जिन महिलाओं के बाल सीधे होते हैं वह कोई भी हेयर स्टाइल आसानी से बना लेती हैं. पार्टी हो या शादी बालों को संवारने में उन्हें ज्यादा वक्त नहीं लगता. लेकिन जिन महिलाओं के बाल घुंघराले होते हैं, वे हमेशा अपने बालों को लेकर परेशान दिखती हैं. कई बार घुंघराले बालों को संभालना बहुत मुश्किल हो जाता है. दरअसल, कर्ली हेयर में ज्यादा घने होते है, जिस वजह से इन्हें मैनेज करना बहुत मुश्किल हो जाता है.
कैमिकल और हीट से बेजान होते बाल
कर्ली, ड्राई और उलझे हुए बालों के लिए लड़कियां तमाम नुस्खें अपनाती हैं. कभी स्ट्रैटनर से बालों को जलाती हैं, तो कभी कैमिकल से बालों को संवारती हैं. खूबसूरत बालों की चाह में महिलाएं व लड़कियां कैराटिन, स्मूथ्निंग, रिबौंडिंग से बालों को सीधे तो करवा लेती हैं लेकिन इन सबके इस्तेमाल से बाल और भी ज्यादा बेजान और रूखे दिखने लगते हैं. कर्ली बालों को कर्ली ही रहने दे. बालों की खूबसूरती कैमिकल के इस्तेमाल के बाद कुछ समय के लिए बढ़ तो जाती है लेकिन उतनी ही जल्दी घट भी जाती है. इसलिए बालों को नैचुरल ही रहने दें. अगर आप अपने कर्ली बालों की देख रेख अच्छे से करेंगी तो आपको कैमिकल का सहारा नहीं लेना पड़ेगा. बालों की देख रेख के लिए जरूरी है सही प्रौडक्ट का इस्तेमाल. अधिकतर हेयरकेयर प्रौडक्ट में कैमिकल का मिश्रण होता है, जो बालों को आर्टिफिशियल चमक देता है. मगर, हम आपको ऐसे हेयर प्रौडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से कर्ली हेयर बेजान और ड्राई नहीं बल्कि खूबसूरत और चमकदार दिखने लगेंगे. आप इन्हें आसानी से मैनेज भी कर सकेंगी और अपनी हेल्दी कर्ली बालों पर गर्व भी महसूस करेंगी. ‘फिक्स माई कर्लस’ एक ऐसा अनोखा प्रौडक्ट है जो कर्ली बालों को मौइश्चराइज करने के साथसाथ बालों के कर्लस को डिफाइन भी करता है. इस के 5 ऐसे बेहतरीन प्रौडक्ट हैं जो कर्ली बालों को एक ब्युटीफूल कर्ली लुक देते है साथ ही उन्हें नोन फ्रिजी और टैंगल्ड फ्री हेयर भी बनाता है. आइए, जानते हैं ‘फिक्स माई कर्लस’ के 5 आसान स्टैप्स जिन्हें फौलो कर के आप अपने कर्ली हेयर को खूबसूरत और चमकदार बना सकती हैं:
स्टेप 1
क्लींजिंग: बालों को नियमित रूप से क्लीन करना बहुत जरूरी होता है. बालों की साफ सफाई के लिए हम शैंपू का इस्तेमाल करते हैं लेकिन ज्यादातर शैंपू हमारे स्कैल्प के लिए कठोर होते हैं, जब हम इनका इस्तेमाल करते हैं तो यह बहुत सारा झाग बनाते हैं. जिससे हमें यह लगता है कि हमारे बाल साफ हो गए हैं. मगर यह हमारे बालों को साफ करने का एक खतरनाक तरीका है. लेकिन स्क्तश्व्न्यङ्घ के इस्तेमाल से आप अपने क्लीजिंग डे को बहुत आसान बना सकती हैं. इसमें सल्फेट और सर्फैक्टैंट्स यानी जिसकी मदद से झाग बनता है, ऐसा कोई कैमिकल नहीं डाला गया है. लेकिन इसमें खुजलीनाशक जैसे सामग्रियों का इस्तेमाल किया गया है, जो बालों में होने वाली खुजली और रूसी को समाप्त करने में मदद करती हैऔर आपके स्कैल्प को ठंडा रखता है.
इस का इस्तेमाल आप सप्ताह में 1 या 2 बार कर सकती हैं. यह आपके हेयर वाश का पहला स्टेप है.
स्टेप 2
मौइश्चर के साथ सफाई: अधिकतर महिलाओं को लगता है कि सप्ताह में 1 बार बाल साफ करना काफी होता है. लेकिन ऐसा नहीं है सप्ताह में 2 बार हेयर वाश जरूरी है. हम सबको पता है कि बहुत सारे क्लींजिंग और शैंपू ऐसे होते हैं जिनके इस्तेमाल के बाद स्कैल्प ड्राई हो जाती हैं. लेकिन एक ऐसा मौइश्चर शैंपू है जिसके इस्तेमाल से ऐसा नहीं होगा. इस प्रौडक्ट में दूसरे शैंपू और क्लींजिंग के मुकाबले दोगुना औयल है. जो हेयर वाश के बाद भी स्कैल्प में मौइश्चर बनाए रखता है. इसे आप क्लींजिंग के बाद इस्तेमाल करें.
स्टेप 3
कंडिशनिंग: कंडीशनिंग करना सबको पसंद होता है, क्योंकि इसके इस्तेमाल से बाल घने और खूबसूरत दिखने लगते हैं. कंडीशनिंग बालों के लिए इसलिए जरूरी होता है क्योंकि कई बार शैंपू के बाद स्कैल्प इतना ड्राई हो जाता है कि वह खुद ही अपना औयल बनाने लगता है. इस औयल बनने के प्रक्रिया को हम सीबम निमार्ण कहते है. हालांकि सीबम बनने के कई सारे कारण हो सकते है. लेकिन हम पहले से ही अगर अपने स्कैल्प को मौइश्चराइज रखेंगे तो स्कैल्प पर ड्राई होने के वजह से औयल बनना बंद हो जाएगा. स्कैल्प पर ऐक्स्ट्रा औयल न बने इसके लिए आप रूश्वरुरुहृङ्ख का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसमें शहद होता है जो बालों के लिए बहुत अच्छा कंडीशनर माना जाता है.
गोजी बेरीज जो विटामिन ए का बहुत अच्छा स्रोत है, इसमें नाइजैलासैटीवा औयल है. जो बालों को नैचुरल मौइश्चराइजर देता है. इसमें फेटी ऐसिड भी मौजूद है जो बालों को प्रदूषण से बचाता है.
आप जब भी कंडीशनिंग करें शावर या हीट कैप का इस्तेमाल करें.
स्टेप 4
क्रीम का इस्तेमाल: हम जानते हैं कि बालों को वाश करना बालों के लिए तो जरूरी है, मगर उस के बाद बालों को बेहतर लुक देने के लिए जैल अथवा क्रीम का इस्तेमाल आप के बालों को मनचाहा लुक दे सकता है. लीवइन क्रीम कर्ली बालों के लिए बहुत लाभकारी है. इस क्रीम में वेनिलाऐक्सट्रैक्ट्स, नाइजैला सैटीवा औयल और जोजोबा बटर है जो आपके बालों को बहुत ही सिल्की और सौफ्ट बना देगी.
इसको लगाने के बाद आप उंगलियों की मदद से मसाज करें. लीवइन क्रीम का इस्तेमाल आप 3-4 दिन में कर सकती हैं. लीवइन क्रीम को गीले बालों पर जैल क्रीम से पहले इस्तेमाल करें.
स्टेप 5
हेयर जैल: यह हेयर वाश का आखिरी स्टेप पर है सबसे जरूरी. इस जैल को इस्तेमाल करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन इस के इस्तेमाल करने का एक आसान तरिका भी है. जब आप इस जैल का इस्तेमाल करें तो बालों को अच्छी तरह से गीला कर लें. इतना गीला कि बालों से पानी टपके. यह जैल प्रोटीन युक्त और ग्लिसरीन फ्री है जो इस जैल को पर्फेक्ट बनाता है. इस जैल का इस्तेमाल उमस वाले मौसम में भी किया जा सकता है.
अगर आप लिविंग क्रीम के बाद जैल क्रीम का इस्तेमाल करेंगी तो आपको बेहतर परिणाम देखने को मिलेगा.
जरूरी है मौइश्चराइजर और प्रोटीन
अगर बालों में रूखापन व डलनैस हो तो वे देखने में बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते. रूखे, बेजान बालों से चेहरे की खूबसूरती भी ढलने लगती है. ऐसे में बालों को सही मात्रा में मोइश्चराइजर और प्रोटीन की जरूरत होती है. बालों का ख्याल रखने का पहला कदम है प्रोटीन और मौइश्चराइजर बेस वाले शैंपू व कंडिशनर का इस्तेमाल करना. यानी ऐसे प्रौडक्ट्स जो नैचुरल पदार्थ से बने हों और जो प्रोटीन और विटामिन युक्त हों, साथ ही कैमिकल फ्री भी. यदि आप कैमिकल युक्त प्रौडक्ट का इस्तेमाल करती हैं तो आपके बाल रूखे, बेजान, शाइन रहित और पतले हो सकते हैं. प्रोटीन युक्त शैंपू व कंडिशनर बालों को घने, सुलझे हुए और चमकदार बनाने के साथसाथ बालों को अच्छा टैक्सचर देते है. ‘फिक्स माई कर्लस’ भी नैचुरल पदार्थों से बना प्रौडक्ट है. जो आपके बालों को मौइश्चराइज करता है और उसे स्वस्थ बनाता है.
कैसे बेहतर है यह प्रौडक्ट
‘फिक्स माई कर्ल्स’ उन महिलाओं के लिए बनाया गया प्रौडक्ट है, जो अपने कर्ली उलझें बालों से परेशान हैं और जो अपने बालों को अधिकतर बांध कर रखती हैं. लेकिन इन प्रौडक्ट के इस्तेमाल से लड़कियां अपने बालों को खोल भी सकेंगी और उन्हें अपने अनुसार स्टाइल भी कर सकेंगी.
– ‘फिक्स माई कर्लस’ कर्ली बालों को बेहतर बनाने के नजरिए से बनाया गया प्रौडक्ट है.
– इसमें ज्यादा से ज्यादा नैचुरल पदार्थों का इस्तेमाल किया गया है.
– इसके 5 स्टैप्स फौलो करने के बाद कर्ली हेयर सौफ्ट, चमकदार और मुलायम दिखने लगते हैं.
– यह प्रौडक्टस पेराबेन, सिलिकोन, एसएलएस फ्री है.