हमारा बेड घर का वह हिस्सा होता है जहां पर हमें सर्वाधिक सुकून का अहसास होता है. साफ सुथरा बेड घर के सौंदर्य में तो चार चांद लगाता ही है साथ ही बाहर से थक हार कर आये इंसान को भी अपनी ओर आकर्षित करता है. बेडशीट बेड का मुख्य भाग होती है. करीने से बिछी हुई रिंकल फ्री बेड शीट बेड के साथ साथ पूरे कमरे को ही आकर्षक बनाती है. बेडशीट अर्थात चादर की छोटे बड़े सभी घरों में आवश्यकता होती है और सभी इन्हें अपने बजट के अनुसार ही खरीदते हैं.
मुख्यतया चादरें 2 प्रकार की होती हैं सिंगल और डबल. आजकल कॉटन, सिंथेटिक, फर, वूलन, रेशमी, पैच वर्क, पेंट और कढ़ाई की हुई चादरें चलन में हैं. इनकी रेंज 300-400 से प्रारम्भ होकर 4-5 हजार तक होती है. चादर निस्संदेह हमारे कमरे के लुक को परिवर्तित कर देती है. यूं भी दीवाली पर हम घर के लिए नई चादरें खरीदते ही हैं तो इस बार जब आप नई चादर खरीदने जाएं तो निम्न बातों का ध्यान अवश्य रखें-
1. कपड़ा हो सही
आमतौर पर कॉटन को बेडशीट के लिए सबसे उपयुक्त कपड़ा माना जाता है क्योंकि ये बेड पर फिसलती नहीं हैं और संवेदनशील त्वचा वाले लोंगों के लिए भी नुकसानदेह नहीं होतीं परन्तु बारिश के मौसम में इनके सूखने में देर लगती है अतः 1-2 चादरें कॉटन मिक्स टेरीकॉट की भी खरीदें ताकि इनका आप बारिश में उपयोग कर सकें. दीवाली या शादी विवाह जैसे खास अवसरों के लिए साटन की रेशमी, अथवा कढ़ाई वाली चादरें खरीदना उपयुक्त रहता है.