लौकडाउन के दौरान मजदूरों की मदद के लिए आगे आने वाले एक्टर सोन सूद अब गरीबों के मसीहा कहलाए जाने लगे हैं. जहां हर कोई उनकी इस नेकी की तारीफ कर रहा है तो वहीं सोनू भी हर कोशिश कर रहे हैं कि इन नेक कामों को किसी भी हालत में जारी रखा जाए, जिसके लिए वह किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं. इसी के चलते सोनू ने अपनी प्रौपर्टी को भी गिरवी रख दिया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला...

10 करोड़ का लिया लोन

खबरों की मानें तो एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने 10 करोड़ रुपये का लोन लिया है, जिसके लिए उन्होंने अपनी 8 प्रॉपर्टी गिरवी रखी हैं. वहीं इन प्रौपर्टी में जुहू में स्थित 2 दुकानें और 6 फ्लैट्स शामिल हैं. साथ ही इस लोन को लेने के लिए सोनू ने 5 लाख की प्रोसेसिंग फीस भी चुकाई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)


ये भी पढ़ें- अनुपमा से बदला लेने के लिए काव्या चलेगी नई चाल, बेटी पाखी को बनाएगी मोहरा

पत्नी के नाम पर है प्रौपर्टी

एक रिपोर्ट की मानें तो जुहू स्थित शिव सागर CGHS बिल्डिंग में सोनू की दोनों दुकानें और 6 फ्लैट हैं, जो कि मुंबई में इस्कॉन टेंपल के करीब एबी नैयर रोड पर स्थित हैं. वहीं ये सारी प्रॉपर्टी सोनू और उनकी पत्नी सोनाली के नाम पर है. सोनू की गिरवी रखी गईं प्रॉपर्टीज़ का एग्रीमेंट 15 सितंबर को साइन किया गया और इसका रजिस्ट्रेशन 24 नवंबर को किया गया. हालांकि सोनू सूद या उनकी टीम की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...