इन 5 बातों का रखें ध्यान, सुरक्षित होगा भविष्य

देश में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काफी कुछ हो रहा है, पर इसके बाद भी हम उस मुकाम को हासिल नहीं कर सकें जहां हमें पहुंचना था. आज भी ज्यादातर महिलाएं अपने पैरों पर खड़े होने के बजाए, शादी कर के हाउसवाइफ बनना पसंद करती हैं. देश में ऐसी बहुत सी औरते हैं जो सिर्फ हाउसवाइफ बन कर रह जाती हैं. हालांकि इसके बाद भी पूरे घर की जिम्मेदारी उनपर ही होती है. दूसरे शब्दों में कहें तो वही घर की मैनेजर होती हैं.

हर स्थिति में वो घर संभालती हैं. कम पैसे में भी घर चलाना कोई महिलाओं से सीखे. वो घर की फाइनेंशियल प्लैनर होती हैं.

हर औरत को इन पांच चीजों के बारे में जानकारी होनी चाहिए, जिससे वो अपनी फैमिली को किसी भी तरह की वित्तीय संकट में संभाल सके.

मनी फ्लो मैनेजमेंट

आम तौर पर हाउसवाइफ की जिम्मेदारी घर की साग सब्जियों तक ही रह जाती है. पर एक स्मार्ट हाउसवाइफ को इससे आगे बढ़ते हुए फाइनेंस मैनेजमेंट भी आना चाहिए. इससे आपको पता रहेगा कि आपको कहां और कितना खर्च करना है और कहां बचाना है.

खर्च कंट्रोल करना

जब आप खर्च और बचाने की बातों को अच्छे से समझ जाएं, तब खर्च कंट्रोल करना सीखें. तब आपको सोचना होगा कि घर के खर्च को कम कैसे किया जाए. घर के छोटे छोटे खर्चों से बचत कर के आप अच्छी रकम बचा सकती हैं.

बचत और सिर्फ बचत

बचत बहुत जरूरी है. इसके लिए आप बैंक में खाता खोल सकती हैं. आप अपने बचाए हुए रकम को बैंक में जमा करिए. आप चाहें तो बैंक की स्कीमों में पैसा इंवेस्ट कर सकती हैं.

घर बैठे कमाएं पैसे

आज कई तरीकों से घर बैठे पैसा कमाना संभव है. आप फ्रीलांसिंग कर सकती हैं. इसके अलावा अगर आपकी पेंटिंग, डांसिंग, टीचिंग जैसी कोई हौबी है तो आप इसके लिए अलग से क्लास चला सकती हैं और घर में क्लास लेकर पैसे कमा सकती हैं.

निवेश करें

बचत के बाद जरूरी है कि आप अपने रकम को अलग अलग स्कीमों में निवेश करें. इससे आपका पैसा सुरक्षित होगा और वक्त के साथ आपके रकम में वृद्धि होती रहेगी.

गुम हो जाए डेबिट कार्ड तो ऐसे पाएं वापस

एटीएम कार्ड अब लोगों के लिए बेहद जरूरी चीज बन चुकी है. इससे कहीं भी, कभी भी कैश निकालने की सुविधा ने इसकी अनिवार्यता और बढ़ा दी है. पर अक्सर लोगों का ये कार्ड कहीं गुम हो जाता है, खो जाता है. ऐसे में उनके लिए काफी मुश्किलें खड़ी हो जाती हैं. ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता कि इस सूरत में करना क्या चाहिए. अगर आप स्टेट बैंक औफ इंडिया की ग्राहक हैं तो ये खबर आपके लिए है. अगर आपका डेबिट कार्ड कहीं गुम हो जाए तो परेशान ना हों, इस खबर में बताए गए उपायों से आप अपना पैसा सुरक्षित कर सकती हैं.

ऐसे करें कार्ड ब्लौक

कार्ड खोने की सूरत में सबसे पहला काम जो आपको करना चाहिए वो है कार्ड को ब्लौक करवाना. इससे आपका पैसा सुरक्षित हो जाएगा. कोई चाह कर भी आपके कार्ड को एक्सेस नहीं कर सकेगा. कार्ड को ब्लौक करवाने के लिए आप 1800112211, 18004253800 पर कौल कर सकती हैं.
इसके अलावा आप इंटरनेट बैंकिंग, एसएमएस द्वारा या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर के भी कार्ड ब्लौक कर सकती हैं. इसकी सूचना आपके रजिस्टर्ड नंबर पर आ जाएगी.

वापस कैसे पाएं एसबीआई डेबिट कार्ड

हाल ही में एसबीआई ने ‘एसबीआई कार्ड’ ऐप लौंच किया है. इसकी मदद से आप डेबिट कार्ड के लिए दोबारा रिक्वेस्ट कर सकती हैं. इसके लिए ऐप के मेन्यू टैब के लेफ्ट में सर्विस रिक्वेस्ट पर टैप करें. यहां रीइश्यु या रीप्लेस कार्ड का विकल्प का चुनाव करें और कार्ड नंबर के साथ सब्मिट करें. नेट बैंकिंग और योनो ऐप के जरिए भी आप दोबारा कार्ड के लिए अप्लाइ कर सकती हैं.

इसके अलावा नजदीकी शाखा में जा कर भी आप कार्ड के लिए आवेदन कर सकती हैं. वहां जा कर आपको अपने खोए हुए कार्ड की जानकारी देनी होगी. इसके बाद आपको कुछ कागजी प्रक्रिया पूरी करनी होगी. इसके बाद बैंक आपको नया कार्ड की रिक्वेस्ट जमा कर लेगी. कुछ दिनों में आपके स्थाई पते पर नया डेबिट कार्ड पहुंच जाएगा.

ज्यादातर साइबर फ्रौड की शिकार होती हैं महिलाएं, जानिए क्यों

आज के समय में औनलाइन फ्रौड लोगों के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बना हुआ है. ये मुद्दा ना सिर्फ आम लोगों को परेशान करता है बल्कि सरकारी महकमें के लिए भी ये किसी चुनौती से कम नहीं है. जानकारी और जागरुकता के अभाव में लोग अक्सर इसके शिकार होते हैं.

हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें ये स्पष्ट हुआ है कि पुरुषों की तुलना में महिलाएं औनलाइन फ्रौड का ज्यादा शिकार होती हैं. रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि औनलाइन शौपिंग के दौरान पुरुषों के मुकाबले महिलाएं 6 गुना अधिक फ्रौड का शिकार होती हैं. फ्रौड के लिए महिलाओं को झांसे में लाना ज्यादा आसान होता है. वो महिलाओं को टारगेट कर गुमराह करते हैं और आसानी से उन्हें लूट लेते हैं.

क्यों महिलाएं हो रही ज्यादा शिकार

रिपोर्ट में ये बात सामने आई कि पुरुषों के मुकाबले महिलाएं इस लिए भी औनलाइन फ्रौड की शिकार होती हैं क्योंकि वो ज्यादातर शौपिंग औनलाइन प्लौटफौर्म से करती है. आपको बता दें कि ये सारे साइबर क्राइम कंप्यूटर वायरस, मालवेयर, हैकिंग आदि के जरिए किया जाता है. इस सर्वे में बात सामने आई कि इस फ्रौड में शिकार हुए ज्यादातर लोगों की उम्र 20 से 49 सालों तक की है.

पुरुष भी बच ना सकें

हालांकि इस रिपोर्ट का एक दूसरा पहलू भी सामने आया है जिसमें कहा गया है कि भले ही पुरुष महिलाओं से 6 गुना कम फ्रौड का शिकार होते हों लेकिन औसतन वे 3 गुना ज्यादा पैसे का नुकसान उठाते हैं. इसका मतलब ये हुआ कि कुल रकम के लुटाने में पुरुष महिलाओं से 3 गुना आगे हैं.

कैसे बचें इन फ्रौड्स से

इन फ्रौड्स से बचने के लिए जरूरी है कि आप सूचित और सतर्क रहें. किसी भी व्यक्ति से अपने कार्ड की जानकारियां साझा ना करें. लोग आपको फोन कर के आपके कार्ड की जानकारी लेते हैं, आपकी निजी जानकारियां हांसिल कर के आपके खाते से राशि उड़ा ले जाते हैं. इससे बचने के लिए आप किसी भी व्यक्ति से अपने बैंक या कार्ड संबंधी जानकारियों को साझा ना करें. अगर कोई आपको फोन कर खुद को बैंक का प्रतिनिधि बताता है और आपसे आपकी निजी सूचनाएं मांग रहा है तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दें और शिकायत करें. औनलाइन खरीदारी करते वक्त खासा सतर्क रहें. कोशिश करें कि आपके कार्ड या बैंक की जानकारी ब्राउजर में सेव ना हो.

इन छोटी छोटी सूझबूझ से आप खुद को इन फ्रौड्स से बचा सकेंगी.

1200 रुपये का करें निवेश, मिलेंगे 1 लाख रुपये

हर साल लाखों स्टूडेंट्स कालेजों से पढ़ाई कर के नौकरी की ओर बढ़ते हैं. शुरू शुरू में उन्हें बहुत ज्यादा पैसों की जरूरत नहीं होती और ना ही उतने खर्चे होते हैं, लिहाजा उनके लिए सेविंग्स ज्यादा आसान होती है. और यकीन मानिए, इसी वक्त की सेविंग्स आपके भविष्य में काफी काम आती है.

इस खबर में हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे जिससे आप छोटी छोटी सेविंग कर के अच्छी खासी रकम इक्कठ्ठा कर सकेंगी. अगर नौकरी शुरू करते ही पहले वेतन से 1200 रुपए महीना भी बचा लिया जाए तो दो 5 सालों में एक लाख रुपए का फंड आसानी से तैयार किया जा सकता है. ये बचत आप पोस्ट औफिस, बैंक और म्युचुअल फंड में निवेश कर के कर सकती हैं.

करें बैंक-पोस्ट, औफिस या म्युचुअल फंड में निवेश

आप एक लाख तक का फंड तैयार करने के लिए 2 से 5 साल की अवधि का निवेश कर सकती हैं. इसके लिए आपको पोस्‍ट आफिस में 1400 रुपए महीने से निवेश शुरू करना होगा, वहीं बैंक में 1900 रुपए से निवेश शुरू करके 1 लाख रुपए का फंड तैयार हो जाएगा. वहीं अगर आप कम निवेश कर के एक लाख तक का फंड इक्कठ्ठा करना चाहती हैं तो आप म्‍युचुअल फंड में निवेश करें. यहां पर 1200 रुपये महीने के निवेश से यह फंड तैयार हो जाएगा.

पोस्ट औफिस के लिए निवेश योजना

  • 1400 रुपए महीने से शुरू करें हर माह निवेश
  • 5 साल तक चलाना होगा यह निवेश
  • इस वक्‍त है ब्‍याज दर 6.9 फीसदी
  • 1 लाख रुपए का तैयार हो जाएगा फंड

‘जीवन शांति’ मतलब मन की शांति

एलआईसी (भारतीय जीवन बीमा निगम) अपने ग्राहकों के लिए हमेशा कुछ न कुछ नया ले कर आती है, इसीलिए इस की पौलिसियां ग्राहकों के बीच बड़ी तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं. आज सुरक्षित निवेश और गारेंटेड रिटर्न के लिए एलआईसी से बेहतर कुछ और नहीं है. हाल ही में एलआईसी ने नई पौलिसी ‘‘जीवन शांति’’ ग्राहकों के लिए प्रस्तुत की है.

जीवन शांति पौलिसी न सिर्फ अपने पॉलिसीधारकों के भविष्य को सुरक्षित करता है, बल्कि इस के तहत सिर्फ एक बार निवेश करने से ग्राहक को तुरंत पेंशन की सुविधा मिलनी भी शुरू हो जाती है. यही नहीं, अगर आप तुरंत पेंशन नहीं लेना चाहती हैं, तो आप इसे 5 साल से ले कर 20 साल बाद तक भी शुरू कर सकती हैं. आप जितनी देर में पेंशन लेना शुरू करेंगी, आप को उतना ही अधिक फायदा मिलेगा. इस पेंशन योजना को शुरू करने के लिए आप की न्यूनतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. यदि आप को तुरंत पेंशन चाहिए तो उम्र की अधिकतम सीमा 85 वर्ष है.

डिफरमेंट प्लान के लिए अधिकतम उम्र 79 होनी आवश्यक है. एलआईसी ने इस के लिए 12 तरह के विकल्प  दिए हैं. इस योजना में आप डेढ़ लाख रुपए से ले कर जितना दिल चाहे पैसा निवेश कर सकती हैं.

जीवन शांति प्लान की खास बातें

  • यह वन टाइम इन्वेस्टमेंट प्लान है यानी एक बार निवेश करने पर आप को पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी और यह पेंशन आप को जीवन भर मिलेगी.
  • जब आप पौलिसी लेंगी, तभी यह तय हो जाएगा कि आप के द्वारा लिए प्लान के अनुसार आप को कितनी पेंशन मिलेगी. इस का भुगतान एलआईसी अपने ग्राहक को आजीवन करेगी.
  • एलआईसी जीवन शांति योजना एक नौन मार्केट लिंक्ड प्लान है अर्थात आप को गारेंटेड और फिक्स्ड पेंशन प्राप्त होगी.
  • इसे आप संयुक्त रूप से भी अर्थात अपने माता-पिता, भाई-बहन या पति-पत्नी के संयुक्त जीवन पर भी ले सकती हैं.
  • इस निवेश पर आप ऋण के लिए भी आवेदन कर सकती हैं अर्थात् इस निवेश पर ऋण की सुविधा उपलब्ध है.
  • इस बीमा योजना के प्रीमियम पर बीमाधारक आयकर की छूट का लाभ ले सकता है.
  • 12 विकल्पों में से 4 विकल्पों में मृत्यु हितलाभ भी उपलब्ध है.
  • खास बात यह है कि एलआईसी के इस प्लान को ग्राहक औफलाइन के साथ-साथ औनलाइन भी खरीद सकता है.
  • अगर आप अभी कोई भी जीवन बीमा पौलिसी लेने की सोच रहे हैं तो एलआईसी की जीवन शांति पौलिसी एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. अधिक जानकारी के लिए आप निकटतम एलआईसी शाखा कार्यालय या एलआईसी अभिकर्ता से संपर्क कर सकती हैं.

चाहती हैं अमीर होना तो ध्यान में रखें इन बातों को

सबकी ख्वाइश होती है कि वो अमीर बने. सबको पैसों का शौक होता है. पर आपकी कुछ खराब आदतों की वजह से आपका ये सपना पूरा नहीं होता. आप अगर अपनी कुछ आदतों में बदलाव करती हैं तो आपके सपने को पूरा होने से कोई नहीं रोक सकता. इस खबर में हम आपको कुछ ऐसी ही बातों पर टिप्स देंगे.

ना करें जरूरत से ज्यादा शौपिंग

अगर आपमें बचत की भावना नहीं है तो आप अमीर नहीं बन सकती. इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप शौपिंग के अपने शौक पर थोड़ा काबू करें. जरूरत की चीजों का उपभोग जरूर करें. इस लिए जरूरी है कि जब भी आप शौपिंग पर जाती हैं प्लानिंग के साथ जाएं. क्या खरीदना है आपको इसकी जानकारी आपको पहले से होनी चाहिए. ऐसा ना करने से शौपिंग के वक्त आप जरूरत से ज्यादा की चीजें खरीदेंगी और आपका पैसा बरबाद होगा.

ना करें दूसरों की नकल

दूसरों की नकल करने से सबसे ज्यादा आपका नुकसान होता है. नकल करने के चक्कर में आप वो नहीं होते जो आप असल में होती हैं. हकीकत से दूर हो कर आप सबसे ज्यादा खुद का नुकसान करती हैं. दूसरों के सपनों का पीछा करना गलत है. आपके भी कुछ अपने सपने होंगे. उनका पीछा करिए. उन्हें सच करें.

ना भागे चुनौतियों से

अगर आप अमीर और सफल होना चाहते हैं तो जरूरी है कि आप चुनौतियों से दूर ना भागे. आपको हमेशा चुनौतियों के लिए तैयार रहना चाहिए. सक्सेसफुल लोग चुनौतियों में ज्यादा सहज महसुस करते हैं.

ना करें पैसा बर्बाद, करें सेविंग्स

अगर आप ज्यादा पैसा कमाना चाहती है तो जरूरी है कि आप सेविंग्स खूब करें. किसी बड़े इंसान ने कहा था कि इंसान की औकात उसकी कमाई से नहीं आंकी जाती, बल्कि उसकी सेविंग्स से नापी जाती है. इस लिए जरूरी है कि आप सेविंग्स पर खासा फोकस करें.

करें निवेश

ज्‍यादा पैसा कमाने का सबसे अच्‍छा तरीका निवेश करना है। ऐसे में आप जि‍तना जल्‍दी इन्‍वेस्‍ट करना शुरू करते हैं उतना ही आपके लि‍ए अच्छा होगा. निवेश से आपका पैसा भी सुरक्षित रहेगा और उसमें वृद्धि भी होगी.

फिर होगी कैश की किल्लत, बंद हो सकते हैं देश के आधे ATM

करीब दो साल हो गए नोटबंदी हुए. अर्थव्यवस्था पर नोटबंदी का असर क्या हुआ इसको बताने की जरूरत नहीं है. आलम ये है कि आज तक लोग उस त्रासदी से उबर ना सकें. नोटबंदी का जख्म अभी भरा नहीं कि एक दूसरी आफत के आने के संकेत मिल रहे हैं. कंफडरेशन औफ एटीएम इंडस्ट्री (CATMi) के मुताबिक आने वाले समय में देश के आधे से ज्यादा एटीएम बंद हो सकते हैं. अभी देश में कुल 2.38 लाख एटीएम मौजूद हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि मार्च 2019 तक देश के कुल 1.13  लाख एटीएम बंद हो सकते हैं. जानकारों का मानना है कि ऐसा होने पर देश में एक बार फिर से नोटबंदी वाली स्थिति पैदा हो सकती है, इसके अलावा लाखों की संख्या में लोग बेरोजगार हो सकते हैं. क्योंकि एक एटीएम से करीब दो से तीन लोगों को रोजगार मिलता है.

half of atm may close

एटीएम इंडस्ट्री के एक अधिकारी ने कहा कि एटीएम बंद होने से प्रधानमंत्री जनधन योजना के लाभार्थियों को नुकसान हो सकता है. क्योंकि इस योजना के अंतर्गत खोले गए खातों के खाताधारकों की सब्सिडी, मनरेगा का पैसा, विधवा पेंशन और अन्य सरकारी मदद बैंक में आती है. अगर एटीएम बंद हुए तो उनके लिए कैश की भारी किल्लत हो सकती है. जानकारों का ये भी मानना है कि इसका सबसे ज्यादा असर गैर शहरी इलाकों में होगा. इन क्षेत्रों में पहले से एटीएम की कमी है, ऐसे में बचे एटीएमों के बंद होने की स्थिति में गांव, कस्बे के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

half of atm may close

क्यों बंद होंगे एटीएम

आने वाली इस त्रासदी का कारण है नियमों में होने वाले नए बदलाव. इसके अलावा एटीएम के हार्डवेयर और सौफ्टवेयर को नए नोटों के हिसाब से बनाया जा रहा है. अनुमान है कि इन सारे बदलावों में करीब तीन हजार करोड़ रूपये खर्च होंगे.

नोटबंदी के बाद रिटर्न ना भरने वाले 80,000 लोग हैं आयकर की रडार पर

सरकार ऐसे लोगों पर नजर जमाए हुई है जिन्होनें उस वक्त बैंकों में बड़ी संख्या में रकम जमा कराई है. आयकर विभाग के रडार पर ऐसे 80,000 लोग हैं, जिन्होंने , नोटिस भेजने के बावजूद आयकर रिटर्न फाइल नहीं किया है. सीबीडीटी के चेयरमैन सुशील चंद्रा ने बताया कि 80 लाख ऐसे लोगों की भी पहचान की गई है जिन्होंने पिछले 3 साल के दौरान रिटर्न फाइल किया, लेकिन इस साल अभी तक फाइलिंग नहीं की है. उम्मीद है आने वाले दिनों में ये रिटर्न भरेंगे. उन्होंने आगे बताया कि इस साल अभी तक 6.02 करोड़ रिटर्न फाइल हुए हैं. इनमें 86 लाख नए टैक्सपेयर हैं. पिछले साल 6.85 करोड़ लोगों ने रिटर्न भरा था.

चंद्रा ने आगे कहा कि नोटबंदी से करदाता और आयकर संग्रह दोनों बढ़ाने में मदद मिली है. क्योंकि अब पैसे बैंकों में जमा हैं तो हमारे लिए ये जानना आसान है कि किसके पास कितने पैसे हैं. इसके अलावा ये भी पता लगेगा कि कितने लोगों ने बड़ी रकम जमा कराने के बावजूद रिटर्न नहीं भरा.

आपको बता दें कि अभी तक 5 लाख करोड़ रुपए प्रत्यक्ष कर संग्रह हुआ है, जबकि सरकारी बजट में 11.5 लाख करोड़ का लक्ष्य था. जिन क्षेत्रों में कलेक्शन कम है, वहां जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. इन सब के अलावा उन लोगों पर भी नजर रखी जा रही है जिनका टीडीएस कटता है. उनसे समय पर टैक्स काटने और सरकार के पास जमा कराने संबंधी निर्देश दिए जा रहे हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें