विंटर के मौसम में बने और भी ज़्यादा खूबसूरत और फ़ैशनेबल

वैसे मेरा कहना ग़लत होगा की हम सभी को सर्दियों का मौसम पसंद नहीं है. ठंड का मौसम हर किसी को बहुत लुभाता है. रज़ाई मे बैठकर मूंगफली चबाना हो या सरसों द साग या मक्के की रोटी का मज़ा लेना हो ये सारे मज़े हम सभी सर्दियों मे ही ले सकते है. सर्दियों मे खाने के साथ साथ कपड़े पहने का एक अपना ही एक मज़ा होता है. ठंड मे बच्चे से लेकर बूढ़े , लड़के -लड़कियाँ सारे के सारे ठकपड़ों की खूब सारी लेयर पहने रहते है.  और अगर यहाँ कपड़ों की बात छेड़ ही दी गयी है तो गर्मी हो या सर्दी हम सभी को

स्टाइलिश कपड़े पहनने का शौक़ होता है ख़ास कर लेडीस या लड़कीयो दोनो को. इंडिया मे ठंड के मौसम मे कोहरे के साथ साथ शादियां भी खूब होती है. ठंड का टाइम हो और साथ मे हमारे घर मे शादियाँ हो तब तो बहुत बड़ी परेशानी कपड़ों की होतीं है. गर्मियों में शादियों मे लहंगा , साड़ी , बैकलेस चोली या ब्लाऊज जैसे मन चाहे कपड़े पहन लेते है और इस बात का ग़म भी नहीं रहता की हमारे महंगे कपड़े दिख नहीं रहे है. लेकिन सर्दियों मे मेन प्रोब्लम यहीं होती है की कैसे हम सुंदर के साथ -साथ स्टाइलिश भी दिखे और हमें ठंड भी ना लगे , ऐसा होना थोड़ा मुश्किल होता है क्यूँकि यदि आप कोई बहुत सुंदर से साड़ी या ड्रेस पहनते है और साथ मेन उसके शाल या स्वेटर पहन ले तो आपके कपड़ों का सारा लुक ही चला जाता है.

वैसे घबराने की कोई बात नहीं है हम यहां आपको ऐसे ही कुछ स्टाइलिश और फ़ैशनेबल स्वेटर जैकेट के बारे मेन बताएँगे जो आपको इंडीयन और वेस्टर्न लुक दोनो ही दे सके.

1-स्वेटर वाले ब्लाउज

इंडिया मे महिलाओं की  बड़ी समस्या की सर्दियों मे किसी शादी या पार्टी मे साड़ी के साथ ब्लाउज की होती है क्यूँकि गर्मियों मे आप सिंपल ब्लाउज पहन सकती है साड़ी और ब्लाउज दोनो का शो अच्छा आता है लेकिन विंटर मे किसी शादी या पार्टी मे बिना स्वेटर के तो रहना मुश्किल हो जाता है और स्वेटर या शाल से लुक हो जाता है ख़राब इसलिए आप यदि साड़ी पहन्ने के शौक़ीन है तो आज कल स्वेटर वाले ब्लाउज प्रचलन में है आप इसे एक बार ट्राई करिए आपकी साड़ी का लुक बहुत खूबसूरत आएगा और ठंड से बचाव भी होगा.

2-ट्रेंच कोट

अधिकतर महिलायें शादियों मे साड़ियों को पहना पसंद करती है. आप यदि साड़ी पहने के शौकिन है तो सर्दियों में आपको इस बात का ख़ास ध्यान रखे की आप साड़ी मे कुछ ऐसा नया ट्राई करे जिससे आपको ठंड ना लगे उसके लिए आप ट्रेंच कोट साड़ी मे ट्राई कर सकते है. साड़ी के ऊपर ट्रेंच कोट पहने पर साड़ी बहुत ही सुंदर , एलीगेंट लगती है और आप सर्दी से भी बच सकती है.

3-अनारकली स्टाइलिश जैकेट

आप सिर्फ़ साड़ी नहीं इंडो वेस्टर्न ड्रेस को भी पहन सकती है थोड़ा सा चेंज  आपको भी अच्छा लगता है और दूसरों को देखने मे भी. सर्दियों मे आप यदि लहंगा या कोई प्यारी ड्रेस पहन रही है तो आप उसके ऊपर से अनारकली वाली स्टाइलिश जैकेट पहन सकते है जिसका बहुत यूनिक लुक आता है और बहुत ही खूबसूरत लगता है.

4-लेदर जैकेट

लेदर जैकेट का अपना एक अलग ही क़्रेज़ होता है. किसी भी कपड़ों के साथ आपकी ये लेदर जैकेट जंच ही जाती है. लहंगा हों या साड़ी या कोई इंडीयन या वेस्टर्न ड्रेस हो लेदर जैकेट ऊपर से पहन कर आप बहुत स्टाइलिश और अलग लुक देते है इसलिए सर्दियों मे आप लेदर जैकेट को ज़रूर ट्राई करियेगा.

5- वेलवेट या पश्मीना शॉल

यदि लहंगा ,साड़ी या सूट पहनते है आप तो दुप्पटें की बजाय आप वेलवेट या पश्मीना शॉल एक साइड डाल सकती है कुछ अलग दिखेगा और सुंदर भी। वेलवेट या पश्मीना शॉल आपको थोड़ा महंगा पड़ता है लेकिन इसका लुक बहुत अच्छा आता है. इसलिए विंटर मे आप ये ज़रूर ट्राई करिएगा.

6-श्रग

श्रग का अपने आप में ही अलग दिखता है बहुत ही ज़्यादा  स्टाइलिश और यूनिक. इंडियन लुक हो या जींस या वेस्टर्न ड्रेस मे आप श्रग पहने पर आप बहुत ही फ़ैशनेबल दिखती है और विंटर मे बहुत ज़्यादा उपयोगी भी है इसलिए आप अपनी अलमिरा मे इसे रखना ना भूले.

अब आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं होगी. विंटर में आप बस अपनी अलमिरा मे थोड़ा बदलाव लाइए और अपने लुक को चेंज करिए और दिखिए स्टाइलिश और फ़ैशनेबल.

Winter Wedding के लिए जान लें मेकअप से जुड़ी ये जरूरी बातें

विंटर वेडिंग में चाहे आप ब्राइडल हो या नही, लेकिन स्किन का ख्याल रखना जरूरी है. विंटर में कईं ऐसी प्रौब्लम आती है, जिनके कारण आप वेडिंग सीजन में आपकी खूबसूरत कम हो जाती है. इसीलिए आज हम आपको विंटर वेडिंग से जुड़ी जरूरी बाते बताएंगे, जिनसे आप अपनी स्किन को विंटर वेडिंग में खूबसूरत दिखा सकती हैं.

1. स्किन को रखें मौश्चराइज्ड

मेकअप बिल्कुल फ्लालैस दिखे इसलिए जितना हो सके अपनी स्किन को मौश्चराइज़्ड करें .ड्राई या फ्लेकी  स्किन पर मेकअप कभी अच्छा नहीं लगता .समय-समय पर खुद को पैंपर करें और चेहरे को एक्सफोलिएट व मौइश्चराइज करें.

ये भी पढ़ें- सर्दियों में इन 5 टिप्स से ग्लोइंग रहेगी स्किन

2. सही मेकअप बेस चुनना है जरूरी

स्किन के मुताबिक अच्छा मेकअप बेस चुनना बेहद जरूरी होता है .आपकी स्किन सुपर सॉफ्ट तभी बनती है जब चेहरे पर सही बेस सही तरीके से लगाया गया हो. मौसम को ध्यान में रखते हुए सही बेस का चुनाव करें. कोशिश करें कि आपका मेकअप बेस सिलिकॉन बेस्ड हो. इससे आपका मेकअप बिल्कुल परफेक्ट नजर आएगा.

3. लिप्स का रखें ख्याल

शादी के दिन होंठ सूखे ना लगे इसलिए ऐसी लिपस्टिक का चुनाव करें जिसमें बीज वैक्स मौजूद हो. इससे आपके होंठ हाइड्रेटेड एवं मौश्चराइज़्ड  बन जाएंगे .बात आए कलर की तो ब्राइट शेड्स जैसे कोरल या डीप रेड का चुनाव करें इससे आप ट्रेंडी दिखाई देंगी.

4. वौटर प्रूफ प्रौडक्ट का करें इस्तेमाल

आंखों का मेकअप करते समय इस बात का पूरा ख्याल रखें कि प्रोडक्ट वाटर प्रूफ हो. विदाई के समय वाटरप्रूफ मेकअप की अहमियत अच्छे से समझ आ जाती है.

ये भी पढ़ें- एयर पौल्यूशन से स्किन को बचाने के लिए करें ये काम

5. सोच समझकर चुनें ब्लश

ब्लशर सोच समझकर ही चुने. ब्लश का मतलब यह नहीं है कि आपके गाल गुलाबी या लाल ही नजर आए. मौसम को देखते हुए कुछ नेचुरल सेट सी पिक करें इससे आप किसी नेचुरल ब्यूटी से कम नजर नहीं आएंगी क्रीम बेस्ट फार्मूला स्माल करने से अच्छा है कि हम उसका प्रयोग करें यह आपकी स्किन को ड्राई किए बिना नेचुरल अपील देगा.

Winter Special: अपने वेडिंग डे पर सर्दी को करें बाय-बाय

लेखिका- सुचित्रा अग्रहरी

शादी के सीजन लगभग शुरू हो गये है, सर्दी के मौसम में शादी अटेंड करन मे तो काफी मजा आता है, लेकिन इन सब को लेकर दुल्हन को सबसे ज्यादा परेशानी होती है, वह है ठंड. खासतौर से तब जब शादी फंक्शन रात में हो तो समय बीतने के साथ-साथ ठंड भी बढ़ती जाती है. उस समय आप किसी से कुछ कह भी नहीं सकतीं, बस आपको उस ठंड को बर्दाश्त करना पड़ता है. लेकिन अगर आप चाहती हैं कि आपके साथ ऐसी स्थिति का सामाना न करना हो और आप अपनी शादी को पूरी तरह एन्जॉय कर पाएं तो जरूरी है कि आप अपने कपड़ों का चयन सूझ बूझ से करें साथ ही मौसम के मिजाज़ को ध्यान में रखते हुए. आप विंटर्स के लिए कुछ ऐसी ब्राइडल ड्रेसेज चूज कर सकती है जो न सिर्फ आपको ठंड से बचाएंगी, बल्कि बेहद आपकी खूबसूरती मे भी चार चांद लगाएगी. तो आज हम आपके लिये विंटर्स शादी के कुछ बेहतरीन ब्राइडल ड्रेस आईडियाज के बारे में बात करते हैं.

लहंगे का फैब्रिक

जब भी आप बजार ब्राइडल ड्रेस खरीदने जाएं तो सबसे पहले उसके फैब्रिक पर ध्यान दें, आप सर्द के मौसम को ध्यान मे रखते हुए अपने लिए वेलवेट फैब्रिक लहंगा खरीद सकती है. यह न सिर्फ आपको गर्म रखेगा, बल्कि एक रायल लुक भी देगा. आप प्लेन ब्लाउज के साथ एक खूबसूरत मोतियों वाली नेकपीस पहने, या आप चाहें तो ब्लाउज में मिनिमम एब्रायडरी भी रख सकती हैं. वहीं लहंगे में आप हैवी एंब्रायडरी चुन सकती हैं. या फिर आप वेलवेट के अलावा सिल्क या ब्रोकेट फैब्रिक को भी अपने शादी के लहंगे में शामिल कर सकती हैं.

फूल स्लीव्स ब्लाउज

दुल्हन खुद को शादी की रात ठंड से बचाने का सबसे आसान तरीका है कि आप ब्लाउज को फुल स्लीव्स में सिलवाएं. वैसे भी इन दिनों फुल स्लीव्स स्टाइल को काफी पसंद भी किया जा रहा है और यह आपके वेडिंग नाइट के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है. वैसे तो फुल स्लीव्स ब्लाउज ही देखने में काफी रायल लगते हैं, लेकिन अगर आप ब्लाउज को इस तरह सिलवाना नहीं चाहतीं तो इसे आप जैकेट स्टाइल में भी स्टिच करवा सकती हैं. जोकि आपके लुक को मॉडर्न के साथ परफेक्ट बना देगा और ठंड को भी आपसे कोसो दूर रखेगा.

लहंगे में लेयरिंग करें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by FILMY ANGLE (@filmyangle)

ठंड से बचने के लिए जब आप आम दिनों में लेयरिंग करती होंगी तो अपने वेडिंग डे पर इसे ट्राई क्यों न करती जी हां, यह सुनने में आपको थोड़ा अजीब लग रहा होगा पर आप अपने ब्राइडल लहंगे में भी लेयरिंग को ट्राई कर सकती हैं. मसलन, इन दिनों दुल्हन द्वारा शादी में डबल दुपट्टे का प्रचलन काफी तेज हो गया है, तो आप ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए पश्मीना शॉल को बतौर चुनरी के रूप में लेयर कर सकती हैं, जो आपको बेहद ग्लैमरस लुक देगा. इस तरह से आप अपनी शादी वाले कपडों में स्मार्टली लेयरिंग करके खुद को ठंड से बचा सकती हैं साथ ही इस आइडिया का उपयोग करके आप बेहद खूबसूरत व यूनिक लग सकती हैं.

हील्स की जगह बूटीज़ का उपयोग

सर्दी के मौसम में अगर आप अपने पैरों को गर्म रखना चाहती हैं तो बूटियों से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता. बस आप प्लेन हाई हील्स या लाॅन्ग बूट्स की जगह बूटीज़ पहनें, जोकि आपके लहंगे के लुक के साथ आपको कॉम्प्लीमेंट करेंगा. आप बाजार में उपलब्ध बूटीज़ के डिजाइन्स में से अपने लहंगे के डिजाइन से मैच कर सकती हैं, जो आपके इंडियन आउटफिट के साथ पूरी तरह से जाते हो.

अपने ब्राइडल लुक में खुद को गर्म रखने के लिए आप कुछ और बातों का ख्याल रख सकती हैं, जैसे आप लहंगे के नीचे वार्मर पहन सकती हैं. लेकिन वार्मर घुटनों से थोड़ा सा ही नीचे हो, ताकि अगर आपको लहंगा उपर करने की जरूरत पड़े तो वार्मर नजर न आए, साथ ही आप अपने लहंगे में पॉकेट बनवा सकती हैं, इससे आपको जब भी हाथों में ठंड लगे तो आप पॉकेट की मदद से उन्हें गर्म कर सकती हैं. ठंड बढ़ने पर आप चाय या कॉफी का सेवन करें, ताकि आपको गर्माहट मिलती रहे.

विंटर वेडिंग के लिए ऐसे करें तैयारी

सर्दियों में ब्राइड्स के लिए मेकअप करना हो सकता है बेहद ही चैलेंजिंग. क्योंकि गर्मियों में जहां दुल्हन रंगों के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती है वहीं सर्दियों में मेकअप कलर्स के साथ प्ले करना काफी मुश्किल हो जाता है .दरअसल विंटर्स में केवल गिने-चुने रंग ही होते हैं ,जो ट्रेंड और माहौल के हिसाब से अच्छे लगते हैं. अपने विंटर वेडिंग को यादगार बनाने के लिए अपनाये ये कुछ मेकअप टिप्स. जिनकी मदद से आप परफेक्ट ब्राइडल लुक पा सकती हैं.

फोकस औन आइस

इस सीजन डिफाइंड आई मेकअप काफी चलन में है. ऐसे में आंखें ही सेंटर ऑफ अट्रैक्शन का काम करती हैं. किसी भी दुल्हन को सिलेक्टेड अपील देने के लिए इस तरह का आई मेकअप किया जाता है. जाहिर सी बात है सर्दियों में स्किन शो तो आप कर नहीं सकती तो अपने ग्रूम टू बी  को अपनी और आकर्षित करने का सबसे अच्छा तरीका है सिडक्टिव आई. सेक्सी आई मेकअप करके आप अपने पार्टनर का ध्यान अपनी ओर खींच सकती है .ड्रमेटिक आइ मेकअप आपको सेक्सी लुक देने में सक्षम है.

ये भी पढ़ें- सर्दियों में इन 5 टिप्स से ग्लोइंग रहेगी स्किन

बैरी एंड आटम्नल शेड्स

विंटर  बेहद ही रिच और वार्म सीजन होता है. ऐसे में डार्क शेड्स काफी अट्रैक्टिव लगते हैं. यदि आप भी हाल फिलहाल में शादी करने की सोच रही हैं तो मेरून या रॉयल ब्लूजैसे शेड्स का चुनाव करें. इस रंग के लहंगे जब परफेक्टली मैच लिपस्टिक के साथ कंबाइन किए जाते हैं तो आपकी लुक में चार चांद लग जाते हैं .ऐसे में आई मेकअप गोल्डन या कॉपर कलर के डस्ट पार्टिकल से किया जाए तो फिर कहना ही क्या .गोल्डन व कॉपर कलर का आईशैडो किसी भी लहंगे के साथ आसानी से मैच हो जाता है .जिससे आप भीड़ में सबसे जुदा और खूबसूरत नजर आती हैं.

हेयर स्टाइल

परफेक्टली सेटल्ड हेयर स्टाइल हर किसी के सामने आपका इंप्रैनेशन बढ़ा ही देता है .हेयर स्टाइलिंग करवाने के बाद सुनिश्चित कर लें कि आप के बाल फ्रीजि या रुखे तो नहीं दिख रहे .अच्छे हेयर सिरम की मदद से हेयर स्टाइलिंग को ग्लौसी बनवाएं .ऐसा करने से आप की ओवरऔल लुक काफी आकर्षक और क्लीन दिखाई देगी.

फेयरी टेल लुक

फ्लालेस स्किन हर किसी को भाती है. अपने लुक को परियों सा बनाने के लिए कोशिश करें कि केवल अनटैन्ड या फ्लालेस स्किन पर ही फोकस रहे. इससे आपकी मेकअप लुक बेहद ही नेचुरल नजर आएगी और विंटर ब्राइड के हिसाब से आप एकदम परफेक्ट भी लगेंगी. स्नो वाइट जैसी लुक पाने के लिए आप चाहे तो अपनी आंखों को डिफाइन करते हुए केवल होंठों को ही हाइलाइट करें .ध्यान रहे होठों को हाईलाइट करने के लिए किसी डार्क शेड जैसे कि चेरी रेड कलर का ही प्रयोग होना चाहिए .शादी का दिन सबसे ज्यादा थकान भरा होता है .इसलिए अपने चेहरे के ग्लो को बरकरार रखने के लिए इल्यूमिनाइज़र का प्रयोग करें.

ये भी पढ़ें- एयर पौल्यूशन से स्किन को बचाने के लिए करें ये काम

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें