6 टिप्स: औयली स्किन के लिए परफेक्ट हैं ये चीजें

बदलते मौसम का असर हमारी सेहत के साथ-साथ स्किन पर भी दिखाई देता है. स्किन हमारे शरीर का बेहद संवेदनशील हिस्सा माना गया है. जाहिर है कि पहले सरदी फिर गर्मी का असर  इस पर साफ देखने को मिलेगा. बात अगर औयली टी  जोन की ,की जाए तो इसे फिक्स करना बेहद ही मुश्किल है. इन समस्याओं से बहुत सी महिलाओं को जूझना पड़ जाता है. दरअसल इस तरह की स्किन  में आपके फोरहेड, नाक और चिन पर भरपूर मात्रा में तेल जमा हो जाता है. जिससे आपके पोर्स बड़े दिखने लगते हैं.  नतीजन आप अपना मनोबल खोने लगते हैं. अपनी इस प्रौब्लम को फिक्स   कर सकती हैं कुछ प्रोडक्ट के इस्तेमाल के बाद. जिससे आपको मिलेगी सुपर मैट फिनिश.

1. एलोवेरा जेल

क्या आप जानते हैं कि एलोवेरा में सूदिंग प्रौपर्टीज होने के साथ-साथ और भी कई गुण होते हैं.  जी हां एलोवेरा आपके चेहरे से एक्स्ट्रा आयल को हटाते हुए आपको सुपर मैट फिनिश देता है. स्किन को हेल्दी बनाने में एलोवेरा की बेहद अहम भूमिका होती है. सिर्फ 15 मिनट में आप एलोवेरा जेल से चेहरे की मसाज करें और फिर देखें कमाल.

ये भी पढ़ें- सर्दियों में पाएं टैनिंग से राहत 

2. ब्लोटिंग शीट्स 

आयल को कंट्रोल करने का सबसे बेहतर उपाय है कि ब्लोटिंग पेपर.  इस से आप अपने चेहरे को पौछें जिससे अतिरिक्त आयल ब्लोटिंग पेपर सोख लेगा . आपको तुरंत अपनी स्किन  के टेक्सचर में भी बदलाव दिखाई देगा .

3. कॉन्पैक्ट पाउडर

पार्टी में या ट्रेवलिंग करते वक़्त यदि आप अपनी स्किन  के एक्स्ट्रा आयल से परेशान हैं तो कॉन्पैक्ट पाउडर का प्रयोग करें. यह आपके चेहरे से औयल की मात्रा को कम करते हुए, आपको हर ओकेजन के लिए देता है, सुपर कूल लुक.

4. प्राइमर

जिन महिलाओं का टी जोन औयली होता है, वह मेकअप करने से पहले से प्राइमिंग जरूर कर लें.  फाउंडेशन का असर तब दिखाई देता है, जब आपने प्राइमिंग जैसे बेसिक स्टेप्स को फॉलो किया हो. दरअसल प्राइमिंग आपके चेहरे के एक्स्ट्रा आयल को कंट्रोल कर लेता है और स्किन  को मैट लुक देता है.

5. मैटिफाइंग स्किन सीरम

मैटिफाइंग वैसे तो कई प्रकार के होते हैं. बात करें मैटिफाइंग सीरम   की तो यह आपके चेहरे से तेल की मात्रा को कम करने में मदद करते हैं . चेहरे को धोने के बाद में मैटिफाइंग सीरम का प्रयोग करें . यह आपके चेहरे के माइश्चर को बरकरार रखेगा और आप खूबसूरत दिखेंगी.

ये भी पढ़ें- गंजेपन से बचाएं 11 गुणकारी तेल

6. क्ले मास्क

क्ले मास्क यानी मुल्तानी मिट्टी ,आपकी स्किन को हेल्दी  बनाने में बहुत मदद करती है. यह आपकी स्किन  के पोर्स को टाइट करती  हैं. आपकी स्किन  में गजब का कसाव लाती है. यहां तक की स्किन को ब्लेमिशेस से मुक्त करने में भी काफी सहायक है. गुलाब जल में मुल्तानी मिट्टी को अच्छे से मिलाएं और हफ्ते में चेहरे पर कम से कम 2 बार प्रयोग करें. रंगत के साथ साथ आपको अपनी स्किन  में भी काफी फर्क देखने को मिलेगा.

बातचीत–लैक्मे सैलून, दिल्ली.

सर्दियों में पाएं टैनिंग से राहत 

सर्दियों के मौसम में अधिकतर लोगों को धूप में बैठना पसंद होता है. कई बार ज्यादा समय तक धूप में बैठने से टैनिंग की समस्या भी हो जाती है. सर्दी का मौसम दस्‍तक दे चुका है, ऐसे में हम आपको बता रहे हैं टैन से राहत पाने के कुछ कारगर तरीके.

सर्दियों की धूप आपको कितन सुकून देती है. गर्मियों की कड़ी धूप से अलग यह हमें राहत देती है. लेकिन, शायद ही लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि उनकी यह कयावद उन्‍हें टैनिंग की परेशानी दे सकती है. स्किन टैन या सनबर्न की समस्‍या सर्दियों में भी हो सकती हैं. इसलिए स्किन एक्सपर्ट सर्दियों में भी हमेशा बाहर जाने से पहले सनस्क्रीन का उपयोग करने की सलाह देते हैं. सूर्य की पराबैंगनी किरणें इस मौमस में भी आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकती हैं. कुछ साधारण घरेलू उपचार सर्दियों के मौसम में स्किन टैन से राहत देने मददगार साबित हो सकते हैं.

1. नहाना

जब टैन आपकी स्किन की बाहरी परत पर हो जाए, तो रोज नहाने से पुरानी स्किन कोशिकाओं को निकालने में मदद करती है. टैन दूर करने के लिए आप नहाते समय सोप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. गर्म पानी से स्नान करने से टैन जल्दी ठीक होता है. यह ध्यान रखें कि नहाने का पानी ज्यादा गर्म न हो. ज्‍यादा गर्म पानी आपकी स्किन को खुश्क बना सकता है.

ये भी पढ़ें- गंजेपन से बचाएं 11 गुणकारी तेल

2. शहद-नींबू

स्किन से टैनिंग हटाने के लिए शहद बहुत फायदेमंद है. नींबू के रस में शहद मिलाकर इसे टैन हुई स्किन पर लगाएं, टैनिंग से राहत मिलेगी.

3. दूध-हल्दी

कच्चे दूध में हल्दी व नींबू का रस मिलाकर, उसे स्किन पर लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दें. इसके बाद पानी इसे गुनगुने पानी से धो लें. इससे टैनिंग खत्म हो जाएगी.

4. बेसन पैक

बेसन में नींबू का रस और दही मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे टैन हुई स्किन पर लगाएं. सूखने के बाद इसे पानी से धो लें. कुछ दिन लगातार इस पैक को लगाने से टैनिंग जल्दी दूर होगी.

5. चंदन और गुलाब जल

टैंड स्किन को ठीक करने के लिए चंदन में गुलाब जल और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे टैन स्किन पर लगाएं और 20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें. इससे टैनिंग खत्म हो जाएगी.

6. ऐलोवेरा जेल

ऐलोवेरा जेल, आधा चम्‍मच शहद, दही और खीरे का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं. इस पेस्‍ट को अपने चेहरे तथा गर्दन पर 15 से 20 मिनट तक लगाएं. इसे धूप से आने के बाद लगा लें, इससे टैनिंग में आराम मिलता है.

7. नारियल पानी

स्किन के काले भाग पर नारियल का पानी लगाना टैनिंग को ठीक करने में मदद करता है. साथ ही यह स्किन को गोरा और मुलायम बनाता है.

ये भी पढ़ें- नेल्स को ऐसे दें परफेक्ट शेप

8. बादाम और ओट्स

बादाम और चंदन पाउडर को पीस कर पेस्‍ट बना लें. यह चंदन पाउडर काली स्किन की रंगत को निखारता है और टैनिंग को भी कम करता है. या फिर कच्‍चे दूध, हल्‍दी और थोडा़ सा नींबू का रस मिलाकर एक पेस्‍ट बना लें. इसके ओट्स भी मिलायें और एक गाढा पेस्‍ट बना लें. इस पेस्‍ट को सूखने तक टैनिंग वाली जगह पर लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें. इससे टैनिंग ठीक हो जाती है

उपरोक्‍त उपायों को अपनाकर आप सर्दियों में होने वाले टैन से बच सकते हैं. लेकिन यदि टैनिंग काफी समय तक ठीक न हो तो किसी स्किन विशेषज्ञ से जल्द ही संपर्क करें, और इसका इलाज कराएं.

नेल्स को ऐसे दें परफेक्ट शेप

नाखून हाथों का एक ऐसा हिस्सा हैं जो किसी से बात करते हुए, कोई काम करते हुए, हाथ मिलाते हुए या खाली बैठे हुए भी लोगों को नजर आ जाते हैं. अगर आप के हाथ ऐलिगैंट और खूबसूरत दिखेंगे तो यकीनन आप से मिलने वाले लोग आप से प्रभावित होंगे. इसलिए यह बेहद जरूरी है कि आप जिस तरह अपने कपड़ों, मेकअप और फैशन ऐक्सैसरीज का ध्यान रखती हैं उसी तरह अपने नेल्स को भी आकर्षक बनाएं.

कैसे चुनें सही शेप

आप के नेल्स की शेप आप के हाथ और उंगलियों के आकार पर निर्भर करती है. नेल्स को शेप देने से पहले अपनी पसंद और टाइप की शेप चुनें. वैसे तो कई प्रकार की नेल शेप्स हैं, लेकिन अत्यधिक पौपुलर कुछ ही हैं. इन में राउंड, ओवल, स्क्वेयर, आमंड कौफीन मुख्य हैं.

ये भी पढ़ें- बढ़ती उम्र में ट्राय करें मेकअप के 40 टिप्स

राउंड: यह सब से ईजी शेप है, जिसे मैंटेन करना बेहद आसान है. वे महिलाएं जो घर में काम के बीच अपने नेल्स पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पातीं और जिन के लिए पार्लर के चक्कर लगाते रहना मुश्किल है, उन के लिए यह शेप पर्फैक्ट है. यह आगे की तरफ से गोलाई में होती है और इस के लिए नेल्स का ज्यादा लंबा होना भी जरूरी नहीं है. लंबी उंगलियों और छोटे नाखूनों वाली महिलाओं के लिए यह शेप उपयुक्त है.

स्कवेयर: इस में नेल्स को आगे से चौकोर आकार दिया जाता है. यह शेप पाना आसान है और इस में भी अधिक लंबे नाखून रखने की जरूरत नहीं होती. इसे कंफर्टेबल शेप कहा जा सकता है. लंबी उंगलियों वाली महिलाएं इस शेप से अपने हाथों को ऐलिगैंट लुक दे सकती हैं.

ओवल: यह शेप सालों से चली आ रही है. इसे बेसिक शेप कह सकते हैं. इस की गोलाई आगे से ओवल यानी अंडाकार होती है. इस शेप के लिए नेल फौइलर को नेल्स की नैचुरल शेप में घुमाना होता है. यह शेप सभी टाइप के नेल्स के लिए उपयुक्त है. यह मोटी उंगलियों को पतला व पतली उंगलियों को वाइड शेप देती है.

आमंड: इस शेप में नेल्स ऐजी और हलके नुकीले होते हैं व उन की टिप राउंडेड होती है. यह शौर्ट नेल्स वाली महिलाओं के लिए नहीं है. लौंग नेल्स की महिलाएं इसे आसानी से अपना सकती हैं. आजकल मार्केट में ऐक्रिलिक नेल्स भी उपलब्ध हैं ताकि शौर्ट नेल्स वाली महिलाएं इस शेप को पा सकें.

कौफीन: इस शेप को बैलेरीना शेप भी कहते हैं, क्योंकि इस का लुक बैलेरीना व कौफीन दोनों की ही तरह का है. इस शेप को मैंटेन करना मुश्किल है. इस शेप के साथ घरेलू काम करने वाली महिलाओं को दिक्कत हो सकती है. यह शेप उन के लिए नहीं है, जिन के नेल्स पतले व नाजुक हों, क्योंकि इस शेप को हैंडल करने से वे जल्दी टूट व चटक सकते हैं.

ये भी पढ़ें- फटी एड़ियां: अब कल की बात

ऐसे दें शेप

– अपने नेल्स को शेप देने से पहले हाथों को अच्छी तरह धो व सुखा लें. नेल्स गीले व नमी वाले न हों वरना उन्हें शेप देने में प्रौब्लम होगी.

– बाजार में कई तरह के फौइलर उपलब्ध हैं, जिन में से आप एमरी बोर्ड चुन सकती हैं. ध्यान दें कि नैचुरल नेल्स के लिए 300-600 ग्रिड के बीच का नेल फौइलर चुनें.

– नेल्स को हमेशा एक ही डाइरैक्शन में घिसना शुरू करें. फौइलर को यों ही मदमस्त चलाने पर नेल्स में कट आने शुरू हो जाएंगे व वे टूटने लगेंगे.

– नेल्स को साइड से सैंटर की तरफ फौइल करें यानी बाहर से अंदर की तरफ. हाथों को हर मूव के साथ उठाती रहें, लगातार घिसती न रहें.

– फौइलर को नेल्स के टिप पर सीधा पकड़ें, झुका कर नहीं. झुका कर या ऐंगल पर पकड़ने पर नाखून घिस कर पतले हो जाएंगे और शेप नहीं आएगी.

ये भी पढ़ें- ब्लैकहैड्स और व्हाइटहैड्स को ऐसे करें दूर

– शेप देने के लिए शेप के अनुसार ही फौइलर को चलाएं.

– नेल फौइलर को फास्ट न चलाएं. इस से शेप बिगड़ भी सकती है व नेल्स डैमेज भी हो सकते हैं.

– शेप देने के बाद ऐक्सट्रा नेल शेडिंग को हटा दें.

बढ़ती उम्र में ट्राय करें मेकअप के 40 टिप्स

थोड़ी उम्र बढ़ने पर शरीर में कोलोजन कम होने लगता है और स्किन टैक्स्चर में परिवर्तन आ जाता है. इस का परिणाम यह होता है कि स्किन पहले जैसी मुलायम और लचीली नहीं रहती और नमी कम होने से झुर्रियां दिखने लगती हैं. ऐसे में इन बदलावों को छिपाने और सुंदर दिखने के लिए मेकअप की बहुत जरूरत होती है. किंतु मेकअप करने की सही जानकारी न होने से चेहरा सुंदर दिखने की जगह भद्दा दिखने लगता है. अत: इन टिप्स पर गौर कर बढ़ती उम्र में भी अपनी सुंदरता से सब को मंत्रमुग्ध कर सकती हैं:

1. स्किन की नमी बनी रहे, इस के लिए हाइड्रेटिंग प्राइमर का इस्तेमाल करना ठीक होगा.

2. फाउंडेशन या बेस क्रीम स्किन से मेल खाते रंग से 1 शेड कम चुनी जाए तो उम्र कई गुना कम दिखेगी.

3. बीबी क्रीम को अपना साथी बना लें. मेकअप से पहले चेहरा इस से कवर करें.

4. चेहरे पर दागधब्बे अधिक हों तो बीबी की जगह सीसी क्रीम का प्रयोग करें.

5. फाउंडेशन लगाने के लिए ब्रश या ब्यूटी ब्लैंडर स्पंज का इस्तेमाल करते हुए तब तक ब्लैंड करें जब तक वह स्मूद न हो जाए तथा चेहरे की बारीक धारियां छिप न जाएं. हाथ के प्रयोग से फाउंडेशन ऊपरी सतह पर ठहर जाएगा और चेहरा जवां दिखने की जगह असामान्य दिखने लगेगा.

ये भी पढ़ें- फटी एड़ियां: अब कल की बात

6. फेस पाउडर का प्रयोग कम ही करें और ऐसे स्थान पर तो बिलकुल ही न करें जहां उम्र की लकीरें दिख रही हों जैसेकि आंखों के आसपास. वहां पाउडर अप्लाई करने से ‘क्रो फीट’ साफसाफ दिखने लगते हैं.

7. ‘टी जोन’ यानी माथे, नाक, मुंह के आसपास के हिस्से और ठोड़ी पर हाइलाइटर का प्रयोग करने से वहां चमक दिखने लगती है, जिस से चेहरे की झुर्रियों पर ध्यान नहीं जाता. हाइलाइटर अपनी स्किन टोन के अनुसार चुनें. ध्यान रहे कि वह लिक्विड फौर्म में हो.

8. चेहरे की तरह गरदन पर भी प्राइमर व फाउंडेशन लगाएं वरना गले पर पड़ी झुर्रियां चेहरे की सुंदरता खराब कर सकती हैं.

9. ब्लश का एक टच ही खूबसूरती में निखार लाता है. हलका गुलाबी या पीच रंग का ब्लश इस आयु के लिए ठीक रहेगा.

10. कंसीलर लिक्विड लगाना ठीक है, थिक या वाटरप्रूफ कंसीलर नहीं. इस उम्र में आंखों के आसपास की स्किन काली होने लगती है और झुर्रियां भी अपना असर दिखाने लगती हैं. थिक या वाटरप्रूफ कंसीलर स्किन में जज्ब नहीं हो पाता. फलस्वरूप उस हिस्से को ठीक ढंग से छिपा नहीं पाते.

11. इस आयु में भौंहों के बालों में थोड़ा गैप दिखने लगता है. इसे आईब्रो पैंसिल से भर कर सही आकार दिया जा सकता है. काले रंग की जगह नैचुरल ब्राउन पैंसिल का प्रयोग करना ठीक होगा.

12. आईब्रोज ग्रोथ सीरम से भी आईब्रोज को सही आकार दिया जा सकता है. यह आईब्रोज को चमक भी देता है, जिस से चेहरा युवा दिखता है.

13. इस उम्र में आईशैडो न्यूट्रल कलर का ही फबता है. हलके रंग के आईशैडो की लेयर लगाने के बाद क्रीज लाइन पर उस रंग से 1 शेड गहरी लेयर लगाई जाए तो पल में नैचुरल और सुंदर दिखेंगी.

14. इस आयु में आईशैडो के बहुत गहरे और चमकीले रंग या फिर कांतिहीन जैसे ग्रे कलर के प्रयोग से बचना चाहिए. गहरे रंग के प्रयोग से जहां आंखों में बनावटीपन लगता है वहीं चमकरहित रंग का प्रयोग आंखों में थकान के रूप में दिखने लगता है.

15. विवाह आदि के लिए शिमर आईशैडो का प्रयोग व दिन के समय पार्टी के लिए तैयार होना हो तो साटन फिनिश आईशैडो लगाना सही होगा.

16. नीचे की पलकों पर मसकारा लगाने से झुर्रियां उभर कर दिखने लगती हैं. अत: केवल ऊपरी पलकों पर ही इस का प्रयोग ठीक होगा.

17. लिक्विड लाइनर की जगह जैल बेस्ड लाइनर का प्रयोग बेहतर नतीजा देता है.

18. आईलाइनर की चौड़ी लाइन न लगा कर पलकों पर पतली सी रेखा खींचें.

19. इस आयु में विंग्ड आईलाइनर लगाने से बचना चाहिए.

20. कभीकभी पलकों के बाल इस उम्र में झड़ कर कम होने लगते हैं. यदि ऐसा है तो आर्टिफिशियल लैशेज का प्रयोग कर उन्हें घना रूप दिया जा सकता है.

21. किसी समारोह के लिए मेकअप करते हुए आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स छिपाने के लिए ल्यूमिनस कंसीलर का प्रयोग करना सही होगा.

22. यदि आंखों पर चश्मा लगा है तो उस के निशान से बचने के लिए अधिक मेकअप करने की भूल न करें वरना चश्मा पहनने पर मेकअप बाहर निकलता प्रतीत होता है.

23. लिपस्टिक लगाने से पहले डैड स्किन को हटाने के लिए ऐक्सफौलिएशन करना ठीक होगा.

24. इस आयु में होंठों पर खुश्की रहती है, इसलिए ऐक्सफौलिएशन के बाद मौइस्चराइज्ड लिप बाम लगा कर हाइड्रेट करना सही कदम होगा.

ये भी पढ़ें- ब्लैकहैड्स और व्हाइटहैड्स को ऐसे करें दूर

25. यदि होंठ पिगमैंटेड हैं, तो हलका सा कंसीलर लगा कर अपनी पसंद का लिपस्टिक शेड अप्लाई करें.

26. गहरे रंग इस्तेमाल करने से परहेज न करें. बस वे रंग थोड़ा कालापन लिए हुए न हों और न ही ब्राइट लुक दें. जैसे यदि मैरून शेड का प्रयोग करना हो तो वाइन की जगह रोज या ब्रिक शेड का प्रयोग होंठों को नई परिभाषा देगा.

27. मौइस्चर रिच लिपस्टिक का इस्तेमाल करना सही होगा.

28. इस आयु में स्किन के टिशूज सिकुड़ने लगते हैं, जिस से होंठ भी सिकुड़े हुए और पतले दिखते हैं, इसलिए लिपस्टिक लगाने से पहले लिपलाइनर का प्रयोग करना सही कदम होगा. इस के प्रयोग से होंठ बड़े और शेप में दिखाई देंगे.

29. होंठों को उभरा हुआ दिखाने के लिए लिपग्लौस सही माध्यम है.

30. बालों को खुला छोड़ देने से उम्र कम दिखती है. इस के विपरीत बन बड़ी उम्र का लुक देता है और पोनी करना बचकानापन सा लगता है.

31. बाल रंगने के लिए उन के रंग से 1 शेड हलका कलर इस्तेमाल करना सही होगा.

32. मेकअप करते हुए चेहरे का एक हिस्सा ही अधिक ब्राइट दिखाएं जैसे यदि लिपस्टिक का रंग गहरा है तो बिंदी हलके रंग की या साइज में छोटी चुनना बेहतर होगा. शिमर आईशैडो का इस्तेमाल किया हो तो मैट लिपस्टिक का चुनाव करना ठीक होगा.

33. ‘थोड़ा ही काफी है’ का पालन करते हुए भारीभरकम मेकअप से बचना चाहिए.

34. इस उम्र में शरीर की स्किन में रूखापन अधिक हो जाता है. चेहरे पर मेकअप हो, किंतु हाथपैर ड्राई हों तो देखने में भद्दे लगते हैं. इस के लिए नहाने के बाद बौडी बटर का प्रयोग करना उचित होगा.

35. प्रतिदिन ऐंटीएजिंग क्रीम का चेहरे पर प्रयोग स्किन में कोलोजन की मात्रा बढ़ा कर उसे जवां बनाए रखने में सहायक होता है.

36. आंखों के आसपास के कालेपन और झुर्रियों को कम करने के लिए सोने से पहले आंखों के नीचे अंडर आई क्रीम या जैल का प्रयोग किया जाना चाहिए.

37. गरमियों में चेहरे की स्किन के झुलसने, ब्राउन स्पौट्स पड़ने की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए एसपीएफ को अपने रूटीन में शामिल करें. दिन में 2 बार आइस क्यूब्स से चेहरे की मसाज झुर्रियों को दूर करती है.

38. सर्दियों में प्रत्येक सप्ताह स्पून मसाज करना झुर्रियों को कम करने में कारगर सिद्ध होगा. इस के लिए औलिव औयल को गरम कर उस में चम्मच डुबो कर उस के उभरे हिस्से से चेहरे की मालिश करते हुए सर्कल्स पर हलका दबाव डालना चाहिए. मालिश 2 मिनट का गैप रखते हुए 10-15 मिनट तक करें.

ये भी पढ़ें- पलकों को बनाएं घना और सुंदर

39. लगभग 20 दिनों के अंतराल पर फेशियल करवाते रहना चाहिए. इस में रिंकल्स व स्किन के ढीलेपन को दूर कर कसाव लाने वाला फेस पैक इस्तेमाल हो.

40. सीटीईएमपी यानी क्लींजिंग, टोनिंग, ऐक्सफौलिएशन, मौइस्चराइजिंग और प्रोटैक्शन को साथी बनाएं. ये सभी बढ़ती उम्र की स्किन पर निखार लाते हैं.

फटी एड़ियां: अब कल की बात

हमारे शरीर का हर हिस्सा हमारी खूबसूरती को बयां करता है, लेकिन ध्यान सिर्फ चेहरे की तरफ ही जाता है और बाकी हिस्सों को नजरअंदाज कर दिया जाता है, जिन में एड़ियां भी शामिल हैं, जो बेजान व रूखी होने की वजह से फट जाती हैं और कभीकभी तो स्थिति इतनी बदतर हो जाती है कि खून निकलने की नौबत भी आ जाती है. हालांकि सर्दियों के मौसम में यह परेशानी अधिक बढ़ जाती है और कभीकभी तो असहनीय पीड़ा होती है. अगर आप भी इसी परेशानी से गुजर रही हैं और अपनी एडि़यों को खूबसूरत बनाना चाहती हैं, तो यह जानकारी आप ही के लिए है:

क्यों फटती हैं एड़ियां

आप की एड़ियों के फटने के कई कारण हो सकते हैं, जहां मौसम में बदलाव इस का कारण सम झा जाता है, वहीं लंबे समय तक खड़े रहना, नंगे पांव चलना, पैरों को पानी में अधिक रखना, गलत फुटवियर पहनना आदि भी इस के कारण हो सकते हैं या फिर डायबिटीज, थॉयराइड, मोटापा आदि भी एड़ियां फटने का कारण हो सकते हैं.

1. एड़ियों को यों खूबसूरत बनाएं

वैसलीन, पैट्रोलियम जैली एडि़यों के लिए वरदान हैं. इन्हें लगाते ही एड़ियां बिलकुल सौफ्ट हो जाती हैं. नीबू का रस और वैसलीन मिला कर उस से फटी एडि़यों पर रोजाना रात में सोने से पहले हलकी मसाज करें. इस से एड़ियां जल्द ही ठीक होने लगेंगी.

ये भी पढ़ें- ब्लैकहैड्स और व्हाइटहैड्स को ऐसे करें दूर

2. नारियल का तेल

नारियल का तेल सिर्फ बालों के लिए ही नहीं, बल्कि एडि़यों की स्किन को भी मौइस्चराइज करने का काम करता है. यह डेड स्किन को हटा कर गहराई तक जा कर नमी प्रदान करता है. अगर आप मुलायम और चमकदार एड़ियां पाना चाहती हैं तो रोजाना रात में एडि़यों में नारियल का तेल लगाएं और फिर मोजे पहन लें.

3. विटामिन ई कैप्सूल

विटामिन ई कैप्सूल जहां चेहरे पर ग्लो लाता है, वहीं एडि़यों पर लगाने से वहां की स्किन को पोषण भी देता है, साथ ही हाइड्रैट भी करता है.

4. तिल का तेल

तिल का तेल खाने के साथसाथ एडि़यों को भी ठीक करता है. इस में कई पोषक तत्त्वों के साथ ऐंटीबैक्टीरियल गुण भी पाए जाते हैं जो स्किन की गहराई में जा कर उन्हें हील करते हैं. स्किन को रिपेयर करने के लिए यह बेहतरीन विकल्प है.

5. सरसों का तेल

सरसों के तेल से भी आप अपनी फटी एडि़यों की समस्या से छुटकारा पा सकती हैं. इस के लिए बस नहाने से 30 मिनट पहले एडि़यों की अच्छी तरह सरसों के तेल से मालिश करें. नहाने के बाद भी पैरों में तेल लगाएं.

6. मोम

मोम और नारियल के पेस्ट से भी फटी एडि़यों के दर्द से काफी राहत मिलती है. इस के लिए आप थोड़ा मोम लें और उस में सरसों या नारियल का तेल डाल कर पिघला लें. इस के बाद जब मिक्स्चर हलका ठंडा हो जाए तो एडि़यों में लगा लें. इसे आप रात में लगाएंगी तो आप को दर्द से ज्यादा राहत मिलेगी.

7. फटी एडि़यों के लिए क्रीम

अगर आप के पास समय की कमी है और आप एडि़यों की दरारों को भरने के लिए घरेलू नुसखे नहीं अपना सकती हैं तो बाजार में ऐसी बहुत सी क्रैक हील क्रीम्स भी मौजूद हैं, जिन में बोरोलीन, क्यूटिमैक्स, क्रैक क्रीम, एमोलीज, खादी हर्बल फुट क्रैक क्रीम आदि शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- पलकों को बनाएं घना और सुंदर

8. हील मेट क्रीम

अगर आप कोई ऐसी क्रीम ढूंढ़ रही हैं, जो कुछ दिनों में ही फटी एडि़यों से आप को राहत दिला दे, तो हील मेट क्रीम सब से बेहतर है, जो 3 दिनों में फटी एडि़यों से राहत देती है. इस में कैलैंड्यूला ग्लिसरीन, जैसमीन, कोकम बटर, लैनोलीन, पैट्रोलियम जैली और यूरिया आदि चीजों का मिश्रण है, जो आप की एडि़यों को गहराई से हील करेगा और उन्हें मुलायम और सुंदर बनाएगा.

9. कैसे करें इस्तेमाल

रात में सोने से पहले पैरों को अच्छी तरह से कुनकुने पानी से साफ कर लें और फिर कपड़े से पोंछ कर सुखा लें. अब एडि़यों पर हील मेट क्रीम लगाएं और 15 मिनट के लिए ऐसे ही खुला रहने दें. इस के बाद मोजे पहन कर सो जाएं.

जानें इन 11 ब्रैंडेड लिपस्टिक में क्या है खास

हर महिला के वैनिटी बैग में मिलने वाली लिपस्टिक एक ऐसी चीज है, जो होंठों की मुसकान को और ज्यादा खूबसूरत बना देती है. लिपस्टिक के सही चयन से चेहरे की सुंदरता बढ़ जाती है.  मगर इस के चुनाव के समय महिलाएं दुविधा में रहती हैं कि किस ब्रैंड की लिपस्टिक खरीदें. उन का दुविधा में होना स्वाभाविक है, क्योंकि कई लिपस्टिक्स में लेड और कैमिकल्स होते हैं, जिन के कारण होंठ खराब हो जाते हैं. ऐसे में लिपस्टिक का चयन करते समय 3 बातों का ध्यान रखना चाहिए-फिनिश, (मैट, क्रीमी या ग्लौसी), शेड और सब से जरूरी फैक्टर ब्रैंड होता है. आइए, लिपस्टिक के अच्छे ब्रैंड्स पर एक नजर डालते हैं:

1. मैक (मेकअप आर्ट कौस्मैटिक्स)

टोरंटों में शुरू हुई यह कंपनी 1998 से एसटी लौडर कंपनी का पार्ट भी है. कंपनी पहले मेकअप प्रोफैशनल्स और मौडल्स के लिए प्रोडक्ट बनाती थी पर धीरेधीरे यह ब्रैंड दुनिया के सब से बड़े ग्लोबल ब्रैंड्स में से एक हो गया. मैक की फेमस लिपस्टिक्स निम्न हैं:

मैक रैट्रो मैट लिपस्टिक

यह दुनियाभर की महिलाओं की पसंद है. यह आइकोनिक प्रोडक्ट है, जिस ने मैक को मशहूर कर दिया. मैक रैट्रो मैट लिक्विड लिप कलर बहुत देर तक टिकता है और होंठों को नमी भी देता है.

मैक ऐंप्लिफाइड लिपस्टिक: यह  21 शेड्स में उपलब्ध है. यह भी बहुत देर  तक टिकती है. इस के शानदार रंग मन मोह लेते हैं.

ये भी पढ़ें- इन 11 तरीकों से दे अपने किचन को मौडर्न और स्पेशियस लुक

2. लैक्मे

यह हमारे देश की कंपनी हिंदुस्तान लिवर का सब से लोकप्रिय कौस्मैटिक ब्रैंड है. स्किन केयर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस की विशेषता है. इस के प्रोडक्ट्स औसत भारतीय महिला की पहुंच में भी हैं. इस की ‘अब्सलूट’  से ‘9 टु 5’ लिपस्टिक की क्वालिटी ए वन है और किफायती भी है.लैक्मे 9 टु 5 वेटलैस मैट मूस लिप ऐंड चीफ कलर लिप्स और गालों दोनों के लिए टु इन वन है. 10 आकर्षक रंगों में इसे बहुत खूबसूरती से डिजाइन किया गया है. लैक्मे  9 टु 5 क्रीजलैस क्रीम लिपस्टिक में विटामिन ई और जोजोबा औयल भी है. इसे रोजाना प्रयोग कर सकती हैं. लैक्मे 9 टु 5 प्राइमर+ मैट लिप कलर 30 शेड्स में उपलब्ध है और 12 घंटे चलता है.

3. लोरियल

यह दुनिया के सब से लोकप्रिय ब्रैंड्स में से एक है. यह फ्रैंच कौस्मैटिक कंपनी 1909 में शुरू हुई थी. इस की लिपस्टिक्स हाई क्वालिटी की और देर तक टिकने वाली होती हैं. लोरियल पैरिस प्योर रैड कलर रिच कलैक्शन स्टान लिपस्टिक लाल रंग और 4 कस्टम शेड्स वाली है, जो हर स्किन टोन को सूट करती है. इस में जोजोबा औयल, वैलवेट फेरे और शुद्ध रंग हैं.

4. मेबेलिन

यह कंपनी 19 साल के व्यवसायी थौमस लायल विलियम्स ने 1915 में तब शुरू की थी जब उस ने अपनी बहन को अपनी आईब्रोज के लिए वैसलीन, कोल और राख यूज करते देखा. इस की लिपस्टिक्स सब से सुरक्षित लिप प्रोडक्ट्स में से एक हैं और वे ग्लूटन फ्री भी हैं.मेबेलिन न्यूयौर्क कलर शो मैट लिपस्टिक्स के 12 शेड्स हैं. यह बहुत देर चलती है और गरमी और उमस में भी फेड नहीं होती. मेबेलिन न्यूयौर्क कलर सैंसेशनल लिप ग्रेडेशन लिपस्टिक सैक्सी, बोल्ड लुक देती है.मेबेलिन न्यूयौर्क कलर सैंसेशनल क्रीमी मैट लिपस्टिक बहुत फेमस है और  15 शेड्स में उपलब्ध है.

5. कलरबार

यह देश के सर्वाधिक प्रतिष्ठित ब्यूटी प्रोडक्ट्स ब्रैंड्स में से एक है. इस के प्रोडक्ट्स उच्च श्रेणी के हैं और सही दाम में उपलब्ध हैं. 2005 में शुरू हो कर यह ब्रैंड अब तेजी से ब्यूटी ब्रैंड्स में अपनी जगह बना चुका है. यह बहुत ही इन्नोवेटिव इंडियन ब्रैंड हैं.कलरबार वैलवेट मैट लिपस्टिक बिना इधरउधर फैले 8 घंटे तक टिकती है. कलरबार किस प्रूफ लिप स्टेन भी काफी फेमस है. कलरबार टेक मी एज आई एम लिपस्टिक कई काम करती है. यह लिपस्टिक की तरह कलर देती है और लिप बाम की तरह पोषण भी. इस में कैस्टर औयल, विटामिन ई और शिया बटर है. यह सुपर क्रीमी लिपस्टिक है.

6. रेवलौन

1932 में चार्ल्स ऐंड रेवसन ने रेवलौन ब्रैंड शुरू किया था. इस ब्रैंड ने ब्यूटी इंडस्ट्री को ही बदल दिया. न्यूयौर्क में कुछ ब्यूटी सैलून में शुरू हुए इस ब्रैंड के प्रोडक्ट्स दुनियाभर की महिलाओं के बैग में मिलते हैं. इस की लिपस्टिक्स हर जगह बहुत लोकप्रिय हुईं.रेवलौन सुपर लस्ट्रौस लिपस्टिक लिक्विसिल्क टैक्नोलौजी से युक्त अल्ट्रा क्रीमी लिपस्टिक है, जो घंटों होंठों को हाइड्रेटेड रखती है.रेवलौन कलर बर्स्ट लिप कलर में शिया, मैंगो और कोकोनट बटर हैं. इन्हें बिना लिप लाइनर के भी यूज कर सकती हैं.रेवलौन अल्ट्रा एचडी मैट लिप कलर लिक्विड लिपस्टिक लाइट वेट है. इस के एक स्ट्रोक में फुल कवरेज मिलती है. इस की महक बहुत अच्छी है.

7. शैमबोर

जिनेवा, स्विट्जरलैंड के ब्यूटी हाउस शैमबोर की लिपस्टिक्स में लिक्विड से क्रेयौन की खूब वैराइटी मिलती है. इस की बैस्ट लिपस्टिक्स हैं- शैमबोर मोइस्चराइजर प्लस लिपस्टिक, शैमबोर पाउडर मैट लिपस्टिक, शैमबोर ऐक्सेट्रीम वियर ट्रांसफर प्रूफ लिक्विड लिपस्टिक. ये सिंगल स्ट्रोक में बढि़या कलर, क्रीमी मैट फिनिश देती हैं और पूरा दिन टिकती हैं.

8. शुगर

यूएस के ब्रैंड शुगर कौस्मैटिक्स की लिपस्टिक्स शतप्रतिशत कु्रएल्टी फ्री हैं और वेगन हैं. हाई क्वालिटी की ये लिपस्टिक्स ज्यादा देर तक टिकने वाली हैं.इस की फेमस लिपस्टिक है शुगर स्मज मी नौट लिक्विड लिपस्टिक. यह वन कोट वंडर लिपस्टिक पूरा दिन टिकती है. इसे वाइन, कौफी, डेट प्रूफ कहा जाता है. यह जरा भी फेड नहीं होती है, ऐसा दावा किया जाता है.शुगर मैट एज हेल लिप क्रेयौन लिपस्टिक शानदार कवरेज देती है और खूब टिकती है. इसलिए बारबार टचअप करने की चिंता नहीं.शुगर इट्स अ पाउट टाइम- यदि आप को मैट ट्रैंड पसंद है, तो आप को यह बहुत पसंद आएगी. यह क्रीमी और मौइस्चराइजिंग है.

9. फेसेस

40 साल से यह कनाडा के हैरिटेज में मेकअप की शानदार रेंज है. इस की लिपस्टिक्स में ऐंटीऔक्सीडैंट्स और दूसरी नरिशिंग चीजें हैं. ब्रैंड की बैस्ट बात यह है कि इन के किसी भी प्रोडक्ट की जानवरों पर टैस्ंटिग नहीं हुई है. ये हाइपोएलर्जैनिक भी हैं. इन की बैस्ट लिपस्टिक है फेसेस आलटाइम प्रो मैट लिप क्रेयौन. यह लिप क्रेयौन्स हाइली पिगमैंटेड है और सैटिनी मैट फिनिश देती है. यह पैराबेन फ्री है.फेसेस आलटाइम प्रो लौंग वियर मैट लिपस्टिक का वाटरपू्रफ कलर 8 घंटे से ज्यादा टिकता है. इस का टैक्स्चर क्रीमी है. इस में विटामिन ई और ऐंटीऔक्सीडैंट्स हैं.फेसेस गो चिक लिपस्टिक में मौइस्चराइजर है और यह क्रीमी सौफ्ट टैक्स्चर देती है. इस की मनमोहक खुशबू पूरा दिन फ्रैश रखती है.

10. एवोन

ब्रिटेन के सब से लोकप्रिय ब्रैंड्स में से एक एवोन की स्थापना 1886 में हुई. इसे 5वीं सब से बड़ी ब्यूटी कंपनी कहा जाता है और दुनिया की दूसरी सब से बड़ी डाइरैक्ट सेलिंग कंपनी. यहां लिपस्टिक की बहुत वैराइटीज हैं. महिलाओं के लिए काम कर रही यह कंपनी महिलाओं के कई इशूज जैसे ब्रैस्ट कैंसर अवेयरनैस और डोमैस्टिक वायलैंस के खिलाफ काम करती है. इस का एवोन ट्रू कलर पर्फैक्टली मैट लिपस्टिक हाइली पिगमैंटेड फौर्मूला शतप्रतिशत मैट फिनिश देता है. सब से अच्छी बात यह है कि न तो यह सूखती है और न ही होंठों पर क्रैंप्स आते हैं.एवोन अल्ट्रा कलर इग्नाइट लिपस्टिक में एसपीएफ 15 और विटामिन ई, शीया बटर और ओमेगा 3 है, जिन से होंठों को मौइस्चराइजर मिलता है. यह देर तक टिकती है. एवोन ट्रू कलर हाइड्रेटिंग लिप कलर क्रीमी जैल लिपस्टिक में नमी 4 गुना ज्यादा होती है और यह कई घंटे टिकती है.

ये भी पढ़ें- फोन पर फ्रौड से कैसे बचें

11. लोटस हर्बल्स

यह इंडिया की काफी लोकप्रिय नैचुरल कौस्मैटिक कंपनी है, जो 1993 में शुरू हुई थी. जो महिलाएं नैचुरल बेस्ड और प्रिजर्वेटिव फ्री लिपस्टिक्स पसंद करती है, यह ब्रैंड ले सकती हैं. इस की लोटस हर्बल प्योर कलर्स स्लिप कलर में ऐलोवेरा और जोजोबा भी हैं. लोटस हर्बल्स इकोस्टे लिप कलर में एसपीएफ 20 और यूवी प्रोटैक्शन है. यह शतप्रतिशत वैजिटेरियन है. लोटस हर्बल्स कलर स्टाइल चब्बी लिप कलर का क्रीमी फौर्मूलेशन एक स्ट्रोक में अच्छी चमक देता है. यह भी शतप्रतिशत वैजिटेरियन है.

पलकों को बनाएं घना और सुंदर

घनी और लंबी पलकें आंखों को और भी आकर्षक बनाती है . हर महिला की चाह होती है कि उनकी पलकें सुंदर दिखें. यदि आप भी अपनी पलकों को सुंदर दिखाना चाहती हैं तो आइए कुछ टिप्स अपनाकर आप अपनी पलकों को घना कर सकती हैं.

1. तिल का तेल

घनी पलके चेहरे पर चार चांद लगा देती हैं. लेकिन अगर आपकी पलकें प्राकृतिक रूप से ऐसी नहीं है तो आप इसके लिए तिल के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं .तिल के तेल में मौजूद विटामिन, मिनरल्स और कैल्शियम पलकों को मजबूत और घना बनाते हैं.

2. जैतून का तेल

घनी पलकों के लिए वैसे तो बाजार में कई तरह के उत्पाद मौजूद होते हैं. लेकिन पलके लंबी पाना चाहती हैं तो नेचुरल तरीके को अपनाना सही रहता है .इसके लिए जैतून का तेल एक अच्छा विकल्प है.

ये भी पढ़ें- स्किन टोन के हिसाब से चुनें हेयर कलर

3. नारियल का तेल

कहा जाता है कि जिनकी पलके लंबी होती हैं वह बहुत ही आकर्षक और मासूम लगती हैं .रात को सोने से पहले नारियल के तेल को रुई से अपनी पलकों की जड़ों पर लगाए .सुबह आंखें धो लें. कुछ ही दिनों में ही आपकी पलके घनी और लंबी हो जाएंगी.

4. बादाम का तेल

सिर्फ बदाम ही नहीं बल्कि बादाम का तेल भी बहुत असरदार है. रात को सोने से पहले बादाम के तेल को पलकों पर लगाएं .सुबह उठकर धो ले .इसमें विटामिन ए पाया जाता है .जिससे  पलके घनी और मजबूत होती हैं.

5. सरसों का तेल

सरसों के तेल में हमारी पलकों को घना और लंबा करने की क्षमता है .सरसों के तेल की कुछ बूंदों से रात को सोते वक्त पलकों की मालिश करें और सुबह आंखों को सादे पानी से धो लें.

6. ग्रीन टी

ग्रीन टी को फिटनेस का प्राय माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ग्रीन-टी  में मौजूद पोषक तत्व स्वास्थ्य  साथ-साथ हमारी पलको के लिए भी बेहद लाभकारी है. ग्रीन टी के सेवन से पलके घनी होती हैं.

7. ब्रश करें

पलकों वाले ब्रश से रोज कम से कम चार बार अपनी पलकों पर ब्रश करें .ताकि ब्लड सरकुलेशन बढ़े और पलकों पर जमीं धूल निकल जाए. ऐसा करने से सुंदर और घनी होंगी.

8. एलोवेरा जैल

एलोवेरा का जेल स्वास्थ्यवर्धक तो है ही, साथ ही बालों और स्किन के लिए भी फायदेमंद है. सुंदर पलकों  के लिए सप्ताह में तीन बार एलोवेरा जेल को निकालकर पलको पर लगाएं. एलोवेरा में मौजूद विटामिन्स  पलको को घना बनाने का काम करते है.

ये भी पढ़ें- ग्लोइंग स्किन के लिए ब्यूटी स्लीप है जरूरी

9. नींबू

नींबू सिर्फ पाचन को दुरुस्त करने के लिए ही नहीं बल्कि इसके छिलके  पलकों को सुंदर  और घना बनाते हैं.

10. पेट्रोलियम जेली

पेट्रोलियम जैली के इस्तेमाल से भी पलकों को घना और मजबूत बनाया जा सकता है.

ब्यूटी एक्सपर्ट निधि अस्थाना से बात चीत पर आधारित.

लेजर ट्रीटमैंट से पाएं बेदाग स्किन

बेदाग चेहरा हर किसी को पसंद होता है. लेकिन यदि खूबसूरत चेहरे पर कोई दाग लग जाए तो वह भद्दा दिखने लगता है. जरूरी नहीं कि यह दाग जलने या कटने का हो. हो सकता है जन्म से हो. चेहरे पर कई प्रकार के मार्क्स हो जाते हैं जैसे तिल, मस्सा, फ्रैकल्स, बर्थमार्क इत्यादि. इन मार्क्स की वजह से चेहरे की खूबसूरती छिन सी जाती है. मगर अब बदलते समय के साथ ईजाद होती नई तकनीकों से इन मार्क्स को आसानी से हटाया जा सकता है.

इन्हीं नई तकनीकों में एक लेजर ट्रीटमैंट है. लेजर ट्रीटमैंट क्या है और यह कितना कारगर है, आइए जानते हैं ऐक्सपर्ट निमीषा गुप्ता से:

क्या है लेजर ट्रीटमैंट?

लेजर ट्रीटमैंट में लाइट की तेज किरणें ट्रीटमैंट किए जाने वाले हिस्से पर डाली जाती हैं, जो स्किन के ऊपर या अंदर वाली लेयर तक जा कर ट्रीटमैंट करती हैं. लेजर ट्रीटमैंट से स्किन के अनचाहे हिस्से को बर्न कर दिया जाता है, जिस से अनचाहा दाग खत्म हो जाता है.

ये भी पढ़ें- जब कराएं पहली बार हेयर कलर

क्या बर्न करते समय स्किन के बाकी हिस्से को नुकसान पहुंचने का डर रहता है?

बिलकुल नहीं. बर्न सिर्फ  स्किन के उस हिस्से को किया जाता है जहां ट्रीटमैंट करना है. लेजर ट्रीटमैंट करते समय ऐनर्जी भी उतनी ही सैट की जाती है जितनी जरूरत होती है. यदि किसी के चेहरे पर लाइट फ्रैकल्स हैं तो ऐसे में ऐनर्जी लैवल 0.5 रखा जाता है. लेकिन फ्रैकल्स ज्यादा डार्क हों तो ऐनर्जी लैवल 0.5 से 1.5 तक रखा जाता है.

लेजर ट्रीटमैंट कितने प्रकार का होता है?

लेजर ट्रीटमैंट कई प्रकार का होता है, लेकिन ज्यादातर लोग Co2  और फ्रैकल्स लेजर करवाते हैं. इन की मदद से स्किन पर किसी भी प्रकार का निशान या दाग आसानी से ठीक हो जाता है.

Co2  लेजर क्या है और इस की प्रक्रिया क्या है?

Co2  लेजर से मस्सा, तिल या चेहरे पर होने वाला कोई भी निशान आसानी से हटाया जा सकता है. Co2  लेजर 0.5 ऐनर्जी पर किया जाता है. इस से चेहरे पर हुए अनचाहे निशान को जला दिया जाता है.

Co2  लेजर करने से पहले डाक्टर चेहरे के उस हिस्से को सुन्न करते हैं. कुछ देर बाद उस हिस्से को क्लीन कर दिया जाता है. फिर उस सुन्न किए गए हिस्से पर लेजर ट्रीटमैंट किया जाता है. लेजर करते समय हलकी बर्निंग होती है, जिस से चेहरे पर हुआ मार्क  जल जाता है और कुछ ही दिनों में यह सूख जाता है और पपड़ी बन कर रिमूव हो जाता है.

कितना समय लगता है निशान को चेहरे से हटने में?

करीब 5 दिनों के भीतर दाग रिमूव हो जाता है.

Co2  लेजर के बाद किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है?

Co2  लेजर के बाद लेजर किए गए हिस्से पर डाक्टर द्वारा दी गई दवा को समय पर लगाना जरूरी है. जब भी चेहरा वाश करना हो तो गरम पानी का इस्तेमाल करना चाहिए. Co2  लेजर होने के कुछ दिनों तक किसी भी प्रकार के कौस्मैटिक का इस्तेमाल करना मना होता है.

फ्रैकल्स लेजर और Co2  लेजर में क्या फर्क है?

Co2  और फ्रैकल्स लेजर लगभग समान हैं. दोनों ही स्किन पर हुए अनचाहे मार्क्स को खत्म करने के लिए किए जाते हैं. फ्रैकल्स लेजर का इस्तेमाल बर्थ मार्क, चेहरे पर खड्डे और स्ट्रैच मार्क्स को कम करने के लिए किया जाता है.

स्ट्रैच मार्क्स व अन्य मार्क्स को रिमूव करने के लिए फ्रैकल्स लेजर कितना समय लेता है?

फ्रैकल्स लेजर में कम से कम 15 दिन लगते हैं. स्ट्रैच मार्क्स को रिमूव करने में थोड़ा ज्यादा समय लगता है. कई बार स्ट्रैच मार्क्स अधिक डार्क होने की वजह से कई सिटिंग्स लेनी पड़ती हैं. इस में कम से कम 7-8 सिटिंग्स की जरूरत पड़ती ही है.

क्या स्ट्रैच मार्क्स पूरी तरह ठीक हो जाते हैं?

स्ट्रैच मार्क्स पूरी तरह खत्म नहीं होते, लेकिन 80% पहले से दिखने में हलके जरूर हो जाते है.

फ्रैकल्स लेजर किस तरह काम करता है?

फ्रैकल्स लेजर स्किन की बाहरी और अंदर की लेयर को बर्न कर देता है, जिस से कुछ दिनों में वह सूख कर पपड़ी बनने लगती है और धीरेधीरे रिमूव होती जाती है. फ्रैकल्स लेजर का इस्तेमाल स्किन पर हुए डार्क निशान के लिए किया जाता है.

क्या लेजर से कोई साइड इफैक्ट भी हो सकता है?

बिलकुल नहीं, लेजर से किसी भी प्रकार का साइड इफैक्ट नहीं होता. बस डाक्टर द्वारा दी गई सलाह को मानना जरूरी है. हां, यह ट्रीटमैंट प्रशिक्षित चिकित्सक से ही कराएं.

ये भी पढ़ें- Winter Wedding में ऐसे करें आई मेकअप और पाएं परफेक्ट लुक

इन बातों का ध्यान रखें:

– लेजर के बाद मेकअप का इस्तेमाल न करें.

– लेजर की गई जगह नाखून न लगे.

– उस जगह को गरम पानी से साफ  करें.

– डाक्टर द्वारा दी गई दवा का रोजाना इस्तेमाल करें.

– चेहरे पर साबुन या फेस वाश का भी इस्तेमाल न करें.

Winter Wedding में ऐसे करें आई मेकअप और पाएं परफेक्ट लुक

इन आंखों की मस्ती के … ये गाना तो आपने सुना ही होगा, आंखों की खूबसूरती पर ऐसे कई गाने और शायरियां लिखी जा चुकी हैं. आंखों की इसी खूबसूरती को बढ़ाने का काम करती हैं सुन्दर, लंबे व घने बालों वाली पलकें और मेकअप. तो अब आगे आने वाले मौसम में कैसे करें मेकअप कि आंखें बोल उठें , जानते हैं आंखों के मेकअप के लिए  खास टिप्स से –

आई प्राइमर

अगर आई मेकअप करने के बाद वह कुछ ही घंटों में फैलने लगे तो पूरा लुक खराब हो जाता है. ऐसे में आई प्राइमर का रोल अहम हो जाता है. चेहरे पर सब से पहले आई मेकअप करें. आई मेकअप का बेस भी चुन कर लगाएं ताकि आप की आईशैडोज का लुक निखर आए. सब से अधिक परेशानी तैलीय पलकों वाली महिलाओं को होती है. आप बीबी व सीसी क्रीम और अपनी पसंद के कंसीलर को मिला कर आईबेस क्रीम तैयार कर सकती हैं, इस के बाद लूज पाउडर से इसे सैट करें ताकि पलकें तैलीय न रह जाएं.

ये भी पढ़ें- साबुन बढ़ा सकता है पिंपल्स की प्रौब्लम

कंसीलर

एक गलत धारणा है कि अगर आंखों के नीचे काले घेरे या दागधब्बे न हों तो कंसीलर की जरूरत ही न पड़े, लेकिन ऐसा नहीं है. हलके मेकअप में लाइट कवरेज कंसीलर का प्रयोग करें.

कलर करैक्टर का अहम रोल है. जब भी खुद मेकअप करने की बात आती है, तो अपनी अंडर टोन स्किन की पहचान करें, जिस में 3 विकल्प हैं- यलो अंडरटोन, औरेंज अंडरटोन व ब्लू अंडरटोन. स्किन अंडरटोन की पहचान के बाद अच्छा करैक्टर खरीदें. इस के बाद कंसीलर लगाएं और लूज पाउडर सैट करें.

आईशैडो

आईशैडो का लुक तभी निखर कर आता है जब इसे अच्छी तरह ब्लैंड किया जाए. मेकअप आर्टिस्ट बेहद खूबसूरती से आईशैडो को ब्लैंड करती है. अगर आप खुद मेकअप करने जा रही हैं, तो ब्लैंडिंग पर खास ध्यान दें. आईशैडो में एक रंग का चुनाव या 2 रंगों का चुनाव कर रही हैं यह अहम नहीं है. ब्लैंड के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि यह अच्छी तरह मिक्स हो जाए. आईशैडो भी कई विकल्पों में मौजूद हैं- जैसेकि पाउडर बेस आईशैडो, क्रीम बेस आईशैडो.

पाउडर आईशैडो

यह लगाने में आसान होता है और इसे लगाने में रंग भी खूब निखर कर आता है. मैट, साटन, शिमर, पर्ली, ग्लिटरी ये सभी आईशैडो अपने लुक व ड्रैस के अनुसार लगा सकती हैं. स्मोकी आई के लिए डार्क आईशैडो चुन सकती हैं. आईब्रोज हाईलाइट करने के लिए शिमर आईशैडो का प्रयोग करें. साटन व मैट आईशैडो अधिकतम क्रीज पर प्रयोग किया जाता है. नैचुरल लुक के लिए हलके ब्राउन शेड का प्रयोग करें.

आई मेकअप ब्रश

मेकअप मार्केट में कई तरह के मेकअप ब्रश मौजूद हैं. फ्लैट ऐप्लिकेटर ब्रश का प्रयोग आईशैडो को पलकों पर लगाने के लिए किया जाता है. इस की जगह आप फिंगर टिप का भी प्रयोग कर सकती हैं. पैंसिल ब्रश का प्रयोग ऊपरी व निचली लैशलाइन पर आईशैडो लगाने के लिए और आंखों के किनारों को हाईलाइट करने के लिए किया जाता है. ब्लैंडिंग ब्रश से आप क्रीज पर आईशैडो को मिक्स करती हैं. यह ब्रश सभी के लिए काफी कारगर रहता है. फ्लैट ऐंगल ब्रश भी एक खास तरह का ब्लैंडिंग ब्रश है जो किनारों व ब्रो बोन को उभारने में प्रयोग में लाया जाता है.

आईलाइनर

आजकल बाजार में कई तरह के आईलाइनर उपलब्ध हैं. इन में सब से ज्यादा चलन में लिक्विड ब्लैक आईलाइनर है. लेकिन वाटरप्रूफ आईलाइनर को अपने मेकअप बौक्स में शामिल करें. पैंसिल आईलाइनर लगाने में काफी आसान है.

आप इसे आईशैडो की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं. लेकिन शार्प लुक के लिए पैंसिल को शार्प रखें. कैटआईज के लिए पैन आईलाइनर का प्रयोग करें. अगर जल्दी में हैं तो पैन आईलाइनर आप के लिए सब से अच्छा विकल्प है.

ये भी पढ़ें- होंठो को मुस्कुराने दें

काजल

काजल के बिना मेकअप पूरा नहीं होगा. आई मेकअप में काजल की अहम जगह है. अगर आंखें थकी व हैवी हैं, तो काजल लगाते ही यह कमी भी छिप जाती है.

ब्लू, ग्रे, ग्रीन, ब्लैक जैसे कई रंगों में काजल बाजार में मौजूद है. काली व भूरी आंखों पर हरे रंग का काजल लगाया जा सकता है. ग्रीन रंग की आंखों पर बैंगनी, हलका भूरा, नीला, ग्रीन आदि रंग फबते हैं. नीली आंखों पर नीले रंग का काजल लगाने से बचें. काला, ग्रे, वायलेट आदि रंगों से नीली आंखों की सुंदरता और निखर कर आएगी.

आईब्रोज

चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए आईब्रो कलर पर खास ध्यान दें. आईब्रो कलर से आप चेहरे को आकर्षक बना सकती हैं. शेप देने के लिए ब्राउन पैंसिल का इस्तेमाल करें. आईब्रो कलर चुनने से पहले अपने बालों व स्किन टोन का ध्यान रखें. ये नैचुरल दिखने चाहिए.

पलकें

जब भी मसकारा लगाएं अपनी पलकों को कर्ल करना न भूलें. यह आप की पलकों को आकर्षक अंदाज देगा.

 बातचीत पर आधारित —इस्मत रजा़, ब्यूटी एक्सपर्ट ,ग्लैम मेकओवर नई दिल्ली.

ये भी पढ़ें- अब ड्राई स्किन को कहें बायबाय

होंठो को मुस्कुराने दें

आपके होंठ आपकी स्किन से 3 गुना नाजुक होते हैं, इसलिए सर्दियों में आपकी स्किन से ज्यादा आपके होंठ रूखे और बेजान हो जाते हैं. कई बार तो उनका रूखापन इतना बढ़ जाता है कि उनसे खून निकलने लगता है. होंठों के ज्यादा फटने के कारण उनमें दर्द भी होने लगता है. ऐसे में उनकी खूबसूरती के साथ-साथ मुसकान भी कहीं गायब सी हो जाती है.सर्दियों में होंठों की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए यूं तो बाजार में कई ब्रैंड के लिप बाम मौजूद हैं पर हिमालया लिप बाम के इस्तेमाल से होंठों को रूखेपन से बचा सकती हैं.

क्यों है फायदेमंद

– हिमालया लिप बाम 100% हर्बल एक्टिव्स से बना है. इसमें मौजूद व्हीट जर्म और कैरट सीड ऑयल होंठों को ड्राई होने से बचाता है.

– व्हीट जर्म ऑयल में विटामिन ई की मात्रा अधिक होती है, जो होंठों की चमक को बरकरार रखने के साथ-साथ स्किन को पोषण भी प्रदान करती है और नमी को भी बरकरार रखती है. इससे होंठों की कंडीशनिंग भी हो जाती है और होंठ नर्म दिखने लगते हैं.

ये भी पढ़ें- अब ड्राई स्किन को कहें बायबाय

– कैरट सीड ऑयल में बीटाकैरोटिन के रूप में विटामिन ए की मात्रा ज्यादा होती है, जो होंठों में टिशू ग्रोथ को बढ़ाने का काम करती है. विटामिन ए स्किन को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाता है. इसके इस्तेमाल से होंठ हमेशा हैल्दी नजर आएंगे. कैरट ऐंटीऑक्सीडैंट का अच्छा स्रोत है. इससे स्किन जवान नजर आती है. कैरेट सीड ऑयल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. यह होंठों की रंगत को भी निखारता है. इस ऑयल में ऐंटी फंगल और ऐंटीबैक्टीरियल तत्त्व होते हैं, जिनसे स्किन इन्फैक्शन होने का खतरा भी नहीं होता.

– हिमालया लिप बाम में ऐंटीऑक्सीडैंट के साथ नैचुरल ऐक्टिव्स प्रचुर मात्रा में होने के कारण यह होंठों पर वातावरण का प्रतिकूल असर नहीं पड़ने देता.

– यह सर्दियों में शुष्क हवा से होंठों को बचाता है और होंठों पर मॉइस्चर को बैलेंस रखने का काम करता है.

कैसे करें इस्तेमाल

– हिमालया लिप बाम की पतली लेयर को होंठों पर लगा कर अच्छी तरह मिला लें. यह काफी देर तक होंठों पर नमी बनाए रखता है.

– इसे आप पूरे दिन में कितनी भी बार इस्तेमाल कर सकती हैं.- हिमालया लिप बाम फटे और रूखे होंठों के लिए बहुत उपयोगी है.

ये भी पढ़ें- सर्दियों में पाएं बटरी सौफ्ट स्किन

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें