अगर आप को अपनी फ्रैंड की पार्टी में जाना हो और आप की स्किन डल, चेहरे पर दागधब्बे नजर आ रहे हों, जिन के कारण आप पार्टी में नहीं जाना चाहती हैं. लेकिन आप की फ्रैंड ने झट से आप को एक समाधान बता दिया, जिस से मिनटों में आप की स्किन चमकदमक उठेगी और कोई यकीन भी नहीं कर पाएगा कि आप ने पार्लर से नहीं, बल्कि खुद से अपना रूप निखारा है.
अगर आप ने उस प्रोडक्ट को अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रख कर नहीं खरीदा तो आप का चेहरा इतना बेढंगा लगेगा कि आप खुद उसे देख कर हैरान रह जाएंगी.
जी हां, यहां हम बात कर रहे हैं फाउंडेशन की, जो स्किन को खूबसूरत बनाने का काम करता है. इसलिए इस के चयन में अपनी स्किन टाइप को ध्यान में जरूर रखें.
कैसेकैसे फाउंडेशन
लिक्विड फाउंडेशन: अगर बिगनर्स और ड्राई स्किन वालों की बात करें तो लिक्विड फाउंडेशन उन के लिए बैस्ट है क्योंकि यह एक तो इजी टु अप्लाई है और दूसरा यह आसानी से स्किन में ब्लैंड हो जाता है. लिक्विड फाउंडेशन औयल और वाटर बेस फौर्मूले से मिल कर बनाया जाता है.
यह पोर्स व डार्क मार्क्स को हैवी कवरेज देने के साथसाथ आप के स्किन टोन को नैचुरल लुक देते हुए निखारने का भी काम करता है. ये सभी स्किन टाइप पर सूट करता है.
कौनकौन से ब्रैंड्स: लैक्मे परफैक्टिंग लिक्विड फाउंडेशन, मेबेलीन फिट मी फाउंडेशन, रेवलोनकलर स्टे लिक्विड फाउंडेशन, लोरियल इनफालिबल फाउंडेशन.
ध्यान दें: लिक्विड फाउंडेशन स्किन पर 4-5 घंटे ही स्टे करता है. लेकिन अगर आप इसे घंटों लगाए रखती हैं तो स्किन पर पसीना आने के साथसाथ स्किन औयली होने से उस पर पैच पड़ने भी शुरू हो जाते हैं. इसलिए इस बात का ध्यान रखें.