Nail Art से बढ़ाएं खूबसूरती

शादी हो या सगाई, हमारा सारा ध्यान चेहरे को खूबसूरत दिखाने की ओर ही रहता है ताकि हम सैंटर अट्रैक्शन बनें, हमारे फोटो अच्छे आएं. लेकिन आप ही सोचिए, आप का चेहरा तो खूबसूरत लग रहा है, लेकिन जब रिंग सैरेमनी के दौरान आप ने अपना हाथ आगे बढ़ाया तो उसे देख आप के पार्टनर को वह खुशी नहीं हुई जो होनी चाहिए थी तब आप को कैसा लगेगा? आप का सारा फोकस चेहरे को खूबसूरत दिखाने पर था. इस चक्कर में आप ने नेल्स की ब्यूटी निखारने की ओर जरा भी ध्यान नहीं दिया.

अगर आप चाहती हैं कि ये पल यादगार बनें और सब आप की तारीफ करते न थकें तो फेब मीटिंग में ऐंजल मेकअप स्टूडियो की मेकअप आर्टिस्ट सुमन शर्मा द्वारा बताए गए नेलआर्ट और ब्यूटी टिप्स पर गौर फरमाना न भूलें:

नेलआर्ट

नेलआर्ट न सिर्फ नेल्स की खूबसूरती बढ़ाता है, बल्कि हमारी पर्सनैलिटी को और अधिक चार्मिंग भी बना देता है. इसे बनाना भी बहुत मुश्किल नहीं है और न ही इस के लिए ज्यादा तामझाम की जरूरत पड़ती है.

आइए, जानते हैं कि किस तरह आसानी से घर पर भी नेलआर्ट किया जा सकता है.

धागे से नेलआर्ट: आप सोच रही होंगी कि भला धागे से नेलआर्ट कैसे किया जा सकता है, तो वैरी सिंपल:

इस के लिए आप को 3-4 डार्क कलर के नेलपेंट चाहिए और थोड़ा सा पतला धागा.

सब से पहले आप नेल्स पर डार्क कलर का नेलपेंट लगाएं, फिर क्रौस स्टाइल में उस के ऊपर दूसरे डार्क कलर का नेलपेंट लगाएं, फिर उस पर तीसरे और चौथे कलर की कोटिंग करें. अब धागे से क्रौस स्टाइल में या फिर आप जो डिजाइनिंग करना चाहती हैं करें. इस के जरीए आप बहुत ही खूबसूरत नेलआर्ट कर सकती हैं.

रंगीला नेलआर्ट: रंगीला नेलआर्ट नेलपौलिश से नहीं, बल्कि वाटर कलर्स की मदद से किया जाता है और इस के लिए जीरो पौइंट के ब्रश की जरूरत पडती है.

इस के लिए सब से पहले नेल्स पर व्हाइट कलर का वाटर कलर लगाएं. फिर इसे थोड़ा सा ड्राई कर लें. तभी अच्छी तरह नेलआर्ट हो पाएगा. फिर डिफरैंट कलर्स लेते हुए कोई भी डिजाइन जो आप के दिमाग में चल रही हो बनाएं.

ध्यान रखें, सूखने के बाद टौप कोड जरूर लगाएं ताकि शाइन आने के साथसाथ नेलआर्ट लंबे समय तक स्टे भी कर पाए.

वाइन नेलआर्ट: वाइन नेलआर्ट नाम सुनने में जितना अजीब लगता है बनने के बाद उतना ही खूबसूरत लगता है. लेकिन इसे बनाना तभी संभव है जब आप के पास कीनू नाम से मिलने वाली बियर हो.

इस के लिए सब से पहले जो डिजाइन आप नेल्स पर प्रिंट करवाना चाहती हैं उस की स्क्वेयर में कटिंग काट लें, फिर उस के बाद नेल्स पर व्हाइट कलर का नेलपेंट लगाएं और उसे सूखने दें. फिर आप ने जो न्यूजपेपर से कटिंग की है उसे बियर में अच्छी तरह डिप करें और उसे नेल्स पर लगा कर थोड़ी देर सूखने के लिए छोड़ दें. फिर थोड़ी देर बाद पेपर को हलका सा हटा कर देखें कि प्रिंट नेल्स पर आ गया है या नहीं. अगर आ गया है, तो उसे हटा दीजिए वरना थोड़ी देर और नेल्स पर लगा रहने दें. हर नेल्स पर अलगअलग डिजाइन ट्राई की जा सकती है. इस तरह आप नेल्स को यूनीक लुक दे सकती हैं.

ब्राइडल नेलआर्ट: ब्राइडल के हाथों को देख कर हर किसी के मुंह से वाह निकले, इस के लिए उस के नेल्स को सुंदर बनाना जरूरी है, जो नेलआर्ट से ही संभव है.

सब से पहले ब्राइडल के नेल्स पर बेस कलर लगाएं, फिर हलका ड्राई होने के बाद मन मुताबिक डिजाइन बनाएं और उस पर हलके गीले में ही ग्लिटर या छोटे स्टोन आदि लगा दें. इस से दुलहन चमक उठेगी.

नेलआर्ट करने से पहले

– सिर्फ देखादेखी नेलआर्ट करने बैठ जाएंगी, तो रिजल्ट अच्छा नहीं आएगा, इसलिए नेलआर्ट करने से पहले अपने नेल्स को अच्छी तरह क्लीन करें. फिर स्क्वेयर या ओवल जो भी शेप आप को पसंद हो उस में नेल्स को काट कर फाइलर की मदद से शेप बनाएं ताकि आप के नेल्स क्यूटीक्यूटी से लगने लगें.

– माइंड में किसी ब्रैंड को ले कर न चलें वरना अच्छा नेलआर्ट नहीं कर पाएंगी, बल्कि यह सोचें कि कैसे आप खूबसूरत नेलआर्ट कर सकती हैं. इस के लिए आप डिफरैंट ब्रैंड्स के डिफरैंट नेलपेंट्स ट्राई करें और साथ ही वाटर कलर्स का भी यूज करना न भूलें, क्योंकि ये सस्ते होने के साथसाथ रिजल्ट भी अच्छा देते हैं.

– मन में यह बात बैठा लें कि गलती कभी भी, कहीं भी, किसी से भी हो सकती है, इसलिए नेलआर्ट करते समय जरा सी भी गलती हो जाए तो घबराएं नहीं, बल्कि पेशंस से काम लेते हुए उसी में से बढि़या डिजाइन निकाल सकती हैं.

– ध्यान रखें, नेलआर्ट करने के बाद टौप कोट करना न भूलें, क्योंकि इस से नेलआर्ट ज्यादा दिनों तक स्टे करने के साथसाथ आप के नेल्स भी ज्यादा शाइनी दिखेंगे.

ये भी पढ़ें- 12 Tips: चेहरे पर ब्‍लीच लगाने से पहले करें ये काम

7 टिप्स: नहाते समय न करें गलतियां

आम तौर पर नहाना किसे अच्छा नहीं लगता है और खासकर बात गर्मियों में नहाने की हो तो क्या कहना? लेकिन नहाते समय अगर आप भी करते हैं ऐसी गलतियां तो हो जाइए सावधान क्योंकि नहाते समय होने वाली ये छोटी-छोटी गलतियां आप पर पड़ सकती हैं भारी!

स्वस्थ रहने के लिए सबसे जरुरी चीज होती है साफ-सफाई और गर्मी के मौसम में इंसानों के सबसे बड़े दुश्मन होते हैं पसीने जो ना केवल आपको अनकंफर्ट फील कराते हैं बल्कि बीमार भी कर देते हैं. जिसके चलते कई लोगों को दिन में कई बार नहाने की आदत हो जाती है.

हालांकि शरीर की साफ-सफाई के लिए नहाना बेहद जरुरी होता है लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखकर आप नहाने के दौरान होने वाली गलतियों से बच सकते हैं. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं वो बातें जो नहाते समय जरुर याद रखनी चाहिए.

1. आम तौर पर कुछ लोगों को लंबे समय तक नहाना अच्छा लगता है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये ना केवल आपकी स्किन बल्कि आपके हेल्थ के लिए हार्मफुल होता है.

2. लंबे समय तक पानी में रहने से स्किन में होने वाला नेचुरल ऑयल खत्म हो जाता है जिससे आपकी स्किन रुखी हो जाती है. इसलिए कभी भी नहाने के दौरान 10 मिनट से ज्यादा समय तक पानी में ना रहें.

3. केवल इतना ही नहीं अगर आप नहाने के दौरान किसी का भी स्क्रबर यानी लोफा यूज कर लेते हैं तो सावधान क्योंकि किसी और का स्क्रबर यूज करना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है.

4. आपका स्क्रबर बहुत पुराना या गंदा हो गया है तो उसे तुरंत बदल दें क्योंकि लंबे समय तक यूज होने से स्क्रबर में बैक्टीरिया और कीटाणु हो जाते हैं.

5. साथ ही साथ साबुन या शैम्पू से नहाते समय इस बात का ध्यान जरुर रखें कि शैंम्पू या साबुन शरीर पर से अच्छे से छूट गया है या नहीं क्योंकि कई बार ऐसी चीजें स्किन के पोर्स में रह जाती है जिससे बाद में मुंहासे या दाने हो जाते हैं.

6. तो वहीं कुछ लोंगो को गर्म पानी से नहाना अधिक पसंद होता है. हालांकि गर्म पानी से नहाने से मांसपेशियों को आराम मिलता है लेकिन बहुत ज्यादा गर्म पानी त्वचा को सीधे तौर पर नुकसान भी पहुंचाता है.

7. आपको बता दें कि इससे त्वचा का प्राकृतिक तेल गायब हो जाता है. जिसके चलते कई बार खुजली और रुखापन आ जाता है. इसलिए हल्के गर्म पानी का ही इस्तेमान करें या फिर इतना गर्म हो जितना त्वचा पर कोई नुकसान ना हो.

ये भी पढ़ें- नैचुरल तरीकों से रंगे बाल

डार्क सर्कल की प्रौब्लम का इलाज बताएं?

सवाल-

मैं 32 वर्षीय महिला हूं. मेरी आंखों के इर्दगिर्द गहरे काले घेरे हैं. मेरी बड़ी बहन और मां को भी यह परेशानी है. ये घेरे किस कारण बनते हैं और इन से कैसे छुटकारा पाया जा सकता है?

जवाब-

आंखों के आसपास की त्वचा का रंग मूलरूप से त्वचा को रंग प्रदान करने वाली मिलेनोसाइट्स कोशिकाओं के ऊपर निर्भर करता है. मिलेनोसाइट के कम रंगद्रव्य बनाने पर त्वचा का रंग साफ रहता है और अधिक सक्रिय होने पर गहरा हो जाता है. यह गुण कुछ हद तक आनुवंशिक होता है, जिस पर किसी का वश नहीं चलता. लेकिन शरीर में खून की कमी हो जाए या कोई पूरी नींद न ले पाए तब भी आंखों के इर्दगिर्द काले घेरे बन जाते हैं. इस के अलावा जिन लोगों में नेत्र कोठर की गहराई अधिक होती है, उन में भी यह दोष दिखाई दे सकता है. इन घेरों को हलका करने के लिए आप कुछ छोटेछोटे उपाय आजमा सकती हैं. पहली बात तो धूप में कम से कम निकलें ताकि मिलेनोसाइट्स कम से कम सक्रिय हों. दूसरी यह कि चेहरे पर हाईड्रोक्वीनोन क्रीम और विटामिन ई युक्त क्रीम लगाएं. इन से भी त्वचा के रंग में सुधार दिखेगा. तीसरी, यह कि रोजाना 7-8 घंटे की नींद जरूर लें. धीरेधीरे त्वचा का रंग निखरता जाएगा.

ये भी पढ़ें

आंखो के नीचे काले घेरे की समस्या लगभग सभी के साथ होती है. जो बौडी में कई सारे न्यूट्रिशंस की कमी से होने वाली कमजोरी और तनाव की समस्या का संकेत देते हैं. लेकिन कई बार ये डार्क सर्किल उम्र बढ़ने, ड्राई स्किन, रात भर काम करने और सही तरीके से न सोने के कारण भी हो सकते हैं. आंखों के काले घेरे दूर करने के कुछ घरेलू उपाय हैं, जिन्हें अपनाकर इनसे छुटकारा पाया जा सकता है.

1. बादाम का तेल

बादाम का तेल कई प्राकृतिक गुणों से भरपूर होता है, जो आंखों के आसपास की त्वचा को फायदा पहुंचाता है. बादाम के तेल के नियमित उपयोग से त्वचा का रंग हल्का पड़ जाता है, इसीलिए इसे आंखों के आसपास लगाने से डार्क सर्कल दूर हो जाते है. रात में इसे आंखों के नीचे थोड़ा सा लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें. मसाज करने के बाद ऐसे ही छोड़ दें. सुबह उठने के बाद मुंह धो लें.

सोने जाने से पहले आंखों के नीचे काले घेरों के ऊपर अलमन्ड औयल लगाकर हल्का-सा मसाज करें. रात भर लगा रहने दें. सुबह उठने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें.

2. खीरा

खीरा त्वचा की रंगत सुधारने में बहुत ही कारगर होता है. इसके साथ ही खीरा लगाने से त्वचा ज्यादा फ्रेश और ग्लोइंग नजर आती है. खीरे के पतले-पतले स्लाइस काटकर उसे रेफ्रिजरेटर में 30 मिनट के लिए ठंडा होने के लिए छोड़ दें. फिर इसे डार्क सर्किल पर लगाकर कम से कम 10 मिनट तक रखें. सूखने के बाद इसे पानी से धो लें. दिन में तीन से चार बार इसका इस्तेमाल तकरीबन एक हफ्ते तक करें और फर्क देखें.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- इन 5 होममेड टिप्स से पाएं डार्क सर्कल से तुरंत छुटकारा

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

Summer Special: स्किन के लिए हनी का इस्तेमाल होगा फायदेमंद

आजकल तेज गरमी और पौल्यूशन से सबसे ज्यादा नुकसान स्किन को होता है, जिसके लिए हम मार्केट से क्रीम खरीदते हैं, लेकिन वह लंबे समय तक के लिए ठीक नही करती. अगर स्किन की खूबसूरती लंबे समय तक बरकरार रखने के लिए हम नेचुरल होममेड टिप्स का इस्तेमाल करें तो वह हमारी स्किन के लिए फायदेमंद होगा. इसीलिए आज हम आपको स्किन के लिए हनी के फायदें बताएंगे. जिससे आप मार्केट से लाएं हुए प्रोडक्ट की जगह होममेड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करेंगे.

1. स्किन को शाइनी बनाएगा हनी

शहद और दूध में मौजूद एंटीऔक्‍सीडेंट शरीर के लिए बहुत अच्‍छा होता है. शहद और दूध से बना मास्‍क त्‍वचा पर लगाने से तुरंत चमक आ जाती है. ऑफिस में पूरा दिन काम करने के बाद इसके इस्‍तेमाल से आप फ्रेश दिखने लगते है. साथ ही नियमित रूप से शहद और दूध के मास्‍क से चेहरे की टैनिंग भी दूर होने लगती है. इसके अलावा विटामिन, मिनरल और प्रोटीन से भरपूर होने के कारण यह रंगत को निखारने में भी मदद करता है.

2. झुर्रियों को दूर करें

अगर आपको उम्र बढ़ने की इस प्रौब्लम का सामना करना पड़ रहा हैं, और आप झुर्रियों को दूर करना चाहते हैं तो हनी और मिल्क से बना फेस पैक इस प्रौब्लम में आपकी मदद कर सकता है. इसके लिए दोनों को बराबर मात्रा में मिलाकर फेस पर लगा लें.

3. फटे लिप्स के लिए होम रेमेडी है हनी

अक्‍सर लोग को फटे होंठों की प्रौब्लम रहती हैं. फटे होंठों को नमी की जरूरत होती है. आप अपने होंठों को नमी देने के लिए इस मैजिकल पेस्ट का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. टाइम से इसे लगाने पर आप जल्‍द ही फटे होंठों की प्रौब्लम से निजात पा सकते हैं.

4. बेहतर क्लिंजर है हनी

कच्चा दूध एक अच्छा क्लिंजर है. यह बात तो हम सभी जानते हैं, लेकिन कच्‍चे दूध में शहद को मिलाने से यह स्किन पर अच्छा असर करता है. इसके लिए कच्‍चे दूध में थोड़ा सा शहद मिलाकर कौटन की मदद से पेस्ट को फेस पर लगाकर पांच मिनट लगाने के बाद धो लें. नियमित रूप से ऐसा करने से आपकी स्किन सौफ्ट और क्लीन होने लगेगी.

ये भी पढ़ें- Summer Special: पैरों की खूबसूरती बढ़ाएं ऐसे

क्या मेकअप से मुहांसों की प्रौब्लम होती है?

सवाल-

मैं 19 साल की युवती हूं. पिछले 2-3 सालों से मेरे चेहरे पर कभीकभी मुंहासे हो जाते हैं. नानी कहती हैं कि मुंहासे खून की अशुद्धि से होते हैं. क्या यह बात सच है? वे मुझे खानेपीने को ले कर भी टोकती रहती हैं. क्या आप यह स्पष्ट कर सकते हैं कि किन चीजों को खाने से मुंहासे होने का डर रहता है? वे मुझे चेहरे पर कौस्मैटिक्स लगाने से भी मना करती हैं. क्या सौंदर्यप्रसाधन सचमुच मुंहासों को बढ़ावा देते हैं?

जवाब-

कीलमुंहासे खून की अशुद्धि से नहीं, बल्कि त्वचा के भीतर छिपी सिबेशियस ग्रंथियों के फूलने से होते हैं. किशोर उम्र में जब शरीर में सैक्स हारमोन बनने शुरू होते हैं तो हारमोन की प्रेरणा से ही सिबेशियस ग्रंथियां बड़ी मात्रा में सीबम बनाने लगती हैं. उस समय अगर सिबेशियस ग्रंथि से सीबम की ठीक से निकासी नहीं होती है, तो यह ग्रंथि फूल जाती है और छोटीछोटी फुंसियों में बदल जाती है.

खानेपीने की बहुत सी चीजें मुंहासों को बिगाड़ने का अवगुण रखने के लिए बदनाम हैं. इन में तली हुई चीजें, चाटपकौड़ी और चौकलेट को सब से बुरा माना जाता है. पर इस सोच के पीछे कोई ठोस वैज्ञानिक आधार नहीं है. हां, किसी एक चीज के साथ अगर मुंहासे बारबार बढ़ते नजर आएं, तो उस चीज से परहेज करें. जहां तक मुंहासों और सौंदर्यप्रसाधनों के बीच संबंध होने की बात है, तो यह किसी सीमा तक सच है. त्वचा पर तैलीय सौंदर्यप्रसाधन, फाउंडेशन क्रीम, मौइश्चराइजिंग क्रीम, लोशन और तेल लगाने से रोमछिद्र बंद होने और मुंहासों के बढ़ने का पूरा रिस्क रहता है. अत: इन से परहेज बरतने में ही भलाई है. पर अगर आप कैलेमिन लोशन, पाउडर, ब्लशर, आईशैडो, आईलाइनर, मसकारा और लिपस्टिक लगाना चाहें, तो इन में कोई नुकसान नहीं.

ये भी पढ़ें- क्या मैरिड लाइफ में सिरदर्द किसी गंभीर बीमारी का संकेत तो नहीं है?

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

6 Tips: नेल पॉलिश लगाते समय रखें ध्यान

नेल पॉलिश आपके हाथों को और भी खूबसूरत बनाती है, लेकिन नाखूनों पर नेल पॉलिश लगते समय नेल पेंट खराब तरीके से लग जाए, तो उससे आपके नाखून और हाथ भद्दे दिखने लगते हैं, इसलिए हम आपको बताएंगे वह 6 बातें जिन्हें आप नेल पॉलिश लगाते समय जरूर ध्यान रखें.

1. नेल पॉलिश लगते समय ध्यान रखें कि जब आपके नाखून पूरी तरह सूखे हों, तब ही नेल पॉलिश लगाएं, अगर आप गीले नाखूनों पर नेल पेंट लगाएंगी तो वह छूट सकती है, नेल पॉलिश लगाने से पहले अपने नाखूनों को शेप देना न भूलें, सबसे पहले आप अपने नाखूनों को एक अच्छा और सही शेप जरूर दें.

2. नाखूनों को अच्छा और सही शेप देने के बाद सबसे पहले नेल पेंट का एक ट्रांसपेरैंट बेस कोट लगाएं, ट्रांसपेरैंट नेल पेंट को ब्रश से नाखूनों के बीच से लगाना शुरू करें और एक बार फिर ब्रश को ट्रांसपेरैंट नेल पेंट में डुबोकर ब्रश से नाखूनों के दो अलग हिस्सों में भी एक-एक कोट लगाएं.

3. ट्रांसपेरैंट नेल पेंट बेस कोट अच्छी तरह सूख जाए उसके बाद अपनी पसंद का नेल पॉलिश का रंग लें और जिस तरह ट्रांसपेरैंट नेल पेंट बेस कोट नाखूनों पर लगाया है, उसी तरह अपने पसंदीदा नेल पॉलिश के रंग को भी नाखूनों पर बेस कोट के ऊपर लगाएं अगर रंग हल्का दिख रहा है, तो पहला कोट सूखने के बाद नेल पॉलिश के रंग का दूसरा कोट भी लगाएं.

4. हमेशा अच्छी नेल पॉलिश लगाएं, अगर आपकी नेल पॉलिश अच्छी नहीं है, तो नेल पॉलिश लगाने के बाद अपनी उंगलियों को बर्फ के पानी में डुबाएं इससे आपके नाखूनों पर नेल पॉलिश अच्छी तरह सेट हो जाएगी और चमकेगी.

5. अगर आपकी नेल पॉलिश नाखूनों से बाहर किनारों पर लग गई है तो उसे ध्यान से और अच्छी तरह नेल पॉलिश रिमूवर से साफ कर लें जिससे आपके नाखूनों पर नेल पॉलिश अच्छी और साफ दिखे.

6. नाखूनों पर नेल पॉलिश लगने के बाद अपने हाथ ठण्डे पानी में डुबाएं इससे आपकी नेल पॉलिश और पक्की हो जाएगी साथ ही साथ साफ दिखेगी, नेल पॉलिश पूरी तरह सूखने के बाद ही कोई काम करें.

ये भी पढ़ें- 7 टिप्स: ऐसे रखें रोजाना ब्यूटी और हेयर का ख्याल

समर में स्किन डार्क होने से परेशान हूं, मैं क्या करुं?

सवाल-

कहते हैं चेहरे पर बाल अगर डार्क हों तो ब्लीच करानी चाहिए. मेरे चेहरे पर बाल बिलकुल नहीं हैं पर मुझे अपनी स्किन थोड़ी डार्क नजर आने लग गई है. तो क्या मैं ब्लीच करा सकती हूं?

जवाब-

डार्क स्किन हो या बाल दोनों को ब्लीच किया जा सकता है और दोनों का रंग हलका किया जा सकता है. अगर चेहरे पर बाल नहीं हैं तो ब्लीच करते वक्त थोड़ा ज्यादा ध्यान ध्यान देने की जरूरत होती है. ब्लीच बहुत सौफ्ट और लाइट होनी चाहिए. जल्द ही रंग में फर्क आ जाता है.

ये भी पढ़ें- गरमियों में भी एड़ियां फटने से परेशान हूं, मैं क्या करुं?

सवाल-

मैं वर्किंग लेडी हूं और रोज सुबहशाम धूप का सामना करती हूं, जिस से मेरा रंग काफी डार्क होता जा रहा है. कोई घरेलू उपाय बताएं जिस से कि मैं अपना रंग साफ कर सकूं?

जवाब-

सब से पहले मैं सज्जैस्ट करूंगी कि घर से निकलने से पहले हमेशा सनस्क्रीन लगा कर ही निकलें. अगर आप धूप में बहुत ज्यादा देर रहती हैं तो 3 घंटे बाद सनस्क्रीन दोबारा भी लगाएं क्योंकि 30 या 40 एसपीएफ का सनस्क्रीन 3-4 घंटे काम करता है.

अगर आप ज्यादा देर धूप में रहें तो दोबारा सनस्क्रीन लगाना बहुत जरूरी है. हो सके तो अंब्रेला का इस्तेमाल भी करें जो आप की स्किन को तो बचाएगा ही आप के बालों को भी सन के साइड इफैक्ट से बचाएगा. फेस की टैनिंग को खत्म करने के लिए गरमियों में ऐलोवेरा बहुत अच्छा काम करता है.

आप ऐलोवेरा का एक पत्ता ले लें. उस को धो कर नीचे से टेढ़ा काट कर 1/2 घंटे के लिए किसी गिलास में रख दें. उस में से पीले रंग का एक लिक्विड निकल जाएगा. उस के बाद उस को सैंटर से 1/2-1/2 कर के जैल को निकाल लें. इस जैल में कुछ बूंदें नीबू के रस की मिलाएं और कुछ ड्रौप्स शहद की मिला लें.

इस मिक्सर से फेस पर हर रोज रात को 2 मिनट मसाज करें और सुबह धो लें. ऐसा लगातार करने से सन टैनिंग का असर खत्म हो जाएगा और आप का रंग पहले जेसा गोरा हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- चेहरे के रंग को गोरा करने के लिए क्या प्रौमिनैंट मेकअप सही है?

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

7 टिप्स: ऐसे रखें रोजाना ब्यूटी और हेयर का ख्याल

प्रकृति ने नारी को नैसर्गिक रूप सौंदर्य से मालामाल किया है. लेकिन जैसेजैसे महिलाएं जिंदगी में आगे बढ़ती जाती हैं वैसेवैसे स्ट्रैस, उम्र आदि भी बढ़ती जाती है. इन सब की वजह से महिलाएं धीरेधीरे अपना नैसर्गिक सौंदर्य खोने लगती हैं और कई स्किन प्रौब्लम्स उन्हें घेर लेती हैं. फिर वे शौर्टकट अपना कर ब्यूटीपार्लर, हेयर सैलून, स्पा आदि का रुख करती हैं, जिस में बेशकीमती समय और मेहनत से कमाया धन तेजी से उड़ जाता है, पर अफसोस उतनी तेजी से उन का खोया सौंदर्य वापस नहीं मिलता. कुछ ऐसी बातें, आदतें हैं, जिन्हें महिलाएं अपने डेली रूटीन में शामिल कर लें, तो कई स्किन प्रौब्लम्स से बच सकती हैं:

1. डार्क कुहनियां और घुटने

यदि बैलेंस डाइट और नियमित ऐक्सरसाइज से आप ने खूबसूरत फिगर पा लिया तो भी आप हौट, सैक्सी शौर्ट या स्कर्ट नहीं पहन पाएंगी. न ही सुडौल, संगमरमरी बांहों का जादू जगाती स्लीवलैस ड्रैसेज पहन पाएंगी, अगर आप के घुटने और कुहनियां डार्क और रूखीसूखी हैं.

कुहनियां और घुटने अकसर उपेक्षित रह जाते हैं. डैड स्किन यहां जमा होती जाती है, जिस से ये गहरे रंग के हो जाते हैं. कहीं भी कुहनी टिका कर खड़े होने की आदत से भी यहां की त्वचा रूखी व सख्त हो जाती है. इस से बचने के लिए कहीं भी कुहनी टिकाने की आदत बदलें. इस के अलावा रोज नीबू को काट कर घुटनों और कुहनियों पर थोड़ी देर रगड़ें. फिर पानी से अच्छी तरह धो कर तुरंत तिल या बादाम का तेल मलें और 5 मिनट तक मसाज करें. ऐसा करने से त्वचा नर्म व लाइट होती जाएगी

2. एजिंग/सैगिंग नैकलाइन

अकसर महिलाएं चेहरे पर तरहतरह की क्रीम, लोशन, मौइश्चराइजर अप्लाई करती हैं ताकि चेहरा दमकता रहे और वे कमसिन नजर आएं, मगर गरदन की उपेक्षा करती हैं, जबकि गरदन को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है, क्योंकि उस की त्वचा चेहरे से भी ज्यादा पतली होती है और फैटी टिशूज भी यहां कम होते हैं. यही वजह है कि बढ़ती उम्र के साथ गरदन की त्वचा की इलास्टिसिटो कम होती जाती है. परिणाम प्रीमैच्योर एजिंग, फाइन लाइंस व डिसकलरेशन के रूप में सामने आता है और फिर यही गरदन उन उन की बढ़ती उम्र की सब से मुखर गवाह बन जाती है.

इन सारी प्रौब्लम्स से बचने के लिए गरदन की त्वचा को नियमित ऐक्सफौलिएट करें. जो भी क्रीम व्हाइटनिंग या ऐंटीएजिंग चेहरे पर लगाएं, उसे गरदन पर भी जरूर लगाएं. डेली मौइश्चराइजर लगाएं. नीचे से ऊपर की ओर हलके हाथों से स्ट्रोक्स देते हुए बादाम के तेल से मसाज भी करें.

3. एजिंग हैंड्स

हाथों को चेहरे से भी ज्यादा देखभाल चाहिए. बहुत ज्यादा काम करने और हार्ड डिश वाशर, डिटर्जैंट के इस्तेमाल से हाथों की नसें उभर आती हैं. त्वचा रूखी, सख्त, सांवली हो जाती है, हाथों पर उम्र के निशान साफ नजर आते हैं, जो बड़ी मुश्किल से जाते हैं.

इस से बचने के लिए नहाने के बाद नम हाथों में हैवी क्रीमी मौइश्चराइजर अच्छी तरह मसाज करते हुए लगाएं. तुरंत लगाने से त्वचा में मौजूद नमी अंदर लौक हो जाएगी. साथ ही, जब भी हाथ धोएं लोशन को रीअप्लाई करें. घर से बाहर निकलते वक्त एसपीएफ 15 का सनस्क्रीन लोशन जरूर लगाएं. घर का सारा काम खत्म होने के बाद नारियल तेल से हाथों की मालिश करें. ब्रैंडेड, महंगे क्रीम, लोशन ज्यादा प्रभावी होते हैं. ये त्वचा में जज्ब हो कर हाथों को मुलायम बनाते हैं. रात में क्रीम से मसाज कर कौटन ग्लब्स पहनना भी फायदेमंद रहता है. हफ्ते में 1 बार स्क्रब व हैंडपैक भी अप्लाई करें.

4. धूप में संवलाएं पैर

पूरे शरीर का भार उठाने वाले पैर सब से ज्यादा उपेक्षित होते हैं. फटी एडि़यां, डैड सैल्स का जमाव, रूखी काली त्वचा की मौजूदगी पैरों को बदसूरत बना देती है. डैड स्किन सैल्स को हटाने के लिए हर दूसरे दिन प्यूमिक स्टोन या लूफा इस्तेमाल करें. स्क्रब करें. सी साल्ट में थोड़ा सा औयल मिला कर घर में ही अच्छा स्क्रब बना सकती हैं. पैरों को अच्छी तरह पोंछ कर हैवी मौइश्चराइजर लगाएं. किसी तरह का फंगल इन्फैक्शन हो तो तुरंत इलाज करें. नंगे पैर न रहें,  आरामदायक फुटवियर पहनें. बाहर से घर आने पर पैरों को धो कर लोशन लगाएं व हाइजीन का विशेष ध्यान रखें.

5. डार्क सर्कल्स

मृगनयनी आंखों का जादू भी तब फीका पड़ जाता है जब डार्क सर्कल्स अपनी मौजूदगी का मुखरता से एहसास कराते हैं. पूरी नींद न सोना, हैल्दी डाइट की कमी और तनाव व मानसिक अवसाद से डार्क सर्कल्स होते हैं.

‘प्रिवैंशन इज बैटर दैन क्योर’ डार्क सर्कल्स के मामले में यह बात शतप्रतिशत सच है. प्रौपर डाइट व ब्यूटी स्लीप लेने की कोशिश करें. डेली रेटिनोल युक्त आई क्रीम रात में लगाएं. पेट के बल न सोएं. लैपटौप, मोबाइल में आंखों को गड़ाए रखना कम करें. दिन में एक बार रोजवाटर में कौटन डुबो कर आंखों पर 15-20 मिनट रखें. आंखों के आसपास की त्वचा बेहद पतली होती है. फाइनलाइंस जल्दी पड़ती हैं. डेली केयर के साथ ही आंखों की ऐक्सरसाइज भी जरूरी है.

6. फ्रिजी हेयर

अत्यधिक प्रदूषण व हवा में नमी की कमी के चलते बाल फ्रिजी हो जाते हैं. ऐसे बालों को मैनेज करना समस्या बन जाती है. फ्रिजी बालों का इलाज संभव है अगर आप हफ्ते में 1 बार डीप कंडीशनिंग करें. होममेड कंडीशनर बेहतर होते हैं. इस के अलावा हेयर मास्क का प्रयोग भी प्रभावी होता है. रैडीमेड मास्क के अलावा एगयौक व औलिव औयल को मिक्स कर भी अच्छा मास्क घर में बना सकती हैं.

7. हेयर फाल

हमारे सिर का ताज यानी हमारे बाल खास केयर चाहते हैं वरना सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणें और रोज के प्रदूषण से बाल डैमेज होते जाते हैं और फिर हेयर फाल शुरू हो जाता है. प्रोटीन डाइट की कमी भी इस की एक वजह है. हेयर लौस को ट्रीट करने के लिए हफ्ते में 2 बार बालों की औयलिंग कर हेड मसाज करें. इस के लिए नारियल तेल तो अच्छा है ही लेकिन बेहतर परिणाम पाने के लिए नारियल+बादाम+जैतून के तेल को बराबर मात्रा में ले कर कुनकुना कर रुई की सहायता से जड़ों में लगाएं. मसाज कर, हेयर कैप (शौवर कैप) लगा कर सोएं. सुबह शैंपू करें. बालों में कभी पसीना, गंदगी जमा न होने दें. धूप से भी बचाएं. स्कार्फ बांध कर बाहर निकलें.

ये भी पढ़ें- Summer Special: बिना कॉस्मेटिक्स के दिखें सुंदर

गरमियों में भी एड़ियां फटने से परेशान हूं, मैं क्या करुं?

सवाल-

ज्यादातर देखा गया है कि सर्दियों में एडि़या फटती हैं, पर मेरी एडि़यां गरमियों में भी फटने लग जाती हैं. क्या करूं?

जवाब-

गरमियों में हम न तो पैरों की मसाज करती हैं न ही उन पर कोई क्रीम लगाती हैं. कुछ महिलाओं की स्किन बहुत ड्राई होने की वजह से गरमियों में क्रीम न लगाने की वजह से उन की एडि़यां फटने लग जाती हैं. गरमियों में पैर जल्दी गंदे भी हो जाते हैं क्योंकि शूज के बदले चप्पलें पहनी जाती हैं. ऐसे में पैरों के फटने के चांसेज और ज्यादा बढ़ जाते हैं.

आप हमेशा रात को पैरों को ठीक से धो कर हलकी सी क्रीम लगा कर थोड़ी सी मसाज कर के सोएं. इस से एडि़या नहीं फटेंगी. यदि फटी हुई हैं तो कुछ दिन लगातार गरम पानी में थोड़ा सा नीबू का रस, थोड़ी सी फिटकरी और शैंपू डाल कर पैरों को भिगोए. कुछ देर बाद निकाल कर स्क्रब कर लें. पैरों को साफ पानी से धो व पोंछ कर कोई क्रीम लगा कर अच्छी तरह मसाज करें. हो सके तो कौटन की सौक्स पहन कर रखें. ऐसा लगातार करने से फटी एडि़यां ठीक हो जाएंगी. अगर बहुत ज्यादा फट गई हैं तो वैसलीन लगा लें.

ये भी पढ़ें- चेहरे के रंग को गोरा करने के लिए क्या प्रौमिनैंट मेकअप सही है?

ये भी पढ़ें- 

बदलते मौसम में हम अपने चेहरे और हाथों की स्किन का तो खूब खयाल रखते हैं, लेकिन अकसर यह भूल जाते हैं कि हमारी पर्सनैलिटी में जितनी इंपौर्टैंस चेहरे और हाथों की खूबसूरती की है उतने ही अहम हमारे पैर भी हैं, जिन पर मौसम की मार सब से पहले पड़ती है, लेकिन हम उन्हीं को अपनी टेक केयर लिस्ट में सब से आखिर में रखते हैं. नतीजा यह होता है कि हमारी एडि़यां फट जाती हैं, पैर बेजान नजर आने लगते हैं.

आप अपने पैरों का खयाल कैसे रख सकती हैं और ऐसी कौन सी चीजें हैं, जो आप के पैरों में फिर से जान डाल देंगी, यही बताने के लिए हम यह लेख आप के लिए ले कर आए हैं.

एडि़या फटने के कारण

एडि़या फटने की सब से आम वजह है मौसम का बदलना, साथ ही मौसम के अनुरूप पैरों को सही तरीके से मौइस्चराइज न करना और जब मौसम शुष्क हो जाता है तो यह परेशानी और बढ़ जाती है.

देखा जाए तो अधिकतर महिलाएं फटी एडि़यों से परेशान होती हैं, क्योंकि काम करते समय अकसर उन के पैर धूलमिट्टी का ज्यादा सामना करते हैं इस के साथ ही इन कारणों की वजह से भी एडि़यां फटती हैं:

– लंबे समय तक खड़े रहना

– नंगे पैर चलना

– खुली एडि़यों वाले सैंडल पहनना

– गरम पानी में देर तक नहाना

– कैमिकल बेस्ड साबुन का  इस्तेमाल करना – सही नाप के जूते न पहनना.

बदलते मौसम के कारण वातावरण में नमी कम होना फटी एडि़यों की आम वजह है. साथ ही बढ़ती उम्र में भी एडि़यों का फटना आम बात है. ऐसे में कई बार एडि़यां दरारों के साथ रूखी हो जाती हैं. कई मामलों में उन दरारों से खून भी रिसना शुरू हो जाता है, जो काफी दर्दनाक होता है.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- जानें कैसे करें ठीक करें फटी एड़ियां

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

Summer Special: बिना कॉस्मेटिक्स के दिखें सुंदर

आपको मेकअप प्रोडक्टस का इस्तेमाल करना चाहिए, पर इनका ज्यादा इस्तेमाल करना अपनी त्वचा से खिलवाड़ करना है.

यदि आप अपनी त्वचा से कॉस्मेटिक्स नहीं हटाती हैं तो आपके रॉम छिद्र बंद हो जाते हैं और इससे कील-मुंहासे हो सकते हैं. इसके अलावा, इन प्रोडक्टस से आपकी त्वचा ओइली भी हो जाती है. बिना कॉस्मेटिक के सुंदर दिखने के भी कई तरीके हैं. अजी मेकअप प्रोडक्टस छोड़िए, हम बताते हैं बिना मेकअप के कैसे सुंदर दिखें.

1. अपने खान-पान पर ध्यान दें

कॉस्मेटिक्स आपको केवल बाहर से सुंदर बना सकते हैं अंदर से नहीं. इसलिए अपने अंदर से खूबसूरत बनाने के लिए संतुलित भोजन करना बहुत जरूरी है. उदाहरण के लिए ओइली खाने से कील-मुहासे निकलते हैं. इसलिए खाने से पहले ध्यान दें कि क्या फायदेमंद है और क्या नहीं.

2. अपने आपको हायड्रेटिड रखें

बिना मेकअप के सुंदर दिखने का यह सबसे अच्छा तरीका है. यदि आप रोजाना 6 से 8 गिलास पानी पीती हैं तो इससे आपके शरीर के विषैले पदार्थ बाहर निकलते हैं और आप सुंदर दिखती हैं. अपने आपको अंदर से पोषण देने के लिए पानी, जूस आदि लें.

3. त्वचा की परत उतारना (एक्सफोलिएट)

त्वचा के ऊपर कॉस्मेटिक लगाने से यह काली हो जाती है और दाग भी दिखने लगते हैं. मृत कोशिकाओं और धूल-मिट्टी से कील, मुहासे और काले धब्बे होते हैं. इससे निजात पाने के लिए सप्ताह में एक बार त्वचा को एक्सफोलिएट जरूर करें. आप इसके लिए हर्बल प्रोडक्टस इस्तेमाल कर सकती हैं या नींबू, शुगर या ओट्स का घरेलू स्क्रब इस्तेमाल कर सकती हैं.

4. टोनर इस्तेमाल करें

यह भी एक अच्छा तरीका है. एक्सफोलिएशान के बाद त्वचा के रॉम छिद्र बड़े हो जाते हैं और इनमें धूल ज्यादा जाती है. इन रॉम छिद्रों को छोटा करने के लिए टोनर का इस्तेमाल करें. टोनर आपकी त्वचा को मुलायम करते हुये उसमें कसावट भी लाता है. नीम का पानी और गुलाब जल भी अच्छे टोनर हैं.

5. मोश्चुराइजर काम में लें

आजकल के वातावरण में मोश्चुराइजर सर्दियों के साथ ही अन्य मौसम में भी काम में लें. गर्मियों में लाइट मोश्चुराइजर काम में लें. ऐसा मोश्चुराइजर खरीदें जो आपकी त्वचा को ठीक तरह सूट करे. ड्राई स्किन पर झाइयाँ जल्दी होती हैं और उम्र का असर ज्यादा होता है. इसे नम व मुलायम बनाए रखने के लिए मोश्चुराइजर का इस्तेमाल करें.

6. फेस वॉश जरूर इस्तेमाल करें

आपके चेहरे से तेल और मिट्टी हटाने के लिए इसका रोजाना इस्तेमाल करें. ब्यूटीशियन दिन में दो बार फेसवॉश इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं. एक बार सुबह और एक बार सोने से पहले.

7. सन स्क्रीन भी अच्छा है

चाहे फाउंडेशन ना लगाएं लेकिन सन स्क्रीन जरूर लगाएँ. यह ना केवल सूर्य की पराबैंगनी (यूवी) किरणों से आपकी रक्षा करता है बल्कि धूप की जलन से भी बचाता है.

8. अपने बाल साफ रखें

यदि आपके बाल गंदे और ओइली हैं तो आपका चेहरा भी साफ और फ्रेश नहीं दिखेगा. इसलिए शैम्पू करके अपने बाल और खोपड़ी साफ रखें. अपने बालों के अनुसार सप्ताह में दो या तीन बार शैम्पू करें.

ये भी पढ़ें- Summer Special: गुलाब जल के इन 5 टिप्स से निखारें रूप

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें