थोड़ी उम्र बढ़ने पर शरीर में कोलोजन कम होने लगता है और स्किन टैक्स्चर में परिवर्तन आ जाता है. इस का परिणाम यह होता है कि स्किन पहले जैसी मुलायम और लचीली नहीं रहती और नमी कम होने से झुर्रियां दिखने लगती हैं. ऐसे में इन बदलावों को छिपाने और सुंदर दिखने के लिए मेकअप की बहुत जरूरत होती है. किंतु मेकअप करने की सही जानकारी न होने से चेहरा सुंदर दिखने की जगह भद्दा दिखने लगता है. अत: इन टिप्स पर गौर कर बढ़ती उम्र में भी अपनी सुंदरता से सब को मंत्रमुग्ध कर सकती हैं:
1. स्किन की नमी बनी रहे, इस के लिए हाइड्रेटिंग प्राइमर का इस्तेमाल करना ठीक होगा.
2. फाउंडेशन या बेस क्रीम स्किन से मेल खाते रंग से 1 शेड कम चुनी जाए तो उम्र कई गुना कम दिखेगी.
3. बीबी क्रीम को अपना साथी बना लें. मेकअप से पहले चेहरा इस से कवर करें.
4. चेहरे पर दागधब्बे अधिक हों तो बीबी की जगह सीसी क्रीम का प्रयोग करें.
5. फाउंडेशन लगाने के लिए ब्रश या ब्यूटी ब्लैंडर स्पंज का इस्तेमाल करते हुए तब तक ब्लैंड करें जब तक वह स्मूद न हो जाए तथा चेहरे की बारीक धारियां छिप न जाएं. हाथ के प्रयोग से फाउंडेशन ऊपरी सतह पर ठहर जाएगा और चेहरा जवां दिखने की जगह असामान्य दिखने लगेगा.
ये भी पढ़ें- फटी एड़ियां: अब कल की बात
6. फेस पाउडर का प्रयोग कम ही करें और ऐसे स्थान पर तो बिलकुल ही न करें जहां उम्र की लकीरें दिख रही हों जैसेकि आंखों के आसपास. वहां पाउडर अप्लाई करने से ‘क्रो फीट’ साफसाफ दिखने लगते हैं.
7. ‘टी जोन’ यानी माथे, नाक, मुंह के आसपास के हिस्से और ठोड़ी पर हाइलाइटर का प्रयोग करने से वहां चमक दिखने लगती है, जिस से चेहरे की झुर्रियों पर ध्यान नहीं जाता. हाइलाइटर अपनी स्किन टोन के अनुसार चुनें. ध्यान रहे कि वह लिक्विड फौर्म में हो.
8. चेहरे की तरह गरदन पर भी प्राइमर व फाउंडेशन लगाएं वरना गले पर पड़ी झुर्रियां चेहरे की सुंदरता खराब कर सकती हैं.
9. ब्लश का एक टच ही खूबसूरती में निखार लाता है. हलका गुलाबी या पीच रंग का ब्लश इस आयु के लिए ठीक रहेगा.
10. कंसीलर लिक्विड लगाना ठीक है, थिक या वाटरप्रूफ कंसीलर नहीं. इस उम्र में आंखों के आसपास की स्किन काली होने लगती है और झुर्रियां भी अपना असर दिखाने लगती हैं. थिक या वाटरप्रूफ कंसीलर स्किन में जज्ब नहीं हो पाता. फलस्वरूप उस हिस्से को ठीक ढंग से छिपा नहीं पाते.
11. इस आयु में भौंहों के बालों में थोड़ा गैप दिखने लगता है. इसे आईब्रो पैंसिल से भर कर सही आकार दिया जा सकता है. काले रंग की जगह नैचुरल ब्राउन पैंसिल का प्रयोग करना ठीक होगा.
12. आईब्रोज ग्रोथ सीरम से भी आईब्रोज को सही आकार दिया जा सकता है. यह आईब्रोज को चमक भी देता है, जिस से चेहरा युवा दिखता है.
13. इस उम्र में आईशैडो न्यूट्रल कलर का ही फबता है. हलके रंग के आईशैडो की लेयर लगाने के बाद क्रीज लाइन पर उस रंग से 1 शेड गहरी लेयर लगाई जाए तो पल में नैचुरल और सुंदर दिखेंगी.
14. इस आयु में आईशैडो के बहुत गहरे और चमकीले रंग या फिर कांतिहीन जैसे ग्रे कलर के प्रयोग से बचना चाहिए. गहरे रंग के प्रयोग से जहां आंखों में बनावटीपन लगता है वहीं चमकरहित रंग का प्रयोग आंखों में थकान के रूप में दिखने लगता है.
15. विवाह आदि के लिए शिमर आईशैडो का प्रयोग व दिन के समय पार्टी के लिए तैयार होना हो तो साटन फिनिश आईशैडो लगाना सही होगा.
16. नीचे की पलकों पर मसकारा लगाने से झुर्रियां उभर कर दिखने लगती हैं. अत: केवल ऊपरी पलकों पर ही इस का प्रयोग ठीक होगा.
17. लिक्विड लाइनर की जगह जैल बेस्ड लाइनर का प्रयोग बेहतर नतीजा देता है.
18. आईलाइनर की चौड़ी लाइन न लगा कर पलकों पर पतली सी रेखा खींचें.
19. इस आयु में विंग्ड आईलाइनर लगाने से बचना चाहिए.
20. कभीकभी पलकों के बाल इस उम्र में झड़ कर कम होने लगते हैं. यदि ऐसा है तो आर्टिफिशियल लैशेज का प्रयोग कर उन्हें घना रूप दिया जा सकता है.
21. किसी समारोह के लिए मेकअप करते हुए आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स छिपाने के लिए ल्यूमिनस कंसीलर का प्रयोग करना सही होगा.
22. यदि आंखों पर चश्मा लगा है तो उस के निशान से बचने के लिए अधिक मेकअप करने की भूल न करें वरना चश्मा पहनने पर मेकअप बाहर निकलता प्रतीत होता है.
23. लिपस्टिक लगाने से पहले डैड स्किन को हटाने के लिए ऐक्सफौलिएशन करना ठीक होगा.
24. इस आयु में होंठों पर खुश्की रहती है, इसलिए ऐक्सफौलिएशन के बाद मौइस्चराइज्ड लिप बाम लगा कर हाइड्रेट करना सही कदम होगा.
ये भी पढ़ें- ब्लैकहैड्स और व्हाइटहैड्स को ऐसे करें दूर
25. यदि होंठ पिगमैंटेड हैं, तो हलका सा कंसीलर लगा कर अपनी पसंद का लिपस्टिक शेड अप्लाई करें.
26. गहरे रंग इस्तेमाल करने से परहेज न करें. बस वे रंग थोड़ा कालापन लिए हुए न हों और न ही ब्राइट लुक दें. जैसे यदि मैरून शेड का प्रयोग करना हो तो वाइन की जगह रोज या ब्रिक शेड का प्रयोग होंठों को नई परिभाषा देगा.
27. मौइस्चर रिच लिपस्टिक का इस्तेमाल करना सही होगा.
28. इस आयु में स्किन के टिशूज सिकुड़ने लगते हैं, जिस से होंठ भी सिकुड़े हुए और पतले दिखते हैं, इसलिए लिपस्टिक लगाने से पहले लिपलाइनर का प्रयोग करना सही कदम होगा. इस के प्रयोग से होंठ बड़े और शेप में दिखाई देंगे.
29. होंठों को उभरा हुआ दिखाने के लिए लिपग्लौस सही माध्यम है.
30. बालों को खुला छोड़ देने से उम्र कम दिखती है. इस के विपरीत बन बड़ी उम्र का लुक देता है और पोनी करना बचकानापन सा लगता है.
31. बाल रंगने के लिए उन के रंग से 1 शेड हलका कलर इस्तेमाल करना सही होगा.
32. मेकअप करते हुए चेहरे का एक हिस्सा ही अधिक ब्राइट दिखाएं जैसे यदि लिपस्टिक का रंग गहरा है तो बिंदी हलके रंग की या साइज में छोटी चुनना बेहतर होगा. शिमर आईशैडो का इस्तेमाल किया हो तो मैट लिपस्टिक का चुनाव करना ठीक होगा.
33. ‘थोड़ा ही काफी है’ का पालन करते हुए भारीभरकम मेकअप से बचना चाहिए.
34. इस उम्र में शरीर की स्किन में रूखापन अधिक हो जाता है. चेहरे पर मेकअप हो, किंतु हाथपैर ड्राई हों तो देखने में भद्दे लगते हैं. इस के लिए नहाने के बाद बौडी बटर का प्रयोग करना उचित होगा.
35. प्रतिदिन ऐंटीएजिंग क्रीम का चेहरे पर प्रयोग स्किन में कोलोजन की मात्रा बढ़ा कर उसे जवां बनाए रखने में सहायक होता है.
36. आंखों के आसपास के कालेपन और झुर्रियों को कम करने के लिए सोने से पहले आंखों के नीचे अंडर आई क्रीम या जैल का प्रयोग किया जाना चाहिए.
37. गरमियों में चेहरे की स्किन के झुलसने, ब्राउन स्पौट्स पड़ने की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए एसपीएफ को अपने रूटीन में शामिल करें. दिन में 2 बार आइस क्यूब्स से चेहरे की मसाज झुर्रियों को दूर करती है.
38. सर्दियों में प्रत्येक सप्ताह स्पून मसाज करना झुर्रियों को कम करने में कारगर सिद्ध होगा. इस के लिए औलिव औयल को गरम कर उस में चम्मच डुबो कर उस के उभरे हिस्से से चेहरे की मालिश करते हुए सर्कल्स पर हलका दबाव डालना चाहिए. मालिश 2 मिनट का गैप रखते हुए 10-15 मिनट तक करें.
ये भी पढ़ें- पलकों को बनाएं घना और सुंदर
39. लगभग 20 दिनों के अंतराल पर फेशियल करवाते रहना चाहिए. इस में रिंकल्स व स्किन के ढीलेपन को दूर कर कसाव लाने वाला फेस पैक इस्तेमाल हो.
40. सीटीईएमपी यानी क्लींजिंग, टोनिंग, ऐक्सफौलिएशन, मौइस्चराइजिंग और प्रोटैक्शन को साथी बनाएं. ये सभी बढ़ती उम्र की स्किन पर निखार लाते हैं.