भारत के दो डॉक्टरों को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का प्रतिष्ठित गोल्डन वीजा मिला है. दोनों आयुर्वेदिक डॉक्टर केरल के रहने वाले हैं. इससे पहले एक्टिंग के क्षेत्र में गोल्ड वीजा पाने वाले संजय दत्त भारत के पहले एक्टर हैं. जिन्हें यूएई का गोल्डन वीजा मिला है.अभिनेता संजय दत्त ने गोल्डन वीजा मिलने की जानकारी खुद अपने ट्वीट करके दी थी.
खबरों के मुताबिक यूएई के फेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटिटी एंड सिटिजनशिप ICA ने केरल के डॉ श्याम विश्वनाथन पिल्लई और डॉ जसना जमाल को गोल्डन वीजा दिया है.डॉ श्याम विश्वनाथन पिल्लई केरल के कोल्लम के रहने वाले हैं और अबू धाबी में बुर्जील डे सर्जरी सेंटर में वैद्यशाला के सीईओ हैं. इन्हें 17 जून को चिकित्सा पेशेवरों और डॉक्टरों की श्रेणी के अंतर्गत गोल्डन वीजा दिया गया है. डॉ पिल्लई ने उनका आभार भी व्यक्त किया.
अब बात आती है डॉ जसना .... दुबई के अल ममजार की रहने वाली डॉक्टर जसना जमाल को 24 जून को गोल्डन वीजा दिया गया. डॉ जसना ने भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर की कृपा से, मुझे गोल्डन वीजा से सम्मानित किया गया है. यह बहुत खुशी की बात है. मैं इस शानदार अवसर के लिए यूएई के नेताओं को तहे दिल से धन्यवाद देती हूं. जसना केरल के त्रिशूर की रहने वाली हैं.
इससे पहले भारतीय अभिनेता संजय दत्त को जब गोल्डन वीजा मिला तो उन्होंने ट्वीट के जरिए जानकारी दी थी और कहा कि यूएई की तरफ से गोल्डेन वीजा से सम्मानित किया गया है और उन्होंने आगे कहा कि वो मेजर जनरल मोहम्मद अल मारी की उपस्थिति में गोल्डन वीजा पाकर काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं.