ज़िंदगी-एक पहेली: भाग-13

जब भी रेनु अविरल को कॉल करती, अविरल जान-बूझकर निधि की बातें ही करता. रेनु को बहुत ही बुरा लगता था. उसने निधि को अविरल से अलग करने की ठान ली. उसे बिलकुल भी इस बात का पता नहीं था कि अविरल और निधि की बात होती है.

रेनु के मम्मी पापा दोनों जॉब करते थे तो दोपहर में रेनु अकेले रहती थी. रेनु अक्सर ही निधि को अकेलेपन का बहाना बनाकर अपने घर बुला लेती थी और निधि को न चाहते हुए भी जाना पड़ता था. एक बार रेनु ने निधि से कहा मैं बाहर कुछ समान लेने जा रही हूँ, अभी थोड़ी देर में आती हूँ. उसके जाने के बाद ही घर के फोन पर एक कॉल आई. निधि ने फोन उठाया तो दूसरी तरफ  एक लड़का था.

उसने निधि से कहा,”निधि please फोन मत रखना ,मुझे तुमसे कुछ कहना है. निधि तुम सिर्फ मुझसे  उससे दोस्ती कर लो ,मई तुमसे और कुछ नहीं मांग रहा हूँ . मै जी नहीं पाऊँगा .

निधि बहुत डर गयी और उसने उसे  बाद में बताने का बोलकर फोन काट दिया.

वह लड़का रेनु का  दोस्त था और रेनु के घर में उसका काफी आना जाना था. काफी समय से वह निधि के पीछे पड़ा था लेकिन रेनु ने मना कर दिया था तो उसने आगे कुछ कहा नहीं.

फोन काटने के बाद ही रेनु वहाँ आ गयी. निधि ने सारी बात रेनु को बताई तो रेनु ने बोला “निधि दोस्ती को ही तो बोल रहा है. दोस्ती करने में क्या जाता है लेकिन यह बात किसी को पता नहीं चलनी चाहिए”.

ये भी पढ़ें- रहनुमा: भाग-3

निधि अगले ही दिन बहाना बनाकर अपने घर आ गयी और सबसे पहले अवि को फोन किया और सारी बात बताई. अवि को बहुत गुस्सा आया. उसको शंका हुई कि हो न हो यह फोन रेनु ने कराया है. लेकिन निधि ने उसे शांत करा दिया और कभी भी रेनु के घर अकेले न जाने का वादा किया.

अविरल ने रेनु को कुछ न बोलने का वादा तो कर दिया था लेकिन रेनु कि हरकत उसे सहन नहीं हो रही थी.

अब तक अविरल के 13 सेमेस्टर हो चुके थे. अविरल अपने घर आ गया था. 13nd सेमेस्टर का रिज़ल्ट भी आ गया. उसका रिज़ल्ट ठीक ठाक ही आया. अविरल अपने रिज़ल्ट से बिलकुल भी खुश नहीं था और इसका सबसे बड़ा कारण वह अपने साथ-साथ रेनु को भी मान रहा था.

उधर कुछ दिनो बाद दीप्ति भाभी के लड़का हुआ था तो घर में एक प्रोग्राम था जिसमें सभी को आना था. रेनु ने निधि को भी तैयार कर लिया दिल्ली चलने के लिए हालांकि निधि के मम्मी पापा नहीं आ रहे थे.

अविरल बार बार निधि से पूंछता कि “अगर कुछ ऐसा हुआ कि दिल्ली में सभी मेरे खिलाफ खड़े हो गए तो क्या करोगी” तो थोड़ी देर सोचकर निधि जवाब देती कि “जो सही होगा उसके साथ खड़ी रहूँगी”.

निधि के मम्मी पापा निधि को लेकर दिल्ली जाने के 8 दिन पहले ही रेनु के घर पहुँच गए.

अविरल बहुत परेशान रहने लगा क्यूँ कि रेनु के यहाँ वह निधि से बात नहीं कर पाता था. 3-4 दिन बीतने के बाद अविरल को नहीं रहा गया और उसने रेनु के घर वाले फोन पर खाने के समय कॉल की और नॉर्मल ही बात करने लगा. थोड़ी देर बात करने के बाद अविरल अचानक रेनु से बोला की “ रेनु कोई आया है क्या तुम्हारे यहाँ” तो रेनु ने मना कर दिया. अविरल ने फिर पूंछा कि नहीं मुझे आवाज आ रही है और यह आवाज शायद निधि की है हालांकि उसे कोई आवाज नहीं आ रही थी. तो रेनु ने बोला कि “हाँ निधि आई है, लेकिन अभी मैं बात नहीं करा सकती”. अविरल गुस्से से पागल हो गया और फोन पर ही बोला “तुम समझती क्या हो अपने आप को, मैं तुमसे केवल इसलिए बात करता था कि निधि के बारे में कुछ पता चल जाए वरना तुम्हारे जैसी 36 लड़कियां तो मेरे पीछे घूमती है”. और न जाने  गुस्से में वह क्या-क्या बोलता चला गया लेकिन उसने कोई ऐसी बात नहीं बोली जिससे रेनु को पता चले कि अविरल की निधि से बात होती है. फोन कटने के बाद रेनु बुरी तरह घर में रोकर अविरल से बदला लेने को बोलने लगी. निधि और उसकी मम्मी भी एकदम अवाक थी अविरल की इस हरकत पे.

13 दिन बाद निधि ने छुपकर अविरल को फोन किया तो अविरल ने निधि से माफी मांगी और बोला कि “अगर तुम कहो तो मैं रेनु से भी माफी मांग लूँ लेकिन मैंने उसके साथ कुछ गलत नहीं किया” हालांकि अविरल सोच रहा था कि निधि रेनु से माफी के लिए मना कर देगी. इसके विपरीत निधि ने बोला कि हाँ तुम्हें माफी मांगनी पड़ेगी. तभी वहाँ कोई आने लगा तो निधि ने फोन काट दिया.

अविरल की आत्मा बिलकुल भी रेनु से माफी मांगने के पक्ष में नहीं थी. वह घर पहुंचा और अपने कमरे में चला गया. आधी रात में अचानक अविरल कि तबियत बिगड़ गयी. अविरल के पापा तुरंत उसे लेकर हॉस्पिटल भागे तो वहाँ पता चला कि अविरल का ब्लड प्रैशर बहुत बढ़ गया था. पूरी रात हॉस्पिटल में रुकने के बाद अविरल जब घर आया तो उसके मम्मी पापा ने कारण पूंछा तो अविरल ने बोला कि “मैं  और दीप्ति भाभी की बहन निधि एक दूसरे को पसंद करते हैं, निधि के मम्मी पापा को भी सब पता है. अगर मेरी निधि से शादी नहीं हुई तो मैं कभी शादी नहीं करूंगा”. और फिर अपने कमरे में चला गया. 1 दिन बाद अविरल अपनी मम्मी के साथ दिल्ली गया जहां रेनु और उसकी फॅमिली पहले से आए हुए थे. रेनु और दीप्ति ने सभी को पहले ही अविरल के खिलाफ भड़का दिया था.

दिल्ली पहुँचने के बाद पार्टी में अविरल सबके सामने जबर्दस्ती निधि से बात करने लगा. रेनु और दीप्ति को और बुरा लग रहा था. उन्हे शक हुआ कि ‘जरूर निधि और अविरल कि फोन पे बात होती है तभी ये इतनी बात कर रहा है’. दीप्ति ने निधि को बुरा भला कहना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें- एक गलती

अगले ही दिन सभी ने निधि और अविरल को बैठाकर बोलना शुरू कर दिया तो गुस्से में निधि ने बोला “मेरा आज से इस लड़के से कोई रिश्ता नहीं है”.

अविरल को कुछ समझ नहीं आया वह उठा और दूसरे कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया और अपने हाथ कि नस काट ली और उसका खून बहकर दरवाजे से बाहर जाने लगा. अविरल अचेत हो रहा था तभी उसकी कान में अपनी मम्मी की रोती हुई आवाज पड़ी जो रोकर कह रहीं थी  कि भैया हम किसके सहारे जिएंगे.

अगले भाग में हम जानेंगे कि क्या अविरल का प्यार अधूरा तो नहीं रह जाएगा ?

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें