कविता बहुत मेहनत से अपना मेकअप करती थी इसके बाद भी वह खुद कभी अपने मेकअप से खुष नही रहती थी. उसको लगता था कि मेकअप करने के बाद उसकी खूबसूरती छिप जाती है. कविता ने अपनी ब्यूटी एक्सपर्ट को यह परेषानी बतायी. तब उसे पता चला कि मेकअप एक कला है. खूबसूरती से किया गया मेकअप आपको ग्लैमरस और दिलकष बनाता है. जिससे एक परफेक्ट लुक मिलता है. जिसे देखकर हर कोई यही कहता है क्या हसीन लग रही हो. मेकअप को अगर सिलसिलेवार समझदारी से किया जाये तो यह सवाल कोई नहीं करेगा कि आपने किस ब्यूटी पार्लर से मेकअप कराया है ?
लखनऊ की प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट और नेल आर्ट एक्सपर्ट कोमल महेन्द्रू स्टाइल्ज सैलून की डायरेक्टर है. कोमल पिछले 9 साल से मेकअप आर्ट के क्षेत्र में काम कर रही है. लखनऊ में उनके 2 मेकअप सैलून है. कोमल कहती है खुद का मेकअप करने और किसी आर्टिस्ट के द्वारा मेकअप करने में हमेषा अंतर होता है. यह जरूर है कि कभी अचानक मेकअप की जरूरत पड जाये या आपके पास सैलून तक जाने का समय ना हो तो आप खुद का मेकअप भी कर सकती है. जानकारी के साथ मेकअप करेगी तो उसे देखकर कोई यह नहीं समझ पायेगा कि यह मेकअप आपने किया या सैलून में कराया है. परफेक्ट, हसीन और ग्लैमरस बनाने के लिये जरूरी है कि ‘स्टेप बाई स्टेप’ मेकअप किया जाये. इस तरह के मेकअप के लिये पेष है कुछ टिप्स:
1. क्लीजिंग मिल्क से चेहरे को ठीक तरह से साफ करे. मेकअप ज्यादा देर टिकाने के लिये फेस की आइसिंग करे. स्किन पर आइस लगने से पसीना नही निकलता जिससे मेकअप ज्यादा देर तक टिका रहता है. आजकल वाटर प्रूफ मेकअप भी होता है. जो पसीना की परेषानी से मुक्ति दिलाता है.
ये भी पढ़ें- गुलाबी सर्दियां और ड्राय फेस स्किन
2. मेकअप के समय डार्क सरकल और झांइया बहुत परेषानी खडी करती है. डार्क सरकल और झांइयों को छिपाने के लिये कंसीलर का प्रयोग करे. कंसीलर लगाने से स्किन एक जैसी दिखाई देती है. स्किन में जो दाग धब्बे दिख रहे थे वह इसके बाद नहीं दिखते.
3. चेहरे के रंग को एक सा दिखाने के लिये फाउडेंषन का प्रयोग करे. यह स्किन के रंग से मेल खाता हुआ होना चाहिये. फाउडेंषन में थोडा सा माष्चराइजर मिला ले. माष्चराइजर मिलाने के बाद फाउडेंषन अच्छी तरह से काम करता है. इससे फेस एक जैसे लुक में दिखने लगता है.
4. इसके बाद चेहरे पर लूज पाउडर या काम्पेक्ट पाउडर लगाये. फेस और गरदन के आसपास की स्किन अगल तरह की न दिखे इसके लिये काम्पेक्ट या लूज पाउडर का प्रयोग चेहरे के अलावा गरदन और कानों के आसपास भी करे. ऐसा ना करने से कई बार फोटो में फेस का कलर साफ दिखता है और गरदन की स्किन अलग रंग की दिखने लगती है.
5. गालों पर ब्लषर का प्रयोग करे. ब्लषर गोलाई में घुमाते हुये लगाये. ब्लषर लगाने से गालों में उभार दिखेगा. जो फेस को ग्लो लुक देता है. ब्लषर माथे, नाक और ठुड्डी पर भी लगाये. ब्लषर को गोलाकार लगाये. हल्के रंग का ब्लषर प्रयोग करे.
6. चेहरे के बाद आई मेकअप सबसे खास होता है. आई मेकअप की षुरूआत आईब्रो पेंसिल से करे. इसके लिये आईब्रो पेंसिल से आईब्रो की षेप को सही करे. कपडो से मैच करते हुये आईषैडों का प्रयोग करे. अगर आपको रात की पार्टी के लिये मेकअप करना है तो षिमरिंग आईषैडों भी लगा सकती है.
7. इसके बाद आई लाइनर का प्रयोग करे. काले और भूरे रंग का आईलाइनर ज्यादा अच्छा लगता है. दिन में आइलाइनर की पतली लाइन और रात के लिये मोटी लाइन बनाये. आई लैषेज को घना दिखाने के लिये मस्कारा लगाये.
8. अगर होठों पर लिपस्टिक रूकती न हो तो लिपस्टिक लगाने के पहले होठों पर हल्का सा पाउडर लगाये. इसके बाद लिपलाइनर से आउटलाइन बनाये. आउटलाइन के अंदर लिपस्टिक भरे. अगर आप अपने होठो को पतला दिखाना चाहते हो तो आउटलाइन होठों के भीतर की तरफ बनाये. अगर आप होठो को भरा भरा दिखना चाहती है तो आउटलाइन बाहर की तरफ लगाये. लिपस्टिक लगाने के लिये लिपब्रष का प्रयोग करना ज्यादा सही रहता है.
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन से जानें हेयर केयर के सीक्रेट टिप्स
9. लिपस्टिक के कलर का चयन बहुत सावधानी से करना चाहिये. लिपस्टिक का चयन पोषाक के रंग हिसाब से करे. मैट शेड्स का प्रयोग सभी ड्रेस पर अच्छा लगता है. अगर आप होठो को चमकदार दिखाना हो तो ग्लोसी लिपस्टिक या लिप ग्लास का प्रयोग कर सकती है. इस तरह से स्टेप बाई स्टेप मेकअप करके आप सुदंर दिख सकती है.