व्हाइट हैड्स से छुटकारा पाने के लिए स्क्रबिंग का सही समय कौनसा है?

सवाल-

मैं ब्लैक हैड्स और व्हाइट हैड्स से छुटकारा पाने के लिए स्क्रबिंग शुरू करना चाहती हूं लेकिन उसे करने का कौन सा सही समय है यह जानना चाहती हूं ताकि सही इफैक्ट मिल सके?

जवाब-

ब्लैक हैड्स और व्हाइट हैड्स होने पर सब से पहले तो आप किसी अच्छे क्लीनिक में जा कर ओजोन ट्रीटमैंट से इन्हें दूर करवाएं. इस से ब्लैक हैड्स निकालने में दर्द नहीं होता और ब्लैक हैड्स के निशान भी नहीं पड़ते.

इस के बाद इन से हमेशा के लिए छुटकारा पाने के लिए सुबह नहाते समय रैग्युलर फेस पर साबुन लगाने की जगह 5 से 10 सैकंड स्क्रब करें. इस से आप के चेहरे पर ब्लैक हैड्स और व्हाइट हैड्स होते ही नहीं. साथ ही आप को स्क्रबिंग के लिए अलग से समय नहीं निकालना होगा.

स्क्रबिंग के बाद आप फेस पर सीरम लगा लें, जिस से स्क्रब के बाद खुले हुए पोर्स से सीरम स्किन के अंदर जा कर आप की स्किन को नरिशमैंट देगा.

ये भी पढ़ें

बढ़ते पौल्यूशन के कारण फेस पर धूल-मिट्टी के कारण हमारा फेस डल होने लगता है और हमारी स्किन जवां नही रहती. फेस को क्लीन करना जरूरी होता है, जिसके लिए स्क्रबिंग करना बहुत जरूरी है. आज हम आपको स्किन टोन के हिसाब से सक्रब कैसे करें इसके लिए कुछ टिप्स बताएंगे, जिसे ट्राय करके आप घर पर आसानी से स्क्रब कर सकते हैं.

औयली स्किन पर ऐसे करें स्क्रब

1/2 कप हरे चने मैश कर लें. उस में 1 बड़ा चम्मच दही व पानी मिला कर पेस्ट बना लें. इस से हलके हाथों से चेहरे को स्क्रब करें. ठंडे पानी से धो लें. साबुन न लगाएं.

1/2 कप चावल के आटे में 1/2 कप कच्चा पपीता मैश कर के मिला लें और इस में आधे नीबू का रस भी मिला लें. चेहरे को हलका गीला कर के इस पेस्ट से स्क्रब करें.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- Beauty Tips: स्किन टाइप के मुताबिक घर पर ऐसे करें स्क्रबिंग

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

चेहरे की रंगत दिनबदिन खत्म होती जा रही है, कोई घरेलू उपाय बताएं?

सवाल-

मेरी उम्र 45 साल है. चेहरे की रंगत दिनबदिन खत्म होती जा रही है. इस के लिए कोई घरेलू उपाय बताएं?

जवाब-

नियमित रूप से करीपत्तों का उपयोग करने से चेहरे की रंगत निखरती है. करीपत्तों को अच्छी तरह धूप में सुखा लें. उस के बाद इन्हें अच्छी तरह मसल लें. जब मसलने के बाद करीपत्तों का पाउडर बन जाता है तब उस में जरूरत के हिसाब से कुछ बूंदें शहद, गुलाबजल और 1 छोटा चम्मच मुलतानी मिट्टी मिला कर फेस पैक बना लें.

अब इस पेस्ट को 20 से 30 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें. उस के बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें. ऐसा कुछ दिन करने पर कुछ ही दिनों में चेहरे की त्वचा पर इस का अच्छा असर दिखाई देने लगेगा.

ये भी पढ़ें- 

हम में से अधिकतर लोगों को कुछ न कुछ त्वचा की समस्याएं होती है. जैसे- ड्राईनेस, आयली, सेंसिटिव त्वचा, किल मुहांसे, पिग्मेंटेशन, बड़े छिद्र, काले धब्बे इत्यादि. लेकिन हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा हमेशा मुलायम और चमकती रहे. यहां कुछ ऐसे ही घरेलू टिप्स दिए गए है जहां पपीते से बने फेस मास्क का उपयोग कर आप अपनी त्वचा को चमकदार बना सकती हैं. क्योंकि पपीते में कई आश्चर्यजनक प्राकृतिक तत्व जैसे विटमिन ए, सी और मिनरल्स पाए जाते है. पपीते में मिलने वाले पोटैशियम त्वचा को हाइड्रेट करके तरोताजा बनाता है. यह चेहरे की गंदगी को हटाने में मददगार साबित होता है जो किल मुहांसे का कारण बनते हैं. पपीते में पपिन नामक एक विशेष तरह का एंजाइम होता है जो त्वचा के डेड सेल्स को हटाकर रोम छिद्रों को खोलता है और दाग धब्बों को हटाकर त्वचा को प्लेन करता है. पपीते का मास्क  हर तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त होता है, जिन्हें आप घर में आसानी से बना सकती हैं.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- इन 6 पपाया फेस मास्क से पाएं सौफ्ट और ग्लोइंग स्किन

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

डैंड्रफ के कारण बाल ज्यादा झड़ रहे हैं, मैं क्या करुं?

सवाल-

मेरे बालों में बहुत ज्यादा डैंड्रफ है. स्कैल्प इरिटेशन के कारण सिर में लगातार खुजली होती रहती है, जिस से मेरे बाल लगातार झड़ रहे हैं. कई उपाय अपनाने के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ. कृपया मुझे इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए कोई उपाय बताएं?

जवाब-

आप के सिर में खुजली होने और बाल झड़ने का कारण डैंड्रफ है. ऐसे में आप अपने सिर में नीम के तेल का उपयोग करें. इस से आप को बहुत लाभ होगा.

बहुत अधिक डैंड्रफ होने पर आप नीम पाउडर को दही के साथ मिला कर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को स्कैल्प पर लगाएं. अब इस लेप को 20 से 30 मिनट तक लगा रहने दें. उस के बाद ताजे पानी से बालों को धो लें.

सप्ताह में 2 बार ऐसा करने से 2 सप्ताह में आप की समस्या दूर हो जाएगी. नीम स्कैल्प को गहराई तक साफ करता है, जिस से बालों से जुड़ी कई समस्याएं दूर हो जाएंगी. नीम के पत्ते में ऐंटीइनफ्लैमेटरी, ऐंटीबायोटिक और ऐंटीऔक्सीडैंट गुण होते हैं, जो बालों का झड़ना रोकने में मदद करते हैं.

नीम में विभिन्न फैटी ऐसिड जैसे लिनोलिक ऐसिड, फौलिक ऐसिड और स्टीयरिक ऐसिड होते हैं, जो बालों को घना करते हैं और ड्राई व डैमेज बालों को शाइनी बनाते हैं.

ये भी पढ़ें-

बालों से जुड़ी सब से बड़ी समस्या हेयर फौल की है. हेयर फौल के भी कई कारण हैं इसलिए हर केस में इलाज भी अलगअलग होना चाहिए, लेकिन इस पर भी कोई ध्यान नहीं देता जिस वजह से यह समस्या और ज्यादा बढ़ती जा रही है. यहां हम कुछ बातों पर चर्चा करेंगे ताकि इस बात को स्पष्ट रूप से समझा जा सके कि किस समस्या के लिए आप को किस दिशा में कदम बढ़ाना है:

केयर की कमी

जानेमाने हेयर स्टाइलिस्ट नील डेविल कहते हैं कि आज युवाओं में बालों की समस्या इसलिए ज्यादा बढ़ गई है, क्योंकि आज हर कोई अपने बालों को बहुत अच्छा व सुंदर लुक देना चाहता है. इसलिए हेयर स्टाइलिंग उत्पादों का यूज बढ़ गया है.

आज स्थिति यह है कि हम बालों को सुंदर तो दिखाना चाहते हैं लेकिन उन की केयर नहीं करना चाहते. यहां वे जोर दे कर कहते हैं कि आप बालों में अलगअलग कलर यूज करते हैं, जल्दीजल्दी बालों का कलर बदलना चाहते हैं तो साथ में इन की खूब केयर भी कीजिए.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- हेयर फौल अब नहीं

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

ये भी पढ़ें- मेरे चेहरे की स्किन बहुत पतली हो गई है और उस पर बारीक रेखाएं भी दिखाई देती हैं, मैं क्या करुं?

मेरे चेहरे की स्किन बहुत पतली हो गई है और उस पर बारीक रेखाएं भी दिखाई देती हैं, मैं क्या करुं?

सवाल-

मैं 21 वर्षीय युवती हूं. मैं 5 सालों से लगातार तरहतरह का मेकअप कर रही हूं. मेरे चेहरे की त्वचा बहुत पतली हो गई है और उस पर बारीक रेखाएं भी दिखाई देती हैं. अब तो पिंपल्स की परेशानी भी हो गई है. कृपया बताएं कि मैं क्या करूं जिस से मेरी त्वचा स्वस्थ व ग्लोइंग दिखे?

जवाब-

मेकअप करने में कोई खराबी नहीं है, लेकिन जब मेकअप को क्लीन नहीं किया जाता तब दिक्कत आती है. इसलिए रोज रात को सोने से पहले अपनी स्किन की क्लींजिंग, टोनिंग कर के उसे मौइस्चराइज करें.

महीन लाइंस के लिए पार्लर में जा कर एएचए क्रीम का रैग्युलर यूज करें. इस से स्किन में कलोजन बनना शुरू हो जाएगा और महीन लाइंस ठीक हो जाएंगी. स्किन को ग्रो और  ग्लो करने के लिए भोजन में प्रोटीन अधिक मात्रा में लें.

ऐसा करने पर धीरेधीरे आप की त्वचा स्वस्थ हो जाएगी. आप को चेहरे पर जो दाने हो रहे हैं उन के लिए आप अपने मेकअप का ब्रैंड बदल लें.

ये भी पढ़ें-

महिलाओं को अगर अपनी त्वचा की केयर करनी है तो सबसे बेस्‍ट तरीका है कि आप सोने से पहले अपने चेहरे से मेकअप निकालकर सोएं. इसलिए स्किन केयर में मेकअप रिमूवल को बहुत जरूरी समझा जाता है. आज हम आपको ऐसे घरेलू मेकअप रिमूवल के बारे में बताएंगें जो आपकी स्किन को नुकसान पहुंचाए बिना चेहरे से मेकअप हटाएंगें. परीक्षण किए गए ये मेकअप रिमूवल जिद्दी से जिद्दी मेकअप को भी आपकी स्किन से हटा देंगें. मस्कारा हो, आईलाइनर हो या फिर ग्लॉसी लिपस्टिक हो, इन प्राकृतिक मेकअप रिमूवल से आपको जरूर ही फायदा होगा.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- जिद्दी मेकअप के लिए घरेलू मेकअप रिमूवर्स

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

ये भी पढ़ें- मेरे बाल बहुत पतले हैं और उन की ग्रोथ बहुत कम है, मैं क्या करुं?

मेरे बाल बहुत पतले हैं और उन की ग्रोथ बहुत कम है, मैं क्या करुं?

सवाल-

मेरी समस्या मेरे बालों को ले कर है. मेरे बाल बहुत पतले हैं और उन की ग्रोथ बहुत कम है. उन्हें घना व लंबा करने का कोई उपाय बताएं?

जवाब-

बालों को घना व लंबा करने के लिए उन में सप्ताह में 1 बार ऐरोमेटिक तेल लगाने के बाद स्टीम लें. इस से सिर की त्वचा के रोमछिद्र खुलते हैं और औयल अंदर चला जाता है, जिस से बालों की ग्रोथ अच्छी होती है. बाल बनते हैं प्रोटीन से, इसलिए खाने में प्रोटीन की मात्रा ज्यादा लें. आप चाहें तो बालों के लिए पार्लर में ओजोन या लेजर ट्रीटमैंट भी ले सकती हैं, जिस से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है. इस से आप के द्वारा खाया प्रोटीन बालों की जड़ों तक पहुंचेगा और बाल स्वस्थ और लंबे हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- 

हर कोई घने बालों की इच्छा रखता है, घने बालों को अक्सरअच्छी अपीयरेंस और अच्छी हेल्थ के साथ जोड़ कर देखा जाता है. हालांकि, विभिन्न इंटरनल और एक्सटर्नल फैक्टर्स बालों के हेल्थ को प्रभावित कर सकते हैं. बालों की वॉल्यूम आपके बालों की संख्या को दर्शाता है. इससे यह निर्धारित किया जाता है कि आप के बाल की किस्में एक-दूसरे के कितने करीब हैं. यह बदले में, यह निर्धारित करता है कि आपके बाल कितने पतले या मोटे दिखाई देते हैं. बालों का झड़ना इसके वॉल्यूम को कम कर सकता है. कुछ ऑटोइम्यून डिजीज़ और अन्य मेडिकल कंडीशंस भी बालों के झड़ने और उसकी वॉल्यूम को कम करने में योगदान देती है. इससे आपके बाल पहले से कम घने दिखाई देते हैं.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- 10 Tips: हल्के बालों की वॉल्यूम बढ़ाएं

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

ये भी पढ़ें- मैं ब्रेन ट्यूमर सर्जरी और इलाज से जुड़े सवालों के बारे में जानना चाहती हूं?

Beauty Tips: उम्र के अलग-अलग पड़ावों पर एजिंग के लक्षणों को ऐसे करें कम

फाइन लाइनों, पिग्मेंटेशन, डिस्कोलर्नेस , रूखी सूखी त्वचा और एक उम्र के बाद झुर्रियां हम सभी में काफी आम हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपनी त्वचा को सुस्त और वृद्ध दिखने से नहीं रोक सकती हैं . बढ़ते प्रदूषण के स्तर, तनाव , खराब पोषण और आत्म-देखभाल की कमी ने कारण भी समय से पहले बुढ़ापा आना आम हो गया है. कॉस्मेटोलॉजिस्ट के अनुसार, युवाओं में समय से पहले बूढ़ा होना एक बड़ी चिंता का विषय है . ऐसे कई लोग है जिन्होंने 25 वर्ष की उम्र में ही 80 साल के उम्र के लोगो जैसे एजिंग के लक्षणों का सामना किया है .

इन सभी एजिंग की समस्याओं को आप आसानी से हल कर सकती हैं . एक नियमित स्किनकेयर रूटीन को शामिल करके इन सभी उम्र बढ़ने के मुद्दों से बचा जा सकता है. जिसमें एंटी-एजिंग रूटीन के सबसे महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में शामिल है सनस्क्रीन . विशेषज्ञों का सुझाव है कि महिलाओं को 20 साल में कदम रखते ही अपनी त्वचा की देखभाल करनी  शुरू कर देनी चाहिए . ऐसे बहुत से तरीके हैं जिन्हें आप आसानी से अपना सकती हैं. बस आपको इन्हें अच्छे से समझना है. तो चलिए समझते हैं

यदि आप 20 वर्षीय हैं

इस आयु वर्ग में प्रमुख चिंता मुँहासे, पिग्मेंटेशन, ब्लैकहेड्स, ऑयली स्किन और सुस्त त्वचा है जो अक्सर शरीर में हार्मोनल परिवर्तनों के कारण होती है. हार्मोन्स में उतार-चढ़ाव के कारण, कई महिलाएं इस उम्र में अपनी त्वचा में भीषण बदलाव देखती हैं, जैसे रूखी और सेंसिटिव त्वचा. यह आवश्यक है कि आप एक स्वस्थ जीवन शैली का पालन करें और हरी पत्तेदार सब्जियों से भरपूर पौष्टिक आहार लें. बिस्तर पर जाने से पहले अपना मेकअप  जरूर हटाएं और मॉइस्चराइजर लगाना कभी न भूलें. अगर आप अपनी त्वचा को साफ और मॉइस्चराइज नहीं करतीं तो इससे रोम छिद्र बंद हो जाते हैं. जिससे पिगमेंटेशन और ब्लैक हेड्स की समस्या बढ़ जाती है .

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: रात भर में पाएं ग्लो-अप

एक बार नही बार बार लगाए सनस्क्रीन :

जहां हम में से ज्यादातर महिलाएं रोजाना सनस्क्रीन लगाती हैं, वहीं बहुत कम महिलाओं को यह एहसास होता है कि एक बार लगाना काफी नहीं है. सन बर्न, टैनिंग, रैशेज, खुजली, यहां तक कि स्किन कैंसर भी सूरज की हानिकारक रेडिएशन के संपर्क में आने से होते हैं. आपको यह जांचना होगा कि आपका सनस्क्रीन एचसीवी और आयरन ऑक्साइड के अलावा यूवीए और यूवीबी रेडिएशन से सुरक्षा प्रदान करता है या नहीं. आयरन ऑक्साइड आपकी त्वचा को लंबे समय तक नीली रोशनी के संपर्क में आने से बचाता है, जो यूवीए और यूवीबी रेडिएशन की तरह ही हानिकारक है.

त्वचा की समस्याओं को न करें नजरअंदाज

इस उम्र में त्वचा संबंधी बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इस उम्र में मुँहासे की समस्या सबसे अधिक होती है. आपके त्वचा की देखभाल के लिए एक बेहतर रूटीन की आवश्यकता है, क्योंकि यह उम्र आपके हार्मोनल परिवर्तनों की शुरुआत है .

यदि आप 30 वर्षीय हैं

इस समय के दौरान आप अपनी त्वचा में कई गहरे बदलाव महसूस करेंगी. आपके 30 के दशक में पोषण पर अधिक प्रयास और देखभाल करने की आवश्यकता होती है क्योंकि यही वह समय होता है जब शरीर की आत्मसात धीमी हो जाती है और समस्याएं बढ़ने लगती हैं, उसके आधार पर आपको अपने कॉस्मेटोलॉजिस्ट और कस्टोमाइस्ड स्किनकेयर के साथ अधिक सेशन करने की आवश्यकता है. यह वह समय भी है जब त्वचा में अधिक सूजन आने लगती है . एजिंग की प्रक्रिया को झुठलाया नहीं जा सकता, इसलिए आपको अपने रूटीन को लेकर और भी ज़्यादा प्रोटेक्टिव होना पड़ेगा.

30वे साल के दशक में आपको  एजिंग के संकेत दिखने शुरू हो जाएंगे. आप देखेंगी कि आपकी त्वचा अब उतनी लचीली नहीं रही जितनी पहले हुआ करती थी. उम्र बढ़ने के साथ, हमारी त्वचा के इलास्टिन और कोलेजन का धीरे-धीरे ब्रेकडाउन होना शुरू हो जाता है. त्वचा की ऊपरी सतह को स्ट्रांग बनाने के लिए, हमें रात में बहुत सारा सेरैमाइड से भरपूर मॉइस्चराइज़र और दिन के लिए हल्की जेल-क्रीम का उपयोग करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Rose Water में छिपा खूबसूरती का राज 

यदि आप 40 वर्षीय हैं

अब आपकी स्किन मेच्योर स्टेज में प्रवेश कर रही है. आपके कोलेजन को एक्स्ट्रा बूस्ट की आवश्यकता है, और आप अत्यधिक ड्राइनेस की शिकार भी हो सकती हैं. आपको लगेगा कि आपकी स्किन थोड़ी लटकने लगी है.ह वह आयु समूह है जब आपको अधिक झुर्रियाँ , सुखी त्वचा का एहसास होता है. आपको कुछ एडवांस्ड स्किन ट्रीटमेंट प्रक्रिया का पालन करने की आवश्यकता है जो कोलेजन के निर्माण में मदद करती है . इस दशक में शरीर के वजन के बारे में अधिक चौकस रहने की जरूरत होती है. इस अवधि के दौरान शरीर का सही वजन बनाए रखना आवश्यक है. यह प्रक्रिया आपके 20 के दशक के अंत से शुरू हो जानी चाहिए क्योंकि यदि आपने अपने शरीर के वजन को 20 के दशक में नियंत्रित नहीं किया, तो आपके लिए अपने 40 के दशक में इसे कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है. अत्यधिक शरीर में फैट शरीर में सूजन को बढ़ाता है और डायबिटीज , हाई ब्लड प्रेशर, हृदय रोगों और कैंसर सहित कई बीमारियों का कारण बन सकता है. यह देखा गया है कि जो महिलाएं स्वस्थ शरीर का वजन बनाए रखती हैं, उनके उपचार के परिणाम भी लंबे समय तक बने रहते हैं. शरीर के वजन को बनाए रखने के अलावा, एक स्वस्थ जीवन शैली और सकारात्मक मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने की भी आवश्यकता होती है. इस उम्र में आप अपने कॉस्मेटोलॉजिस्ट के साथ अधिक से अधिक संपर्क में रहने की कोशिश करें और महीने में एक बार या दो महीने में एक बार क्लिनिक उपचार के लिए जरूर जाएं.

आप इन उपायों को आजमाकर एजिंग के लक्षणों को काफी हद तक कम कर सकती हैं. स्किन की उचित देखभाल करने से चेहरे पर हमेशा चमक बनी रहती है.

Summer Special: बौडी स्किन की केयर भी है जरूरी

आप अपने चेहरे की खूबसूरती और उसके निखार को बनाए रखने के लिए क्या कुछ नहीं करतीं, लेकिन जब सवाल आता है बौडी की स्किन का, तब आप उसका खयाल नहीं रखतीं, आप भूल जाती हैं कि चेहरे के नीचे की स्किन का निखार बरकरार रखना भी जरूरी है…

भ्रम और तथ्य

भ्रम: बौडी लोशन केवल ड्राई स्किन वालों के लिए होते हैं.

तथ्य: उम्र और प्रदूषण का फर्क स्किन पर भी पड़ता है जिससे स्किन की नमी और पीएच बैलेंस बिगड़ जाता है. इसलिए ऐसे बौडी लोशन का चुनाव करें जो वर्ष भर आपकी स्किन की सुरक्षा करे.

भ्रम: सारे मौइश्चराइजर एक जैसे होते हैं.

तथ्य: मौइश्चराइजर कई प्रकार के होते हैं जिन्हें आप अपनी स्किन के अनुसार चुन सकती हैं. सही मिश्रण वाला मौइश्चराइजर वह होता है जिसमें ग्लिसरीन, डाईमैथिकन और जैली जैसे बहुमूल्य पदार्थों की सही मात्रा हो. ऐसे बौडी मौइश्चराइजर का चुनाव करें जो आपकी स्किन को गहराई से मौइश्चराइज कर उसे डैमेज होने से बचाए.

ये भी पढ़ें- Summer Special: दूध से पाएं सौफ्ट एंड शाइनी स्किन

भ्रम: बौडी लोशन की आवश्यकता केवल सर्दियों में ही पड़ती है.

तथ्य: सर्दी हो या गरमी, मौइश्चराइजर की जरूरत स्किन को हर मौसम में पड़ती है. कई महिलाएं गरमी के मौसम में सिर्फ इस डर से मौइश्चराइजर का इस्तेमाल नहीं करतीं, क्योंकि उनकी यह मान्यता है कि मौइश्चराइजर लगाने से उन्हें अधिक पसीना आएगा और स्किन चिपचिपी हो जाएगी. लेकिन यह गलत सोच है. वास्तव में कड़ी धूप आपकी स्किन को नुकसान पहुंचाती है और उसे रूखी व बेजान बना देती है. आप ऐसे बौडी लोशन का चुनाव करें जो नौनस्टिकी होने के साथसाथ आपकी स्किन को हाइड्रेटेड और मुलायम रखे.

सिर्फ निखरा चेहरा काफी नहीं

आप मानें या न मानें लेकिन ज्यादातर भारतीय महिलाएं अपनी बौडी की स्किनकेयर की तरफ काफी लापरवाही बरतती हैं. यही कारण है कि हमारा सारा ध्यान चेहरे की खूबसूरती की तरफ होता और हम अपनी बौडी की उपेक्षा करने लगते हैं. चेहरे के साथ ही शरीर के बाकी हिस्सों की देखभाल ही महिलाओं को संपूर्ण खूबसूरती दे सकती है.

पर्यावरण का स्किन पर बुरा प्रभाव

स्किन के डैमेज होने का बड़ा कारण है सूर्य की तेज किरणें. सूर्य की हानिकारक यूवी किरणों से स्किन झुलस जाती है, और जब आप इसकी ओर ध्यान नहीं देती हैं तो यह अंदर से डैमेज होने लगती है. इससे स्किन में समय से पहले झांइयां और एजिंग मार्क्स दिखने लगते हैं. स्किन का दुश्मन अकेला सूर्य ही नहीं बल्कि प्रदूषण, धूल मिट्टी और खराब हवा भी है. क्या आप जानती हैं धूल के कण स्किन के पोर्स से 20 गुना छोटे होते हैं और इसलिए स्किन में इनका प्रवेश करना बहुत आसान है. ये कण स्किन की एपिडर्मिस परत की गहराई में प्रवेश कर जाते हैं और इससे स्किन डीहाइड्रेटेड हो जाती है. वहीं प्रदूषण स्किन की कोलोजन और लिपिड लेयर को नष्ट कर देता है जिससे स्किन पर बुरा प्रभाव पड़ता है.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: अब घर बैठे करें बालों को कर्ल

नमी की कमी

हम सभी को पता है कि स्किन में नमी बरकरार रहने से वह हाइड्रेटेड और कोमल रहती है. इससे स्किन में युवापन और ताजापन बना रहता है और उसकी सेहत भी सही रहती है. स्किन पर मौइश्चराइजर की परत उसे पर्यावरण से होने वाले नुकसानों से बचा कर रखती है और उसमें नमी को कायम रखती है.

5 टिप्स: अब घर बैठे करें बालों को कर्ल

आजकल लड़कियों के लिए रोज नई-नई हेयरस्‍टाइल बनाना मानों जैसे आम बात हो चुकी है. पल में सीधे बाल तो पल में कर्ली. पर क्‍या रोज इन हेयरस्‍टाइल को बदलने के चक्‍कर में ब्‍यूटी पार्लर के चक्‍कर लगाना जरुरी है. क्‍या मनपसंद हेयरस्‍टाइल को हम घर में ही नहीं बना सकते. कभी-कभी आपके मन में ऐसे सवाल जरुर उठते होगें. आज हम आपको बालों को कर्ली करना भी बताएगें. चलिए जानते हैं कि घर में किस तरह से आप अपने बालों को कर्ली कर सकती हैं.

बालों को घर में कर्ली करने के टिप्‍स

1. अपने बालों को शैम्‍पू करें और उन्‍हें कंघी की मदद से अंदर की ओर ब्‍लो ड्राय करें. अगर कर्ल करने में आपको परेशानी आ रही है तो आप इसके लिए सीरम, बौबी पिन और हेयर स्‍प्रे भी इस्‍तमाल कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- 5 Tips: नारियल तेल से बढाएं खूबसूरती

2. आप फोम रोलर खरीद सकती हैं और उससे गीले बालों को ऊपर की ओर मोड़ कर कस के बांध लें. नीचे के बालों के लिए बडे़ रोलर का यूज़ करें और आगे के बालों के लिए छोटे रोलर का यूजकरें. इसके बाद ब्‍लो ड्राय करें और सावधानी से उन्‍हें निकाल कर क्‍लिप या पिन लगा कर बालों को सेट कर लें.

3. अगर आपको लचकदार कर्ल बाल चाहिए तो हेयर स्‍ट्रेटनर का इस्‍तमाल करते हुए बालों को वेवी लुक दें. आप इस हेयरस्‍टाइल बिना परेशानी के रोजआजमा सकती हैं.

4. अगर बाल छोटे हैं तो उन्‍हें ब्‍लो ड्रायर,कंघी और छोटे रोलर की मदद से कर्ल किया जा सकता है. आप चाहें तो पेपर स्‍ट्रिप के इस्‍तमाल से भी यह काम कर सकती हैं.

5. कोमल बालों के लिए आपकोसौफ्टनर का इस्‍तमाल करना होगा. अमोनिया बेस्‍ड और कठोर शैम्‍पू का प्रयोग बिल्‍कुल न करें अगर आपको अपने कर्ल कोमल और मुलायम बनाने हों तो.

ये भी पढ़ें- इन 4 टिप्स से पाएं दो मुहें बालों से पाएं छुटकारा

पोस्टपार्टम ब्यूटी : क्या है इसका मतलब?

बच्चे के जन्म की घटना जीवन को बदलने वाला अनुभव है।लेकिन  बच्चे को जन्म देने के बाद आपके शरीर में कई पोषक तत्वों में कमी हो जाती है और आपके बाल झड़ने लगते हैं और स्किन मुर्झाने लगती हैं , जो किसी भी महिला के लिए एक  डरावने पल से कम नहीं है. पोस्टपोर्टम के दौरान कुछ महिलाएं स्किन टेक्सचर में बदलाव , मुंहासे , डार्क सर्कल्स , स्ट्रेच मार्क्स और पिगमेंटेशन का अनुभव करती हैं , यह कारण है की अपनी त्वचा की विशेष देखभाल करना महत्वपूर्ण हैं. हो सकता है आपके बाल टूटना या त्वचा का खराब होना आपको एक बार के लिए डरा सकता  हैं. लेकिन यह पोस्ट डिलीवरी के बाद आपके शरीर में होने वाले हार्मोनल परिवर्तनों के कारण होता है. आपके बच्चे के जन्म के तुरंत बाद , आपके हार्मोन का स्तर तेज़ी से गिरता है और इसमें मुख्य रूप से एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन शामिल हैं. अगर आप हाल ही में मां बनी हैं तो हम यहां आपके साथ कुछ सुपर आसान , टिप्स शेयर करने जा रहें हैं जो आपके बड़े ही काम आ सकती हैं.

बालों और स्किन केयर की कुछ सुपर टिप्स :

चलिए जानते हैं क्या हैं यह सुपर टिप्स –

* स्कैल्प मसाज : भारतीय घरों में एक लोकप्रिय बॉन्डिंग प्रैक्टिस जिसे आप स्कैल्प मसाज कहें या साथ ही इसे चांपी भी कह सकते हैं , यह बालों के विकास को प्रोत्साहित करने का एक शानदार तरीका है. यह बालों को पुनर्जीवित करने और उन्हें मजबूत बनाने में मदद करता है , बालों को झड़ने से रोकता है और बालों के पुनः विकास को बढ़ावा देता है.

ये भी पढ़ें- जानें कैसे करें ठीक करें फटी एड़ियां

* हेयर स्पा या हेयर मास्क : एक हेयर स्पा न केवल बालों की सेहत को बढ़ाने में उपयोगी है , बल्कि यह आपके हैक्टिक शेड्यूल से उभरने का एक शानदार तरीका है ! हेम्प आपके चारों ओर नींद का चक्र बनाए रखता है , बालचद और शंखपुष्पी आपके मन को शांत करते हैं. हेम्प आपके बालों में प्राकृतिक चमक भी लाता है और डैंड्रफ और ड्राइनेस को भी कम करने में मदद करता है.

आपके लिए आसान स्किन केयर हैक्स :

*क्लींजिंग एक्सफोलिएट : सुनने में यह थोड़ा भारी भरकम शब्द लगा होगा , लेकिन वास्तव में यह स्किन केयर के लिए सबसे महत्वपूर्ण कदम है. केमिकल फ्री क्लींज़र का उपयोग करना आपकी त्वचा के लिए अति आवश्यक है – न केवल अच्छा देखने के लिए बल्कि स्वस्थ महसूस करने के लिए भी. आप क्लींज़र का उपयोग करें जिसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल प्रॉपर्टीज होती है जो आपके मुंहासे और काले धब्बे को खत्म करने में मदद करते है.

* कुमकुमादि ऑयल : जरूरी नहीं की आप हमेशा मॉइश्चराइजिंग क्रीम का ही इस्तेमाल करें , आपको हर बार इसकी आवश्यकता नहीं होती है. अपनी त्वचा को मॉइस्चराइज करने के लिए कुमकुमादि तेल का उपयोग करें. फेस ऑयल से आपकी त्वचा चमकती और कोमल दिखाई देती है. इस ऑयल का उपयोग डैमेज्ड और डल स्किन के लिए भी किया जाता है. इसके आयुर्वेदिक प्रकृति को देखते हुए , यह ऑयल पिग्मेंटेशन और स्ट्रेच मार्क्स को कम करने में भी मदद करता है.

* फेस मास्क : जब आप चेहरे की सफाई और एक्सफोलिएट करने के लिए उतावले होती हैं , तो फेस मास्क सबसे पहले आपके दिमाग में आता है वह है चारकोल, जो प्रभावी रूप से त्वचा को साफ करता है , पोर्स को बंद करता है , और गहरी इम्पुरिटी और डेड सेल्स को हटाता है। यह उन दिनों में आपका सबसे अच्छा दोस्त है जब आप कुछ और करने के मूड में नहीं होती.

ये भी पढ़ें- Summer Special: एवोकैडो Oil से मिलते हैं स्किन को कई फायदे

* कुछ और बेहतरीन टिप्स

वैसे तो ऊपर बताई गई सभी टिप्स बहुत प्रभावी है , लेकिन इनके अलावा और भी बातों का रखें ख्याल जैसे –

* रोजाना सुबह एक्सरसाइज करें

* संतुलित डाइट है जरूरी

* फलों और हरी सब्जियों का करें सेवन

* अधिक से अधिक पानी पिएं

5 टिप्स: होममेड तरीके से पाएं डार्क सर्कल से छुटकारा

आजकल के बिजी लाइफस्टाइल में आप आऱाम नहीं कर पाते औऱ न ही आपकी नींद पूरी होती है. जिसकी वजह से कई प्रौब्लम शुरू हो जाती हैं, जिनमें डार्क सर्कल भी एक बड़ी प्रौब्लम है. नींद की कमी आपकी स्किन को सुस्त और पीला बना देती है. जिससे आंखों के नीचे काले घेरे हो जाते हैं, जो हमारे डेली लाइफस्टाइल को इफेक्ट करता है. ऐसा लगने लगता है कि आप बहुत बीमार हैं. पर आज हम आपको इस खबर के जरिए बताएंगे कि घर पर ही आंखों के नीचे डार्क सर्कल को नेचुरल टिप्स से कैसे कम करें …

1. बादाम औयल

ये नेचुरल इन्ग्रीनएंट है, जो आपकी आंखों के चारों ओर की स्किन को फायदा पहुंचाता है, बादाम औयल काले घेरे को हल्का करने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें- वैक्सिंग: Myth पर Facts हैं भारी 

ऐसे करें इस्तेमाल

-अपने काले घेरों पर बादाम औयल लगाएं और स्किन पर धीरे-धीरे मालिश करें.

-तेल को रात भर लगा रहने दें.

-अगली सुबह इसे ठंडे पानी से धो लें।

-इसे हर दिन दोहराएं जब तक आपके काले घेरे दूर न हो जाएं.

2. खीरा

उन हौलीवुड फिल्मों को याद करें जब महिलाओं को अपनी आंखों पर खीरे के स्लाइस के साथ एक स्पा में आराम करते देखा जाता है. स्किन को हल्का करके खीरा पूरी तरह डार्क सर्कल को कम करता है.

ऐसे करें इस्तेमाल

-एक ताजा खीरे को मोटी स्लाइस में काटें और इसे लगभग 30 मिनट तक ठंडा करें।

-लगभग 10 मिनट के लिए काले घेरे पर स्लाइस रखें.

-आंखों को पानी से अच्छी तरह से धो लें.

-इसे हफ्ते में दो बार दोहराएं.

3. कच्चा आलू

आलू में नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट होते हैं जो काले घेरे को हल्का करने में मदद करने के साथ-साथ आपकी आंखों के पफीनेस (puffiness) को कम करता है.

ऐसे करें इस्तेमाल

-रस निकालने के लिए ठंडा आलू को पीस लें.

-एक कौटन बौल को रस में भिगोएँ और इसे अपनी आंखों पर रखें.

-देख लें कि रस पूरी तरह से डार्क सर्कल को कवर करता हो.

-रस को लगभग 15 मिनट तक लगाए रखें और ठंडे पानी से आंखों को अच्छी तरह से धोएं.

– इसे 2 – 3 हफ्ते तक एक या दो बार रोजाना दोहराएं.

4. गुलाब जल

हर घर में मम्मी हमेशा बच्चों को सलाह देती है कि आंखे धोते वक्त गुलाब जल का इस्तेमाल जरूर करें. यह न केवल स्किन को फिर से लाइव करता है, बल्कि डार्क सर्कल को कम करता है, बल्कि थकी हुई आंखों पर अच्छा असर डालता है. इसके लाइट कसैले गुणों (mild astringent properties) के कारण, यह स्किन टोनर के रूप में भी अच्छा काम करता है.

ये भी पढ़ें- 4 टिप्स: बढ़ते पौल्यूशन से स्किन को बचाने के लिए अपनाएं चारकोल

ऐसे करें इस्तेमाल

-कौटन आई पैड्स को गुलाब जल में कुछ मिनटों के लिए भिगोएं.

-भीगे हुए आई पैड को अपनी पलकों पर रखें.

-उन्हें लगभग 15 मिनट के लिए छोड़ दें.

-2-3 हफ्ते रोजाना इसे अपनाएं.

5. टमाटर

फल-सब्जी की तरह इस्तेमाल होने वाला टमाटर, नेचुरल रूप से पावरफुल ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो स्किन को लाइट करता है.

ऐसे करें इस्तेमाल

-एक चम्मच टमाटर के रस में डेढ़ चम्मच नींबू का रस मिलाएं.

-डार्क सर्कल पर इसे 10 मिनट तक लगाएं.

-इसे ठंडे पानी से अच्छी तरह से धो दें.

-2 – 3 हफ्ते में इसे दिन में दो बार लगाएं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें