खूबसूरत स्किन के लिए जानें खीरे के फेस मास्क के इन 5 फायदे के बारें में

खीरा त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद है. खीरे में भरपूर मात्रा में विटामिन सी , फोलिक एसिड और पोषक तत्व होते हैं, जिनके सेवन से चेहरे को सुंदर बनाया जा सकते हैं. इसका  मास्क  चेहरे को अच्छा और सुंदर बनाता हैं. लोग सलाद के रुप में खीरे का सेवन ज्यादा करते हैं. सिर्फ पानी की कमी ही नहीं बल्कि इससे कई हेल्थ प्रॉब्लम्स से भी बचा जा सकता है.  चलिए आज मैं आपको बताने जा रही हूं खीरे के फेस मास्क के फायदे.

1. चेहरे पर सूजन कम कर देता है:-

खीरे के इस्तेमाल से होने वाले फायदे बहुत ज्यादा है हमारे चेहरे पर हल्की हल्की सूजन हो तो हम खीरे का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह हमारे चेहरे की सूजन को कम कर देता है. और हमारी आँखों के नीचे काले घेरे बन जाते हैं यह बहुत आम समस्या है यह घेरे अच्छे से नही सोने और कम सोने की वजह से बनते हैं.खीरे का रस चेहरे पर लगाने से या खीरे को गोल काट कर आँखों पर रखने से काले घेरे ठीक हो जाते हैं. और सूजन भी खत्म हो जाती है.

ये भी पढ़ें- बालों को कैसे करें डीटोक्स

2. जलन को ठीक कर देता है:-

किसी भी किट ,मक्खी ,मच्छर के काटने से चेहरे पे जलन होने लगती है तो उस समय अगर हम खीरे का इस्तेमाल करते हैं तो यह हमारी जलन और खाज खुजली को भी ठीक कर देता है . इस से हमे बहुत आराम मिलता है.

3. चेहरे को कोमल बना देता है:-

खीरे में पानी की मात्रा भरपूर होती है यह हमारे चेहरे को कोमल बना देता है और यदि इसके जूस शहद या एलोवेरा में मिलाकर लगाया जाता है तो ये और भी ज्यादा फायदा देता है. हमारी त्वचा को कोमल बना देता है जिस से चेहरा एक दम फ्रेश दिखाई देता है.

4. कील मुँहासे ठीक कर देता है:-

हमारे चेहरे की त्वचा चिकनी हो जाती है और हल्के हल्के छिद्र से दिखाई देते हैं. उनके कारण हमारे चेहरे पर कील मुँहासे हो जाते हैं.खीरा हमारे उन छिद्रों को बंद करके कील मुँहासे ठीक कर देता है.खीरे में हल्के एस्ट्रिंजेंट होते हैं जो हमारी त्वचा को साफ रखते हैं.जो हमारे चेहरे पर कील मुँहासे ठीक करने में मदद करते हैं.

5. खीरे से चेहरे का मास्क कैसे बनाएं:-

खीरे को मिक्सी में डाल कर उसको पीस ले फिर उसको छलनी में अच्छे से छान लें और जूस को अलग कर ले. फिर उसको अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगा ले. और 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें उसके बाद गुनगुने पानी से अच्छे से मुँह धो ले और साफ और मुलायम कपड़े से हल्के हाथ से पूछ लें.

खीरे का मास्क इस्तेमाल करने से चेहरे को बहुत लाभ मिलता है.और यह प्राकृतिक चीज ह इसका कोई नुकसान भी नही है.

ये भी पढ़ें- Beauty Tips: दही से बनाएं हेयर मास्क

रूखे और बेजान बालों के लिए हेयर स्पा ले सकती हूं?

सवाल-

मेरी उम्र 24 साल है. मेरे बाल रूखे और बेजान हैं. क्या मैं हेयर स्पा ले सकती हूं और यह कितने दिनों के गैप में लेना ठीक रहता है?

जवाब-

हां बालों के लिए हेयर स्पा सब से बढि़या उपाय है. इसे रैग्युलर हफ्ते में 1 बार करने से अच्छे नतीजे मिलते हैं. इस से फिर से बालों में चमक और नमी लाने में मदद मिलती है जो पौल्यूशन और सूखेपन के कारण खो जाती है. इस इलाज से आप बालों को शाइनी व सिल्की बना सकती हैं. हेयर स्पा में औयल मसाजिंग, शैंपू, हेयर मास्क और कंडीशनिंग शामिल होते हैं. स्पा में 45 मिनट से ले कर 1 घंटा तक लगता है. हेयर स्पा नैचुरल ट्रीटमैंट है. इस का कोई बुरा असर नहीं होता.

ये भी पढ़ें-

अकसर देखा जाता है कि हम बालों के मुकाबले अपनी स्किन की ज्यादा केयर करते हैं. जबकि हर मौसम में बालों को भी खास केयर की जरूरत होती है वरना धीरे धीरे हमारे बाल बेजान होने लगते हैं. और फिर चाहे हमारा फेस कितना भी ग्लो क्यों न करे लेकिन फिर भी चेहरे पर वो बात नहीं आ पाती जो आनी चाहिए. ऐसे में ढेरों ऐसे इंग्रीडिएंट्स है , जो हमारे बालों व स्कैल्प को भी डीटोक्स करने में अहम रोल निभाते हैं. इनकी खास बात यह है कि ये केमिकल्स और प्रिज़र्वेटिव्स फ्री भी है. यानि बालों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते. और आप इन्हें घर में रखी चीजों से आसानी से बना भी सकती हैं.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- बालों को कैसे करें डीटोक्स

Beauty Tips: 60 सैकेंड स्किन क्लिंजिंग रूल

1 मिनट तक अपने मुंह को धोना 60 सैकेंड रूल के नाम से जाना जाता है. यह आज कल बहुत प्रसिद्ध है और बहुत सी लडकियां व महिलाएं इसे ट्राई कर रही हैं. हम में से कुछ लडकियां या महिलाएं एक परफैक्ट या दाग धब्बे रहित स्किन के साथ पैदा नहीं होती हैं. किसी की स्किन बहुत ज्यादा औइली हो जाती है जिस से पिम्पलस की समस्या होती है. तो ऐसी समस्याओं के साथ हम किसी ऐसे उपाय की खोज में रहती हैं जिस से हमारी स्किन पहले से बेहतर हो जाए. आजकल 60 सैकेंड रूल इंटरनेट पर ट्रेंडिंग में है और हर कोई इसे ट्राई कर रहा है. आप को भी एक परफैक्ट स्किन के लिए इसे जरूर ट्राई करना चाहिए.

क्या है 60 सैकेंड रूल

आप को हमेशा अपना फेस एक मिनट तक अच्छे से धोना चाहिए. जब हम मेक अप अप्लाई करते हैं तो मेक अप के साथ साथ उस में डर्ट, गंदगी व तेलीय पदार्थ जमा हो जाते हैं जिन्हें अच्छे से साफ करना बहुत जरूरी होता है.

60 सैकेंड तक मुंह धोने से न केवल आप अपना मेक अप व डर्ट अच्छे से रीमूव कर पाएंगी बल्कि आप अपनी स्किन की तरफ भी ध्यान देंगी. आप अपने नाक के कोनों को, अपनी चिन के नीचे व हेयर लाइन के आस पास के एरिया को अच्छे से क्लीन करें. यह तकनीक आप को बहुत ही बेसिक प्रतीत होगी क्योंकि यह है भी बहुत बेसिक लेकिन आप की स्किन के लिए यह वरदान साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें- Beauty Tips: दही से बनाएं हेयर मास्क

क्लिंज़र का इस्तेमाल

इस से आप की स्किन का टैक्श्चर साॅफ्ट होगा, पिम्पलस ठीक हो जाएंगे व एक तरह का निखार आएगा. मुंह धोने के लिए आप अपने किसी भी फेवरेट क्लिंज़र का इस्तेमाल कर सकती हैं. जो आप की स्किन को सूट करता हो. इसे अपनी उंगलियों की टिप्स की सहायता से अपने मुंह पर अप्लाई करें व मुंह को अच्छे से धोएं.

आप चाहें तो डबल क्लिंजिंग भी कर सकती हैं. उस के लिए आप को 30 सैकेंड के लिए पहले औइल क्लिंजर से मुंह साफ करना पड़ेगा. ताकि मेक अप व  गंदगी, स्किन से निकल जाए. व उस के बाद 30 सैकेंड तक दोबारा क्लिंज़र की सहायता से मुंह धोलें.

यदि आप हर रात इस तकनीक से अपना मुंह 60 सैकेंड के लिए धोती हैं तो आप को रिज्लट एक महीने में ही देखने को मिल जायेगागा. आप इस को रोजाना ट्राई करें. यकीन मानिए यह आप की दाग धब्बों वाली स्किन के लिए एक वरदान साबित होगा.

ये भी पढ़ें- मौनसून में ऐसे करें अपने बालों की देखभाल

मेरी शादी की बात चल रही है, क्या कौंटैक्ट लैंस की बात लड़के वालों को बताई जाए?

सवाल

मैं 23 वर्षीय युवती हूं. रिश्ते की बात चल रही थी. कई अच्छे प्रस्ताव इसलिए हाथ से निकल गए कि उन्हें चश्मा लगाने वाली बहू नहीं चाहिए. मैं ने अब कौंटैक्ट लैंस लगवा लिए हैं ताकि मेरे लिए उपयुक्त वर मिल सके.

1-2 जगह रिश्ते की बात चल भी रही है. क्या उन्हें कौंटैक्ट लैंस की बात बताई जाए? घर में काफी तनातनी चल रही है. मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब
कौंटैक्ट लैंस चश्मे का बेहतर विकल्प है और यह कोई ऐब नहीं है. शादी से पहले दोनों पक्षों की ओर से पारदर्शिता बरतना जरूरी होता है. यदि आप के घर वाले नहीं चाहते कि लड़के वालों से इस का जिक्र किया जाए तो आप अकेले में लड़के से बात कर सकती हैं.

लड़का समझदार हुआ तो आप की साफगोई का कायल हो जाएगा और शादी के बाद आप को मलाल नहीं होगा कि आप ने उन्हें सचाई से रूबरू नहीं कराया.

ये भी पढ़ें- 

जिस्म का हर अंग बेहद अहम है, लेकिन आंखों से ज्यादा अहम दूसरा अंग नहीं होता. आप के आंखों की रोशनी सही है, देखने में कोई दिक्कत नहीं है तो आप को इस बात की फिक्र नहीं होगी कि आंखों पर कोई आंच आ सकती है. यह और बात है कि उम्र बढ़ने के साथ आंखों की रोशनी आज जैसी मजबूत नहीं रहेगी.

आंखों के सिलसिले में आंख खोलने वाली बात यह है कि आंख से जुड़ी बीमारियों के अलावा भी कुछ बीमारियां ऐसी होती हैं जो आंखों की रोशनी को इतना ज्यादा प्रभावित कर सकती हैं कि इंसान अंधेपन के करीब पहुंच जाए.

विशेषज्ञ डाक्टरों का कहना है कि ऐसी कई बीमारियां हैं जो आंखों से जुड़ीं नहीं होती हैं लेकिन वे आंखों की रोशनी को नुकसान पहुंचा सकती हैं. वे कहते हैं कि डायबिटीज और हाइपरटेनसिव रेटिनोपैथी, तम्बाकू और अल्कोहल एम्ब्लौयोपिया, स्टेरौयड का इस्तेमाल और ट्रामा इंसान को अंधा बना सकते हैं और लोगों को इस का पता बहुत देर से चलता है.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- ये रोग छीन सकते हैं आपके आंखों की रोशनी

फेस हेयर हटाने के लिए लेजर ट्रीटमेंट सही है या नही?

सवाल-

मेरे चेहरे पर बहुत ज्यादा बाल हैं. मैं लेजर ट्रीटमैंट कराना चाहती हूं. इस से कोई नुकसान तो नहीं होता है?

जवाब-

शरीर के अनचाहे बालों को हटाने के लिए लेजर ट्रीटमैंट का इस्तेमाल किया जाता है. इस ट्रीटमैंट के लिए इंटेंस पल्स्ड लेजर और इंटेंस पल्स्ड डाइऔक्साइड लेजर का इस्तेमाल किया जाता है. लेजर का चुनाव अलगअलग लोगों के लिए अलगअलग होता है. डाक्टर लेजर के जरीए अनचाहे बालों के फौलिकल्स को नष्ट कर देते हैं. लेजर हेयर रिमूवल में पिगमैंट नष्ट किया जाता है. लेजर हेयर रिमूवल के दौरान और बाद में खुजली जैसी परेशानी आ सकती है.

कभीकभी लेजर वाला हिस्सा जल भी जाता है. मगर यह जल्दी ठीक हो जाता है. किसीकिसी को हाइपरपिगमैंट की परेशानी आ सकती है, क्योंकि लेजर पिगमैंट को जलाती है. इस से स्किन का रंग अलगअलग हो सकता है. लेजर पसीने वाली ग्रंथियों पर भी, असर डाल सकती है.

ये भी पढ़ें- 

चेहरे पर अत्यधिक बाल होना कुछ महिलाओं के लिए बहुत बड़ी समस्या होती है. कुछ पार्लर इस से छुटकारा पाने के लिए वैक्सिंग कराने की सलाह देते हैं परंतु विशेषज्ञों का मानना है कि चेहरे पर वैक्सिंग कराना नुकसानदायक हो सकता है. चेहरे की स्किन बहुत मुलायम होती है तथा इसे कराने से समय से पहले झुर्रियां पड़ सकती हैं. यदि बाल मोटे हैं तो लेजर हेयर रिमूवल सर्वश्रेष्ठ विकल्प है. आप ब्लीचिंग का विकल्प भी चुन सकती हैं. वैक्सिंग से हेयर फॉलिकल्स को बहुत नुकसान पहुंचता है जिससे संक्रमण और सूजन हो सकती है. इसके कारण दाग भी पड़ सकते हैं, जिनका उपचार करना कठिन होता है.

पूरी खबर पढ़ने के लिए-19 दिन 19 टिप्स: फेस पर वैक्स करने से पहले जरूर जान लें ये बातें

फटी एड़ियां ठीक करने का कोई घरेलू उपचार बताएं?

सवाल-

अकसर मेरी एडि़यां फट जाती हैं, इन्हें ठीक करने के लिए कोई घरेलू उपचार बताएं?

जवाब-

पैरों को रोज अच्छी तरह साफ करें. इस के लिए 1 बालटी में कुनकुना पानी ले कर उस में थोड़ा सा शैंपू और कुछ बूंदें हाइड्रोजन पैराक्साइड की मिला लें. इस पानी में पैरों को 10-15 मिनट तक डुबोए रखें. फिर स्क्रबर से एडि़यां और पैरों के बाकी भाग को रगड़ें. इस से डैड स्किन हट जाएगी.

दरारों के लिए जली मोमबत्ती के मोम को एक बरतन में ले कर उस में थोड़ा सा सरसों का तेल, ग्लिसरीन और शहद मिलाएं और फिर उसे हलका गाढ़ा होने तक गरम कर लें. इस मिक्स्चर को दिन में 2-3 बार एडि़यों में लगाएं. कुछ दिन ऐसा करने पर फटी एडि़यों की तकलीफ दूर हो जाएगी.

ये भी पढ़ें-

हमारी खूबसूरती हमारें पैरों से भी होती है. ऐसे में पैरों का साफ सुथरा होना जरूरी है. पर कई बार फटी एड़ियों की वजह से यह न सिर्फ देखने में खराब लगती हैं बल्कि कई बार जब उनमें से खून निकलने लगता है तो यह काफी तकलीफदेह भी हो जाती हैं. ऐसे में नींबू आपकी इस समस्या को दूर करके आपको काफी राहत पहुंचा सकता है. आइए जानते हैं कैसे नींबू की मदद से आप अपनी एड़ियों को खूबसूरत बना सकती हैं.

ये भी पढ़ें- अपनाएं ये उपाय, फटी एड़ियों से जल्द मिलेगी राहत

परमानैंट आईब्रोज बनाने के लिए क्या करना चाहिए?

सवाल-

मेरी उम्र 25 साल है. मैं परमानैंट आईब्रोज बनाना चाहती हूं. कृपया बताएं कि इस के लिए क्या करना होगा?

जवाब-

परमानैंट आईब्रोज बनाने के लिए मशीन द्वारा एक बार आईब्रोज को मनचाही शेप व कलर में बना दिया जाता है, जो पसीने या नहाने से खराब नहीं होती हैं. इस का असर 12 से 15 साल तक बना रहता है. इस प्रोसैस में किसी औपरेशन की जरूरत नहीं होती है.

जरमन कलर्स ऐंड नीडल्स के द्वारा परमानैंट मेकअप किया जाता है, जिस का कोई बुरा असर नहीं होता है. बस इस प्रोसैस के बाद हलकी सी रैडनैस नजर आती है, जो 15-20 मिनट में चली जाती है.

ये भी पढ़ें- 

हर लड़की चाहती है कि वह सुंदर दिखे. इसके लिए वह पार्लर जाती है. आमतौर पर देखा जाता है कि लड़कियां सुंदर दिखने के लिए अपनी आई ब्रो को लेकर बेहद क्रेजी रहती हैं. वह कम उम्र में ही थ्रेडिंग बनवाने लग जाती हैं.

चेहरे पर मेकअप के साथ-साथ सही आईब्रो का शेप आपके लुक को और भी खूबसूरत बना सकता है. इसलिए जरूरी है यह जानना कि आपके फेस पर किस तरह की आइब्रो अच्छी लगेगी. जानिए, आईब्रो के शेप और कलर से जुड़ी कुछ जरूरी बातें…

– किसी की दोनों आइब्रो पूरी तरह से एक बराबर नहीं होती है. इसलिए ध्यान रहे कि इन्हें एकसमान बनाना बहुत ज़रूरी है. छोटी-बड़ी आइब्रो आपकी सुंदरता बिगाड़ सकती हैं.

पूरी खबर पढने के लिए-आइब्रो शेप दे आपको खास लुक

भूलकर भी कभी अपने चेहरे पर न लगाये ये 10 चीज़ें, वरना पड़ सकता है महंगा

लोग अपने चेहरे की खूबसूरती को बढाने के लिए क्या क्या नहीं करते .चाहे पुरुष हो या महिलाएं ,सभी अपने चेहरे की रंगत निखारने व उसको बेदाग़ बनाने के लिए हजारों जतन करते हैं, वो तरह-तरह के ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट का इस्‍तेमाल करते हैं. इन्टरनेट पर बताये जाने वाले ब्यूटी टिप्स को फॉलो करते है और लोगों के बताए घरेलू नुस्‍खों को आजमाने से भी पीछे नहीं हटते. हालांकि इन टिप्‍स और घरेलू नुस्खों के इस्‍तेमाल से कुछ समय के लिए तो आपका चेहरा ग्‍लो करने लगता है लेकिन बाद में फिर वही परेशानी सामने आने लगती है.

लोगों का चेहरा इन नुस्खों को आजमाने के बाद और भी रूखा और बेजान हो जाता. क्‍योंकि अपने चेहरे को चमकाने व उनकी रौनक बढ़ाने के लिए कभी- कभी जाने- अनजाने में हम अपने चेहरे पर कुछ ऐसी चीज़ों का प्रयोग कर लेते हैं ,जिससे हमारे चेहरे को नुक्सान पहुँचता है और हमारी स्किन खराब हो जाती है. क्योंकि कुछ चीजें ऐसी भी हैं जिन्हें अगर आप बिना जानकारी के अपने चेहरे पर इस्तेमाल करेंगे तो फायदे के बजाय नुकसान ही होगा.
आइये जानते है की ब्यूटी एक्सपर्ट के मुताबिक , ऐसी कौन सी चीज़े है जिन्हें भूलकर भी अपने चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए-

1- बॉडी लोशन

मार्केट में बहुत तरह के बॉडी लोशन available है जो सिर्फ बॉडी पर लगाने के लिए बने होते हैं ना कि चेहरे पर लगाने के लिए .कभी कबार ऐसा होता है कि अगर हमारे पास फेस क्रीम खत्म हो जाती है तो हम बॉडी लोशन को अपने चेहरे पर लगा लेते हैं ..यह गलती आप बिल्कुल ना करें.
क्योंकि हमारे चेहरे की स्किन और हमारी बॉडी की स्किन दोनों ही अलग-अलग मॉलिक्यूल से बनी होती हैं.हमारे चेहरे की स्किन बहुत ही ज्यादा सेंसिटिव होती है और बॉडी लोशन फेस क्रीम की तुलना में ज्यादा गाढे होते हैं.इनका इस्तेमाल अपने चेहरे पर करने से हमारी स्किन में बहुत ज्यादा तेल ज़मा हो जाता है .इससे हमारी स्किन सेल्स को नुक्सान पहुंचता है और हमारी स्किन बहुत ऑयली हो जाती है.

ये भी पढें- #coronavirus: मास्क के साथ जरूरी है आई मेकअप

2-बियर

बीयर को चेहरे पर लगाने से इसके एसिडिक नेचर के कारण आपकी स्किन ड्राई हो सकती है और आपके चेहरे की चमक भी कम हो सकती है.और तो और इसकी अधिक मात्रा चेहरे पर लगाने से पिम्पल्स और जलन जैसी समस्याएँ भी उत्पन्न हो सकती है.इसलिए बियर को अपने चेहरे पर कभी न लगायें.

3-वैसलीन

वैसलीन को चेहरे पर लगाने से धूल के कण हमारी चेहरे की स्किन पर आसानी से चिपक जाते हैं जिससे हमारी स्किन के पोर्स बंद हो जाते हैं और हमारी स्किन खराब होने लगती है.

4- टूथपेस्ट

वैसे तो टूथपेस्ट को त्वचा में होने वाली समस्याओं जैसे दाग- धब्बे, मुंहासे और झुर्रियों के लिए उपयोगी माना जाता है. लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि टूथपेस्‍ट को अपनी स्किन पर लगाना नुकसानदायक भी हो सकता है. इससे आपके चेहरे की ड्राईनेस बढती है और इसके ज्‍यादा इस्‍तेमाल से झुर्रियां और झाइयां जैसी समस्यां भी हो सकती हैं. इसलिए चेहरे पर direct टूथपेस्‍ट लगाने से बचना चाहिए.

5-पुदीना

मैंने अक्सर देखा है की कई लोग पुदीने का फेस पैक बनाकर अपने चेहरे पर इस्‍तेमाल करते हैं। पर क्या आपको पता है की ये फेस पैक आपकी स्किन के लिए कितना नुक्सान दायक हो सकता है.
पुदीना में मेंथोल पाया जाता हैं.जिसके कारन आपकी स्किन पर रेड कलर के rashes हो सकते हैं.पुदीने को चेहरे पर लगाने से चेहरे का रंग डाउन होता है और कई लोगों में तो पिम्पल्स की प्रॉब्लम भी होने लगती है.

6-सिरका (vinegar)

कुछ लोग अक्सर अपने चेहरे के दाग-धब्बो को मिटने के लिए विनेगर का इस्तेमाल करते है.लेकिन शायद वो ये नहीं जानते है की विनेगर को अपनी स्किन पर कभी भी डायरेक्‍ट अप्‍लाई नहीं करना चाहिए।
विनेगर में एसिड की मात्रा ज्यादा होती है अगर आप इसे बिना पानी मिलाये अपने चेहरे पर लगाएंगे तो स्किन में खुजली या rashes होने की संभावनाएं बहुत बढ जाएँगी .और आपकी स्किन में इन्फेक्शन भी हो सकता है.
इसलिए अगर आप इसे अपनी स्किन पर लगानी चाहती हैं तो कोशिश करें की कम एसिडिक नेचर वाला ही विनेगर लें और पानी में मिलाकर ही लगाएं.अधिक एसिडिक नेचर वाला विनेगर चेहरे पर कभी भी न लगाये.

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: ये 5 मैट लिपस्टिक देंगी आपको नया लुक

7- बेकिंग सोडा

वैसे तो बेकिंग सोडा से स्किन को कई फायदे होते हैं लेकिन अगर इसे पानी मिलाए बिना स्किन पर लगाया जाए तो इसमें मौजूद लेड के कारण स्किन का ph लेवल बैलेंस नहीं रहता और त्वचा पर मुंहासे और दाग-धब्बों की समस्या हो सकती है. यहाँ तक की चेहरे की रंगत भी फीकी पड़ सकती है. इसलिए इसे भूल कर भी कभी अपने चेहरे पर directly न लगाए.
और अगर आप इसे अपने चेहरे पर यूज करना ही चाहते है तो याद रखें की बेकिंग सोडा की मात्रा बहुत कम होनी चाहिए. इसे पानी में घोलने के बाद आप अपने चेहरे पर यूज कर सकते हैं. हो सके तो उसको हफ्ते, 2 हफ्ते में ही इस्तेमाल करें .रेगुलर इस्तेमाल करने से बचें क्योंकि इससे आपकी स्किन बहुत ड्राई हो सकती हैं.

8-मेयोनीज़

ये तो हम सभी जानते है की बालों के लिए मेयोनीज़ काफी फायदेमंद होता है और इससे बालों में चमक भी आती है.पर इसके एसिडिक नेचर के कारण इसे कभी भी अपने चेहरे पर use न करें.वरना चेहरे पर इन्फेक्शन का चांस बहुत बढ़ जायेगा.

9-गर्म पानी

अक्सर देखा गया है की लोग अपने चेहरे को गर्म पानी से धोते है.इसमें कोई शक नहीं है की गर्म पानी बैक्टीरिया खत्म करने के लिए फायदेमंद होता है.लेकिन इसी के साथ-साथ ये हमारे चेहरे का moisture भी खत्म कर देता है.इसलिए कभी भी गर्म पानी से चेहरा नहीं धोना चाहिए .आप अपने चेहरे को धोने के लिए हलके गुनगुने पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं.

10-साबुन

हमारे चहरे की त्वचा हमारी बॉडी के compare में काफी सेंसिटिव होती है.साबुन में बहुत तरह के केमिकल होते है . साबुन चेहरे के नेचुरल oil और सीबम को निकाल देता है ,जिनके कारण हमारी स्किन का ph लेवल असंतुलित हो जाता है.जिससे चेहरा बेजान और बहुत ज्यादा रुखा हो जाता है.

ये भी पढ़ें- 8 टिप्स: सैलून जैसी हेयर केयर अब घर पर

#coronavirus: मास्क के साथ जरूरी है आई मेकअप

कोविड 19 के संकट भरे दौर मे सबसे अधिक प्रभाव मेकअप की दुनिया पर पडा है. लोग अपने घरों में कैद हो कर रह गये. पार्टी और फंक्शन कम हो गये. जिसका प्रभाव यह हुआ कि मेकअप का खर्च कम हो गया. घर से बाहर निकलने पर चेहरे को को फेस मास्क से ढक करके निकलना है. ऐसे में फेशियल, लिपस्टिक, फेस क्रीम, लिपस्टिक करने से लोग बचने लगे. कोविड 19 के सकंट भरे दौर में भी केवल आंखों के मेकअप की जरूरत रह गई है. इसकी वजह यह है कि मास्क पहनने के बाद केवल आंखो का ही मेकअप दिखता है. अरब देशो में बुरका पहनने वाली महिलायें इसी तरह सबसे अधिक आंखों के मेकअप पर ध्यान देती थी. मेकअप आर्टिस्ट कविता तिलारा कहती है ‘मास्क पहनने के बाद केवल आंखे ही दिखती है. ऐसे में जरूरी है कि सबसे अधिक आंखों के मेकअप पर ध्यान दिया जाये. आंखो से ही बाकी मेकअप की कमी को पूरा किया जा सकता है.’

वैसे भी आंखे चेहरे का सबसे अहम हिस्सा होती है. इसीलिये आंखों को दिल की जुबान कहते है. आंखों को देखकर हर कोई यह कहे कि ‘इन झील सी गहरी आंखों में डूब जाने का मन करता है’. इसके लिये आंखो का मेकअप अच्छा होनेा चाहिये. पहले केवल काजल लगा लेने को ही आई मेकअप मान लिया जाता था. आज के बदलते दौर में आई मेकअप करने का तौर तरीका बदल गया है. अगर आप आंखों को ग्लैमरस दिखाना चाहती है तो उसके लिये हनीलस्ट रंग का आई शैडों चुने. हनीलस्ट बेज और सुनहरे रंग के आईशैडों को मिलाकर बनता है. इसमें चमक होती है. यह आंखों को बहुत अच्छा सा लुक देता है. बहुत सारे लोगो को यह खूब पसंद भी आता है.

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: ये 5 मैट लिपस्टिक देंगी आपको नया लुक

ब्राइडल मेकअप करते समय भी आंखों के मेकअप पर सबसे अधिक ध्यान देने की जरूरत होती है. ब्राइडल मेकअप के दौरान आई मेकअप करते समय सुनहरे और मैरून रंग का आईशैडों लगाये. आंखों को ब्राइट दिखाने के लिये उफपर से ग्लिटर्स लगाया जा सकता है. आंखों में काजल को लगाएं और मस्कारे के 3-4 स्ट्रोक्स दे. इससे आंखों का लुक बहुत अच्छा लगता है. रोजमर्रा के जीवन में आंखों का मेकअप भी बहुत जरूरी है. खासतौर पर आफिस के लिये जाते समय आंखों के मेकअप का ख्याल बहुत करीने से करना चाहिये. आफिस जाते समय आई मेकअप बहुत सौम्य होना चाहिये. जिससे देखने वाले को अजीब सा न लगे . सौम्य मेकअप के लिये सबसे पहले आंखों पर फाउडेंशन की एक पतली परत लगाये. आई लाइनर की जगह पर आखों में काजल लगाये. आंखों को थोडा स्टाइलिश लुक देने के लिये बरौनियों को कर्ल करके गाढा मस्कारा लगाए. ब्लैक पेंसिल उपर से पलको पर लगा सकती है.

अगर आप फील्ड जॉब ज्यादा करती है तो आंखों के उपर हल्का बेज रंग का फाउडेंशन लगाये. इससे आंखों का धूप से बचाव होता है. बाहर निकलने वाले लोगों को आईशैडो का उपयोग नही करना चाहिये. काजल की लाइन पतली लगाये. अगर मस्कारा लगाना जरूरी समझती हो तो ट्रांसपेरेंट मस्कारा लगाये. अगर आप जल्दी में हो और फटाफट आईमेकअप करना चाहती है तो ब्राउन आईशैडों का ही प्रयोग करे. उसको ब्रश के सहारे पलको पर लगायें. गहरा मस्कारा लगा कर निचली पलको पर काजल की पतली रेखा बनायें. अगर आप आंखों के आसपास की त्वचा को उभरा हुआ दिखाना चाहते है तो क्रीम का प्रयोग करे. इसके बाद लैश लाइन से लेकर ब्रो बोन तक पीच कलर का हल्के रंग वाला आईशेडों लगाएं.

ये भी पढ़ें- 8 टिप्स: सैलून जैसी हेयर केयर अब घर पर

अगर आंखों को आप झील सी गहरी दिखाना चाहती है तो पलको को पूरी तरह से मेकअप से कवर न करे. नीचे की पलको पर भी मेकअप न करे. सबसे पहले ब्राउनिंग ब्लैक रंग का शैडो लगाये. इसके उफपर स्लेटी काले रंग का आईशेडो लगाकर अच्छे से स्क्रब सा कर ले. मैट ब्लैक शैडो लगाएं. बरौनियों को कर्ल करके मस्कारे का गहरा कोट लगा ले.

मेरे नाखून बढ़ते नहीं और अगर बढ़ते हैं तो खुरदरे होकर जल्दी टूट जाते हैं?

सवाल

मैं 20 वर्षीय युवती हूं. मेरी समस्या यह है कि मेरे नाखून बढ़ते नहीं हैं और अगर काफी देखभाल के बाद थोड़ेबहुत बढ़ भी जाते हैं, तो खुरदरे हो कर जल्दी टूट जाते हैं. कृपया मुझे नाखूनों को लंबा व मजबूत करने का कोई उपाय बताएं?

जवाब

खानपान में कैल्सियम की कमी की वजह से नाखूनों के न बढ़ने की समस्या होती है. उन्हें लंबा और मजबूत बनाने के लिए माइल्ड शैंपू के घोल में नीबू कर रस मिलाएं और अपने हाथों को उस में 5-10 मिनट डुबोए रखें. इस के बाद हाथों को साफ पानी से धो कर कोल्ड क्रीम या मौइश्चराइजिंग क्रीम लगाएं. ऐसा हफ्ते में 2 बार करें. साथ ही डाइट में दूध, दूध से बने पदार्थ व ड्राईफ्रूट्स शामिल करें. यकीनन आप के नाखूनों की लंबाई भी बढ़ेगी और वे मजबूत भी होंगे.

ये भी पढ़ें…

नाखूनों से जानिए सेहत का राज

गलत खान-पान और गलत जीवनशैली का प्रभाव हमारे शरीर पर हमेशा पड़ता है, जिसे हम नहीं जान पाते और जब तक इस बारें में पता चलता है, तब तक बहुत देर हो जाती है. हमारे नाखून भी ऐसे ही है, जो हमारे शरीर की आधी बीमारी को बताने में सफल होते है. असल में नाखून हमारे शरीर में किस चीज की कमी है या कौन सी बिमारी दस्तक दे रही है, उसकी कंडीशन क्या है आदि सभी बातें आसानी से बता देती है. इसके अलावा सालों साल आप क्या खा रहे है या किसे अधिक खा रहे है, इन सबका असर नाखूनों पर पड़ता है. नाखून की सतह पर सफेद दाग या धब्बे या नाखूनों का ‘ब्रिटल’ होना या नीला पड़ जाना, उसके आकार में परिवर्तन होना आदि शामिल है.

इस बारें में मुंबई की ‘द स्किन इन’ की डर्मेटोलोजिस्ट डा. सोमा सरकार बताती है कि नाखूनों की सहायता से मिनरल्स, विटामिन्स की कमी के अलावा मालन्युट्रिशन, थाइरोइड डिसआर्डर, एनीमिया, कार्डियाक डिसीज, लंग्स डिसआर्डर आदि बीमारियों का पता आसानी से लगाया जाता है. हेल्दी नाखून का रंग हमेशा हल्का गुलाबी होता है. हर दिन हेल्दी नाखून 0.003 मिलीमीटर से 0.01 मिलीमीटर तक बढ़ता है, लेकिन ये व्यक्ति की उम्र और स्वास्थ्य पर निर्भर करता है. कम उम्र में नाखून जल्दी बढ़ते है जबकि अधिक उम्र होने पर इसके बढ़ने की रफ्तार कम हो जाती है. ठंडी में नाखून जल्दी नहीं बढ़ पाते, जबकि गर्मी के मौसम में ये जल्दी बढ़ते है. यहां कुछ बातें निम्न है, जिसे जानना जरुरी है,

– अगर नाखून के आकार तोते की चोंच के तरह हो रहे है तो, व्यक्ति को कार्डिएक की बीमारी या लंग्स डिसआर्डर होने की संभावना होती है,

– नाखून की सतह पर सफेद स्पाट या लकीरे होने पर बायोटिन की कमी होती है, बायोटिन हमारे शरीर में उपस्थित बैड कोलेस्ट्रोल को घटाकर शरीर को उर्जा प्रदान करती है, इसके अलावा ऐसे नाखून लीवर सम्बन्धी बिमारी की ओर इशारा करते है, इसके लिए फ्रेश वेजिटेबल्स और सलाद का खाना लाभदायक होता है.

– कैल्शियम, प्रोटीन और विटामिन्स की कमी से नाखून ‘ब्रिटल’ हो जाते है, इसमें नाखून के ऊपर से पपड़ी निकलने लगते है, असल में ऐसे नाखूनों में ब्लड सर्कुलेशन कम होता है, ऐसे नाखून वाले व्यक्ति अधिकतर थाइरोइड या आयरन की कमी के भी शिकार होते है, जिसे समय रहते इलाज करना जरुरी है, एग, फिश, बादाम, आलमंड्स आदि का सेवन भी इसमें लाभदायक होता है.

– नीले रंग के नाखून वाले अधिकतर व्यक्ति श्वास की बिमारी, निमोनिया या दिल से सम्बंधित बिमारियों से पीड़ित होने की संभावना होती है.

– पीले नाखून वाले व्यक्ति अधिकतर पीलिया के शिकार होते है, इसके अलावा सिरोसिस और फंगल इन्फेक्शन जैसी बीमारियां उन्हें हो सकती है, धूम्रपान करने वाले व्यक्ति के नाखून भी पीले या बदरंग हो जाते है.

– आधे सफेद और आधे गुलाबी रंग के नाखून वाले व्यक्ति को किडनी से सम्बंधित बीमारियां हो सकती है, ऐसे नाखून खून की कमी को भी संकेत देती है.

– सफेद रंग के नाखून लीवर से सम्बंधित बिमारियों जैसे हेपेटाइटिस की खबर देते है.

– कई बार नाखूनों के आस-पास की त्वचा सूखने लगती है, इसे अनदेखा न करें, ये विटामिन सी, फोलिक एसिड या प्रोटीन की कमी से होती है, इसलिए अपने आहार में प्रोटीनयुक्त पदार्थ, पत्तेदार सब्जियां आदि लें.

इसके आगे डा. सोमा कहती है कि महिलाएं खासकर पानी में अधिक काम करती है. इसलिए उनमें नाखून की बिमारी अधिक देखी जाती है, ऐसे में उन्हें अपने नाखूनों की देखभाल अच्छी तरह से करनी चाहिए, जो निम्न है.

– काम करने के बाद हल्के गरम पानी से नाखूनों को साफ करने के बाद, नेल क्रीम या किसी भी कोल्ड क्रीम से अपने नाखूनों को मोयास्चराइज करें.

-एसीटोन युक्त नेल रिमूवर से नेलपॉलिश कभी साफ न करें.

– नाखूनों को समय-समय पर काटकर उसे नेल फाइलर द्वारा साफ करें.

– नेल पालिश लगाने से पहले नेल हार्डर लगाकर नेलपालिश लगायें, जिससे नाखून केमिकल से सुरक्षित रहे.

– नाखून की बाहरी त्वचा का खास ध्यान रखें, नेल क्यूटिकल्स ही नाखूनों को फंगल और बेक्टेरिया के इन्फेक्शन से बचाते है.

– खाने में प्रोटीन, विटामिन, मिनरल्स वाले पदार्थ अधिक लें.

नाखून, हेयर और स्किन हमारे अंदर की स्वस्थता को प्रतिबिंबित करते है, इसलिए उसमें आये किसी भी परिवर्तन को नजरंदाज नहीं करना चाहिए और समय रहते डाक्टर की सलाह ले लेनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- मायके और ससुराल वाले भी दूसरी शादी करने पर अड़े हैं, मैं क्या करूं?

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें