जब सोलो ट्रिप पर निकलें अकेली महिलाएं

महिलायें और लड़कियां कई बार सोलो ट्रिप पर निकलती हैं. कभी किसी जरुरी काम से तो कभी यों ही घूमने के ख्याल से. कई बार वे रात को भी बाहर अकेले सफ़र करती हैं. ऐसे में उन के साथ छेड़छाड़ या बलात्कार जैसी घटनाएं हो सकती हैं. यही नहीं उन्हें झपटमारों या धोखेबाजो से भी दोचार होना पड़ता है. जरुरी है कि अकेली जा रही महिलाओं और लड़कियों को अपनी खुद की सुरक्षा खुद करनी आनी चाहिए. हर महिला या लड़की जुडोकराटे की एक्सपर्ट नहीं हो सकती. लेकिन थोड़ी सी सतर्कता बरत कर वे सुरक्षित सफर कर सकती हैं.

आइए जानते हैं कुछ ऐसे छोटेछोटे उपाय जिन्हें अपना कर आप अपनी सुरक्षा खुद कर सकती हैं…

1. अगर घर से बाहर अकेली पैदल जा रहीं हैं तो

हमेशा अपना मोबाइल फुल चार्ज रख कर उसे ऑन रखें. जहां घूमने गईं हैं वहां का महिला हेल्पलाइन नंबर और खुद के घर का नंबर स्पीड डायल पर रखे.

सुनसान रास्ते पर फोन पर ज्यादा देर तक बात न करें और हेडफ़ोन का इस्तेमाल भी न करें. ऐसा करने से आप आसपास की आवाज़ों को सुन नहीं पायेंगी जिस से आप को अपना बचाव करने में दिक़्क़तों का सामना करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- सर्दियों में ऐसे करें ऊनी कपड़ों की देखभाल

अपने मोबाइल का जीपीएस सिस्टम ऑन रखें ताकि रास्ता भटकने की स्थिति न आए.

पर्स हमेशा उस तरफ़ रखें जिधर ट्रैफिक नहीं है. इस से कोई आसानी से पर्स झपट कर भाग नहीं पाएगा.

अगर आप को लगे कि कोई पीछा कर रहा है तो बिना डरे पास के किसी एटीएम, दुकान या होटल में घुस जाएं और अंदर जा कर घरवालों को सूचित करें. एटीएम या होटल जैसी जगहों पर कैमरे होते हैं. आवश्यक होने पर पुलिस को भी खबर करें.

अपने पर्स में मिर्च स्प्रे, पेपर स्प्रे या छोटी सी प्लास्टिक की डब्बी में अलग से मिर्च पाउडर रखे. जरुरत पड़ने पर आप हमलावर की आंखों में यह सब डाल कर अपना बचाव कर सकती हैं.  पेन, छाता, बालों में लगानेवाली पिन जैसी चीजों का इस्तेमाल भी सुरक्षा के लिए किया जा सकता है.

2. औटो या बस में अकेली सफ़र कर रहीं हों तो

जहां तक संभव हो कैब या टैक्सी की जगह बस या ट्रेन जैसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट्स का इस्तेमाल करें. ऐसी बस में न चढ़ें जिस में केवल 2  या 3 ही लोग हों क्यों कि हो सकता है कि वे ड्राइवर या कंडक्टर के दोस्त हो और मौका मिलते ही आप के साथ बदतमीजी करने लगें.

अगर औटो में अकेली सफ़र कर रही हैं तो औटो ड्राइवर और औटो का नंबर किसी अपने को व्हाट्सएप कर दें. अगर फोन नहीं लग रहा हो तो भी फोन करने का नाटक करते हुए तेज आवाज में टैक्सी का नंबर बताएं. इस से ड्राइवर को डर रहेगा कि कुछ गलत करने की स्थिति में वह पकड़ा जा सकता हैं.

आप ने स्विमिंग, स्केटिंग, डांस आदि कोई क्लास किया हो या नहीं लेकिन जुडोकराटे का प्रशिक्षण ज़रुर लें ताकि कोई अनहोनी होने पर अपनी सुरक्षा खुद कर सके.

ये भी पढ़ें- सफर में कहीं न हो जाए बैगपैक चोरी

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें