गहने की खरीदारी यूं तो लोग करते ही रहते हैं. पर बात जब शादी की हो, तो इसकी तैयारी भी खास ही होती है. अगर आप भी अपनी शादी के लिए ज्वेलरी की शॉपिंग करने जा रही हैं, तो ब्राइडल ज्वेलरी पर दें खास ध्यान.

शादी के गहनों की ताकत :

शादी के गहने एक दोस्त के जन्मदिन, शादी या एक कैजुअल डेट नाइट पर पहनने वाले आभूषण की तरह नहीं होते हैं. जादू से भरा और प्यार से बंधा हुआ, सही प्रकार का शादी का आभूषण दुल्हन को उज्ज्वल और चमक देता है. दुल्हन की शॉपिंग में सबसे महंगा सामान होता है दुल्हन की शादी के गहने, इसलिए शादी के गहने ख़रीदने में जल्दबाज़ी बिल्कुल न करें.शादी के लिए ऐसी टाइमलेस ज्वेलरी ख़रीदें, जो आपके चेहरे पर सूट करती हो और हमेशा रिच और क्लासी नज़र आए.

क्या आप अभी भी इस उलझन में है कि आपको आपनी शादी में कैसी ज्वेलरी पहननी चाहिए ? तो हम आपके लिए कुछ ऐसी टिप्स लाए हैं जो आपको आपकी शादी में ज्वेलरी खरीदने में मदद करेगी और आपको यह खास लुक दें सकती है.

अपनी ज्वेलरी को अपनी शाद का स्त बनाए 

यहां कुछ टिप्स है जिससे आप अपनी शादी के गहनों को सबसे खास बना सकती है ,जिससे आपकी शादी में आए लोगों को नजर आपके गहनों से हटे ही ना.

ये भी पढ़ें- Mother’s Day Special: मां बनने के बाद और भी ज्यादा स्टाइलिश हो गई हैं टीवी की ‘कोमोलिका’

1.भारी और बड़े गहनें ही चुनें :

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Grihshobha (@grihshobha_magazine)

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...