लेखक- शाहनवाज
स्मार्टफोन यूज करने और इंटरनैट चलाने वाले व्हाट्सऐप के बारे में जानते ही होंगे. व्हाट्सऐप पूरी दुनिया में स्मार्टफोन यूज करने वाले लोगों के फोन में सब से कौमन एप्लीकेशन है जिस की जरूरत आजकल तकरीबन सभी को होती है. व्हाट्सऐप का इस्तेमाल पहले के समय में सिर्फ लिखे हुए मैसेज को भेजने के लिए किया जाता था लेकिन आज के एडवांस जमाने के साथ व्हाट्सऐप काफी एडवांस हो चुका है. अब लिखे हुए मैसेज भेजने के साथसाथ व्यक्ति व्हाट्सऐप पर वौइसकौल और वीडियोकौल दोनों कर सकते हैं. इस के अलावा, व्हाट्सऐप मल्टीमीडिया सैंड करने का तो जरिया है ही.
एक आंकड़े के अनुसार, पूरे भारत में व्हाट्सऐप यूज करने वाले लोगों की संख्या करीब 39 करोड़ है. लेकिन हर कोई व्हाट्सऐप के सभी टिप्स और ट्रिक्स से वाकिफ हो, यह जरूरी नहीं. ये कुछ टिप्स और ट्रिक्स उन यूजर्स के लिए सब से ज्यादा यूजफुल होंगे जो किसी से संपर्क करने के लिए ज्यादातर व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं और सब से ज्यादा व्हाट्सऐप पर ऐक्टिव रहते हैं.
बिना नंबर सेव किए मैसेज भेजना:
व्हाट्सऐप में कई बार ऐसा होता है कि आप को किसी अनसेव्ड नंबर पर मैसेज भेजना होता है जिस के लिए आप को सब से पहले उस का नंबर अपने फोनबुक में सेव करना होता है. इसी के बाद ही आप उसे व्हाट्सऐप कर सकते हैं. लेकिन इस ट्रिक से आप व्यक्ति का नंबर सेव किए बिना उसे मैसेज भेज सकते हैं, बशर्ते वह व्हाट्सऐप पर मौजूद हो.
ये भी पढ़ें- हरी-भरी वादियों से घिरा हिल स्टेशन लोनावला
उदाहरण के लिए, यदि आप को 98123××××× नंबर को बिना सेव किए उस को व्हाट्सऐप संदेश भेजना है तो आप को सब से पहले अपने फोन का ब्राउजर ओपन करना है, फिर यूआरएल में द्धह्लह्लश्चह्यर्//2ड्ड.द्वद्ग/+98123××××× टाइप करना है और सर्च कर लेना है. जिस के रिजल्ट में एक विंडो ओपन होगी जो आप से पूछेगी कि क्या आप को इस नंबर पर चैट करना है, जिस पर क्लिक करते ही आप के फोन में व्हाट्सऐप खुल जाएगा और आप उस नंबर पर बिना उसे सेव किए मैसेज भेज सकते हैं. याद रखें कि यूआरएल में नंबर डालने से पहले कंट्री कोड डालना जरूरी है और जिसे आप मैसेज भेज रहे हैं उस का व्हाट्सऐप पर अकाउंट होना चाहिए.