मिस्ट्री बौय के साथ नजर आईं श्रीदेवी की बेटी, वायरल हुई फोटोज

बौलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की बड़ी बेटीं जाह्नवी कपूर जहां अक्सर सुर्खियों में रहती हैं तो वहीं अब छोटी बहन खुशी कपूर भी मीडिया में छा गई हैं. हाल ही में भाई अर्जुन कपूर और बहन अंशुला कपूर से मिलने पहुंची खुशी एक मिस्ट्री बौय के साथ नजर आईं, जिसके बाद उनकी फोटोज मीडिया में वायरल हो गई हैं. आइए आपको दिखाते हैं खुशी और उनके मिस्ट्री बौय की कुछ खास फोटोज…

अक्सर भाई अर्जुन कपूर से मिलने जाती हैं खुशी

 

View this post on Instagram

 

Khushi Kapoor was comfy & cazh AF running some errands last night ✌?

A post shared by The Daily Honey ????‍♀️ (@thedailyhoney) on

खुशी कपूर आए दिन अपने भाई अर्जुन कपूर से मिलने जाती रहती हैं. कई बार उनको अर्जुन के घर के बाहर देखा जा चुका है. बीती रात यानी सोमवार को भी वह अपने भाई और बहन अंशुला से मिलने पहुंची थी. जहां पर खुशी एक मिस्ट्री बौय के साथ स्पौट हुई.

ये भी पढ़ें- औडियंस के लिए स्ट्रेसबस्टर बन रहें हैं सुनील

मिस्ट्री बौय के साथ स्माइल करती नजर आईं खुशी

भाई अर्जुन के घर के बाहर खुशी मिस्ट्री बौय के साथ मुस्कुराती नजर आई, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.

मिस्ट्री बौय के साथ सिंपल लुक में नजर आईं खुशी

मिस्ट्री बौय के साथ खुशी सिंपल ब्लैक कलर के टॉप के साथ ग्रे पायजामा कैरी करते हुए नजर आईं, जिसमें वह बहुत सिंपल और कूल लग रही थीं. वहीं बता दें मिस्ट्री बौय खुशी कपूर का फ्रैंड है, जो खुशी को कंपनी देने अर्जुन के घर पहुंचा था.

आए दिन दोस्तों के साथ दिखती हैं खुशी

 

View this post on Instagram

 

Sisters❤ #khushikapoor #anshulakapoor #janhvikapoor #shanayakapoor #khushibae #khushilo #khushijanhvi #christmas

A post shared by khushi kapoor (@khushi.kapoorr) on

वैसे यह पहली बार नहीं है जब खुशी अपने दोस्तों के साथ घूमने निकली हैं. पहले भी कई बार खुशी को उनके दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए देखा जा चुका है.

ये भी पढ़ें- ‘गोपी बहू’ ने ब्राइडल लुक में कराया फोटोशूट, फोटोज वायरल

बता दें, बौलीवुड में खबरें हैं कि खुशी कपूर भी अपनी बहन जाह्नवी की तरह बौलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. अब देखना ये होगा कि अगर खुशी बौलीवुड में एंट्री करती हैं तो क्या वे अपनी मम्मी श्रीदेवी और बहन जाह्नवी की तरह जगह बना पाती हैं.

फिल्म ‘दबंग 3’ का हिस्सा नही बनेंगी मलाइका, ये है वजह…

बौलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान की बौक्स औफिस पर सुपरहिट फिल्म दबंग का हिस्सा बन चुकीं मलाइका अरोड़ा अब इस फिल्म के सीक्वल में नजर नहीं आएंगी. फिल्म दबंग में आइटम सौंग ‘मुन्नी बदनाम हुई’ गाने से फैंस के दिल में जगह बनाने वाली मलाइका को दबंग 3 का हिस्सा नही बनाने का फैसला सलमान खान और उनके भाई और मलाइका के एक्स हस्बैंड अरबाज खान ने लिया है.

अर्जुन और मलाइका के रिलेशन के चलते फिल्म से किया दूर

 

View this post on Instagram

 

Happy bday my crazy,insanely funny n amazing @arjunkapoor … love n happiness always

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

अरबाज और सलमान ने भी फिल्म में मलाइका को हिस्सा देने की पूरी तैयारियां कर ली थी, लेकिन जब अर्जुन कपूर और मलाइका के अफेयर की खबर फैली तो यह फैसला बदल दिया गया.

ये भी पढ़ें- बप्पी दा ने करवाया अपने ‘लुक’ का कौपीराइट, जानें क्यों

मलाइका ने दिया ये जवाब…

 

View this post on Instagram

 

Kinda pensive …. ? @preetasukhtankar

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

मलाइका अरोड़ा से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने चौंकाने वाला जवाब दिया. मलाइका ने बताया, ‘इस बार मैं दबंग 3 का हिस्सा नहीं हूं. इस बार काफी पुराने लोग फिल्म में नजर नहीं आएंगे लेकिन मैं दुआ करूंगी कि जो लोग भी इस फिल्म से जुड़े हैं उनको सफलता मिले.’

अपनी लाइफ के सबसे बेहतरीन पल जी रही हैं मलाइका

 

View this post on Instagram

 

It’s FRIYAYYYYYYYY …. this summer heats got me frolicking #TGIF

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

मलाइका ने आगे अपने प्लान्स के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं अपनी प्रोडक्शन कंपनी के तहत बेहतरीन कंटेंट के शोज बनाना चाहती हूं. वैसे मुझे काफी बेहतरीन आइडियाज मिल रहे हैं. मैं अभी सही चुनाव करने के लिए कुछ और समय लेना चाहती हूं. सच बताऊं तो यह मेरी जिंदगी का सबसे बेहतरीन समय है. मुझे लगता है कि हर औरत को 40 की उम्र पार करने के बाद ही सफलता मिलती है. यह वह उम्र है जहां पर आप आजादी से अपने फैसले कर सकते हैं.’

मलाइका की जगह सलमान खुद करेंगे आइटम नंबर

 

View this post on Instagram

 

Dance class from the master himself . . Prabhu Deva @kichchasudeepa @wardakhannadiadwala

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on


मलाइका की जगह फिल्म दबंग 3 में खुद सलमान खान ही आइटम नंबर पर प्रभुदेवा के इशारों पर थिरकने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- दोस्ती प्यार से ऊपर है- समीक्षा जायसवाल

बता दें, मलाइका फिल्म दबंग के पहले दो सीक्वल में अपने आइटम सौंग्स से सुर्खियां बटोर चुकी हैं. वहीं इन दिनों अर्जुन से उनके रिलेशनशिप के चलते भी वो फैंस के बीच अक्सर ट्रोल होती रहती हैं.

मलाइका ने अर्जुन के लिए लिखा ये इमोशनल पोस्ट

बौलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बौयफ्रेंड अर्जुन कपूर के लिए प्यार का इजहार किया था और अब मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अर्जुन को टैग करते हुए स्टोरी शेयर की है, इस स्टोरी को देखकर ऐसा लग रहा है कि अर्जुन को याद कर रहीं हैं. आइए आपको बताते हैं मलाइका की स्टोरी की खास बात…

प्रेमियों की खूबियों को लेकर मलाइका ने स्टोरी की शेयर

malaika-message

मलाइका ने एक मैसेज को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए प्रेमियों की खूबियों के बारे में लिखा. खास बात यह है कि मलाइका ने इस मैसेज को शेयर करते हुए अर्जुन को टैग कर दिया. ऐसे में माना जा रहा है कि मलाइका और अर्जुन इस रिश्ते में इतना आगे बढ़ चुके है कि दोनों के लिए एक दूसरे के बिना रहना मुश्किल हो गया है.

ये भी पढ़ें- थाईलैंड में हनीमून मना रहे हैं सुष्मिता सेन के भाई, स्वीमिंग पूल में किया रोमांस

अर्जुन के बर्थडे वेकेशन पर किया था मलाइका ने खुलासा

 

View this post on Instagram

 

Happy bday my crazy,insanely funny n amazing @arjunkapoor … love n happiness always

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

मलाइका और अर्जुन न्यूयौर्क में वेकेशन मनाने पहुंचे थे, जहां लगातार दोनों वेकेशन की फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे थे. वहीं मलाइका ने अपने और अर्जुन के रिलेशनशिप को सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए ओपन कर दिया.

दोनों की शादी को लेकर उड़ी रहीं है खबरें

 

View this post on Instagram

 

Congratulations my dearest @manekaharisinghani #vivek ….. love , happiness n togetherness always

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

बीते कुछ महीनों से मलाइका और अर्जुन की शादी को लेकर कई तरह की खबरें आ रही है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी शादी को लेकर अफवाहें उड़ानें लगे हैं.

ये भी पढ़ें- ब्रेकअप की खबरों की बीच सुष्मिता सेन ने शेयर की बौयफ्रेंड की ये फोटो

बता दें, एक्टर अर्जुन कपूर के फिल्मी करियर की बात करें तो जल्द ही वह फिल्म पानीपत में नजर आने वाले हैं. वहीं इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त और कृति सेनौन जैसे सितारे नजर आएंगे.

अर्जुन के बर्थडे पर मलाइका ने किया प्यार का इजहार, फोटो वायरल…

बौलीवुड की सुर्खियों में रहने वाली जोड़ी मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. 26 जनवरी यानी बीते दिन अर्जुन कपूर का बर्थडे था, जिस पर मलाइका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अर्जुन के साथ रोमेंटिक पोज करते हुए उनको बर्थडे विश किया और अब इसके बाद फैंस ने इसी फोटो को लेकर मलाइका को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला…

हाथ थामते हुए अर्जुन के साथ मलाइका ने की फोटो शेयर

 

View this post on Instagram

 

Happy bday my crazy,insanely funny n amazing @arjunkapoor … love n happiness always

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

बौलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर के बर्थडे के मौके पर मलाइका अरोड़ा ने उन्हें खास अंदाज में विश करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और अर्जुन की एक रोमांटिक फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों एक दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं. जिसे मलाइका ने शेयर करते हुए एक कैप्शन लिखा, Happy bday my crazy,insanely funny n amazing @arjunkapoor … love n happiness always.

ये भी पढ़ें- जेठ की शादी के लिए पेरिस पहुंचीं प्रियंका, पति के साथ यूं किया डांस

फैंस ने फोटो को लेकर कर दिया ट्रोल

malaika-trolled

मलाइका और अर्जुन की ये फोटो जितनी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उतना ही ट्रोल भी हो रही है. दोनों की फोटो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग अर्जुन को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं तो कुछ मलाइका और अर्जुन को मां-बेटे की जोड़ी बता रहे हैं. तो कुछ दोनों के बीच के एज गैप को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- क्या सच में बिग बी की नातिन को डेट कर रहे हैं जावेद जाफरी के बेटे?

एयरपोर्ट पर भी आए थे नजर

 

View this post on Instagram

 

#malaikaarora & #arjunkapoor snapped at airport last night #airportdiaries #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

हाल ही में अपने बर्थडे के लिए अर्जुन के साथ मलाइका एयरपोर्ट पर नजर आईं थी, जिसके बाद उनकी फोटोज वायरल हो गई थी. वहीं इन फोटोज से अर्जुन और मलाइका के रिलेशन पर भी विराम लग गया था.

बता दें, मलाइका के अलावा अर्जुन कपूर के बर्थडे पर कई सैलिब्रिटीज ने उन्हें विश किया है. सोनम कपूर ने अर्जुन के साथ अपनी दो तस्वीरें शेयर कीं. पहले तस्वीर उनके बचपन के दिनों की है और दूसरी तस्वीर में दोनों यंग दिख रहे हैं. वहीं अर्जुन कपूर की बहन जाह्न्वी कपूर भी इंस्टाग्राम पर कैप्शन के साथ फैमिली फोटो शेयर कर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- मलाइका के साथ बर्थडे मनाएंगे अर्जुन, गुपचुप हुए रवाना

मलाइका के साथ बर्थडे मनाएंगे अर्जुन, गुपचुप हुए रवाना

बौलीवुड एक्ट्रैस मलाइका अरोड़ा खान इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं. कभी अपने लुक के कारण तो कभी अपने 12 साल छोटे एक्टर अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप को लेकर. वहीं बीती रात अर्जुन और मलाइका अरोरा को एक साथ एयरपोर्ट पर स्पौट किया गया, जिसके बाद सोशल मीडिया में उनकी फोटोज वायरल हो गई. आइए आपको दिखाते हैं उनकी लेटेस्ट वायरल फोटोज…

एयरपोर्ट पर साथ दिखे मलाइका-अर्जुन

 

View this post on Instagram

 

#malaikaarora & #arjunkapoor snapped at airport last night #airportdiaries #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

मलाइका और अर्जुन बीती रात एयरपोर्ट पर साथ नजर आए. इस दौरान दोनों बेहद सिंपल लेकिन ट्रैंडी लुक में स्पौट हुए. 26 जून को अर्जुन कपूर का बर्थडे है, जिसे मनाने के लिए दोनों घूमने निकलें है.

ये भी पढ़ें- बर्थडे पार्टी के बाद अब क्लीनिक सज-धज कर पहुंचीं मलाइका

रेड ट्रैक सूट में एयरपोर्ट पहुंची मलाइका

 

View this post on Instagram

 

Red Hot #malaikaarora snapped at airport last night #airportdiaries #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

एयरपोर्ट पर स्पौट होने के दौरान मलाइका रेड कलर के ट्रैक सूट में नजर आईं, जिसे देखकर साफ पता चल रहा था कि दोनों कहीं घूमने जा रहे हैं.

सिंपल लुक में नजर आए अर्जुन

मलाइका जहां रेड कलर के ट्रैक सूट के फैशन में नजर आईं तो वहीं, अर्जुन कपूर इस दौरान एकदम रफ एंड टफ लुक सिंपल दिखाई दिए.

अर्जुन के बर्थडे की प्लानिंग के लिए निकले साथ

26 जून को अर्जुन कपूर का जन्मदिन है, इसीलिए मलाइका के साथ अर्जुन कपूर घूमने की तैयारी में निकले हैं.

ये भी पढ़ें- मलाइका की उम्र पर लोगों ने किया कमेंट तो अर्जुन ने ऐसे की बोलती बंद

मीडिया को देख दिया ये रिएक्शन

 

View this post on Instagram

 

#malaikaarora & #arjunkapoor snapped at airport last night #airportdiaries #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

एयरपोर्ट में स्पौट होने के दौरान मलाइका अरोड़ा ने मीडिया को देख कुछ पोज भी दिए, जिससे साफ पता चला रहा है कि अब दोनों अपने रिलेशनशिप को छिपाना नहीं चाहते.

बता दें, हाल ही में अर्जुन कपूर की कजन एक्ट्रेस सोनम के बर्थडे की पार्टी में मलाइका साड़ी में पहुंची थीं, जिसके बाद लोगों नें सिंपल पार्टी में सज-धज कर पहुंचने को लेकर लोगों ने ट्रोल कर दिया था.

बर्थडे पार्टी के बाद अब क्लीनिक सज-धज कर पहुंचीं मलाइका

बौलीवुड एक्ट्रेस मलाइका आजकल आए दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. कभी अपने बेटे अपने लुक को लेकर तो कही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर. हाल ही में मलाइका एक्टर और रूमर्ड बौयफ्रेंड अर्जुन कपूर की बहन सोनम के बर्थडे में साड़ी में सजधज कर पहुंची थी. वहीं इस बार मलाइका एक क्लीनिक के बाहर सजधज जाती हुई नजर आईं है.

बिमारी के चलते क्लीनिक के बाहर नजर आईं मलाइका

malaika

मलाइका को मुंबई में बांद्रा के एक क्लीनिक के बाहर देखा गया. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि मलाइका की हेल्थ ठीक नहीं है.

ये भी पढ़ें- सुष्मिता सेन के भाई ने 8 साल छोटी गर्लफ्रेंड से की शादी…

क्लीनिक के बाहर मलाइका ने वाइट लुक में गिराईं बिजलियां

malaika-at-clinic

बीते दिन मलाइका क्लीनिक के बाहर व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आई, जिसमें वह खूबसूरत लग रही थीं, पर मलाइका के चेहरे को देख कर साफ लग रहा था कि वह काफी बीमार हैं.

मीडिया को देख स्माइल कर के दिया पोज

malaika-arora

कार से क्लीनिक के बाहर उतरते हुए जैसे ही मलाइका ने मीडिया को देखा उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई.

सोनम कपूर के बर्थडे बैश में दिखाया था कमाल

 

View this post on Instagram

 

#malaikaarora goes all ethnic as she arrives for #sonamkapoor birthday party #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

कुछ समय पहले ही मलाइका व्हाइट साड़ी में अर्जुन की बहन सोनम कपूर के बर्थडे बैश में नजर आई थीं. जिसकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी, जिसके बाद लोगों ने बर्थडे पर उनके साड़ी के लुक पर कमेंट करना शुरू कर दिया था.

ये भी पढ़ें- करीना की फोटो देख बोले फैंस- मैम उम्र हो रही है

बता दें अरबाज खान से तलाक लेने के बाद मलाइका इन दिनों एक्टर अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं, जिसको लेकर फैंस मलाइका और अर्जुन के बीच एज गैप को लेकर मलाइका को कईं बार ट्रोल कर चुके हैं.

22 साल छोटी गर्लफ्रेंड से जल्द शादी कर सकते हैं सलमान के भाई

बौलीवुड के दबंग खान के भाई अरबाज खान अपनी प्रौफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में चल रहें हैं. जहां एक तरफ एक्स वाइफ मलाइका अर्जुन कपूर का साथ अपनी जिंदगी की शुरूआत कर रहीं हैं, वहीं अब अरबाज खान गर्लफ्रेंड जौर्जिया एंड्रियानी के साथ आगे की जिंदगी बिताने की तैयारी कर रहे हैं.

‘अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिंग के लिए उदयपुर पहुंचें इरफान खान, फैंस ने ऐसे 

मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद कुछ दिनों तक अरबाज बेहद दुखी थे, लेकिन जब से उनको गर्लफ्रेंड जौर्जिया एंड्रियानी का साथ मिला है तब से उनके जीवन में खुशियों ने दस्तक दी है. अरबाज और उनकी गर्लफ्रेंड जौर्जिया अक्सर एक दूसरे के साथ अच्छा वक्त बिताते दिखाई देते है. वहीं खबरों की मानें तो, अरबाज बहुत जल्द अपनी 22 साल छोटी गर्लफ्रेंड जौर्जिया एंड्रियानी से सगाई कर सकते है. अरबाज का परिवार भी जौर्जिया को पसंद करता है. साथ ही अरबाज और उनका परिवार चाहता है कि ये दोनों भले ही अभी शादी के लिए तैयार नहीं है, लेकिन दोनों को सगाई कर लेनी चाहिए.

करीना का खुलासा: ‘सैफ को लगता है मैं तैमूर को बिगाड़ रही हूं’

बता दें, अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के तलाक को अब 2 साल हो जाएंगे. दो सालों के बीच अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बीच का रिश्ता अब पूरी तरह से बदल गया है. वहीं प्रौफेशनल लाइफ में फिलहाल अरबाज खान ‘दबंग 3’ को लेकर काफी व्यस्त है. इस बार अरबाज खान इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे. फिल्म में सलमान खान चुलबुल पांडे तो वहीँ सोनाक्षी सिन्हा रज्जो की भूमिका में दिखाई देंगी. ये फिल्म दिसंबर को रिलीज होगी.

‘पद्मश्री महेंद्र कपूर चौक’ बौलीवुड हस्तियों ने किया उद्घाटन

शादी की खबरों पर मलाइका ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

कई दिनों से बौलीवुड में ये खबरें वायरल हो रही थी कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर जल्द ही शादी करने वाले हैं. लेकिन अब मलाइका ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ दी है. और अपनी शादी के प्लांस को लेकर भी अहम खुलासा किया है.

अभी नहीं कर रही शादी…

एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत करते हुए मलाइका अरोड़ा ने बताया- ‘‘इन बेवकुफाना खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. मैं शादी नही कर रही हूं.’’

ये भी पढ़ें- न्यूडिटी और इंटिमेट सीन्स को गलत नहीं मानतीं- श्वेता

 

View this post on Instagram

 

When time stands still #exhale @niyamamaldives #niyama #niyamamaldives

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

गोवा में थी शादी की खबरें…

चर्चा थी कि मलाइका अरोड़ा व अर्जुन कपूर 18 से 22 अप्रैल के बीच गोवा में कैथोलिक रीति रिवाज से शादी करने वाले है. और इन दोेनों के रिश्तेदार इन तारीखों में गोवा पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं. इसके अलावा कुछ दिन पहले जब मलाइका अरोड़ा व अर्जुन कपूर मालदीव गए थे, तब चर्चा हुई थी कि यह दोनों की बैचलर पार्टी का हिस्सा है.

ये भी पढ़ें- जानें 51 साल की उम्र में भी कैसे खूबसूरत लगती हैं माधुरी

 

View this post on Instagram

 

Aye aye captain …… I see u #throwbackthursday ….. #seriouswithdrawlsymptoms #takemebacktomaldives @niyamamaldives

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

आलिया और वरुण ने भी किया शादी की खबरों से इंकार…

मलाइका से पहले आलिया भट्ट और वरुण धवन की भी शादी की खबर वायरल हुई थी. दरअसल 2019 की शुरूआत के साथ ही बौलीवुड में चर्चाएं हो रही थीं कि अप्रैल महीने तक आलिया भट्ट  -रणबीर कपूर और वरूण धवन-नताशा दलाल शादी के बंधन में बंध जाएंगे. मगर कुछ दिन पहले ही आलिया और वरूण ने अपनी फिल्म कलंक के प्रमोशन के दौरान शादी की खबरों का खंडन कर दिया और ये साफ कह दिया कि वो अभी शादी नहीं कर रहे हैं.

Edited by- Nisha Rai

तो क्या अप्रैल में होगी मलाइका और अर्जुन की शादी! सामने आई वेडिंग डेट

लगता है बौलीवुड में जल्द ही एक और शहनाई बजने वाला है और ये शहनाई बजेगी बोनी कपूर के घर. दरअसल ये खबर तेजी से वायरल हो रही है कि बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा अगले महीने शादी के बंधन में बंध सकते हैं. यहां तक की दोनों की वेडिंग डेट भी फाइनल हो चुकी है.

एक साल से हैं सुर्खियों में…

जब से मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का तलाक हुआ है. तभी से अर्जुन कपूर, मलाइका के साथ नजर आ रहे हैं. ये दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन मीडिया के सामने कभी साथ नहीं आए. लेकिन पिछले एक साल में इन्हें कई बार साथ देखा गया है.

malaika-arjun-wedding

मलाइका-अर्जुन ने नहीं किया कंफर्म…

इस खबर को लेकर मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, अर्जुन और मलाइका अपने रिश्ते को नाम देते हुए शादी रचाने जा रहे हैं. मिली जानकरी के मुताबिक, 19 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधेगे. इनकी शादी क्रिश्चियन रीति रिवाज से होगी.

malaika-arjun-wedding

शादी में शामिल होंगे सिर्फ करीबी दोस्त…

मिली जानकरी के मुताबिक, इस शादी में मलाइका और अर्जुन की ओर से कम लोगों को न्यौता भेजा गया है. इस शादी में इनके कुछ करीबी दोस्त की शामिल होंगे. शादी में करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर के अलावा रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को भी शादी का न्यौता भेजा गया है.

पहली भी वायरल हुई थी शादी की अफवाह..

वैसे आपको बता दें, ये पहली बार नहीं है जब मीडिया में मलाइका-अर्जुन की शादी की खबर आग की तरह फैल रही हैं. इससे पहले भी इनकी शादी को लेकर कई खबरें सामने आ चुकी है.

malaika-arjun-wedding

मलाइका से 12 साल छोटे हैं अर्जुन…

मलाइका अरोड़ा की अर्जुन कपूर के साथ ये दूसरी शादी होगी. अर्जुन मलाइका से उम्र में 12 साल छोटे हैं. मलाइका की पहली शादी सलमान खान के भाई अरबाज खान के साथ हुई थी. लेकिन आपसी सहमती से ये दोनों अलग हो गए. अरबाज और मलाइका का एक बेटा भी है. उनके बेटे का नाम अरहान है.

अर्जुन के कमेंट पर मलाइका ने दिया यह जवाब

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा काफी समय से अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं. दोनों न केवल पार्टियों में साथ देखे जाते हैं बल्कि सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे की तस्वीरों पर कमेंट करने से डरते नहीं. बीते दिनों में कई बार दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से प्यार जताया है और अब एक बार फिर से दोनों ने एक दूसरे से प्यार जताया है.

हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो सफेद सूट पहने दिखाई दे रही हैं. इस तस्वीर पर अर्जुन कपूर ने कमेंट कर लिखा, ‘अ रौयल मेस….’ इसके साथ-साथ अर्जुन कपूर ने अपने कमेंट में आग वाला साइन भी बनाया है. इससे साफ है कि वो मलाइका को कहना चाह रहे हैं कि उनकी तस्वीर ने आग लगा दी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के कमेंट पर रिप्लाई करते हुए लिखा है, ‘अच्छा…’ मलाइका अरोड़ा के कमेंट से जाहिर है कि वो अर्जुन के साथ फ्लर्ट कर रही हैं.

insta

बता दें कि अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा काफी लम्बे समय से रिलेशनशिप में हैं. हालांकि इन्होंने इसे पब्लिक में कभी भी स्वीकार नहीं किया है. यहां तक कि इस समय भी ये दोनों पार्टियों से लेकर सोशल मीडिया पर साथ-साथ नजर आते हैं लेकिन ये मीडिया के सामने यह नहीं मानते हैं कि ये रिश्ते में हैं.

हाल में अर्जुन कपूर से यह पूछा भी गया था कि क्या वो जल्द ही मलाइका अरोड़ा के साथ शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो उन्होंने कहा था, ‘मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहता हूं. हर किसी को यह हक होता है कि वो अपनी जिंदगी के बारे में जितना चाहे, उतना लोगों को बताए.’

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें