जिंदगी-एक पहेली: भाग-11

देहारादून पहुँचते ही अविरल ने सारी बात दीप्ति को बताई लेकिन दीप्ति की बातों से उसे लगा कि शायद दीप्ति को यह अच्छा नहीं लगा था. शायद इसका एक कारण यह भी था की अविरल ने उससे बातों बातों में अपने अतीत की सारी बातें हरिद्वार जाने से पहले ही बता दी थी. दीप्ति को धीरे- धीरे अविरल के अतीत की सारी बातों का पता चलता गया जैसे उसका 111th में दो बार फ़ेल होना और उसका आसू जैसे लड़को से दोस्ती होना. वो उसे एक बिगड़ैल लड़का समझने लगी थी.

अविरल का निधि के बारे बात करने पर जब दीप्ति कुछ नहीं बोली तब अविरल ने दीप्ति से पूंछा “भाभी कोई दिक्कत है क्या”?

तो दीप्ति ने कहा,” तुम्हारी हाइट निधि से कम है तो शायद तुम्हारी शादी न हो पाये. लेकिन कोई बात नहीं, तुम पहले कुछ बन जाओ फिर मैं सबको समझाने कि कोशिश करूंगी”.

अब अविरल का रिज़ल्ट आ चुका था. जैसे ही उसने रिज़ल्ट देखा वह बहुत दुखी हुआ. उसके 88% मार्क्स ही आ पाये थे. हालांकि घर में सभी लोग बहुत खुश थे.लेकिन  अविरल के दिमाग में सिर्फ अनु की  बात ही घूम रही थी कि “भैया तुम्हें मुझसे ज्यादा नंबर लाने हैं”. सभी ने अविरल को समझाया कि तुम प्राइवेट exam देकर  इतने नंबर लाये हो…….. ये 96% से कम नहीं हैं. तब जाकर अविरल को थोड़ा संतोष हुआ और उसने तुरंत जाकर सारी बात डायरी में लिखी और अनु से माफी मांगी.

अविरल ने फिर रेनु को फोन किया तो निधि ने ही फोन उठाया. क्योंकि निधि की फॅमिली अभी रेनु के घर पर ही थी. अविरल और निधि ने एक-दूसरे को अपना रिज़ल्ट बताया तो दोनों बहुत खुश हुए.

अचानक अविरल ने निधि से बोला “तुम्हें रेनु ने कुछ बताया है?”

थोड़ी देर निधि शांत रही और फिर रेनु को फोन देकर चली गयी. रेनु ने अविरल से बोला कि “मैंने निधि को बता दिया है लेकिन तुम पढ़ाई पे ध्यान दो, निधि की भी यही शर्त है.

अविरल खुश भी हुआ और दुखी भी. खुश इसलिए की उसे मेरे दिल की बात  पता होने के बाद भी निधि ने उससे बात की और दुखी इसलिए कि निधि ने भी उसके आगे शर्त रख दी थी.  जबकि अविरल का मानना था कि प्यार निस्वार्थ होता है, इसमें कोई शर्त नहीं होती….

कुछ दिनो बाद अविरल ने इंजीन्यरिंग के entrance  कि तैयारी के लिए अपने पापा से दिल्ली जाने को बोला, तो उसके पापा उसे  दिल्ली भेजने के लिए तैयार नहीं हुए क्योंकि  वह अनु को भेजने के बाद काफी डर गए थे. लेकिन अविरल ने तो दिल्ली से ही कोचिंग करने की  जिद पकड़ रखी थी. अविरल को लगता था कि दीप्ति भाभी कि वजह से कभी-कभार निधि भी दिल्ली आएगी तो वह उससे मिल लेगा.

अविरल के लिए अब उसकी मौसी लोगों की  निगाहें बदल चुकी थी क्योंकि  बीते सालों में अविरल ने उनकी एक भी नहीं सुनी थी और अविरल ने अपने अतीत की जो- जो बातें दीप्ति को बताई थी वह दीप्ति ने कार्तिक और अविरल की मौसी को बता दी थी.

अब सभी की निगाहों में एक धारणा बन गई कि अविरल एक बिगड़ा हुआ लड़का है और किसी तरह नकल करके 111th में मार्क्स ले आया है.

बहुत जिद करने से अविरल के पापा दिल्ली भेजने को तैयार हो गए. उन्होने अविरल को नया मोबाइल दिलाया. अविरल हॉस्टल में रहने लगा. कुछ दिनों बाद अविरल ने रेनु  से निधि का फोन नंबर मांगा तो रेनु  ने उसे बताया कि निधि लोग बहुत गरीब हैं. उनके पास फोन नहीं है, निधि कि फीस भी रेनु  के पापा देते हैं. अविरल को बहुत दुख हुआ.

अब अविरल की मोहब्बत निधि के लिए  दिन पर दिन  बढ़ती ही जा रही थी. वह अपनी हाइट बढ़ाने के लिए घंटों एक्सरसाइस करता और वादा पूरा करने के लिए रात दिन पढ़ाई.

तभी अविरल कि मौसी के यहाँ एक फंकशन हुआ जिसमे निधि को आना था. अविरल ने रेनु को फोन पर बताया कि वह निधि को एक गिफ्ट देना चाहता है तो रेनु ने बोला,” तुम वह मुझे दे देना मैं उसे दे दूँगी”.

फंकशन  का दिन भी आ गया. अविरल का दिल ज़ोर-ज़ोर से धडक रहा था. वह शाम को अपनी मौसी के घर पहुंचा . निधि भी वहाँ थी लेकिन उसने एक बार भी अविरल को नहीं देखा. अविरल समझ रहा था कि वह शरमा रही है. तो वह निधि से बात करने के लिए स्वीट्स के स्टॉल के पास खड़ा हो गया उसे लगा कि हर कोई स्वीट्स लेने तो आता ही है तो निधि भी जरूर आएगी.

अविरल को वहाँ खड़े खड़े 11 घंटे बीत  गए. सभी लोग खाकर चले भी गए लेकिन निधि नहीं आई. अविरल ने दुखी होते हुए रेनु से कहा,” मै निधि के लिए  गिफ्ट लाया हूँ ,please उसे बुला दो. मै उससे मिल भी लूँगा और गिफ्ट भी दे  दूँगा “.लेकिन रेनु ने मना कर दिया  और बोली ,” निधि ने मना कर दिया है”. अविरल को बहुत दुख हुआ. उसने बिना कुछ खाये ही अपना बैग उठाया और हॉस्टल चला गया. फिर काफी समय तक उसकी रेनु से भी कोई बात नहीं हुई.

अविरल काफी समय तक अपनी मौसी के घर भी नहीं गया क्योंकि  जब पार्टी में अविरल आया था तो उसे सभी का व्यवहार अजीब सा लगा था.

कुछ महीनों बाद अविरल मौसी के घर गया तो दीप्ति ने पूंछा,” अविरल अब तुम आते क्यूँ नहीं हो”. तो अविरल ने कहा ,” जब किसी को मेरा यहाँ आना अच्छा नहीं लगता तो किसके लिए आऊँ”.

तब दीप्ति ने बताया कि ‘ अविरल… मैंने तुम्हारी बात निधि से की थी तो निधि ने कहा कि दीदी ऐसा कुछ नहीं है, अविरल मुझे बदनाम कर रहा है”.

अविरल को भी कुछ समझ नहीं आया कि निधि ने ऐसा क्यूँ कहा.

अविरल ने रेनु को फोन किया और उससे इस बारे में बात कि तो रेनु ने बताया कि वह तुमसे प्यार नहीं करती. इसलिए उसने ऐसा कहा है.

अविरल अब निधि से बात करना चाहता था लेकिन रेनु ने साफ मना कर दिया और बोला कि निधि ने कहा है कि अगर अविरल नहीं माना तो उसके पापा से शिकायत करूंगी.

अविरल बहुत दुखी रहने लगा. लेकिन रेनु उसे दिन में 11-3 बार कॉल करती और उसे समझाती लेकिन अविरल कि मोहब्बत तो हर समय निधि का ही नाम लेती. कुछ समय बाद रेनु दिल्ली आई तो अविरल भी उससे बात करने मौसी के घर आ गया. दोनों देर रात तक बात करते रहे. बातों ही बातों में अविरल को पता चला कि निधि रेनु के घर आई हुई है. तुरंत अविरल के दिमाग में निधि से बात करने का तरीका सूझा. उसने बात ही बात में यह भी जान  लिया कि किस समय घर में सबसे कम लोग होंगे जिससे कि निधि की फोन उठाने की उम्मीद बढ़ जाए.

अगले दिन उसी समय अविरल ने फोन किया तो किसी लड़की ने फोन उठाया. अविरल तुरंत पहचान गया कि फोन पर निधि है. वह तुरंत बोला “निधि फोन मत काटना बस 10 मिनट मुझसे बात कर लो”. तो निधि बोली ,”अरे अविरल मैं तो तुम्हारे ही फोन का इंतज़ार कर रही थी. मुझे पता था कि तुम जरूर फोन करोगे”.

अविरल ने निधि से दीप्ति वाली बात पूंछी तो निधि बोली कि “दीप्ति दीदी ने मुझसे बोला कि अविरल बोल रहा है कि निधि मुझसे प्यार करती है और शादी करना चाहती है तो मैंने गुस्से में बोल दिया और तुम्हें जो बोलना था मुझसे बोलते, दीदी से क्यूँ बोला”

अविरल ने  निधि को बताया कि “मैंने सिर्फ बोला था कि भाभी मैं निधि से शादी करना चाहता हूँ.”

निधि और अविरल दोनों को समझ नहीं आया कि दीप्ति ने ऐसा क्यूँ किया. तभी घर में किसी के आने कि आहट हुई और निधि ने फोन काट दिया.

अविरल को दीप्ति और रेनु पे शक हुआ कि वह जान बूझकर हमें अलग करना चाहतीं हैं.

अगले भाग में हम जानेंगे कि रेनु और दीप्ति ने ऐसा क्यों किया ?क्यों वो अविरल और निधि के मिलने से पहले ही उन्हे अलग करने कि कोशिश करने लगी .

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें