कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए योगी सरकार ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. विशेषज्ञ तीसरी लहर में बच्चोंर के लिए खतरनाक बना रहे हैं. ऐसे में अस्पोतालों में अभी से बच्चों के इलाज से जुड़ी तैयारियां शुरू हो गई है. वहीं, आयुष विभाग ने भी कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है. आयुष विभाग अपने सभी अस्पोतालों में बच्चोंी के स्व स्य्ं श को लेकर एक हेल्प डेस्कभ बनाने जा रहा है. साथ ही आयुष कवच एप पर बच्चों की सेहत से जुड़ा एक नया फीचर भी जोड़ने जा रहा है.

तीसरी लहर की तैयारी :

मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने आयुष विशेषज्ञों से आयुर्वेद की पुरानी परम्पोराओं से कोरोना संक्रामित लोगों के इलाज की बात कहीं थी. इसके बाद से आयुष विभाग लगातार होमआइसोलेटेड मरीजों को आयुर्वेदिक दवाएं, काढ़ा आदि वितरित करा रहा है. अब आयुष विभाग ने अब संभावित कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी शुरू कर दी है. आयुष विभाग के प्रभारी अधिकारी डॉ अशोक कुमार दीक्षित के मुताबिक कोरोना काल में आयुष कवच मोबाइल एप लोगों में काफी लोकप्रिय हुआ है. ढ़ाई लाख से अधिक लोग इसका इस्तेोमाल कर रहे हैं.

उन्होंसने बताया कि आयुष कवच एप पर जल्दीह बच्चों़ की सेहत से जुड़ा एक फीचर जोड़ने की तैयारी चल रही है. इसमें बच्चों की सेहत का मौसम के हिसाब से कैसे ख्याजल रखें, किस तरह से बच्चोंह में रोग प्रतिरोधक क्षमताओं को बढ़ाया जाए, कौनसी घरेलू औषद्यीय के जरिए उनकी सेहत बेहतर बनाए, इसकी जानकारी लोगों को दी जाएगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...