BIGG BOSS 13: हिमांशी के ब्रेकअप पर असीम को दोषी ठहराना सलमान को पड़ा भारी, फैंस ने कही ये बात

कलर्स के शो, ‘बिग बौस’ का 13वां सीजन फैंस को काफी एंटरटेन कर रहा है. कंटेस्टेंट की जितनी लड़ाइयां शो में होती हैं उससे ज्यादा फैंस उनके लिए लड़ते हैं. हाल ही में खबरें थीं बिग बौस की एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना दोबारा घर के अंदर एंट्री लेने वाली है. इससे पहले ही वीकेंड के वार में सलमान का असीम को हिमांशी के ब्रेकअप के लिए दोषी ठहराना फैंस को पसंद नही आया. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला….

सलमान ने कही हिमांशी के ब्रेकअप के लेकर ये बात

पिछले एपिसोड मं सलमान ने असीम से हिमांशी के बारे में बात करते हुए कहा कि हिमांशी खुराना का उनके मंगेतर के साथ हुए ब्रेकअप की वजह असीम रियाज हैं. सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि हिमांशी ने नहीं बल्कि उनके मंगेतर ने उनसे सगाई तोड़ी है. इतना सुनने के बाद घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स ही नहीं बल्कि बाहर मौजूद फैंस और दर्शक भी काफी हैरान रह गए.

ये भी पढ़ें- बिग बौस 13: असीम के लिए दोबारा शो में एंट्री लेंगी हिमांशी खुराना, ऐसे कराया मेकओवर

असीम के सपोर्ट में उनके भाई उमर

हिमांशी के ब्रेकअप की वजह बनने पर असीम का सपोर्ट करते हुए उनके भाई उमर रियाज ने लिखा है “मुझे नहीं लगता कि आसिम को हिमांशी के ब्रेकअप के लिए दोषी ठहराया जाना चाहिए. असीम और हिमांशी ने बहुत अच्छे तरीके से गेम खेला और कभी अपनी सीमा नहीं लांघी. हमने हमेशा एक खूबसूरत बंधन में दोनों को देखा है. ब्रेकअप की वजह एक असीम नहीं हो सकता.”

फैंस ने कही ये बात

सलमान के असीम को दोषी ठहराने पर फैंस को गुस्सा आया और उन्होंने कमेंट किया कि अरबाज शादीशुदा होने के बावजूद अफेयर में थे. क्या आप ने कभी उनसे कहा कि मलाइका के साथ 10 साल के शादी के रिश्ते को तोड़ दें सलमान? पहले खुद का घर देख लो फिर दूसरे के घर में देखना जा कर.

बता दें, असीम के इस एपिसोड को देखने के बाद हिमांशी ने माफी मांगते हुए लिखा था कि “मैं माफी मांगती हूं असीम आपको आज सुनना पड़ा मेरे लिए भी शौकिंग था. इस समय आपको प्रेरणा की जरूरत है क्योंकि मैं बहुत परेशान हूं. एक और बात जो तेरियां मोहबतां सौन्ग में मेरे साथ है वो सिर्फ को-सिंगर है Chow नहीं है…” , जिसके बाद फैंस ने हिमांशी के सपोर्ट में कई ट्वीट किए.

बिग बौस 13: असीम के लिए दोबारा शो में एंट्री लेंगी हिमांशी खुराना, ऐसे कराया मेकओवर

कलर्स के शो, ‘बिग बौस’ 13 में इन दिनों इमोशनल माहौल चल रहा है. बिग बौस कंटेस्टेंट की फैमिली आने के बाद शो में शांति का माहौल है. वहीं खबर है कि जल्द ही असीम रियाज की खास और पुरानी कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना शो में धमाल मचाने वाली हैं. हाल ही में सोशल मीडिया में हिमांशी खुराना का नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. आइए आपको दिखाते हैं हिमांशी खुराना के मेकओवर की खास फोटोज…

हिमांशी खुराना का लुक हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज में हिमांशी खुराना रेड कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं. वहीं हेयरस्टाइल की बात करें तो हिमांशी ने बाल छोटे करा लिए हैं, जिसमें उनका लुक देखने लायक है. हिमांशी खुराना की ये फोटोड सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं, जिसके बाद उनके फैंस इस लुक की तारीफ कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

?? you are my meow meow

A post shared by Himanshi Khurana (daddu?) (@iamhimanshikhurana) on

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: परदे के पीछे सबकी ऐसे नकल उतारता है परम

बिग बौस 13 में फिर एंट्री लेंगी हिमांशी

बिग बौस 13 में हिमांशी एक मेहमान के तौर पर जाने वाली हैं. यहां पर वह असीम रियाज के साथ कुछ समय बिताएंगी. वहीं जब से लोगों को पता चला है कि हिमांशी खुराना बिग बौस 13 के घर में नजर आने वाली हैं. लोगों की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. फैंस असीम और हिमांशी को साथ देखने के लिए काफी उत्साहित हैं.

असीम के लिए बौयफ्रेंड को छोड़ चुकी हैं हिमांशी

हाल ही में पराग त्यागी ने इस बात का खुलासा किया था कि हिमांशी खुराना ने असीम के लिए अपने बौयफ्रेंड के साथ ब्रेकअप कर लिया है. वहीं कहा जा रहा है कि बिग बौस 13 के घर में जाते ही हिमांशी खुराना अपने प्यार का इजहार करने वाली हैं. यह बात तो असीम रियाज के लिए काफी स्पेशल होने वाली है.

ये भी पढ़ें- हिना खान के नक्शे कदम पर चली शिवांगी, कांस में बिखेरेंगी जलवा

असीम कर चुके हैं प्यार का इजहार

बिग बौस 13 में रहते हुए असीम रियाज ने हिमांशी खुराना के लिए अपना प्यार जाहिर किया था, लेकिन हिमांशी ने कहा था कि शो के बाहर उनका एक बौयफ्रेंड है.

बता दें, आए दिन सोशल मीडिया पर हिमांशी खुराना कोई न कोई फोटोज शेयर करती ही रहती हैं. वहीं वह पंजाबी गानों और फिल्मों में अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत चुकी हैं.

BIGG BOSS 13: शहनाज के बाद इस कंटेस्टेंट से फ्लर्ट करते नजर आए सिद्धार्थ, देखें वीडियो

कलर्स के पौपुलर रियलिटी शो ‘बिग बौस 13’ में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज की दोस्ती खत्म होती नजर आ रही है. दोनों कंटेस्टेंट जहां एक दूसरे के साथ खुश नजर आते थे तो वहीं अब दोनों में आए दिन लड़ाइयां होती रहती है, जिसके कारण फैंस भी उनकी हरकतों से ऊब गए हैं. लेकिन सिद्धार्थ ने अपने फैंस को एंटरटेन करने का नया रास्ता ढूंढ लिया है. आइए आपको दिखाते हैं किसके साथ सिद्धार्थ बढ़ा रहे हैं नजदीकियां…

प्रोमों में मधुरिमा के साथ नजर आए सिद्धार्थ

शहनाज से लड़ाई के बाद अब सिद्धार्थ शुक्ला का ध्यान अचानक से मधुरिमा तुली पर जा पहुंचा है. बिग बौस 13 के नए प्रोमो में मधुरिमा तुली और सिद्धार्थ शुक्ला एक दूसरे के बारे में बड़ी प्यारी प्यारी बातें करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: लोहड़ी सेलिब्रेशन के दौरान मेहर को पता चलेगी परम की ये बात

ये है पूरा मामला

दरअसल, बिग बौस 13 के प्रोमो में सिद्धार्थ शुक्ला, मधुरिमा से कहते नजर आ रहे हैं कि तुम मुझको लगातार परेशान कर रही हो. अपना काम क्यों नहीं पूरा करतीं. ये बात सुनकर मधुरिमा कहती हैं कि सिद्धार्थ तुम सो जाओ. ये सुनकर सिद्धार्थ शुक्ला कह रहे है कि तुम होती कौन हो मुझको मेरा काम बताने वाली. तुम्हारा दिमाग कहां है. सिद्धार्थ शुक्ला की इस बात पर मधुरिमा कहती हैं कि मेरा दिमा आपके घुटनों में हैं. सिद्धार्थ शुक्ला भी किसी से कम नहीं है. तभी तो तुरंत सिद्धार्थ शुक्ला ने मधुरिमा को ताना मारा कि, अगर आपका जादू ऐसे ही चलता तो आपके यहां इतना सुनना नहीं पड़ा.

एक्स बौयफ्रेंड को लग सकता है बुरा

मधुरिमा तुली के एक्स बौयफ्रेंड विशाल आदित्य सिंह को पास देखकर इन दोनों की लड़ाई फ्लर्ट में तब्दील हो गई. फिर क्या था…आगे मधुरिमा ने कहा कि, मैं तुमसे प्यार करती हूं. तुम मुझको नजरअंदाज नहीं कर सकते. वहीं सिद्धार्थ शुक्ला भी मधुरिमा की हां में हां मिलाते हुए कहते हैं कि उनको भी मधुरिमा की आंखों में बसना है. इन दोनों की ये हरकतें देखकर विशाल आदित्य सिंह बुरी तरह जलभुन कर राख नजर आते हैं.

ये भी पढ़ें- मराठी रीति-रिवाजों से हुई BIGG BOSS फेम नेहा पेंडसे की शादी, वायरल हुईं Wedding Photos

बता दें, शो में इन दिनों कैप्टैन्सी टास्क की दौड़ शुरू हो गई है, जिसमें सारे कंटेस्टेंट अपनी टीम बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.  अब देखना ये है कि इस कैप्टैन्सी टास्क में कौन बाजी मारता है.

Bigg Boss 13: विकास ने खोली घरवालों की पोल, सिद्धार्थ-रश्मि के बारे में कही ये बात

बिग बौस सीजन 13 अब एक अलग ही मोड़ लेता दिखाई दे रहा है. हर रोज कोई ना कोई हंगामा करने के बाद भी किसी का पेट नहीं भर रहा है और हर एपिसोड में कोई ना कोई कंटेस्टेंट फिर से झगड़ पड़ता है. अगर बात की जाए बीते एपिसोड के कैप्टेंसी टास्क की तो उसमें भी घरवालों के बीच काफी हंगामे होते दिखाई दिए और हर बार की तरह इस बार भी सभी कंटेस्टेंट की उम्मीद यही थी की टास्क रद्द हो जाए. बिग बौस के आदेश के बाद भी किसी ने उनकी बात नहीं मानी तो बिग बौस ने खुद से ही यो निर्णय लेते हुए घोषित किया की हफ्ते की कैप्टेंसी के दावेदार सिर्फ दो ही कंटेस्टेंट होंगे और उनका नाम है शहनाज गिल और विशाल आदित्य सिंह.

जहां एक तरफ विकास गुप्ता कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्य की बैक पेन होने की वजह से शो में आए थे और देवोलीना की तरफ से ही खेल रहे थे तो बिग बौस के अनुसार देवालीना अब इस शो में वापस नहीं आ पाएंगी तो इस कारण विकास गुप्ता को भी बीते एपिसोड में शो से अलविदा लेना पड़ा. बिग बौस के घर से बाहर आकर विकास ने एक इंटरव्यू दिया और एक एक कर सभी कंटेस्टेंट के बारे में बात की.

ये भी पढ़ें- गुड न्यूज फिल्म रिव्यू: बेहतरीन मनोरंजक फिल्म..

विकास गुप्ता में बताया कि, ‘मुझे लगता है घर के सभी लोग गेम को मजे से नहीं खेल रहे हैं. सब लोग बस हर समय झगड़ा करते रहते हैं. चाय की पत्ती पर भला कौन लड़ाई करता है. हो सकता है कि, आगे चल कर इन लोगों के व्यवहार में कुछ बदलाव आए क्योंकि, बीते कुछ दिनों में मैंने इन लोगों को हंसी मजाक करते हुए भी देखा है.

ये भी पढ़ें- शुभारंभ: क्या कीर्तिदा रोक पाएगी राजा-रानी का प्री वेडिंग फोटोशूट?

सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में बात करते हुए विकास ने बताया कि, उन दोनो की काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी और विकास ने बताया जब मैं बिग बौस का घर छोड़ कर जा रहा था तब घर के कई लोगों की आंखों में आंसू थे और सिद्धार्थ शुक्ला उन लोगों में से एक था. मुझे उसका व्यवहार काफी पौजेटिव लगा.

 

View this post on Instagram

 

previous Episode’s Extra Tadka #asimriaz #sidharthshukla #artisingh #shefalijariwala #bb13 #biggboss #biggboss13

A post shared by Reality Reports?️? (@realityreports) on

रश्मि देसाई और सिद्धार्थ की लड़ाई के बारे में बात करते हुए विकास ने कहा, इस झगड़े में इन दोनों में से कोई गलत नहीं था. उसके बाद भी यह झगड़ा इतना आगे चला गया. शहनाज गिल मुझको पसंद है वह लोगों पर बुरी तरह से अटैक नहीं करती है और घर में मस्ती करती रहती है.

अब आने वाले एपिसोड में देखने वाली बात ये होगी कि शहनाज गिल और विशाल आदित्य सिंह में से कौन होगा घर का अगला कैप्टन.

Bigg Boss 13: सिद्धार्थ और शहनाज की लड़ाई में उड़ा कैप्टन असीम का मजाक, ‘Sexuality’ पर किया कमेंट

बिग बौस के घर में आए दिन कोई ना कोई नया ड्रामा तो दर्शकों को देखने को मिलता ही रहता है. कभी किसी कैप्टेंसी टास्क के चलते तो कभी लग्जरी बजट टास्क के चलते घरवाले आपस में भिड़ते ही रहते है और दर्शकों को एंटरटेन करने का एक मौका भी नहीं छोड़ते. हाल ही के कैप्टेंसी टास्क की बात करें तो पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल चाहती थीं कि उन्हें कैप्टन बनाने में पारस छाबड़ा उनकी मदद करें पर पारस अपनी करीबी दोस्त माहिरा शर्मा को सपोर्ट करना चाहते थे और इसी बात पर शहनाज ने घर के अंदर काफी हंगामा खड़ा कर दिया था.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: अपना बच्चा या सरब और परम, किसे चुनेगी मेहर?

सिद्धार्थ हुए शहनाज से खफा…

इसी के चलते सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज गिल से काफी नाराज हो गए थे कि वो हर समय पारस पारस करती रहती हैं और जब शहनाज को लाइमलाइट में आना होता है तो वे सिद्धार्थ के पास आ जाती हैं. बीते पूरे एपिसोड में सिद्धार्थ शहनाज से नाराज रहे और शहनाज ने उन्हें मनाने की हर तरकीब आजमाई. इस दौरान शहनाज ने घर के मास्टर माइंज विकास गुप्ता का भी सहारा लिया कि वे क्या करें जिससे कि सिद्धार्थ उनसे बात करने लग जाए.

सिद्धार्थ को आया शहनाज की कोशिशों पर तरस…

इसके बाद रात को सोते हुए शहनाज ने फिर से सिद्धार्थ को मनाना शुरू किया और यहां तक की सिद्धार्थ के पैर भी दबाए. सिद्धार्थ को शहनाज की इतनी कोशिशों पर तरस आ गया और वे उनसे बात करने लग गए. इसके बाद जो हुआ वो वाकई हैरान कर देने वाला था. दरअसल असीम रियाज की गेम दिन ब दिन स्ट्रौंग होती जा रही है और इस बात का किसी को अंदाजा नहीं था कि असीम इतना आगे तक आ जाएंगे.

ये भी पढ़ें- शुभारंभ: क्या राजा-रानी के बीच बढ़ती गलतफहमियाँ कम हो पाएंगी?

मिलकर उड़ाया असीम की सेक्सुएलिटी का मजाक…

एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें सिद्धार्थ और शहनाज साथ मिलकर असीम की सेक्सुएलिटी का मजाक उड़ा रहे हैं. इस वीडियो में शहनाज असीम से कहती हैं कि, “तूने अपना अप्पर लिप कराया हुआ है फिलर कराया हुआ है न तूने.” इसके बाद असीम कहते हैं कि ” तू कितनी गंदी है, मैं क्यों कराऊंगा, मैं लड़की थोड़ी हूं.” तभी असीम के दोस्त सिद्धार्थ बीच में बोलते हैं “लड़की नहीं क्या तू?. सिद्धार्थ मजे लेते हुए असीम को कहते हैं “तू लड़का है, लेकिन तू बता तू लड़का है”

क्या होगा असीम का रिएक्शन…

इसके बाद सिद्धार्थ आरती से कहते हैं “जब असीम किसी लड़की से बात करता है तो ऐसा लगता है जैसे दो लड़कियां बात कर रही हैं.” शहनाज असीम का मजाक उड़ाते हुए खेती हैं कि “तू है न क्यूट सा बेबी लगता है और तू क्लिप लगाया कर.” अब देखने वाली बात ये होगी कि असीम सिद्धार्थ और शहनाज के इस मजाक पर क्या रिएक्शन देते हैं.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या मेहर के बच्चे का सारा सच जान पाएगी हरलीन?

ये सदस्य हैं घर से बेघर होने के लिए नोमिनेटिड…

आपको बता दें, असीम रियाज बिग बौस के अगले नए कैप्टन बन चुके हैं, और इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 4 सदस्य नोमिनेटिड हैं जिसमें से सिद्धार्थ शुक्ला, शेफाली बग्गा, आरती सिंह, मधुरिमा तुली, अरहान खान, और विशाल आदित्य सिंह का नाम शामिल है.

Written By:- Karan Manchanda

Bigg Boss 13: कैप्टेंसी टास्क के चलते हुआ घर में हंगामा, शेफाली ने की सबकी नींदे हराम

बिग बौस सीजन 13 में आए दिन कोई ना कोई टास्क के चलते दर्शकों को घर में युद्ध का माहौल देखने को मिलता है. ऐसा ही कुछ बीते एपिसोड के कैप्टेंसी टास्क में देखने को मिला जिसका नाम था चूहा बिल्ली टास्क. इस टास्क में कंटेस्टेंट रश्मि देसाई और शेफाली बग्गा की जमकर लड़ाई हुई और इसकी वजह ये थी कि सबने मिलकर शेफाली बग्गा को गेम से आउट होने का बोला. इसके बाद तो जैसे शेफाली बग्गा का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच गया.

रश्मि और शेफाली बग्गा के बीच घमासान युद्ध…

रश्मि और शेफाली बग्गा के बीच काफी घमासान बहस हुई जिससे कि घर का हर सदस्य दंग रह गया और यही नहीं बल्कि दर्शक भी शेफाली का ये रूप देख कर काफी हैरान थे. इन दोनो की लड़ाई के चलते रश्मि के हाथ में एक प्लेट थी जो उन्होनें काफी जोर से नीचे फेंकी और तोड़ दी. इसके बाद जब अरहान रश्मि को शांत कराने किचन एरिया में आते हैं तो रश्मि अरहान की भी कोई बात नहीं सुनती और उन्हें वहां से जाने के लिए कहती हैं.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या मेहर के बच्चे का सारा सच जान पाएगी हरलीन?

कैप्टेंसी टास्क हुआ रद्द

इस दौरान शेफाली बग्गा अपना आपा खो बैठती हैं और गुस्से में आ कर टास्क की हर चीज तोड़ देती हैं. ऐसा घर में पहली बार देखने को नहीं मिला है बल्कि इससे पहले भी कई बार इस सीजन में कंटेस्टेंट के इस बर्ताव को देख बिग बौस टास्क रद्द करने पर मजबूर हो जाते हैं. ऐसा कंटेस्टेंटस तब करते है जब टास्क में उनके मन का नहीं हो रहा होता तो वे पूरी कोशिश करते हैं की किसी तरह टास्क रद्द हो जाए और इसके लिए वे टास्क की चीजें तोड़ देते हैं.

शेफाली ने ऐसे उड़ाई सबकी नींद

इतना सब करके भी शेफाली बग्गा का गुस्सा शांत नहीं हुआ और वे आने वाले एपिसोड में सबकी नींदे हराम करती हुई नजर आने वाली हैं. जी हां बिग बौस शो के मेकर्स नें आज के एपिसोड का एक प्रोमो रिलीज किया है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि शेफाली बग्गा गुस्से में किसी को भी सोने नहीं देती और सबके पास जा जा कर थाली बजाने लगेगी. जिसके कारण परेशान घर के सभी सदस्य मिल कर शेफाली बग्गा को बाथरूम में बंद कर देंगे.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी और विद्या महासंगम: सलमान के साथ एक्सपीरियंस को शेयर करते दिखे शो के सितारे

अब देखने वाली बात ये होगी की कैप्टेंसी टास्क रद्ध होने पर बिग बौस की क्या प्रक्रिया होगी और कौन बनेगा घर का अगला कैप्टन.

Written By:- Karan Manchanda

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें