स का प्रयोग करना बहुत आवश्यक है. इसके लिए यदि आपको थोड़े बहुत पैसे भी इन्वेस्ट करने पड़े तो उसमें बिल्कुल भी न झिझकें.

मेरी त्वचा से मेरी उम्र का पता ही नहीं चलता

एक पुरानी कहावत है कि ठंड में गोरे का तो रंग ही जाए पर काले की तो शान ही चली जाए.यहाँ हम कोई रंगभेद की बात नहीं कर रहे हैं बस ये बताने का प्रयास है कि सर्दियों के मौसम के शुरू होते ही त्वचा की आभा कम होने लगती है. ठंड में त्वचा रूखी, बेजान और सूखी हुई लगने लगती हैं. सिर्फ त्वचा ही नहीं बल्कि इस मौसम में होंठ भी सूखने लगते हैं. ऐसे में त्वचा की तरफ ध्यान देना बहुत जरूरी है क्योंकि त्वचा एक बार खराब हो जाए तो उसे सही करना बहुत कठिन काम है. आज मैं आपको कुछ ऐसे आज़माये हुए नुस्खे बताने जा रही हूँ जिन्हें आज़माने से आपको त्वचा से संबंधित परेशानियों से हमेशा के लिए निजात मिल जाएगी.

1. साबुन को कहें ना

ठंड के मौसम में चेहरे पर कभी भी साबुन का प्रयोग न करें क्योंकि इससे त्वचा में रूखापन बढ़ जाता है. इसकी स्थान पर आप हल्का फेशवॉश का प्रयोग कर सकते हैं . या फिर आप घर मे थोड़ी सी मसूर की दाल पीस कर रखें और नहाने के कुछ समय पूर्व लगभग *आधा चम्मच मसूर की दाल के पाउडर में जऱा सा दूध और दो बूंद नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगा लें और सूखने पर इसे धो लें इसमें दो बूँद सरसों का तेल भी मिला लें. इसके अलावा चेहरा धोने के बाद क्रीम या माइश्चराइजर लगाना याद रखें.

ये भी पढ़ें- केसर फोर ब्यूटीफुल स्किन

2. गुनगुने पानी को कहें हाँ

मौसम जो कोई भी हो, परंतु नहाने के लिए सदैव गुनगुने पानी का प्रयोग करना चाहिए. इससे त्वचा की रंगत खराब नही होती है और सर्दी-जुकाम के प्रकोप से भी बचाव रहता है .पीने के लिए भी गुनगुने पानी का प्रयोग करें.

3. एंटी-रिंकल क्रीम का प्रयोग

सर्दियों में रात को सोने से पहले एंटी-रिंकल क्रीम अवश्य ही लगाएं . एलोवेरा जेल को भी सोने के पहले चेहरे पर लगाया जा सकता है. इससे आपकी त्वचा को झुर्रियों या झाइयों की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.

4. नारियल और सरसों का तेल है रामबाण

सर्दियों में नहाने से पहले पूरे शरीर पर सरसों का तेल लगाएं उसके कुछ समय बाद गुनगुने पानी से ही नहाएँ और नहाने के बाद हल्का सा नारियल का तेल लगाएं

5. विटामिन ई भी है ज़रूरी

त्वचा को हाइड्रेटेड रखने और उसकी नमी बरक़रार रखने के लिए विटामिन ई क्रीम का प्रयोग करें. अगर क्रीम न हो तो विटामिन ई का कैपसूल भी चेहरे पर लगाया जा सकता है.इसके साथ ही खान पान में भी विटामिन ई को शामिल करना कारगर हो सकता है .बादाम विटामिन ई का अच्छा स्त्रोत है और सूरजमुखी के बीज भी .पपीता , जैतून, ब्रोकली और अजमोद ये सब अपने आहार में शामिल करें.

6. सुबह की धूप निखारेगी रूप

सर्दियों की धूप सबसे ज्यादा लाभकारी होती है. ऐसे में आप 15-20 मिनट सुबह की धूप में जरूर बैठें. इससे आपके शरीर मे विटामिन डी की पूर्ति होगी और त्वचा खुशहाल रहेगी. परंतु धूप में बैठने से पूर्व सनस्क्रीन लोशन का इस्तेमाल करें क्योंकि सूर्य की तेज किरणें त्वचा को हानि भी पहुंचा सकती हैं.

7. होंठों का भी रखें खयाल

जैसे ही मौसम बदलता है होंठ फटने की शिकायत आम हो जाती है. ऐसे में आपको होंठों का खयाल रखना भी जरूरी हो जाता है. होंठों पर पेट्रोलियम जेली और ग्लिसरीन का प्रयोग करें. लिप बाम लगाना भी कारगर होता है. इसके अलावा सोने से पहले होंठों पर मलाई या जैतून का तेल लगाएं यह भी होंठों के लिए लाभकारी होता है.स्नान के तुरंत बाद यदि सरसों के तेल की कुछ बूँदें नाभि में डाल ली जाएँ तो उस से भी होठ मुलायम बने रहते हैं.

ये भी पढे़ं- सर्दियों के दौरान अपने स्किन बैरियर्स की कैसे सुरक्षा करें?

8. हाथों-पैरों की भी करें देखभाल

सर्दियों के मौसम में हाथ और एड़ियां ज्यादा रूखी सूखी हो जाती हैं. अगर इनका सही से रख रखाव और साफ सफाई न की जाए तो हाथों-पैरों की सुंदरता नष्ट हो जाती है, ऐसे में इनकी सफाई डिटॉल मिले गुनगुने पानी से करें. फिर हाथों-पैरों पर मॉइस्चराइजर लगाएं , ताकि त्वचा रूखी ना हो. अगर चाहें तो मेनीक्योर और पेडीक्योर भी अच्छा विकल्प है. स्नान के तुरंत बाद यदि तलवे और एड़ियों पर सरसों का तेल लगाया जाए तो उनकी नमी बरक़रार रहती है और उनके फटने से निज़ात मिल सकती है.

9. नियमित करें तेल की मालिश

त्वचा और बालों की नियम से मालिश करना कभी ना भूलें. इससे रक्त का संचार बेहतर होता है, जिससे त्वचा नर्म और मुलायम होती है. मालिश करने के लिए आप नारियल, जैतून, ऑलिव या बादाम तेल का प्रयोग कर सकते हैं.यदि मालिश स्नान के आधा एक घंटे पहले की जाएगी तो ये और ज़्यादा फायदेमंद रहेगी.

10. खान पान पर दें ध्यान

सर्दी के मौसम में तली हुई और मीठी चीजें खाना अच्छा लगता है मगर यदि आप फिट रहना चाहते हैं तो रोस्टेड चीजों का सेवन अधिक करें. मछली, डॉट सूप और सूखे मेंवे लें. मौसमी सब्जियां, टमाटर, पालक, लहसुन, फलों में संतरा और पपीता सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी गुणकारी होता है. इसके अतिरिक्त सर्दियों में ग्रीन टी, गुनगुना नींबू पानी और शहद अच्छा विकल्प है.

ये भी पढे़ं- मेकअप में वैसलीन का कैसे करें इस्तेमाल

Winter Special: कहीं आपकी स्किन नमी तो नही खो रही

27उम्र के साथ महिलाओं के शरीर में प्री-मेनोपॉज और मेनोपॉज़ के कारण कई केमिकल और हार्मोनल परिवर्तन होते हैं जो स्किन की नमी को नुकसान पहुँचाते हैं जिसके कारण स्किन अपनी खूबसूरती खो देती है. स्किन की खूबसूरती को बचाने के लिए के डर्मेटोलॉजी क्लिनिक की प्रसिद्ध डर्मेटोलॉजिस्ट, संस्थापक और अध्यक्ष, डॉ निवेदिता दादू बता रही हैं कुछ आसान से टिप्स.

कई कारण हैं जो एक टेक्सचर्ड स्किन स्थिति का कारण बनते हैं. कई बार अनेक डेड स्किन और केराटिनाइज़्ड कोशिकाओं के जमा हो जाने से और स्किन में होने वाली खुजली के कारण भी इसकी कोमलता पर असर पड़ता है. जिन लोगों को कभी मुंहासों/एक्ने हुए हों या अक्सर होते रहते हैं, उनकी स्किन की सतह के नीचे छोटे-छोटे निशान बन जाते हैं. जिन लोगों की स्किन अधिक मात्रा में सीबम (तेल) उत्पादन करती है, उनके पोर्स यानि कि रोमछिद्र बड़े हो जाते हैं. स्किन की सतह पर डेड स्किन का अत्यधिक निर्माण, अनुवांशिकता, सूरज की किरणों द्वारा क्षति और प्रदूषण, गलत कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का प्रयोग भी स्किन को खुरदरी और असमान बना देता है.

ये कुछ आसान स्किनकेयर टिप्स हैं जिनकी मदद से आप ड्राई स्किन से राहत पा सकते हैं:

1. स्किन को हाइड्रेट करना सबसे जरुरी है – यानि कि स्किन कि नमी को बनाये रखना. इसके लिए ज़रूरी है की पहले आप अपनी स्किन को एक अच्छे फेसवॉश से साफ़ करें और फिर एक हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइज़र लगाएं. यदि आपकी स्किन ऑयली है तो क्रीम के बजाय जैल वाले मॉइस्चराइजर का प्रयोग करें.

ये भी पढ़ें- तो सर्दियों में भी बाल रहेंगे मुलायम

2. AHA और BHA जैसे एसिड वाले स्किनकेयर उत्पादों का का प्रयोग करें. अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड (AHA) और बीटा हाइड्रॉक्सी एसिड (BHA) दो हाइड्रॉक्सी एसिड हैं जो विभिन्न स्किनकेयर उत्पादों जैसे क्लीन्ज़र, मॉइस्चराइज़र, पील्स और एक्सफ़ोलीएटिंग उत्पादों में पाए जाते हैं. यह एसिड स्किन के टेक्सचर और कोमलता के लिए सबसे अच्छे माने जाते हैं.

3. हम एक्सफोलिएशन का उल्लेख किए बिना इवन और शाइन स्किन की बात नहीं कर सकते हैं. इसके लिए आप एक फिजिकल एक्सफोलिएटर जैसे पिसे हुए अखरोट और जोजोबा ब्रीड्स या केमिकल एक्सफोलिएटर जैसे ग्लाइकोलिक या लैक्टिक एसिड का उपयोग आसानी से कर सकते हैं. एक्सफोलिएशन डेड स्किन सेल्स को धीमा कर देता है जो लेजी स्किन और स्किन के बंद छिद्र/पोर्स को बंद कर देते हैं और कांच जैसी बनावट देते हैं.

4. केमिकल पील्स टेक्सचर्ड, खुरदरी और असमान स्किन की स्थिति से छुटकारा पाने के लिए एक बहुत लोकप्रिय उपचार है. नियमित फेशियल की जगह फूलों के एसिड पील ट्रीटमेंट का इस्तेमाल करें. केमिकल पील्स आपको तुरंत परिणाम देते हैं और भीतर से ताजा और शाइन स्किन का निर्माण करते हैं.

5. स्किन के टेक्सचर को स्वस्थ बनाए रखने का एक सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप बेड पर जाने से पहले इसे अच्छी तरह से साफ कर लें. ताकि मेकअप, सनस्क्रीन और धूल बाहर निकल जाए.

6.ड्राई और अनइवेन स्किन बनावट के लिए सनबर्न या सूरज की हानिकारक किरणों से होने वाली क्षति सबसे आम कारणों में से एक है. इसके लिए एक व्यापक स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन जिसमें एसपीएफ ३० और पी ए रेटिंग +++ हो आप उसका इस्तेमाल करें और जब आप धूप में बाहर निकलें तो अपनी स्किन को जितना हो सके उतना ढकने का प्रयास करें.

ये भी पढ़ें- हर महिला के मेकअप बैग में होने चाहिए ये 5 ब्यूटी प्रोडक्ट्स

7.अपने छिद्रों को कम करने में मदद करने के लिए एक अच्छे अल्कोहल-मुक्त टोनर के साथ इसका प्रयोग करें.

8.ड्राई और अनइवेन स्किन से राहत पाने के लिए फेस मास्क का प्रयोग करें, फेस मास्क स्किन के बंद पोर्स को खोल देता है इसके लिए क्ले और नीबू एक्सट्रेक्ट वाले फेस मास्क का प्रयोग करें.

9. अगर स्किन की बनावट या स्किन की टेक्सचर में घर की देखभाल के साथ सुधार नहीं हुआ, तो स्किन के टेक्सचर में सुधार के लिए स्किन विशेषज्ञ की सलाह पर लेज़र ट्रीटमेंट ले सकते हैं.

स्किन के लिए फायदेमंद है ब्राउन राइस

पौल्यूशन में रहने से हमारी स्किन खराब होने लगती है. ऐसे में नेचुरल प्रौडक्ट जैसे ब्राउन राइस का इस्तेमाल अच्छा औप्शन हो सकता है. इसमें मौजूद पोषक तत्व स्किन को खूबसूरत और स्वस्थ बनाए रखने में फायदेमंद होते हैं. आइए, स्किन के लिए ब्राउन राइस के फायदे के बारे में जानते हैं

पिगमेंटेशन को करता हैं दूर

ब्राउन राइस में एंटी-औक्सीडेंट गुण होते हैं, जो स्किन को झुर्रियों और पिगमेंटेशन से बचाता हैं. यह सूरज की हानिकारक किरणों से होने वाले नुकसान से भी आपकी स्किन की रक्षा करता है. आप ब्राउन राइस का पेस्ट बना कर चेहरे पर लगा सकतीं हैं.

ये भी पढ़ें- हेल्थ के साथ स्किन के लिए भी फायदेमंद है बादाम तेल

मुंहासों के लिए ब्राउन राइस

ब्राउन राइस में भरपूर मात्रा में नियासिन यानी विटामिन-बी3 मौजूद होता है. नियासिन स्किन को मुंहासों से बचाता है. साथ ही इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं, जो मुंहासों से लड़ने में मदद करते हैं. आप ब्राउन राइस के पानी (माड़) का इस्तेमाल टोनर की तरह कर सकतीं हैं. इससे चेहरे पर होने वाले मुंहासें ठीक हो जाएंगे.

रैशेज और संबर्न से आराम

ब्राउन राइस में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्किन को सनबर्न और रैशेज से आराम देते हैं. अंकुरित ब्राउन राइस में साधारण ब्राउन राइस से ज्यादा एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं. रैशेज और सनबर्न की समस्या को दूर करने के लिए ब्राउन राइस का माड़ का इस्तेमाल करें. इसे आप रुई की मदद से स्किन पर लगाएं.

ब्राउन राइस को बनाने का बेहतरीन तरीका

पके हुए चावल को दूध या सोया दूध के साथ उबाल कर उस में दाल चीनी, जायफल, किशमिश, और शहद मिला कर राइस पूडिंग बना सकती हैं. यह खाने में बेहद स्वादिष्ट होता है.

बचे हुए चावल में चिकन, पनीर या अपनी पसंद की सब्जियाँ, मसाले, और थोड़े बादाम मिला कर उसका सलाद बना सकती हैं. बच्चों के लिए यह बहुत हेल्दी है. चावल के साथ बीन्स और अन्य सब्ज़ियों का मिश्रण बना कर भी इसका लुत्फ उठा सकती हैं. चावल और कटी हुई सब्ज़ियों को ब्रैड के बीच रख कर थोड़े सौस के साथ भी इसका सेवन कर सकती हैं. ब्रैकफास्ट के लिए यह बेहतर औप्शन है.

ये भी पढ़ें- मेकअप करने के लिए ऐसे करें लिप्स की केयर

सर्दियों में इन 5 टिप्स से ग्लोइंग रहेगी स्किन

सर्दियों में स्किन रूखी और बेजान हो जाती है. ऐसे में शादी हो या पार्टी मेकअप का इस्तेमाल बहुत सोच समझ कर करना होता है. रूखी स्किन पर ग्लो कहीं खो जाता है. ऐसे में मेकअप से भी निखार नहीं आ पाता. कई बार मेकअप चेहरे के ड्राई एरिया पर जम जाता है तो दिखने में बहुत भद्दा लगता है. इसलिए सर्दियों में स्किन की देखभाल बहुत जरूरी है. अगर आपकी स्किन हेल्दी दिखेगी तो मेकअप भी जल्दी सेट होगा. आइए जानते है सर्दियों में ग्लोइंग मेकअप के साथ स्किन को हेल्दी रखने का कुछ आसान टिप्स.

 ऐसे रखें स्किन को हेल्दी

 1. घरेलू मोइश्चराइजर का करें इस्तेमाल

सर्दियों में स्किन का रूखा होना और फिर उस रूखी स्किन में खुजली होना बहुत आम समस्या है. सर्दियों की शुष्क हवा स्किन की नमी सोख लेती है, जिस वजह स्किन का फटना और जलन जैसे समस्याएं होने लगती है. इनसे बचने के लिए आप घर पर ही मोइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं.

2 चम्मच शहद में बादाम का पेस्ट बनाकर मिलाएं और 4 चम्मच पानी मिला कर इसका मिश्रण तैयार कर लें और इसे चेहरे पर लगा कर सूखने दें. जब यह अच्छी तरह सुख जाए तो इसे गरम पानी से धो लें.

शहद आपकी स्किन को नैचुरल चमक देता है. इसके इस्तेमाल से स्किन का रूखापन आसानी से दूर हो जाता है. इस में एंटीऑक्सिडेंट्स, एंजाइम्स व कई अन्य पोषक तत्व मौजूद रहते है जो स्किन को पोषण प्रदान करते है, उसे साफ रखते है व नमी प्रदान करते है.

ये भी पढ़ें- एयर पौल्यूशन से स्किन को बचाने के लिए करें ये काम

इसके इस्तेमाल के बाद आप मोइश्चराइजर लोशन का भी प्रयोग कर सकती हैं.

मौइश्चराइजर स्किन को हाइड्रेट करने का काम करता है. यह चेहरे के रोमछिद्रों को बंद होने नहीं देता.

2. नैचुरल स्क्रब का करें इस्तेमाल

सर्दियों में रुखेपन से छुटकारा पाने के लिए स्क्रबिंग बहुत जरूरी है. स्क्रबिंग से चेहरे पर जमे हुए डेड स्किन, व्हाइट हेड्स और ब्लैक हेड्स आसानी से निकल जाती है.

नैचुरल स्क्रब के लिए आप कौफी का इस्तेमाल कर सकती हैं. कौफी में मौजूद कैफीन हर तरह की स्किन समस्याओं से निजात दिलाने में मदद करता है. कौफी डेमेज स्किन को रिपेयर करने में मदद करता है.

कौफी स्क्रब बनाने के लिए ग्राउंड कौफी का इस्तेमाल करें. इस में ब्राउन शुगर और ऑलिव ऑइल को अच्छे से मिला लें. अब इस मिश्रण को सर्कुलर मोशन में चेहरा पर मसाज करें.

3. सनस्क्रीन है जरूरी

सर्दी हो या गर्मी सनस्क्रीन चेहरे के लिए बहुत जरूरी है. अधिकतर महिलाओं को लगता है की सनस्क्रीन  सिर्फ गर्मियों में ही लगानी चाहिए. लेकिन उनका यह मानना गलत है सर्दी हो या गर्मी सनस्क्रीन  का इस्तेमाल हर मौसम में हर दिन करना चाहिए. गर्मियों में UVB किरणें ज्यादा पड़ती है. जो स्किन के लिए खतरनाक होती है. लेकिन सर्दियों के मौसम में UVB के मुक़ाबले UVA किरणें ज्यादा पड़ती है. जिससे आपकी स्किन पर सनबर्न, झुर्रियां, काले धब्बे हो सकते हैं. इसलिए सर्दियों में सनस्क्रीन  का इस्तेमाल जरूर करें.

4. रात को लगाएं नारियल तेल

सर्दियों के मौसम में ड्राई स्किन पर नारियल तेल बहुत अच्छा काम करता है. नारियल तेल आपकी स्किन को प्राकृतिक रूप से मुलायाम और चमकीला बनाता है. स्किन को मोइश्चराइज करने के अलावा यह स्किन से मुंहासों, दाग धब्बों को भी मिटाने में मदद करता है.

नारियल तेल का इस्तेमाल आप नाइट क्रीम की तरह कर सकतीं हैं. रात को मुंह धोने के बाद चेहरे पर नारियल तेल लगा कर सो जाए. सुबह आपको आपकी स्किन मुलायम और ग्लोइंग नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- बढ़ती उम्र में सही मेकअप से यूं दिखे जवां-जवां

5. खाने पीने का रखें खास ध्यान

इस मौसम में खाने पीने का खास ध्यान रखना पड़ता हैं. इस मौसम में फ्राइड और मीठी चीजें खाना अच्छा लगता है, लेकिन अगर आप फिट रहना चाहते हैं तो रोस्टेड चीजें ज्यादा खाएं. फिश, सूप और ड्राई फ्रूट्स लें. मौसमी सब्जियां, टमाटर, पालक, लहसुन, संतरा और पपीता सेहत के साथ स्किन के लिए भी लाभकारी होते हैं टमाटर में केरोटीन तत्व होता है, जो रक्त को साफ करता है. हरी सब्जियों का अधिक सेवन करें. रोज सुबह एक चमच शहद जरूर खाए. रोजमर्रा के डेयरी प्रोडक्ट्स पर ज्यादा ध्यान दें. साथ ही अंजीर, किशमिश, ड्राई फ्रूट्स और पर्याप्त मात्रा में हरी सब्जियों को शामिल करें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें