कलर्स के शो, ‘बिग बौस’ का 13वां सीजन फैंस को काफी एंटरटेन कर रहा है. कंटेस्टेंट की जितनी लड़ाइयां शो में होती हैं उससे ज्यादा फैंस उनके लिए लड़ते हैं. हाल ही में खबरें थीं बिग बौस की एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना दोबारा घर के अंदर एंट्री लेने वाली है. इससे पहले ही वीकेंड के वार में सलमान का असीम को हिमांशी के ब्रेकअप के लिए दोषी ठहराना फैंस को पसंद नही आया. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला….
सलमान ने कही हिमांशी के ब्रेकअप के लेकर ये बात
पिछले एपिसोड मं सलमान ने असीम से हिमांशी के बारे में बात करते हुए कहा कि हिमांशी खुराना का उनके मंगेतर के साथ हुए ब्रेकअप की वजह असीम रियाज हैं. सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि हिमांशी ने नहीं बल्कि उनके मंगेतर ने उनसे सगाई तोड़ी है. इतना सुनने के बाद घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स ही नहीं बल्कि बाहर मौजूद फैंस और दर्शक भी काफी हैरान रह गए.
ये भी पढ़ें- बिग बौस 13: असीम के लिए दोबारा शो में एंट्री लेंगी हिमांशी खुराना, ऐसे कराया मेकओवर
असीम के सपोर्ट में उनके भाई उमर
As #Asim said that #chow was a liberal guy and for sure he knew people will try to come close to her coz no doubt she is a beautifull woman, so i feel there mite be other things as well which led to them parting their ways! Lets not put it on #Asim this time! #IStandByAsim
— umar riaz (@realumarriaz) January 18, 2020
हिमांशी के ब्रेकअप की वजह बनने पर असीम का सपोर्ट करते हुए उनके भाई उमर रियाज ने लिखा है “मुझे नहीं लगता कि आसिम को हिमांशी के ब्रेकअप के लिए दोषी ठहराया जाना चाहिए. असीम और हिमांशी ने बहुत अच्छे तरीके से गेम खेला और कभी अपनी सीमा नहीं लांघी. हमने हमेशा एक खूबसूरत बंधन में दोनों को देखा है. ब्रेकअप की वजह एक असीम नहीं हो सकता.”
फैंस ने कही ये बात
Arbaaz was having an extra marital affair.
Did you ever tell him not to break his 10 yrs relationship with Malaika?Salman?
Pehle khud ka ghar dekh lo
Fir dusre k ghar meh dekhna ja kar @BeingSalmanKhan#IStandByAsim #BB13#GutterMouthVindu#ShowStopperAsim#WeWatchBBForAsim— priya (@Wafa26244917) January 18, 2020
सलमान के असीम को दोषी ठहराने पर फैंस को गुस्सा आया और उन्होंने कमेंट किया कि अरबाज शादीशुदा होने के बावजूद अफेयर में थे. क्या आप ने कभी उनसे कहा कि मलाइका के साथ 10 साल के शादी के रिश्ते को तोड़ दें सलमान? पहले खुद का घर देख लो फिर दूसरे के घर में देखना जा कर.
I’m sry Asim apko aj suna pda mere lie bhi shocking tha….. u need motivation this time n I’m also very upset ……..or one more thing jo teriyan mohabattan song me mere saath hai he’s just co-singer woh chow nahi hai ……….me n Asim support each other …….
— Himanshi khurana (@realhimanshi) January 18, 2020
बता दें, असीम के इस एपिसोड को देखने के बाद हिमांशी ने माफी मांगते हुए लिखा था कि “मैं माफी मांगती हूं असीम आपको आज सुनना पड़ा मेरे लिए भी शौकिंग था. इस समय आपको प्रेरणा की जरूरत है क्योंकि मैं बहुत परेशान हूं. एक और बात जो तेरियां मोहबतां सौन्ग में मेरे साथ है वो सिर्फ को-सिंगर है Chow नहीं है…” , जिसके बाद फैंस ने हिमांशी के सपोर्ट में कई ट्वीट किए.