ये 10 गलत आदतें बढ़ाती हैं मुंहासों की समस्या

खूबसूरत दिखना न सिर्फ खुशी देता है, बल्कि आत्मविश्वास बढ़ा कर आप को दुनिया का सामना करना भी सिखाता है. मगर आज के समय में बढ़ते प्रदूषण, खानपान की गलत आदतों, बढ़ते तनाव आदि की वजह से त्वचा सब से ज्यादा प्रभावित होती है. यही नहीं देर रात तक जागने और जीवनशैली से जुड़ी दूसरी कई गलत आदतें भी त्वचा को बेजान बनाने के साथसाथ मुंहासों का भी शिकार बना देती हैं. आइए, जानें कुछ आदतों के बारे में जो मुंहासों की वजह बनती हैं.

1. बार-बार चेहरे को छूना:

हमारे हाथ दिनभर में हजारों बैक्टीरिया के संपर्क में आते हैं. जरूरी नहीं कि हम हाथों को बारबार धोएं. ऐसे में जाने-अनजाने कई दफा अपने गंदे हाथों से चेहरे को छूते रहते हैं. इस तरह हम चेहरे की त्वचा तक बैक्टीरिया, धूल और गंदगी पहुंचाने का काम करते हैं, जो मुंहासों का कारण बनता है.

ये भी पढ़ें- जानें क्या हैं हेयर स्ट्रेटनर के 9 साइड इफैक्ट्स

2. गलत तरीके से स्क्रब करना:

आप सोचती हैं कि चेहरे पर बार-बार स्क्रब कर या त्वचा को तौलिए से पोंछ कर आप अपने रोमछिद्रों को गहराई से साफ कर रही हैं. मगर वास्तविकता कुछ और ही होती है. ऐसा कर के आप त्वचा को नुकसान पहुंचाती हैं. कोमलता से सप्ताह में 1 बार स्क्रब करना पर्याप्त है.

3. गंदे मेकअप ब्रश का प्रयोग:

कई दफा आलस के चलते हम अपने मेकअप ब्रश को बिना धोए उस का बार-बार इस्तेमाल करते हैं. हमें लगता है कि इस का प्रयोेग हमारे सिवा कोई और तो कर नहीं रहा है. मगर यह एक बड़ी भूल है. ब्रश में जमी धूल और बचा रह गया मेकअप उस के रेशों में फंस जाता है और दोबारा प्रयोग करने पर यह मुंहासों और त्वचा संक्रमण की वजह बनता है.

4. एक्सरसाइज के बाद स्नान न करना:

ऐक्सरसाइज करने पर शरीर से पसीना निकलता है. बाहरी प्रदूषण, धूलमिट्टी पसीने के साथ मिल कर मुंहासे पैदा करते हैं. अत: वर्कआउट के बाद नहाएं जरूर.

ये भी पढ़ें-चेहरे की चमक को रखना है बरकरार तो फौलो करें ये 5 टिप्स

5. पूरी नींद न लेना:

पर्याप्त नींद न लेने से शारीरिक और मानसिक स्ट्रैस लैवल बढ़ जाता है. इस का सीधा असर त्वचा पर पड़ता है. इसलिए स्वस्थ त्वचा और मुंहासों से छुटकारा चाहिए तो पूरी नींद लेना न भूलें.

6. मुंहासों को दबाना या नोचना:

मुंहासों के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए, क्योंकि इस से त्वचा में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. इस की वजह से मुंहासे चेहरे पर गहरे दागधब्बे भी छोड़ जाते हैं.

7. सन ऐक्स्पोजर:

तेज धूप में ज्यादा समय तक रहने से भी मुंहासों की समस्या होती है. तेज धूप न सिर्फ टैनिंग की समस्या पैदा करती है, बल्कि इस से स्किन भी ज्यादा ड्राई हो जाती है. इस से त्वचा में औयल बढ़ता है और मुंहासे ज्यादा होने लगते हैं. अत: तेज धूप में निकलने से पहले चेहरे को हमेशा कवर कर लें या फिर सनस्क्रीन लगा कर ही निकलें.

ये भी पढ़ें- पोस्ट कोविड में स्किन की देखभाल करना है जरुरी 

8. तनावग्रस्त रहना:

जिन्हें मुंहासों की समस्या हो उन के लिए तनाव लेना हानिकारक साबित हो सकता है, क्योंकि तनाव से मुंहासे और ज्यादा बढ़ते हैं. तनाव से बचने के लिए हर स्थिति में प्रसन्न रहना सीखना होगा. आप जितना ज्यादा खुश रहेंगी उतनी ही ज्यादा मुंहासों से दूर रहेंगी.

9. गलत खानपान:

मुंहासों की एक वजह खानपान की गलत आदत भी है. मुंहासों से बचने के लिए पौष्टिक भोजन करें. जंक फूड से बचें. फाइबरयुक्त आहार लें. वसायुक्त और तैलीय भोजन से परहेज करें. इमली, आलू, मिर्च, बैगन, कच्चा प्याज, मूली, कौफी, चाय आदि का सेवन कम से कम करें. शराब न पीएं, ग्रीन टी का सेवन करें. हर्बल फेस वाश का प्रयोग करें.

10. कम पानी पीना:

दिन में कम से कम 8-10 गिलास पानी जरूर पीएं. इस से डाइजैस्टिव सिस्टम सही रहता है, जिस से त्वचा चमकदार और बेदाग बनी रहती है. हरी सब्जियां ज्यादा लें.

जानें क्या हैं हेयर स्ट्रेटनर के 9 साइड इफैक्ट्स

सुंदर व स्टे्रट बालों की चाह में महिलाएं स्ट्रेटनिंग का सहारा लेती हैं. कोई शादी हो या फंक्शन, महिलाएं बालों पर स्ट्रेटनर चला कर स्ट्रेट बाल आसानी से पा लेती हैं. लेकिन बारबार ऐसा करने से बालों की सेहत पर इस का बुरा असर पड़ता है. आइए, जानते हैं स्ट्रेटनर बालों के लिए किस तरह नुकसानदायक है. स्ट्रेटनिंग करने से बालों से कुछ ऐसे कैमिकल्स रिलीज होते हैं, जिन से बाल डैमेज होने शुरू हो जाते हैं. उन में और कई सारी समस्याएं उत्पन्न होनी शुरू हो जाती हैं जैसे:

1. ड्राई हेयर

स्ट्रेटनिंग से बाल बहुत ज्यादा ड्राई हो जाते हैं. दरअसल, स्ट्रेटनर के इस्तेमाल से बालों का नैचुरल औयल खत्म हो जाता है, जिस से वे कमजोर और बेजान नजर आने लगते हैं. यदि आप ड्राई हेयर पर लगातार हीट का इस्तेमाल करेंगी तो ड्राइनैस के साथसाथ आप को हेयर फौल की समस्या भी शुरू हो जाएगी. इसलिए स्ट्रेटनर का लगातार इस्तेमाल करने से बचें.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: जानिए कब और कितनी बार धोएं बाल

2. बालों में फ्रिजिनैस

बालों में स्ट्रेटनिंग का इस्तेमाल करने से वे ज्यादा बिखरे और उलझे नजर आते हैं. स्ट्रेटनिंग के बाद जब महिलाएं हेयर वाश करती हैं तो सीधे शैंपू का इस्तेमाल कर लेती हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. हेयरस्टाइल बनाते समय हीट या कैमिकल का इस्तेमाल करते हैं तो हेयर वाश से पहले हलके गरम औयल की मसाज लेनी चाहिए और 15 मिनट तक स्टीमर का इस्तेमाल करना चाहिए. यदि स्टीमर नहीं है तो हौट टौवेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. यह बालों को डैमेज होने से बचाता है.

3. हेयर फौल

हीट और कैमिकल्स जब बालों पर जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल होने शुरू हो जाते हैं तो उन में कई सारी दिक्कतें देखने को मिलती हैं. इन सब में सब से बड़ी समस्या है बालों का टूटना. कई बार बाल इतने डैमेज हो जाते हैं कि जड़ से टूटने लगते हैं. ऐसे में जरूरी है कि कैमिकल्स और हीटिंग उपकरणों जैसे हेयर स्प्रे, हेयर जैल, स्टे्रटनर, ड्रायर आदि से बचना चाहिए. हेयर फौल के समय ज्यादा गैप वाली कंघी का इस्तेमाल करना चाहिए.

4. बालों की चमक खत्म होना

ऐसा कहा जाता है कि सुंदर बालों से किसी भी माहिला का व्यक्तित्व निखर जाता है. लेकिन जब बाल रूखे और बेजान हों तो इस से चेहरे का निखार भी कम लगने लगता है. ज्यादा हीट के इस्तेमाल से धीरेधीरे बालों का मौइस्चर खत्म हो जाता है, जिस वजह से बालों की सुंदरता और चमक गायब हो जाती है. उन की चमक बढ़ाने के लिए हर 5 दिन में हेयर स्पा लें और शैंपू के बाद हेयर मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.

5. सिर में खुजली की परेशानी

स्टे्रटनिंग का नकारात्मक असर सिर यानी स्कैल्प पर भी पड़ता है. स्ट्रेटनिंग की वजह से स्कैल्प ड्राई होनी शुरू हो जाती है. इस कारण सिर में खुजली की समस्या शुरू होने लगती है. इस के लिए जरूरी है कि बालों को हफ्ते में 3 बार वाश करें. उन्हें नैचुरली ड्राई होने दें. ड्रायर का इस्तेमाल न करें.

यदि स्ट्रेट हेयर अधिक पसंद हैं तो बिना हीट के भी स्ट्रेट हेयर आसानी से पा सकती हैं. आइए, जानते हैं कैसे बिना हीट के नैचुरल स्ट्रेट हेयर पा सकती हैं:

6. कोकोनट मिल्क और नीबू

कोकोनट मिल्क में नीबू का रस बराबर मात्रा में मिला लें. अब इसे हलके गीले बालों में लगाएं. 15 मिनट बाद बालों को कुनकुने पानी से धो लें. हफ्ते में 3 बार इस का इस्तेमाल करने से बाल मुलायम और स्ट्रेट हो जाएंगे.

7. दूध, शहद और केला

केले को अच्छी तरह मैश कर उस में दूध और शहद मिलाएं. इस मिश्रण को बालों में लगा कर आधा घंटा छोड़ दें. फिर शैंपू कर लें. इस से बालों का रूखापन खत्म होगा, साथ ही वे स्ट्रेट भी नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: अब घर बैठे करें बालों को कर्ल

8. हौट औयल थेरैपी

जैतून, नारियल और बादाम के तेल का मिश्रण बना लें और इसे हलका गरम कर के बालों में लगाएं. इस के बाद तौलिए या स्टीमर का इस्तेमाल कर के स्टीम लें. यह बालों को हैल्दी रखने का सब से अच्छा तरीका है. इस से बालों का रूखापन भी खत्म होता है और वे स्ट्रेट और खूबसूरत भी दिखते हैं.

9. अंडा और औलिव औयल

2 अंडों को फेंट लें. अब इस में जैतून का तेल और शहद मिला लें. इस से बालों और स्कैल्प की मसाज करें. 1 घंटे तक ऐसे रखने के बाद शैंपू कर लें. अंडा बालों के लिए सब से अच्छा कंडीशनर माना जाता है. इस से बाल घने, चमकदार और स्ट्रेट हो जाते हैं.

10 Tips: काजल को फैलने से कैसे बचाएं

मेकअप करना आसान काम नहीं है . इसमें छोटी से चूक आपकी खूबसूरती को संवारने की बजाय बिगाड़ देती है . जैसे की काजल का फैलना . कजरारी आंखों के बिना खूबसूरती के बारे में सोचा नहीं जा सकता . काजल का इस्तेमाल आप अपनी आंखों की सुंदरता बढ़ाने के लिए करते है . आप और भी  कई तरह से अपनी आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए चीजों का इस्तेमाल करते हैं . लेकिन काजल की बात ही कुछ और है .

काजल लगाने से आंखे खूबसूरत लगती है उनमें चमक आती है . लेकिन जब काजल फैल जाता है तो वह देखने में बहुत ही खराब लगता है और आपकी सुन्दरता पर एक धब्बा बन जाता है . लेकिन इस समस्या से भी निपटा जा सकता है . तो यहां कुछ सरल ट्रिक्स हैं जो आपके काजल को फैलने से रोकते हैं .

इन टिप्स से नहीं फैलेगा काजल :

1. चेहरे को अच्छे से करें साफ  –

सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छे से साफ करें . काजल लगाने से पहले अपने चेहरे को किसी भी फेस वॉश से धो लें और चेहरा पूरी तरह से सूखने के बाद की काजल को लगाएं.

2. कोमल हाथों के लगाएं काजल

जब भी काजल लगाएं , अपने कोमल हाथों से ही अपनी आंखों पर लगाएं .

ये भी पढ़ें- Summer Special: Oily स्किन के लिए अपनाए ये स्किन केयर रूटीन

3. आईशैडो का करें इस्तेमाल

यदि आप अपने काजल को फैलने से रोकना चाहती हैं ,तो आप आईशैडो का करें उपयोग .

 4. आंखों के नीचे लगाए फेस पाउडर –

आंखों पर काजल लगाने से पहले आंखों के नीचे थोड़ा सा फेस पाउडर लगाएं . ऑयली स्किन पर काजल जल्दी फैल जाता है तो इसे फैलने से बचाने के लिए त्वचा को साफ रखें . फेस पाउडर को आंखों के चारों ओर लगाएं ,यह  नमी को सोखने में मदद करता है इससे काजल को स्मूथ बेस मिलेगा और वो जल्दी से नहीं फैलेगा .

5. वॉटर प्रूफ काजल का करें इस्तेमाल :

ऐसा काजल चुनें जो फैलने वाला न हो . वॉटरप्रूफ काजल बिलकुल भी नहीं फैलता है और लंबे समय तक के लिए टिका भी रहता है .

6. शार्प पेंसिल से ही  लगाएं काजल :

काजल लगाने के लिए हमेशा शार्प पेंसिल का ही इस्तेमाल करें . इससे काजल आंखों के बाहर नहीं आता और जल्दी से नहीं फैलता .

7. आईलाइनर का करें इस्तेमाल :

काजल जब बुरी तरह फैल जाता है यो डार्क सर्कल की तरह लगने लगता है . ऐसे में आप काजल लगाने के बाद आईलाइनर से आउटलाइन कर लें . इससे काजल फैलेगा नहीं और आपकी आंखे भी सुंदर लगेगी . आईलाइनर से आपकी आंखों को और भी बेहतरीन लुक मिलेगा .

8. रात को लगाए काजल :

रात को सोने से पहले गाढ़ा काजल लगा लें . फिर सुबह जब काजल फैल चुका हो तब आप उसको साफ कर लें , इससे वह लगा भी रहेगा और दोबारा फैलेगा भी नहीं .

9. आंखों को बार बार छुएं

काजल लगाने के बाद अगर आंखों से आंसू आ रहे हो तो उसे हाथों से न पोंछे बल्कि टिश्यू  पेपर या कॉटन बॉल का इस्तेमाल करें .  एक बार काजल लगाने के बाद उसे छुएं नहीं , वरना वह पूरी तरह से फैल सकता है .

ये भी पढ़ें- 8 Tips: घने और सौफ्ट हेयर के लिए ट्राय करें ये टिप्स

10. काजल फैलने पर :

जब  काजल फैल जाए , तो उसे पूरा मिटाने की गलती न करें . ऐसा करने से काजल ज्यादा फैल जाएगा . आमतौर पर काजल आंखो के किनारों पर फैलता है . इसे ठीक करने के लिए गीला टिशू के जरिए नीचे से ऊपर की ओर फैले काजल को पोंछे . बचे हुए कालेपन को दूर करने के किए थोड़ा सा फाउंडेशन लगा लें.

इन टिप्स की मदद से अब आप अपने काजल को फैलने से बचा सकती है .

Summer Special: Oily स्किन के लिए अपनाए ये स्किन केयर रूटीन

गर्मियों के दिनों में स्किन का नॉर्मल दिनों के मुकाबले ज्यादा ध्यान देना पड़ता है. क्योंकि गर्मियों में हमारी स्किन पर सूरज की हानिकारक किरणें पड़ती है जो नॉर्मल स्किन के लिए तो खराब होती ही है बल्कि उससे ऑइली स्किन पर भी बुरा असर पड़ता है. क्योंकी यहीं वह वक्त है जब ऑइली स्किन पर एक्ने और पिंपल्स होने के चांसेज ज्यादा होते है.

गर्मियों के दिनों में गर्मी और ह्यूमिडिटी के कारण स्किन के सिबेसियस ग्लैंड्स पर ऑयल का उत्पादन ज्यादा होने लगता है. जो कई बार ऑयली स्किन के लिए काफी नुकसानदेह हो जाते है. इसलिए गर्मियों के दिनों में स्किनकेयर के लिए आप कुछ आसान से टिप्स बता रहें हैं, डॉ. अजय राणा  डर्मेटोलॉजिस्ट और एस्थेटिक फिजिशियन संस्थापक और निदेशक, आईएलएएमईडी.

समर में ऑयली स्किन के लिए अपनाएं 9 आसान टिप्स-

1.डबल क्लीजिंग करें

गर्मियों के दिनों में स्किन को डबल क्लींजिंग करना ऑयली स्किन वालों के लिए बेस्ट माना जाता है. क्लींजिंग के लिए आप गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें. इससे स्किन बार मौजुद सारे डर्ट और इंप्यूरिटीज को स्किन से निकाल देता है और स्किन के बंद पोर्स को खोल देता है.

ये भी पढ़ें- 8 Tips: घने और सौफ्ट हेयर के लिए ट्राय करें ये टिप्स

2.डेड स्किन सेल्स निकाले

क्लींजिंग के लिए ऐसे क्लिंजर का उपयोग करें जिसमें सेलीसाइलिक एसिड, सिट्रिक एसिड और ग्लाइकोलिक एसिड की मात्रा ज्यादा हो. जो ऑइली स्किन से डेड स्किन सेल्स को निकाल देता है जो स्किन में पिंपल होने का एक महत्वपूर्ण कारक है.

3. स्किन एक्सफोलिएट करें

अगर आपकी स्किन ऑइली है तो आप सप्ताह है कम से कम 2 से 3 बार एक्सफोलिएट करें, जो स्किन से ब्लैकहेड्स निकालने में मदद करता है. पर यह याद रखें की स्किन को जरूरत से ज्यादा स्क्रब न करें.

4. ऑयल फ्री सनस्क्रीन लगाएं

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो गर्मियों में आपको ज्यादा सूरज की हानिकारक किरणों से बचने की जरूरत है. इसके लिए आप एक अच्छे सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें. आप अपने ऑयली स्किन ने लिए ऑयल फ्री और ड्राई टच वाला सनस्क्रीन लगाए जो आपकी स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से निकलने वाले यूवी रेज और फ्री रेडिकल्स से बचाता है.

5.स्किन हाइड्रेट करना जरूरी

चाहे आपकी स्किन कैसी भी हो, खासकर ऑयली है तो आपको गर्मियों में हमेशा अपने स्किन को मॉइश्चराइज और हाइड्रेटेड रखना जरूरी है. इसके लिए आप एक ऑयल फ्री और जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर का उपयोग करें, मॉइश्चराइजर में ज्यादा वॉटर कंटेंट होता है जो स्किन को लाईट फील करवाता है.

6. क्ले बेस्ड मास्क का इस्तेमाल

गर्मियों में ऑयली स्किन के लिए क्ले बेस्ड मास्क का उपयोग सप्ताह में कम से कम एक बार जरूर करें. यह मास्क आपकी ऑयली स्किन से डर्ट, ऑयल और बैक्टीरिया और जरूरत से ज्यादा सेबुम को निकालने में मदद करता है और स्किन को ग्लोइंग और चमकदार बनाता है. इसके साथ ही साथ यह ऑयली स्किन में होने वाले फाइन लाइन्स और रिंकल्स को होने से भी रोकता है.

7. डाइट पर दे ध्यान

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो गर्मियों के दिनों में आप क्या डाइट के रहे है, क्या खा रहे है इस पर ध्यान देना बहुत जरुरी है. गर्मियों में आप ऑयली और तला भुना खाना न खाए. क्योंकि इससे आपकी स्किन पर पिंपल्स और एक्ने होने के चांसेज बढ़ जाते है. डाइट में ऐसी चीज़े शामिल करें जिसमें विटामिन ए की मात्रा ज्यादा हो.

8. बॉडी डिटॉक्स जरूरी

गर्मियों के दिनों में अपनी ऑयली स्किन को हाइड्रेट रखना बहुत जरुरी है. इसके लिए आप दिन में कम से कम 8 से 10 ग्लास पानी जरूर पिए. इससे आपकी बॉडी डिटॉक्स होती है और यह स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी बनाता है.

ये भी पढ़ें- 4 टिप्स: ऐसे जल्दी बढ़ेंगे आपके खूबसूरत बाल

9.स्किन पोर्स का रखें ध्यान

गर्मियों के दिनों में आप कम से कम मेकअप का इस्तेमाल करें. क्योंकि गर्मियों के दिनों में ऑयली स्किन में मेकअप का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन के पोर्स बंद हो सकते है जो आपकी स्किन को और भी ऑयली बना देता है.

इन 5 Rules को फॉलो कर गर्मी में रखें स्किन का ख्याल

गरमियों में स्किन को ऐक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है. लेकिन अपनी भागदौड़ वाली जिंदगी में हम अपनी स्किन की तरफ ध्यान ही नहीं दे पाते हैं, जिस का नतीजा यह होता है कि हमारी स्किन डल, बेजान सी दिखने लगती है. ऐसे में अगर रोज अपनी स्किन की कुछ मिनट ही सही से केयर कर लेंगे तो आप की स्किन गरमियों में भी दमक उठेगी.

जानते हैं, उन जरूरी चीजों के बारे में, जिन पर गौर कर आप इस समर में फ्रैश स्किन पा सकती हैं:

1. फ्रैश स्टार्ट:

अगर आप की स्किन सुबह फ्रैश फील देती है तो आप को खुद तो तरोताजा महसूस होता ही है, साथ ही आप का कौन्फिडैंस भी बढ़ता है. आप ज्यादा ऐनर्जेटिक हो कर काम कर पाती हैं. इस के लिए आप अपने मौर्निंग स्किन केयर रूटीन में अयूर का बौडी वाश शामिल जरूर करें. इस से स्किन पर जो धूलमिट्टी के कारण गंदगी जमा हो जाती है, वह रिमूव हो कर आप की स्किन सौफ्ट फील देने लगेगी, साथ ही यह स्किन के नैचुरल औयल को भी मैंटेन रखने का काम करेगा. इस से स्किन पर नैचुरल मौइस्चर भी बैलेंस में रहेगा.

2. मौइस्चराइज जरूर करें:

कई महिलाओं को यह समस्या होती है कि नहाने के बाद उन की स्किन ड्राई होने लगती है. इस का कारण है कि वे स्किन को मौइस्चर करना जरूरी नहीं सम झतीं, जिस से स्किन खिंचीखिंची व ड्राई सी लगने लगती है, जो उन्हें पूरे दिन असहज महसूस करवाने का काम करती है. इस के लिए जरूरी है कि आप नहाने के बाद अपनी स्किन को अच्छी तरह मौइस्चराइज जरूर करें. इस बात का भी खास ध्यान रखें कि जिस भी मौइस्चराइजर का चयन करें  वह नैचुरल इन्ग्रीडिएंट्स से बना हो, क्योंकि इस से स्किन को काफी फायदा मिलता है. कोशिश करें कि आप के मौइस्चराइजर में गुलाब, ऐलोवेरा, खीरे जैसे तत्त्व हों, जो गरमियों में स्किन को कूलिंग इफैक्ट देने के साथसाथ स्किन को टैनिंग व डलनैस से भी बचाने का काम करते हैं, जबकि कैमिकल्स वाले प्रोडक्ट्स का स्किन पर ज्यादा इस्तेमाल करने से स्किन के डैमेज होने का डर बना रहता है.

ये भी पढ़ें- 7 Tips: विटामिन सी स्किन का रखें ख्याल

3. सन प्रोटैक्शन जरूरी:

मौइस्चराइजर के बाद स्किन को सन प्रोटैक्शन देना बहुत जरूरी होता है वरना सूर्य की हानिकारक किरणें धीरेधीरे स्किन को पिगमैंट करने के साथसाथ स्किन की नैचुरल ब्यूटी को चुरा लेती हैं. इसलिए अपनी स्किन के टाइप के हिसाब से सन प्रोटैक्शन का इस्तेमाल करें. इस बात का भी ध्यान रखें कि आप बाहर के संपर्क में कितनी देर रहती हैं, इसे ध्यान में रख कर एसपीएफ का चयन करें ताकि आप को सनस्क्रीन का सही फायदा मिल सके. इस के लिए आप अयूर हर्बल ऐंटी सन टैन का इस्तेमाल कर सकती हैं. इस से आप की स्किन में ग्लो भी नजर आएगा.

4. सीटीएम रूटीन करे स्किन रिलैक्स:

सीटीएम यानी स्किन की क्लींजिंग, टोनिंग व मौइस्चराइजिंग से स्किन को रिलैक्स करना. गरमी, धूलमिट्टी व प्रदूषण के कारण हमारी स्किन का अट्रैक्शन धीरेधीरे कम होने लगता है, जिस के लिए सीटीएम रूटीन का पालन करना बहुत जरूरी होता है. यह स्किन की डीप मसाज कर के उसे क्लीन करने का काम करता है. इस से स्किन फिर से खिल उठती है और आप को अपने मुर झाए चेहरे से छुटकारा मिल जाता है. इस के लिए आप ऐसे इन्ग्रीडिएंट्स वाले प्रोडक्ट्स खरीद सकती हैं, जिन में नीम, चारकोल और पपाया जैसे तत्त्व शामिल हों, क्योंकि ये स्किन पर बहुत थोड़े समय में ही बेहतर रिजल्ट देने का काम करते हैं.

5. पोर्स को करे टाइट:

अकसर क्लींजिंग के बाद स्किन का तो अट्रैक्शन बढ़ जाता है, लेकिन इस के चक्कर में स्किन के पोर्स खुल जाते हैं, जो न तो दिखने में अच्छे लगते हैं और न ही स्किन के लिए अच्छे माने जाते हैं. इस के लिए क्लींजिंग के बाद आप को स्किन पर टोनर जरूर अप्लाई करना चाहिए, क्योंकि यह स्किन पर गुलाबी ग्लो लाने के साथसाथ पोर्स को भी छोटा करने का काम करता है. इस से स्किन लचीली  भी बनी रहती है.  इस के बाद स्किन पर हर्बल मौइस्चराइजर अप्लाई करना न भूलें. यकीनन कुछ ही दिनों में आप की स्किन फिर से यंग व फ्रैश दिखने लगेगी.

ये भी पढ़ें- Summer Special: एक्सपर्ट से जानें गर्मियों में कैसे करें स्किन की केयर

Summer Special: एक्सपर्ट से जानें गर्मियों में कैसे करें स्किन की केयर

गर्मियां आते ही स्किन पर सारे इन्फेक्शन और प्रोब्लम होने का खतरा बढ़ता जाता है. इसलिए गर्मियों के दिनों में स्किन की सही देखभाल बहुत आवश्यक है. चिलचिलाती धूप, पल्युशन, ह्यूमिडिटी और धूल मिट्टी स्किन की नैचुरल ग्लो को खत्म कर देता है. इन सबसे बचने के लिए गर्मियों में हमे एक अच्छे स्किनकेयर टिप्स की आवश्यकता है और आसान से टिप्स बता रहे हैं, डर्मेटोलॉजिस्ट और एस्थेटिक फिजिशियन संस्थापक और निदेशक, आईएलएएमईडी के डॉ. अजय राणा.

1. स्किनकेयर के लिए सबसे जरूरी है अपने स्किन को एक्सफोलियट करना. हमारी बॉडी और स्किन हर दिन हजारों की तादाद में डेड स्किन सेल्स शेड करती है. जो स्किन को ड्राई और डल बनाती है. इन डेड सेल्स को गिरने से रोकने के लिए स्किन को एक्सफोलिएट करना बहुत जरूरी है. खासकर गर्मियों के दिनों में चेहरे को एक्सफोलिएट करना न भूले. एक्सफोलियेट करने के लिए एक्सफोलिएटर को सर्कुलर मोशन में मूव करें.

2. गर्मियों में सबसे जरूरी है एक अच्छे सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना. ऐसे सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें जिसकी एसपीएफ रेटिंग 30 या 70 हो. जो स्किन को सूरज की हानिकारक युवी किरणों से बचाता है. हर एक दो घंटे में सनस्क्रीन का दुबारा इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें- 10 टिप्स: नाक के आसपास होने वाले पिगमेंटेशन से बचें ऐसे

3. गर्मियों के दिनों में जितना कम हो उतना कम मेक अप यूज करें. क्योंकि मेकअप स्किन के पोर्स को बंद कर देता है. अगर आपको मेकअप यूज करना भी पड़े तो उससे पहले एक अच्छी एसपीएफ का फेस पाउडर का इस्तेमाल करें जिससे स्किन पर इचिंग नहीं होगी.

4. गर्मियों में बॉडी और स्किन को हाइड्रेट रखना आवश्यक है. इसके लिए हर रेगुलर इंटरवल पर पानी पीते रहे. स्किन को हाइड्रेट रखने से स्किन में मौजूद सभी हार्मफुल टॉक्सिन्स निकल जाते है.

5. गर्मियों के दिनों में हमेशा कॉटन और लाईट फैब्रिक के ही कपड़े पहने, जो स्किन को किसी भी प्रकार के इरीटेशन और पसीने के कारण होने वाले इन्फेक्शन से बचाता है. क्योंकि गर्मियों में पसीने के कारण रैशेज और अन्य प्रकार के स्किन कंडीशन के होने के चांसेज ज्यादा होते है.

6. गर्मियों के दिनों में ऐसे स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें जो नैचुरल हो ताकि स्किन ब्रिद कर सकें. इसके लिए लाइटर लोशन्स और सीरम का प्रयोग करना चाहिए. ऐसे किसी भी स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें, को स्किन के पोर्स को बंद कर दें. वॉटर वाले मॉइश्चराइज सबसे बेस्ट होते है. उनका इस्तेमाल करें. ऑइली और एक्ने प्रॉन स्किन के लिए ऐसे मिनरल बेस्ड फेशियल स्प्रे का इस्तेमाल करें.

7. गर्मियों के दिनों में हमें स्पेशल स्किनकेयर रूटीन फॉलो करना चाहिए. ताकि स्किन हाइड्रेट और क्लीन रहे. गर्मियों के दिनों में बहुत सारे लोगों को ब्रेकआउट और एक्ने की समस्या होती है. इसलिए आवश्यक है कि अपनी स्किन को दिन में 3 से 4 बार धोए. सप्ताह में दो बार कम से कम स्क्रब का इस्तेमाल करें.

8. गर्मियों के दिनों में बेसिक स्किनकेयर रुटीन को अपनाए. जो है – क्लीनिंग, टोनिंग और मॉइचराइजिंग. इसका इस्तेमाल हर दिन सोने से पहले करें. पसीने के कारण स्किन के पोर्स खुल जाते है. इसके लिए टोनर का उपयोग करें, यह स्किन के पोर्स को बंद करने में मदद करता है. इन सबके इस्तेमाल से आप गर्मियों में होने वाले रिंकल्स और एजिंग से बच सकते है.

ये भी पढ़ें- 6 टिप्स: पिंपल से पाना हो छुटकारा तो घर पर बनाएं क्‍लींजर

9. गर्मियों के दिनों में जितना हो सके विटामिन सी का प्रयोग करें. वैसे तो विटामिन सी का प्रयोग हर सीजन में अच्छा होता है. पर गर्मियों के दिनों में यह स्किन के लिए सबसे ज़रूरी होता है. विटामिन सी हमें हाइपरपिगमेंटेशन से बचाता है, स्किन पर होने वाले फाइन लाइन्स को कम करता है, और साथ ही साथ कोलेजन के प्रोडक्शन को भी बढ़ाता है.

10. अपनी डाइट में ऐसी चीज़े लें जिसमें विटामिन, न्यूट्रिएंट्स और एंटी ऑक्सीडेंट्स की मात्रा ज्यादा से ज्यादा हो. ज्यादा से ज्यादा फ्रूट्स और सब्जियां खाएं. यह इनफ्लैमेशन को कम करने के साथ साथ स्किन में कोलेजन के प्रोडक्शन को बढ़ाता है और स्किन को अन्य प्रकार के डैमेज से भी बचाता है.

6 टिप्स: पिंपल से पाना हो छुटकारा तो घर पर बनाएं क्‍लींजर

आज कल टीनेजर्स में मुंहासों की बहुत बड़ी समस्‍या देखने को मिल रही है. इसकी वजह से त्‍वचा काफी संवेदनशील हो जाती है जिस वजह से चेहरे पर हर प्रकार की क्रीम सूट भी नहीं करती.

आपने क्‍लीजिंग, टोनिंग और मॉस्चोराइजिंग का नाम तो सुना ही होगा,‍ जो एक ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट हैं. पर अगर हम आपको यही सब घर पर बनाने की विधि बता दें तो आपको बाजार में पैसे खर्च करने और अपनी त्‍वचा को नुकसान पहुंचाने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी.

चलिए हम आपको बताते हैं कि आप घर पर खुद के लिए क्‍लींजर कैसे बना सकती हैं

1. मुंहासों सेमुक्तिपाने के लिए अन्‍नानास एक सबसे अच्‍छा क्‍लींजर है. आप चाहें तो इसका रस या फिर इसके गूदे को अपने चेहरे पर 3-5 मिनट तक रगड़ सकती हैं. इसको स्‍क्रब के तौर पर यूज करना हो तो इसमें बेकिंग सोडा मिला कर 4-5 मिनट तक रगड़ कर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. इसको लगाने से पहले इसका अपनी त्‍वचा पर एक टेस्‍ट जरुर कर लें.

2. शहद एक आमकिस्मका क्‍लींजर है जो रोम छिद्र को खोलता है. अपने चेहरे पर दूध और शहद मिला कर लगाएं इससे फायदा होगा. पिंपल हटाने के लिए आप चेहरे पर शहद और नींबू मिला कर लगा सकती हैं.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: रिबौन्डिंग करते समय बरतें ये सावधानियां

3. दही और स्‍ट्राबेरी का पेस्‍ट बनाएं और उसे चे‍हरे पर 15 मिनट तक रहने दें. सबसे पहले इसको दूध से धोएं और उसके बाद पानी से. इसको लगाने से त्‍वचा के रोम छिद्र खुल जाते हैं और पिंपल होने के कम चांस होते हैं.

4. बेकिंग सोड़ा एक प्राकृतिक फेस स्‍क्रब होता है. आप इसको पानी के साथ मिला कर अपने मुंह और गर्दन में लगाएं जिससे कि मुंहासों से मुक्‍ती मिल सके. इस स्‍क्रब को 2 मिनट तक चेहरे पर रगड़े और मुंह धुल कर कोई क्रीम लगा लें जिससे त्‍वचा ड्राय न पड़े.

5. पिंपल जाने के बाद अगर मुंह पर दाग रह जाते हैं तो ओटमील को दूध के साथ मिला कर लगाएं. इससे मुंहासों से पैदा होने वाली जलन भी गायब हो जाती है और राहत मिलती है.

6. नींबू और सेंधा नमक एक सबसे बेहतर घरेलूक्‍लींजर है. थोड़े से सेंधा नमक को नींबू के टुकड़े पर लगाइये या फिर नींबू के रस में मिलाइये और चेहरे पर 5-8 मिनट तक रहने दीजिए. उसके बाद चेहरे को गरम पानी सेधो लीजिए.

ये भी पढ़ें- 9 TIPS: बालों को बनाएं सिल्की और शाइनी

पतझड़ का मौसम और ड्राय स्किन की परेशानी

बदलता मौसम सर्दी और गर्मी के बीच की कड़ी है. इस मौसम में तमाम पेड़ नयी कोंपलों की आस में अपने पुराने पत्ते गिरा देते हैं. इस मौसम को पतझड़ का मौसम भी कहते हैं. पतझड़ के महीने में चलने वाली तेज़ हवा जहाँ सुबह-शाम को खुशनुमा बनाती है, वहीँ ये स्किन में रूखापन भी पैदा करती है. हवाओं के कारण होंठ बार-बार ड्राय होते हैं और कभी-कभी तो उनमे गहरी दरारें भी पड़ जाती हैं जो ज़्यादा तकलीफदेय होती हैं.

पतझड़ के मौसम में ड्राय स्किन को स्निग्ध रखने के लिए यदि तेल या क्रीम का इस्तेमाल करें तो हवा में उपस्थित धूलकणों और गर्मी के कारण ये स्किन को और खराब करती है. इन दिनों में सूरज भी अपनी पूरी प्रचंडता दिखाने लगता है, इसकी अल्ट्रावायलेट किरणें स्किन पर मौजूद तेल के साथ मिल कर आपके पूरे कॉम्प्लेक्शन को बर्बाद कर देती हैं.

स्किन में अपनी नमी और कोमलता ही किसी स्त्री के सौंदर्य का आधार है. इस नमी और कोमलता को ड्राय मौसम में भी बनाये रखने के लिए विशेष देखभाल और घरेलू उपचार की आवश्यकता होती है. हर व्यक्ति की स्किन में ड्रायता का पैमाना अलग-अलग होता है. कुछ लोगों की स्किन कम रूखी होती है और कुछ की अधिक. मौसमों के बदलाव के साथ भी ड्रायता कम या ज़्यादा होती रहती है. जब रूखापन बहुत ज़्यादा होने लगे तो उपचार आवश्यक हो जाता है मगर इन उपचारों को जानने से पहले ये जानना बहुत ज़रूरी है कि अत्यधिक रूखेपन के क्या कारण हो सकते हैं.

स्किन के रूखेपन का कारण

स्किन का रूखापन शरीर में न सिर्फ पौष्टिकता की कमी के कारण होती है, बल्कि और भी कई कारण है जिसके कारण ये समस्या होती है. कई बार स्किन प्राकृतिक रूप से ड्राय नहीं होती है बल्कि अन्य कारणों से रूखी हो जाती है. जैसे – स्किन पर साफ करने के लिए जिस साबुन या क्लींजर का प्रयोग किया जाता है उसका स्किन पर सीधा प्रभाव पड़ता है, अगर कठोर साबुन का प्रयोग किया जाए तो इसमें मौजूद हानिकारक तत्व स्किन की नमी को खत्म कर उसको और ड्राय बना देंगे.

ये भी पढ़ें- सेंसिटिव स्किन पर Pain Less वैक्सिंग के लिए करें ये 4 काम

ज्यादा समय तक सूर्य के सम्पर्क में रहना

सूर्य की हानिकारक अल्ट्रावायलेट किरणें स्किन को नुकसान पहुँचाने के साथ-साथ स्किन को ड्राय बनाती है. ये किरणें स्किन की आंतरिक सतह में जाकर कोलेजन के निर्माण में अवरोध पैदा करती है और परिणाम स्वरूप स्किन सूखने लगती है.

बीमारी

अगर आप लम्बे समय तक किसी बीमारी से ग्रस्त है विभिन्न प्रकार की एलोपैथिक दवाओं का सेवन कर रहे है तो इसके हानिकारक प्रभाव आप की स्किन पर भी दिखेंगे.
हाइपोथायरायडिज्म नामक बीमारी से ग्रस्त होने के कारण भी स्किन ड्राय रहती है. इस समस्या में थायराइड या अवटुग्रंथि कम मात्रा में थायराइड का निर्माण करती है जिस कारण स्किन में स्थित पसीने की ग्रंथियाँ प्रभावित होती है और स्किन में नमी का अभाव हो जाता है.
यदि आप सोरायसिस या एक्जिमा जैसी किसी बीमारी से ग्रस्त है तो भी स्किन ड्रायता की समस्या हो सकती है क्योंकि यह रोग कोलेजन के निर्माण को प्रभावित करते है.

गर्म पानी से स्नान

हमेशा गरम पानी से स्नान करने से भी स्किन ड्राय रहती है. गरम पानी के स्किन के सम्पर्क में आने से एपिडरमीस यानि स्किन की पहली परत प्रभावित होती है, इसमें मौजूद आयल और नमी को गर्म पानी ख़त्म कर देता है जिसके कारण स्किन ड्राय हो जाती है.
स्वीमिंग पूल में अधिक देर तक तैरने से भी स्किन की नमी खो जाती है. यह पानी क्लोरीन युक्त होता है तथा स्किन के सम्पर्क में आने से स्किन की नमी सोख लेता है.

उम्र का प्रभाव

स्किन रूखी होने का एक कारण उम्र बढ़ना भी हो सकता है. उम्र बढ़ने के साथ-साथ स्किन में कोलेजन का निर्माण कम होने लगता है और परिणामस्वरूप स्किन ड्राय होती चली जाती है.

रूखी स्किन से कैसे मिले राहत

ये तो थे वो कारण जिनकी वजह से स्किन रूखी होती है और पतझड़ की तेज़ हवाएं इस रूखेपन को और ज़्यादा बढ़ा देती हैं. आइये अब जानते हैं वह उपचार जो आपकी स्किन को वही स्निग्धता और चमक लौटा देंगे जो आप अपनी किशोरावस्था में महसूस करती थीं. ये उपचार आपको आपकी किचन में मौजूद सामग्री से ही प्राप्त हो जाएंगे और आप किचन का काम करते करते भी अपनी स्किन को ज़रूरी पोषण और उपचार दे सकती हैं.

रूखी स्किन में फायदेमंद शहद

रूखी स्किन के लिए शहद बहुत फायदेमंद है. अगर मौसम के बदलने के कारण स्किन रूखी हो जाती है तो शहर लगाने से स्किन को नमी मिलती है. आप किचन का काम करते करते बस दो तीन बूँद शहद की लेकर इसे बस दस मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें और फिर चेहरा धो लें. हर दिन बस दस मिनट का यह उपचार आपकी स्किन को बच्चों की स्किन की तरह मुलायम बना देगा.

जैतून का तेल स्किन को करें नरम

रूखी स्किन को अच्छा बनाने के लिए दो चम्मच ठंडे दूध में जैतून के तेल की कुछ बूंदें डालिए और मिला लीजिए. अब इसे रूई के माध्यम से चेहरे पर लगा लें. सूखने पर हलके हाथों से मसाज करते हुए उतारें और फिर ठंडे पानी से मुँह धो लें.

दूध की मलाई रूखी स्किन में लाये रौनक

एक चम्मच तिल के तेल में थोड़ी सी दूध की मलाई मिलाकर अच्छी तरह फेंट लीजिये फिर इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इससे चेहरे का रूखापन तुरंत दूर हो जाता है.

बादाम तेल की मालिश

बादाम तेल और शहद बराबर मात्रा में मिलाकर चेहरे पर हल्के हाथों से मालिश करें. दस मिनट बाद गीले तौलिए से पोंछ लीजिए, इससे रूखी स्किन में निखार आ जाएगा.

नारियल तेल रूखी स्किन के लिए फायदेमंद

रूखी स्किन के लिए नारियल तेल बेहद असरदार है. इससे मालिश करके कुछ घण्टे तक इसे स्किन पर लगा रहने दें फिर नहा लें. इससे रूखापन दूर होकर स्किन पर निखार आता है.

ये भी पढ़ें- Summer Tips: जानें क्या है डार्क सर्कल्स हटाने के आसान तरीके

दही स्किन का रूखापन करता है कम

दही तो आपके किचन में हमेशा ही होता है, यह स्किन को नमी प्रदान करने का एक बेहतरीन माध्यम है. इसके अलावा इसमें एंटीऑक्सीडेंट एवं जलन रोधी गुण रूखी स्किन को सुकून प्रदान करते है. इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड रूखापन या जलन पैदा करने वाले जीवाणुओं को दूर करते है. ताजा दही से धीरे-धीरे अपने चेहरे पर मालिश करें और दस मिनट के लिए छोड़ दें इसके बाद स्किन को धो लें.

ये चंद घरेलू उपचार जिनमे कुछ खर्च भी नहीं होना है, पतझड़ के मौसम में भी आपकी स्किन को सावन की सी सुकोमलता का अहसास कराएंगे. वैसे भी कोरोना संक्रमण एक बार फिर रफ़्तार पकड़ रहा है ऐसे में स्किन ट्रीटमेंट के लिए ब्यूटीपार्लर्स में जाकर ख़तरा मोल लेना ठीक नहीं है. बेहतर होगा कि आप अपनी किचेन में मौजूद चीज़ों से घरेलू उपचार करें. इन उपचारों का कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं है और रिजल्ट तुरंत आपके सामने होता है.

Summer Tips: जानें क्या है डार्क सर्कल्स हटाने के आसान तरीके

कहते हैं आंखें दिल का हाल बयां करती हैं, मगर आप शायद यह नहीं जानते कि आंखें सेहत का हाल भी सुनाती हैं. स्वस्थ चमकदार आंखों की तुलना में थकीथकी, डार्क सर्कल्स से घिरी आंखें आप की गलत जीवनशैली और खराब सेहत का संकेत देती हैं. साथ ही आप को उम्रदराज भी दिखाती हैं. मेकअप से डार्क सर्कल्स छिपाने की कितनी भी कोशिश की जाए ये छिपते नहीं हैं.

क्यों होते हैं डार्क सर्कल्स

डार्क सर्कल्स अस्तव्यस्त जीवनशैली, हारमोंस में परिवर्तन, आनुवंशिकता, तनाव आदि कई कारणों से हो सकते हैं.

थकान और तनाव: महिलाएं अपनी सेहत के प्रति लापरवाह होती हैं. पूरा दिन घर वालों की फरमाइशें पूरी करने में लगी रहती हैं. उन्हें अपने खानेपीने या आराम करने का होश नहीं रहता. औफिस जाने वाली महिलाओं पर काम का दोहरा बोझ होता है. इस तरह तनाव, शारीरिक थकावट और नींद की कमी उन की आंखों के नीचे काले घेरों के रूप में उभरने लगती है.

बीमारी: ऐनीमिया, किडनी रोग, टीबी, टाइफाइड जैसी कई बीमारियों में कमजोरी से आंखों के नीचे काले घेरे बन सकते हैं.

पानी की कमी: डिहाईड्रेशन की वजह से अकसर इस तरह की समस्या पैदा हो जाती है. कम पानी पीने से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन सही ढंग से नहीं हो पाता, जिस से आंखों के नीचे की नसों को पूरा खून नहीं मिल पाता. नतीजतन डार्क सर्कल्स हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें- 4 Tips: चावल से स्किन को बनाएं और भी खूबसूरत

नशा: धूम्रपान, शराब, कैफीन या और किसी तरह का नशा करने की आदत भी डार्क सर्कल्स की वजह बन सकती है.

पिगमैंटेशन: तेज धूप में ज्यादा रहने से भी डार्क सर्कल्स पड़ जाते है.

मेकअप: आंखों के नीचे की त्वचा काफी पतली और सैंसिटिव होती है. गलत मेकअप प्रोडक्ट्स का प्रयोग डार्क सर्कल्स की वजह बन सकता है.

सोडियम और पोटैशियम की अधिकता: भोजन में इन की ज्यादा मात्रा से डार्क सर्कल्स हो सकते हैं. बींस, पीनट बटर, योगर्ट, दूध, टमाटर, संतरे, आलू वगैरह में पोटैशियम अधिक मात्रा में पाया जाता है. अधिक नमक की वजह से भी शरीर में सोडियम अधिक मात्रा में पहुंच जाता है.

ऐलर्जी पैदा करने वाले खाद्यपदार्थ: डार्क सर्कल्स किसी खास खाद्यपदार्थ के प्रति ऐलर्जिक रिएक्शंस या सैंसिटिविटी का नतीजा भी हो सकते हैं. चौकलेट, मटर, यीस्ट, खट्टे फल, चीनी आदि सामान्य ऐलर्जिक फूड्स हैं.

क्या है उपाय

संतुलित और पौष्टिक भोजन: कोशिश करें कि आप के भोजन में विटामिन और आयरनयुक्त खाद्यपदार्थ पर्याप्त मात्रा में हों जैसे हरी पत्तेदार सब्जियां, फलियां, मौसमी फल, मछली, अंडे आदि.

नींद: वैसे तो हर व्यक्ति के लिए नींद की जरूरत अलगअलग होती है, फिर भी औसतन एक युवा महिला को 6-7 घंटे की नींद जरूर लेनी चाहिए. कोशिश करें कि रोज रात में जल्दी सोएं और सुबह जल्दी उठें.

आंखों को तेज धूप से बचाएं: अपनी आंखों को अल्ट्रावायलेट किरणों के संपर्क में न आने दें. जब भी तेज धूप में निकलना हो काला चश्मा जरूर पहनें.

विटामिन सप्लिमैंट्स: विटामिन बी 12, बिटामिन ए, के, ई या डी, फौलिक एसिड आदि की कमी से भी डार्क सर्कल्स हो सकते हैं. इस के लिए डाक्टर की सलाह से मल्टीविटामिन और दूसरे सप्लिमैंट्स ले सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Beauty Tips: क्रैक लिप्स पर लगाएं ब्रैक

खूब पानी पीएं: दिनभर में 7-8 गिलास पानी जरूर पीएं. डिहाइड्रेशन से बचने के लिए जूस, सूप और दूसरे पौष्टिक पेयपदार्थ भी बीचबीच में लेती रहें.

दूध: दूध लैक्टिक एसिड, अमीनो एसिड, ऐंजाइम्स, प्रोटीन और दूसरे कई ऐंटीऔक्सीडैंट्स के गुणों से भरपूर होता है. अत: दिन में 2 बार दूध पीने की आदत डालें.

कंसीलर: एक अच्छी क्वालिटी का कंसीलर उपयोग में लाएं, जो त्वचा की टोन से मिलता हो. इस की सहायता से डार्क सर्कल्स कवर करें. फिर पाउडर बुरक कर इसे सैट कर लें.

स्किन पैच टैस्ट करें: जो उत्पाद त्वचा पर जलन पैदा करे या रैशज लाए, आंखों में दर्द या पानी आने की वजह बने उस का उपयोग तुरंत बंद कर दें.

लेजी गर्ल के लिए बेस्ट हैं ये 7 ब्यूटी टिप्स

जब बात हो खूबसूरत दिखने की तो कहीं न कहीं हमें इस के लिए टाइम इन्वेस्ट करना पड़ता है. घरेलु नुस्खे अपनाएं या फिर पार्लर जा कर अपने आप को ग्रूम करें. मेकअप के ज़रिये भी अपने लुक को एनहान्स कर खूबसूरत दिख सकते है. पर आज कल की भाग दौड़ भारी जिन्दगी में हम अक्सर आलस कर जाते हैं. अपने आप को इतना टाइम नहीं दे पाते है कि अपनी स्किन की देखभाल कर सके. इस लिए आज हम आप को कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स बतायंगे जो आप कम समय में बेहतर ढंग से कर सकेंगी. आइये जानते हैं मेकअप आर्टिस्ट कृति डी.एस से कि हम अपनी ब्यूटी का किस तरह ध्यान रख सकते है.

1. एलोवेरा न केवल आप के सेहत के लिए फायदेमंद होता है बल्कि यह स्किन और बालों के लिए भी काफी लाभकारी होता है.  यदि आप के चेहरे पर डार्क स्पौट्स है  तो आप को कोई भी अलग से क्रीम या कोई ट्रीटमेंट करवाने की ज़रूरत नहीं है. आप सिर्फ एलोवेरा जेल लगा कर भी इस प्रौब्लम से छुटकारा पा सकते है. एलोवेरा जेल आप के स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है यह आप के स्किन को डीपली मौइस्चराइजर करता है.

ये भी पढ़ें- 8 टिप्स: ऐसे पाएं पिंपल से छुटकारा

2. अपने पिल्लो कवर को हफ्ते में दो से तीन बार बदले क्यूंकि इसी की वजह से भी हमे पिम्पल प्रॉब्लम होती है. पिल्लो कवर में सब से ज्यादा बैक्टीरिया पाए जाते है जो कि हमारी स्किन के लिए काफी हानिकारक होते है.

3. अपने बेड के साथ में हमेशा वेट वाइप्स रखें ताकि आप को अपना मेकअप निकालने में ज्यादा मेहनत न करनी पड़े.  यदि आप की स्किन ऑयली है तो आप एलो वेरा या फिर नीम के फ्लेवर वाले वाइप्स इस्तेमाल करे.

4. नहाने के पानी में नीम के पत्तों का इस्तेमाल करे ताकि आप को कोई भी स्किन एलर्जी न हो.

5. फोन का इस्तेमाल कम से कम करें क्यूं कि सब से ज्यादा बैक्टीरिया फ़ोन स्क्रीन पर ही पाएं जाते है. अपने फोन को हमेशा साफ रखें. जब भी फोन पर बात करें तो इयर-फोन का इस्तेमाल कीजिए.  रात को देर रात तक फोन यूज करना अवौइड करें. इस से आपको डार्क सर्किल की प्रौब्लम हो सकती है.

6. जितना हो सके पानी ज्यादा से ज्यादा पीजिए.  पानी आप के बौडी को हाइड्रेट रखने में आपकी मदद करता है.  हमेशा पानी को ऊबाल कर पीजिए. पानी हमारे स्किन के लिए काफी अच्छा होता है अच्छे अमाउंट में पानी पीने से स्किन का नेचुरल ग्लो बढ़ता है.

7. अगर आप रोजाना शैम्पू नहीं कर सकते है तो अपने पास हमेशा ड्राई शैम्पू रखे जिस से आप अपने बाल मैंटेन रख सकते है.

ये भी पढ़ें- स्किन के लिए ऐसे चुनें सही एंटी एजिंग क्रीम

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें