स्किन कलर साफ करने के लिए नीबू के रस का प्रयोग किया जा सकता है, क्या यह सही है?

सवाल-

मैं सांवले रंग की महिला हूं. मुझे पता चला है कि रंग साफ करने के लिए नीबू के रस का प्रयोग किया जा सकता है. क्या यह सही है और इस का प्रयोग किस तरह से करना चाहिए?

जवाब-

स्किन पर कभी नीबू का सीधा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि नीबू में एसिड होता है, जो स्किन को नुकसान पहुंचाता है. इसके ज्यादा प्रयोग से स्किन काली हो जाती है. आप की स्किन अगर औयली है, तो इस के लिए बेसन में 1 ढक्कन सिरका और 1 चम्मच चंदन पाउडर मिला कर पैक बना लें. इसे सप्ताह में 2 बार चेहरे पर लगाएं. इस से आप की स्किन मुलायम और चमकदार हो जाएगी. इसके अलावा किसी अच्छे ब्रैंड की फेयरनैस क्रीम का भी प्रयोग कर सकती हैं. जब धूप में निकलें तो सन क्रीम का प्रयोग करें. वैसे यदि रंग सावला या स्किन साफ है और आप का शरीर चुस्त है तो भी सौंदर्य कम नहीं होता. रंग का सुंदर होने से कोई बड़ा मतलब नहीं है.

ये भी पढ़ें- नींबू से चमकाएं अपनी त्वचा, 5 मिनट में मिलेगा निखार

हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी लाइफ में यह आसान काम नही है. हाल ही किए गए एक सर्वे के मुताबिक एक औफिस जाने वाली महिला मेकअप के लिए 55 मिनट देती है. इसीलिए अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए और अपने डेली रूटीन को बदलने के लिए इन टिप्स को जरूर फौलो करें…

1. रात को कर लें प्लानिंग…

रात को ही सुबह की प्लानिंग  करते हुए अपने सामान को व्यस्थित रखें, इससे सुबह आप को फैसला लेने में कम वक्त के साथ सामान ढूंढ़ने में भी समय नही लगेगा.

2. बालों के लिए माइक्रोफाइबर टौवेल का इस्तेमाल…

रोजाना इस्तेमाल होने वाले टौवेल के मुकाबले माइक्रोफाइबर टौवेल ज्यादा जल्दी पानी सोखता है. यह न केवल आप के ड्रायर से बाल सुखाने का समय आधा करता है, बल्कि आप के बालों को लगने वाली गरमी की मात्रा भी कम करता है.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- 7 टिप्स: बिजी लाइफस्टाइल में बचाएंगे आपका समय

बिजी शेड्यूल की वजह से अपनी स्किन की तरफ ध्यान नहीं दे पा रही हूं, क्या करूं?

मेरी उम्र 45 वर्ष है. 1 महीने बाद मेरे बेटे की शादी है. काम की व्यवस्तता के कारण अपनी ओर कम ही ध्यान दे पा रही हूं. मैं जानना चाहती हूं कि मुझे फेशियल कितने दिन पहले कराना चाहिए? मेरे बाल भी हलकेहलके सफेद हो रहे हैं. मुझे उस दिन कैसा हेयरस्टाइल बनाना चाहिए?

सवाल-

आप को अपने बेटे की शादी से 3-4 दिन पहले फेशियल कराना चाहिए. किसी प्रोफैशनल सैलून में जा कर बालों पर ब्रैंडेड हेयर कलर करा सकती हैं या फिर सफेद बालों को छिपाने के लिए हिना का इस्तेमाल कर सकती हैं. किसी अच्छे पार्लर में जा कर आप अपने चेहरे और बालों की लंबाई के मुताबिक हेयरस्टाइल बनवा सकती हैं.

ये भी पढ़ें- स्किन है सेंसिटिव और कराने जा रही हैं फेशियल तो हो जाएं सावधान

ये भी पढ़ें- 

हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी लाइफ में यह आसान काम नही है. हाल ही किए गए एक सर्वे के मुताबिक एक औफिस जाने वाली महिला मेकअप के लिए 55 मिनट देती है. इसीलिए अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए और अपने डेली रूटीन को बदलने के लिए इन टिप्स को जरूर फौलो करें…

1. रात को कर लें प्लानिंग…

रात को ही सुबह की प्लानिंग करते हुए अपने सामान को व्यस्थित रखें, इससे सुबह आप को फैसला लेने में कम वक्त के साथ सामान ढूंढ़ने में भी समय नही लगेगा.

2. बालों के लिए माइक्रोफाइबर टौवेल का इस्तेमाल…

रोजाना इस्तेमाल होने वाले टौवेल के मुकाबले माइक्रोफाइबर टौवेल ज्यादा जल्दी पानी सोखता है. यह न केवल आप के ड्रायर से बाल सुखाने का समय आधा करता है, बल्कि आप के बालों को लगने वाली गरमी की मात्रा भी कम करता है.

3. बीबी या सीसी क्रीम…

रोजाना इस्तेमाल होने वाली बीबी या सीसी क्रीम में एसपीएफ होता है. यह आप की त्वचा को नमी देने के साथ कोमल बनाती है. साथ ही धूप से बचाते हुए चमकदार बनाती है. इसे लगाने के बाद आप को कंसीलर, फाउंडेशन, मौइस्चराइजर और सनस्क्रीन लगाने की जरूरत नही पड़ती है.

ये भी पढ़ें- 7 टिप्स: बिजी लाइफस्टाइल में बचाएंगे आपका समय

7 टिप्स: बिजी लाइफस्टाइल में बचाएंगे आपका समय

हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी लाइफ में यह आसान काम नही है. हाल ही किए गए एक सर्वे के मुताबिक एक औफिस जाने वाली महिला मेकअप के लिए 55 मिनट देती है. इसीलिए अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए और अपने डेली रूटीन को बदलने के लिए इन टिप्स को जरूर फौलो करें…

1. रात को कर लें प्लानिंग…

रात को ही सुबह की प्लानिंग  करते हुए अपने सामान को व्यस्थित रखें, इससे सुबह आप को फैसला लेने में कम वक्त के साथ सामान ढूंढ़ने में भी समय नही लगेगा.

2. बालों के लिए माइक्रोफाइबर टौवेल का इस्तेमाल…

रोजाना इस्तेमाल होने वाले टौवेल के मुकाबले माइक्रोफाइबर टौवेल ज्यादा जल्दी पानी सोखता है. यह न केवल आप के ड्रायर से बाल सुखाने का समय आधा करता है, बल्कि आप के बालों को लगने वाली गरमी की मात्रा भी कम करता है.

ये भी पढ़ें- 16 टिप्स: गरमी चुरा ना ले स्किन की रंगत

3. बीबी या सीसी क्रीम…

रोजाना इस्तेमाल होने वाली बीबी या सीसी क्रीम में एसपीएफ होता है. यह आप की त्वचा को नमी देने के साथ कोमल बनाती है. साथ ही धूप से बचाते हुए चमकदार बनाती है. इसे लगाने के बाद आप को कंसीलर, फाउंडेशन, मौइस्चराइजर और सनस्क्रीन लगाने की जरूरत नही पड़ती है.

4. क्विक फिक्स की करें तलाश

अगर आप का नेलपेंट टूट रहा है या सुबह बाल बहुत ज्यादा चिकने हो गए हैं तो क्विक फिक्स की तरह नेलपेंट री-टचिंग या ड्राई शैंपू का इस्तेमाल करें. लेकिन अगर आप नाखूनों पर पेंट लगाने बैठ गईं या बालों को धोने लगीं तो देर होनी तय है.

5. लास्ट में करें मेकअप…

सुबह कपड़े पहनकर रेडी होने के बाद ही मेकअप करें. समय न होने पर थोड़ा बहुत मेकअप भी चल जाता है, क्योंकि बाद में समय होने पर मेकअप री-टच भी किया जा सकता है.

6. कराएं सही हेयरकट…

अगर आप का हेयरकट सही है तो आप अपने 30 मिनट रोज बचा सकती हैं. अपने बालों का ऐसा हेयरस्टाइल रखें कि जिस से उन्हें मेंटेन करने में ज्यादा वक्त न लगे. इसके लिए अपनी हेयर स्टाइलिस्ट से बात करें.

ये भी पढ़ें- 9 टिप्स: रूसी से पाएं नैचुरली छुटकारा

7. टाइम मैनेजमेंट है जरूरी…

त्वचा की देखभाल या ब्यूटी रिजीम से बचने के लिए टाइम मैनेजमेंट जरूरी है, जैसे आईब्रो प्लक करना, क्यूटिकल्स को क्लिप करना या एक्सफोलिएटिंग. यह काम वीकेंड के लिए रख सकती हैं.

मेकअप किट के इस्तेमाल से मेरी दोस्त के पिंपल हो गए, क्या करूं?

सवाल-

मेरी उम्र 32 साल है. मेरी एक दोस्त के चेहरे पर बहुत पिंपल्स हैं. एक बार मैं ने उस की मेकअप किट का प्रयोग कर लिया. उस के बाद मुझे भी पिंपल्स हो गए. क्या दूसरे की मेकअप किट प्रयोग करने से पिंपल्स होने का खतरा रहता है?

जवाब-

पिंपल्स हारमोन असंतुलन के कारण होते हैं. मेकअप किट का प्रयोग करने से इन के होने का खतरा नहीं रहता है. दूसरे की मेकअप किट प्रयोग करने से दूसरी तरह की परेशानियां हो सकती हैं. जैसे अगर किसी को फंगल इन्फैक्शन है और आप उस की मेकअप किट इस्तेमाल कर लेती हैं तो आप को भी फंगल इन्फैक्शन की परेशानी हो सकती है. इसलिए हमेशा यह कोशिश करें कि किसी और की मेकअप किट का प्रयोग कतई न करें.

ये भी पढ़ें-

चेहरे पर आया एक छोटा सा पिंपल हमारा सारा मूड खराब कर देता है. चेहरे के पिंपल को जाने में करीब 4 से 5 दिन लगते हैं, और जब यह जाते हैं तो चहरे पर एक निशान छोड़ जाते हैं. क्‍या आपने कभी पिंपल को एक दिन में हटाने की सोची है? आप सोंच रही होंगी कि यह कैसे हो सकता है. लेकिन ऐसा आइस क्‍यूब के इस्‍तेमाल से मुमकिन है. चलिये जानते हैं फिर वो तरीके जिनसे यह संभव हो सकता है.

स्‍टेप 1: पहले अपने चेहरे को गरम पानी और फेस वाश से धो लें. पिंपल वाले चेहरे पर कभी भी स्‍क्रब का प्रयोग ना करें वरना पिंपल का पस पूरे चेहरे पर फैल जाएगा.

पूरी खबर के लिए पढ़ें ये खबर- पिंपल गायब करें सिर्फ 1 दिन

जानें क्या हैं 2020 के समर मेकअप ट्रेंड

मेकअप हर महिला के लिए बेहद ज़रूरी व एहम होता है. मेकअप की मदद से आप अपनी खूबसूरती को और ज्यादा निखार सकते है और खुद कॉंफिडेंट फील कर सकते है. कई लड़कियां इसका इस्तिमाल अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए करती है तो कुछ अपने कॉन्फिडेंस बूस्ट करने के लिए. आप सभी को मेकअप करना तो आता ही होगा लेकिन क्या आपको यह पता है की हमें अपना मेकअप सीजन (मौसम) के हिसाब से किस तरह करना चाहिए. और जब बात आती है समर की तो आपको यह ज़रूरी ध्यान रखना चाहिए की आपको गर्मियों में किस तरह का मेकअप व प्रोडक्ट इस्तेमाल करना चाहिए.

1. ग्लिटर स्मोकी ऑय

स्मोकी ऑय मेकअप तो हम अपने स्कूल व कॉलेज से करते हुए आ रहा है लेकिन आज के ट्रेंड और पहले के ट्रेंड में यह अंतर है की हम पहले मैट स्मोकी ऑय मेकअप करते थे और अब हम ग्लिटर स्मोकी ऑय मेकअप करते है. इस तरह का ऑय मेकअप शादी व नाईट पार्टी के लिए एक बेटर ऑप्शन है.

ये भी पढ़ें- घुंघराले बालों को संवारना होगा आसान

2. रेड लिपस्टिक

पिछले साल हमने लिपस्टिक में कई एक्सपेरिमेंट किये है जैसे की पर्पल लिपस्टिक, स्पार्कल लिपस्टिक और फॉरएवर न्यूड लिपस्टिक. लेकिन इस समर सीजन रेड लिपस्टिक काफी ट्रेंड में है, रेड लिपस्टिक हर ऑउटफिट और हर ऑकशन में अच्छे लगते है.  रेड लिपस्टिक काफी ब्राइट और वाइब्रेंट होते है और यदि आपको मिनिमल मेकअप पसंद है तो आप सिर्फ रेड लिपस्टिक लगाकर भी अपना लुक कम्पलीट कर सकते है. और सिर्फ फेस पर सनस्क्रीन लगाए.

3. नियॉन ऑयलाइनर

क्लासिक ब्लैक लाइनर तो हम सब हमेशा ही हर ऑकशन पर यूज़ करते है. समर सीजन में हमे वैसे भी नियॉन जैसे ही कलर पहनने और यूज़ करने चाहिए यदि आप नियॉन ऑयलाइनर इस्तेमाल करेंगे तो आपकी आँखे ब्राइट और सबसे हटके दिखेगी.

ये भी पढ़ें- Holi Special 2020: होली में रखें स्किन का ख्याल 

4. वेट एंड ग्लोई लुक

गर्मी में मेकअप की लेयर जितनी कम हो उतना अच्छा है, आप वेट एंड ग्लोई लुक में अपने नेचुरल ब्यूटी को हाईलाइट करते हो, इसमें आपको 2-3 प्रोडक्ट्स के आलावा कुछ नहीं चाहिए होता है. आप अपने फेस पर सिर्फ कंसलीर लगाए जिससे की आप चेहरे पर छोटे-मोठे दाग  व धब्बें चुप जाये, कंसीलर के बाद आप ज़रा सा हाइलाइटर अपने चीक्स पर लगाए और लीजिये आपका  वेट एंड ग्लोई लुक तैयार है.  यदि आप ब्लश के दीवाने है तो बस अपनी इक्छा अनुसार ज़रा से पिंक ब्लश का भी इस्तेमाल कर सकते है. यह लुक आपके रोज़ाना ऑफिस व कॉलेज के लिए एक दम सही है.

घुंघराले बालों को संवारना होगा आसान

जिन महिलाओं के बाल सीधे होते हैं वह कोई भी हेयर स्टाइल आसानी से बना लेती हैं. पार्टी हो या शादी बालों को संवारने में उन्हें ज्यादा वक्त नहीं लगता. लेकिन जिन महिलाओं के बाल घुंघराले होते हैं, वे हमेशा अपने बालों को लेकर परेशान दिखती हैं. कई बार घुंघराले बालों को संभालना बहुत मुश्किल हो जाता है. दरअसल, कर्ली हेयर में ज्यादा घने होते है, जिस वजह से इन्हें मैनेज करना बहुत मुश्किल हो जाता है.

कैमिकल और हीट से बेजान होते बाल

कर्ली, ड्राई और उलझे हुए बालों के लिए लड़कियां तमाम नुस्खें अपनाती हैं. कभी स्ट्रैटनर से बालों को जलाती हैं, तो कभी कैमिकल से बालों को संवारती हैं. खूबसूरत बालों की चाह में महिलाएं व लड़कियां कैराटिन, स्मूथ्निंग, रिबौंडिंग से बालों को सीधे तो करवा लेती हैं लेकिन इन सबके इस्तेमाल से बाल और भी ज्यादा बेजान और रूखे दिखने लगते हैं. कर्ली बालों को कर्ली ही रहने दे. बालों की खूबसूरती कैमिकल के इस्तेमाल के बाद कुछ समय के लिए बढ़ तो जाती है लेकिन उतनी ही जल्दी घट भी जाती है. इसलिए बालों को नैचुरल ही रहने दें. अगर आप अपने कर्ली बालों की देख रेख अच्छे से करेंगी तो आपको कैमिकल का सहारा  नहीं लेना पड़ेगा. बालों की देख रेख के लिए जरूरी है सही प्रौडक्ट का इस्तेमाल. अधिकतर हेयरकेयर प्रौडक्ट में कैमिकल का मिश्रण होता है, जो बालों को आर्टिफिशियल चमक देता है. मगर, हम आपको ऐसे हेयर प्रौडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से कर्ली हेयर बेजान और ड्राई नहीं बल्कि खूबसूरत और चमकदार दिखने लगेंगे. आप इन्हें आसानी से मैनेज भी कर सकेंगी और अपनी हेल्दी कर्ली बालों पर गर्व भी महसूस करेंगी. ‘फिक्स माई कर्लस’ एक ऐसा अनोखा प्रौडक्ट है जो कर्ली बालों को मौइश्चराइज करने के साथसाथ बालों के कर्लस को डिफाइन भी करता है. इस के 5 ऐसे बेहतरीन प्रौडक्ट हैं जो कर्ली बालों को एक ब्युटीफूल कर्ली लुक देते है साथ ही उन्हें नोन फ्रिजी और टैंगल्ड फ्री हेयर भी बनाता है. आइए, जानते हैं ‘फिक्स माई कर्लस’ के 5 आसान स्टैप्स जिन्हें फौलो कर के आप अपने कर्ली हेयर को खूबसूरत और चमकदार बना सकती हैं:

स्टेप 1

squeky

क्लींजिंग: बालों को नियमित रूप से क्लीन करना बहुत जरूरी होता है. बालों की साफ सफाई के लिए हम शैंपू का इस्तेमाल करते हैं लेकिन ज्यादातर शैंपू हमारे स्कैल्प के लिए कठोर होते हैं, जब हम इनका इस्तेमाल करते हैं तो यह बहुत सारा झाग बनाते हैं. जिससे हमें यह लगता है कि हमारे बाल साफ हो गए हैं. मगर यह हमारे बालों को साफ करने का एक खतरनाक तरीका है. लेकिन स्क्तश्व्न्यङ्घ के इस्तेमाल से आप अपने क्लीजिंग डे को बहुत आसान बना सकती हैं. इसमें सल्फेट और सर्फैक्टैंट्स यानी जिसकी मदद से झाग बनता है, ऐसा कोई कैमिकल नहीं डाला गया है. लेकिन इसमें खुजलीनाशक जैसे सामग्रियों का इस्तेमाल किया गया है, जो बालों में होने वाली खुजली और रूसी को समाप्त करने में मदद करती हैऔर आपके स्कैल्प को ठंडा रखता है.

इस का इस्तेमाल आप सप्ताह में 1 या 2 बार कर सकती हैं. यह आपके हेयर वाश का पहला स्टेप है.

स्टेप 2

ever-more

मौइश्चर के साथ सफाई: अधिकतर महिलाओं को लगता है कि सप्ताह में 1 बार बाल साफ करना काफी होता है. लेकिन ऐसा नहीं है सप्ताह में 2 बार हेयर वाश जरूरी है. हम सबको पता है कि बहुत सारे क्लींजिंग और शैंपू ऐसे होते हैं जिनके इस्तेमाल के बाद स्कैल्प ड्राई हो जाती हैं. लेकिन एक ऐसा मौइश्चर शैंपू है जिसके इस्तेमाल से ऐसा नहीं होगा. इस प्रौडक्ट में दूसरे शैंपू और क्लींजिंग के मुकाबले दोगुना औयल है. जो हेयर वाश के बाद भी स्कैल्प में मौइश्चर बनाए रखता है. इसे आप क्लींजिंग के बाद इस्तेमाल करें.

स्टेप 3

mellow

कंडिशनिंग: कंडीशनिंग करना सबको पसंद होता है, क्योंकि इसके इस्तेमाल से बाल घने और खूबसूरत दिखने लगते हैं. कंडीशनिंग बालों के लिए इसलिए जरूरी होता है क्योंकि कई बार शैंपू के बाद स्कैल्प इतना ड्राई हो जाता है कि वह खुद ही अपना औयल बनाने लगता है. इस औयल बनने के प्रक्रिया को हम सीबम निमार्ण कहते है. हालांकि सीबम बनने के कई सारे कारण हो सकते है. लेकिन हम पहले से ही अगर अपने स्कैल्प को मौइश्चराइज रखेंगे तो स्कैल्प पर ड्राई होने के वजह से औयल बनना बंद हो जाएगा. स्कैल्प पर ऐक्स्ट्रा औयल न बने इसके लिए आप रूश्वरुरुहृङ्ख का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसमें शहद होता है जो बालों के लिए बहुत अच्छा कंडीशनर माना जाता है.

गोजी बेरीज जो विटामिन ए का बहुत अच्छा स्रोत है, इसमें नाइजैलासैटीवा औयल है. जो बालों को नैचुरल मौइश्चराइजर देता है. इसमें फेटी ऐसिड भी मौजूद है जो बालों को प्रदूषण से बचाता है.

आप जब भी कंडीशनिंग करें शावर या हीट कैप का इस्तेमाल करें.

स्टेप 4

stay

क्रीम का इस्तेमाल: हम जानते हैं कि बालों को वाश करना बालों के लिए तो जरूरी है, मगर उस के बाद बालों को बेहतर लुक देने के लिए जैल अथवा क्रीम का इस्तेमाल आप के बालों को मनचाहा लुक दे सकता है. लीवइन क्रीम कर्ली बालों के लिए बहुत लाभकारी है. इस क्रीम में वेनिलाऐक्सट्रैक्ट्स, नाइजैला सैटीवा औयल और जोजोबा बटर है जो आपके बालों को बहुत ही सिल्की और सौफ्ट बना देगी.

इसको लगाने के बाद आप उंगलियों की मदद से मसाज करें. लीवइन क्रीम का इस्तेमाल आप 3-4 दिन में कर सकती हैं. लीवइन क्रीम को गीले बालों पर जैल क्रीम से पहले इस्तेमाल करें.

स्टेप 5

glaze

हेयर जैल: यह हेयर वाश का आखिरी स्टेप पर है सबसे जरूरी. इस जैल को इस्तेमाल करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन इस के इस्तेमाल करने का एक आसान तरिका भी है. जब आप इस जैल का इस्तेमाल करें तो बालों को अच्छी तरह से गीला कर लें. इतना गीला कि बालों से पानी टपके. यह जैल प्रोटीन युक्त और ग्लिसरीन फ्री है जो इस जैल को पर्फेक्ट बनाता है. इस जैल का इस्तेमाल उमस वाले मौसम में भी किया जा सकता है.

अगर आप लिविंग क्रीम के बाद जैल क्रीम का इस्तेमाल करेंगी तो आपको बेहतर परिणाम देखने को मिलेगा.

जरूरी है मौइश्चराइजर और प्रोटीन

अगर बालों में रूखापन व डलनैस हो तो वे देखने में बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते. रूखे, बेजान बालों से चेहरे की खूबसूरती भी ढलने लगती है. ऐसे में बालों को सही मात्रा में मोइश्चराइजर और प्रोटीन की जरूरत होती है. बालों का ख्याल रखने का पहला कदम है प्रोटीन और मौइश्चराइजर बेस वाले शैंपू व कंडिशनर का इस्तेमाल करना. यानी ऐसे प्रौडक्ट्स जो नैचुरल पदार्थ से बने हों और जो प्रोटीन और विटामिन युक्त हों, साथ ही कैमिकल फ्री भी. यदि आप कैमिकल युक्त प्रौडक्ट का इस्तेमाल करती हैं तो आपके बाल रूखे, बेजान, शाइन रहित और पतले हो सकते हैं. प्रोटीन युक्त शैंपू व कंडिशनर बालों को घने, सुलझे हुए और चमकदार बनाने के साथसाथ बालों को अच्छा टैक्सचर देते है. ‘फिक्स माई कर्लस’ भी नैचुरल पदार्थों से बना प्रौडक्ट है. जो आपके बालों को मौइश्चराइज करता है और उसे स्वस्थ बनाता है.

कैसे बेहतर है यह प्रौडक्ट

‘फिक्स माई कर्ल्स’ उन महिलाओं के लिए बनाया गया प्रौडक्ट है, जो अपने कर्ली उलझें बालों से परेशान हैं और जो अपने बालों को अधिकतर बांध कर रखती हैं. लेकिन इन प्रौडक्ट के इस्तेमाल से लड़कियां अपने बालों को खोल भी सकेंगी और उन्हें अपने अनुसार स्टाइल भी कर सकेंगी.

– ‘फिक्स माई कर्लस’ कर्ली बालों को बेहतर बनाने के नजरिए से बनाया गया प्रौडक्ट है.

– इसमें ज्यादा से ज्यादा नैचुरल पदार्थों का इस्तेमाल किया गया है.

– इसके 5 स्टैप्स फौलो करने के बाद कर्ली हेयर सौफ्ट, चमकदार और मुलायम दिखने लगते हैं.

– यह प्रौडक्टस पेराबेन, सिलिकोन, एसएलएस फ्री है.

पेंसिल आईलाइनर और लिक्विड आई लाइनर में से कौन सा बेहतर रिजल्ट देता है?

सवाल-

पेंसिल आई लाइनर और लिक्विड आई लाइनर में से कौन सा बेहतर रिजल्ट देता है?

जवाब-

लिक्विड लाइनर से आंखें जितनी बड़ी और आकर्षक लगती हैं उतनी पैंसिल लाइनर से नहीं लगतीं. लिक्विड आई लाइनर काफी देर तक टिका भी रहता है. जिन लोगों की स्किन औयली होती है उन के लिए लिक्विड लाइनर एक जैकपौट की तरह होता है. लिक्विड लाइनर लंबे समय तक उसी शेप में रह सकता है. साथ ही यह बिलकुल साफसुथरा भी दिखाई देता है. वहीं दूसरी ओर पैंसिल या पाउडर लाइनर आंखों के आसपास औयल प्रौड्यूस होने के कारण दिन भर में उस का शेप खराब भी कर सकता है या फिर पूरा हट भी सकता है. लिक्विड आई लाइनर का एक और सब से बड़ा फायदा यह है कि आप इस की मदद से अपनी कोई भी क्रिएटिविटी कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- 

आप भी गरमियों में अपनी स्किन और आंखों को सुंदर बनाने के लिए बाजार से महंगे स्किन प्रोडक्ट खरीदते हैं, तो आज हम आपको आंखों को ब्यूटीफुल बनाने के लाइनर के कुछ ऐसे प्रौडक्ट के बारे में बताएंगे, जिसे आप दुकानों से 300 रूपए की कीमत के अंदर खरीद सकते हैं. जो आपके बजट में होगा.

1. लैक्मे इंस्टा लिक्विड आईलाइनर

कौलेज गर्ल्स के फेवरेट आईलाइनर्स में से एक है लैक्मे इंस्टा लिक्विड आईलाइनर. जो आपको दुकानों में 110 रुपये की कीमत में मिल जाएगा. इसका ब्रश पतला और कलर काला होता है. साथ ही यह वौटर प्रूफ भी है जो गरमी में भी आंखों को खूबसूरत बनाए रखेगा.

2. मेबेलिन हाइपर ग्लौसी लिक्विड आईलाइनर

मेबेलिन लिक्विड आईलाइनर स्मज प्रूफ और वौटर रेसिस्टेंट लिक्विड आईलाइनर है, जो कि 225 रुपये में आता है. इसका लंबा और पतला हैंडल सही ढंग से आईलाइनर अप्लाई करने में मदद करता है.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- इन 5 आईलाइनर से पाएं खूबसूरत आंखें, 300 से कम है कीमत

अगर टैनिंग हो जाये तो अपनाएं ये तरीके

यदि आपको सनटैन हो ही गया है तो उसका ट्रीटमेंट घर में उपलब्ध चीजों से ही करना चाहिए. मेडिकेटेड और फेयरनेस क्रीम नहीं लगाना चाहिए क्योंकि कभी-कभी इससे स्किन और भी खराब हो सकती हैं. आजकल कई टैन  रिमूविंग क्रीम मार्केट में मिल रही  हैं ,जिनमे  सनस्क्रीन और स्किन व्हाइटनिंग केमिकल्स होते हैं. जैसे हाइड्रोक्विनोन , ये आपकी स्किन को साफ तो करते हैं  लेकिन इनको बंद करने पर आपकी स्किन फिर काली पड़ जाती है.  इसलिए टैनिंग  रिमूव करने के लिए प्लीज ऐसी क्रीम ना लगाएं तो अच्छा है . अब मैं आपको सन टैन रिमूवल के बहुत ही सिंपल, सुरक्षित और फायदेमंद तरीके बताती हूँ-

1. दही और हल्दी

सबसे पहले दो टेबलस्पून सादे दही में एक चौथाई चम्मच हल्दी मिलाकर रात को सोने से पहले चेहरे पर, हाथों पर या पैरों पर जहां भी सन टैनिंग है वहां अच्छी तरह लगाकर छोड़ दे. जब वह अच्छे से सूख जाए तब सादे पानी से धुल  करके वहां पर वर्जिन कोकोनट ऑयल या प्योर सनफ्लावर ऑयल अच्छे से लगा कर सो जाएं. 15-20 दिन में आपकी स्किन स्वस्थ और नॉर्मल हो जाएगी और टैनिंग  खत्म हो जाएगी.

दही एसिडिक  एजेंट होता है. वह स्किन  के ph को ठीक करता है. उसमें जो एंजाइम्स होते हैं वह स्किन को साफ करते हैं और उसका पानी स्किन को हाइड्रेट करता है.

ये भी पढ़ें- जानें क्या है टैनिंग होने का कारण

हल्दी एक बहुत स्ट्रांग नेचुरल एंटीसेप्टिक है.

कोकोनट ऑयल लगाने से आपकी स्किन सूखने से बच  जाती है .यह  स्किन को मॉइस्चराइज करता है और उसको हील भी करता है.

2. प्योर हनी और नींबू के रस का लेप

सबसे पहले  रात को दो बड़े चम्मच प्योर शहद में एक छोटा चम्मच फ्रेश नींबू का रस मिलाकर टैनिंग वाली  स्किन  के ऊपर अच्छी तरह से लगा ले .आधे घंटे तक रहने दें .फिर सादे पानी से धो कर नारियल का तेल लगा ले .

शहद एक बहुत ही हीलिंग एजेंट है

नींबू का रस एसिडिक होता है और स्किन की ph  को ठीक करता है और स्किन के कलर को भी लाइट करता है.

ये भी पढ़ें- बिकिनी वैक्सिंग के बाद रखें इन बातों का ध्यान

3. ऑयली स्किन वालों के लिए

जिन लोगों की स्किन ऑयली है वह लोग सिर्फ ताजी ककड़ी को पतला- पतला काटकर 20 मिनट तक अपनी टैनिंग स्किन के ऊपर लगाकर छोड़ दें. उसके बाद पानी से फेस वॉश करके एक अच्छा ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर लगा ले. 15 से 20 दिन इस तरह करने से आपकी स्किन बिल्कुल साफ हो जाएगी .

एक चीज़ हमेशा याद रखें की अगर आपको सन टैनिंग हो गयी है तो  आप  साबुन कम से कम use करें या ना ही लगाएं तो अच्छा है.

जानें क्या है टैनिंग होने का कारण

दोस्तों गर्मियों के दस्तक देते ही सबसे ज्यादा चिंता टैनिंग की सताने लगती है. जी हां गर्मियों में सूरज की तेज किरणों के कारण हमारी त्वचा झुलसने लगती है. धूप में रहने से धीरे-धीरे हमारी स्किन का रंग गहरा हो जाता है तो हम इसे सनटैन या टैनिंग कहते हैं . यह किसी भी मौसम में हो सकती  है. पर अधिकतर यह समस्या गर्मियों के मौसम में ज्यादा होती है.

टैनिंग अक्सर शरीर के उन हिस्सों पर होती है जिन्हें हम ज्यादा ढकते नहीं हैं, जैसे  फेस पर ,आर्म्स पर या पैरों पर . धीरे-धीरे इनका रंग शरीर के और हिस्सों से गहरा हो जाता है. एक बात और सन टैनिंग में हमारी स्किन लाल नहीं होती है ,उसमें कोई जलन या सूजन भी नहीं होती है और ना ही कोई छाले पड़ते हैं.

हम अक्सर अपनी त्वचा की देखभाल तब करते हैं जब टैनिंग हो जाती हैं .अगर पहले से ही त्वचा की देखभाल कर ली जाए तो यह समस्या होगी ही नहीं.

टैनिंग  से बचने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते, लेकिन एक बार हम अपने किचन में झांककर नहीं देखते हैं . हमारे घर का किचन टैनिंग  के ट्रीटमेंट का खजाना है. तो आइए जाने ऐसे कुछ टिप्स जिनकी मदद से आपको गर्मियों में टैनिंग की चिंता नहीं होगी-

1- टमाटर

टमाटर में लाइकोपीन होता है जो एक अच्छा टैनिंग प्रोटेक्टर होता है. इसलिए टैनिंग से रंगत काली होने से पहले अपने चेहरे पर टमाटर लगाना शुरु कर दें .इसके लिए टमाटर का जूस अपने चेहरे पर लगाएं और इसको 20 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लें.

ये भी पढ़ें- बिकिनी वैक्सिंग के बाद रखें इन बातों का ध्यान

2- नींबू और पका केला

नींबू में एस्कॉर्बिक एसिड  पाया जाता है. एस्कॉर्बिक एसिड  टैनिंग से बचने  के लिए फायदेमंद होता है. अगर आप नींबू में ग्लिसरीन मिलाकर लगाएं तो यह आपके चेहरे के लिए सही है.

अगर आप चाहे तो आप पके केले का टुकड़ा लेकर उसे लगभग 15 मिनट तक अपने चेहरे पर अच्छे से  मले, फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें.

3-दिन में अधिक से अधिक पानी पिए

दोस्तों पानी आपकी हर समस्या का इलाज है. अपनी त्वचा को टैनिंग से बचाने के लिए और अपनी त्वचा को जरूरी पोषण देने के लिए आपको चाहिए कि रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी पिए . आपको कम से कम 3 -4 लीटर पानी रोज पीना चाहिए.

4- फुल स्लीव और ढीले कपड़े पहनें

जब बाहर धूप में जाएं तब ढीले कॉटन के फुल स्लीव्स कपड़े पहने जो आपकी बाहों को और पैरों को भी ढके. पैरों में जूते पहने, चेहरे को कपड़े से ढके, कैप पहने या छाता ले.एक बात और याद रखें की जब आप धूप में निकले तो गॉगल्स जरूर पहने ,इससे आपकी आँख  के आसपास की स्किन  धूप से जलने से बचेगी और डार्क सर्कल्स भी नहीं बनेंगे.

5- सनस्क्रीन लगाना है जरूरी

धूप में, घर से निकलने के 20 मिनट पहले अपनी स्किन टाइप के अनुसार एक अच्छा सनस्क्रीन अपने फेस पर और हाथों में जरूर लगा ले.

ये भी पढ़ें- 12 टिप्स: रिबौन्डिंग से बढ़ाएं बालों की खूबसूरती

इसके साथ ही विटामिन सी युक्त फलों का सेवन भी आपकी त्वचा के लिए लाभप्रद होगा. एंटीऑक्सीडेंट युक्त आहार लें. वैसे तो इनका सेवन हर मौसम में करना चाहिए लेकिन टैनिंग से बचने के लिए गर्मी की शुरुआत में ही ज्यादा से ज्यादा फलों का प्रयोग करें .इसके अलावा हरी सब्जियों का सेवन करना चाहिए क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं .ये अंदरूनी तरीके  से sunscreen  का काम करते हैं और आपकी त्वचा को डैमेज होने से बचाते हैं.

कर्ली बालों को संभालने में बेहद दिक्कत होती है, कृपया कोई उपाय बताएं?

सवाल-

मुझे अपने कर्ली बालों को संभालने में बेहद दिक्कत महसूस होती है. क्योंकि ये बहुत ज्यादा उलझे हुए हैं. साथ ही बेजान और रुखे भी हो गए हैं. और झड़ने भी लगे हैं. कृपया कोई उपाय बताएं?

जवाब-

कर्ली बालों पर गरम तेल की मालिश करने से बालों को फायदा होता है. इसे नियमित रूप से अपनाने पर हमारे कर्ली बाल भी बेहद सुंदर हो जाते हैं. कोकोनट औैयल, औलिव या फिर आमंड औयल आदि से हम बालों पर मसाज कर सकते हैं. हर दिन बालों को शैंपू करने से बाल खराब हो सकते हैं. इस कारण बालों का गिरना शुरू हो जाता है और बाल डिहाइड्रैट होने लगते हैं. इसलिए यह सलाह दी जाती है कि बालों को ज्यादा न धोएं.

कर्ली बालों को बहुत कस कर न बांधें. ऐसा करने से घुंघराले बाल जड़ों से कमजोर हो कर टूटने लगते हैं. अगर आप के बाल घुंघराले हैं तो उन्हें हलका गीला होने पर ही कंघी करें. इस से बाल कम उलझेंगे. कर्ली हेयर पर ड्रायर का इस्तेमाल कम करें, क्योंकि इस के ज्यादा इस्तेमाल से बाल कमजोर होते हैं.

ये भी पढ़ें-

कई लड़कियों के बाल बहुत कर्ली होते हैं जिन्‍हें वे संभाल नहीं पाती और धीरे धीरे उनके बाल रूखे और बेजान से हो जाते हैं. कर्ली बालों को अगर सौफ्ट रखना है तो उन्‍हें केमिकल वाले रंगों से दूर रखें और उन पर ज्‍यादा एक्‍सपेरिमेंट न करें. अगर आप अपने कर्ली बालों पर ध्‍यान देंगी तो वे मुलायम और चमकदार बन जाएगें. तो आइये जानते हैं कुछ खास टिप्स के बारे में.

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें- कर्ली हेयर को बनाएं मुलायम और चमकदार

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें